
18/09/2025
डॉ. राय हॉस्पिटल द्वारा सागर रेल्वे स्टेशन पर मप्र के पहले रेल्वे आपातकालीन कक्ष का शुभारंभ
सागर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर मुख्य अतिथि संसद लता वानखेड़े एवं अध्यक्षता विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा 'इमरजेंसी मेडिकल रूम' का उद्घाटन किया गया। यह सुविधा सागर रेल मंडल और डॉ. राय सुपरस्पेशलिटी एंड कैंसर हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान से शुरू की गई है। वरिष्ठ स्टेशन प्रबंधक वीके कृपलानी ने बताया कि इस इमरजेंसी मेडिकल रूम का उद्देश्य यात्रियों को आपातकालीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में त्वरित और प्रभावी सहायता दी जा सके। इस अक्सर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक गोविंद वर्मा व डॉ. अंकेश पाठक, डॉ. अपर्णा मूर्ति, दीपक कुशवाहा, मोहम्मद शमशाद आदि उपस्थित रहे। इस इमरजेंसी मेडिकल रूम में यात्रियों को 24x7 विभिन्न चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इनमें प्राथमिक चिकित्सा सामग्री और एम्बुलेंस सेवा शामिल हैं, जो किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत सहायता प्रदान करेंगी। इसके अलावा, नेब्यूलाइजेशन, पल्स ऑक्सीमीटर, ड्रेसिंग और ईसीजी मशीन जैसी उन्नत चिकित्सा सुविधाएं भी यहां उपलब्ध हैं। यात्रियों की नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए बीपी और शुगर चेक-अप की सुविधा दी गई है। जरूरतमंद यात्रियों के लिए व्हीलचेयर और स्ट्रेचर का प्रबंध किया गया है। साथ ही इस मेडिकल रूम में प्रशिक्षित डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ हमेशा सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगे। जिससे रेलवे स्टेशन पर ही त्वरित और प्रभावी चिकित्सा सहायता प्रदान की जा सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि रेल यात्रियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य रेलवे की प्राथमिकता है। इस इमरजेंसी रूम के माध्यम से यात्रीगण अब रेलवे स्टेशन पर ही त्वरित चिकित्सा सहायता प्राप्त कर स्वास्थ्य लाभ ले सकेंगे। इस कार्यक्रम में डॉक्टर राय हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर संतोष राय, श्रीकांत जैन, आकाश बजाज, एचआर मैनेजर चारुलता, प्रमोद, प्रिंस, तोमर, बाबूलाल, आलोक, उमेश साहू, दीपक मिश्रा, अभिषेक सभी समस्त स्टाफ उपस्थित रहें।