Dr. Rai Hospital & Dr. Rai Cancer Hospital

Dr. Rai Hospital & Dr. Rai Cancer Hospital Dr Rai Hospital is a 150 bedded modern and state of the art tertiary care centre. Dr Rai Hospital, 10th Bataliyan Road, Makronia, Sagar.

Madhya Pradesh
Contact Us - 07582-297297 , 07582-297298

डॉ. राय हॉस्पिटल द्वारा सागर रेल्वे स्टेशन पर मप्र के पहले रेल्वे आपातकालीन कक्ष का शुभारंभसागर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार...
18/09/2025

डॉ. राय हॉस्पिटल द्वारा सागर रेल्वे स्टेशन पर मप्र के पहले रेल्वे आपातकालीन कक्ष का शुभारंभ
सागर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर मुख्य अतिथि संसद लता वानखेड़े एवं अध्यक्षता विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा 'इमरजेंसी मेडिकल रूम' का उद्घाटन किया गया। यह सुविधा सागर रेल मंडल और डॉ. राय सुपरस्पेशलिटी एंड कैंसर हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान से शुरू की गई है। वरिष्ठ स्टेशन प्रबंधक वीके कृपलानी ने बताया कि इस इमरजेंसी मेडिकल रूम का उद्देश्य यात्रियों को आपातकालीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में त्वरित और प्रभावी सहायता दी जा सके। इस अक्सर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक गोविंद वर्मा व डॉ. अंकेश पाठक, डॉ. अपर्णा मूर्ति, दीपक कुशवाहा, मोहम्मद शमशाद आदि उपस्थित रहे। इस इमरजेंसी मेडिकल रूम में यात्रियों को 24x7 विभिन्न चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इनमें प्राथमिक चिकित्सा सामग्री और एम्बुलेंस सेवा शामिल हैं, जो किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत सहायता प्रदान करेंगी। इसके अलावा, नेब्यूलाइजेशन, पल्स ऑक्सीमीटर, ड्रेसिंग और ईसीजी मशीन जैसी उन्नत चिकित्सा सुविधाएं भी यहां उपलब्ध हैं। यात्रियों की नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए बीपी और शुगर चेक-अप की सुविधा दी गई है। जरूरतमंद यात्रियों के लिए व्हीलचेयर और स्ट्रेचर का प्रबंध किया गया है। साथ ही इस मेडिकल रूम में प्रशिक्षित डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ हमेशा सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगे। जिससे रेलवे स्टेशन पर ही त्वरित और प्रभावी चिकित्सा सहायता प्रदान की जा सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि रेल यात्रियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य रेलवे की प्राथमिकता है। इस इमरजेंसी रूम के माध्यम से यात्रीगण अब रेलवे स्टेशन पर ही त्वरित चिकित्सा सहायता प्राप्त कर स्वास्थ्य लाभ ले सकेंगे। इस कार्यक्रम में डॉक्टर राय हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर संतोष राय, श्रीकांत जैन, आकाश बजाज, एचआर मैनेजर चारुलता, प्रमोद, प्रिंस, तोमर, बाबूलाल, आलोक, उमेश साहू, दीपक मिश्रा, अभिषेक सभी समस्त स्टाफ उपस्थित रहें।

"भगवान गणेश आपके जीवन से सभी विघ्न दूर करें और आपको स्वस्थ जीवन प्रदान करें।"आप सभी को॥ गणेश चतुथी॥ की हार्दिक शुभकामनाए...
27/08/2025

"भगवान गणेश आपके जीवन से सभी विघ्न दूर करें और आपको स्वस्थ जीवन प्रदान करें।"
आप सभी को॥ गणेश चतुथी॥ की हार्दिक शुभकामनाएं
🙏❤️❤️🙏

हर दिल में रहे खुशियां और हर तन में तंदुरुस्ती  आप सभी को डॉ. राय हॉस्पिटल की ओर से श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभ...
16/08/2025

हर दिल में रहे खुशियां और हर तन में तंदुरुस्ती
आप सभी को डॉ. राय हॉस्पिटल की ओर से
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।










कैंसर से डरे नहीं सही दिशा सही इलाज डॉक्टर राय कैंसर हॉस्पिटल में.रक्षाबंधन से स्वतंत्रता दिवस तक सेहत का साथ हमेशा कैंस...
10/08/2025

कैंसर से डरे नहीं सही दिशा सही इलाज डॉक्टर राय कैंसर हॉस्पिटल में.

रक्षाबंधन से स्वतंत्रता दिवस तक सेहत का साथ हमेशा कैंसर एवं हृदय रोगियों के लिए निशुल्क परामर्श 11 से 17 अगस्त तक।

अत्याधुनिक तकनीक और प्रतिदिन उपलब्ध अनुभवी डॉक्टरों की एक समर्पित टीम जो आपको सर्वोत्तम इलाज प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

डॉ. राय कैंसर हॉस्पिटल की उपलब्ध सेवाएँ
• उन्नत कीमोथेरेपीः आधुनिक और प्रभावी कीमोथेरेपी उपचार।
• सर्जरी: कैंसर की सर्जरी के लिए अनुभवी सर्जन ।
• रेडियोथेरेपीः सटीक और सुरक्षित रेडियोथेरेपी।
• व्यक्तिगत देखभालः प्रत्येक मरीज के लिए विशेष देखभाल योजना।

आयुष्मान योजना से निःशुल्क इलाज एवं कैशलेस उपचार सुविधा उपलब्ध है
अगर आप या आपके परिवार में कोई कैंसर से जूझ रहा है, तो बिना देर किए हमसे संपर्क करे:8305119910, 07582-297297
पता - डॉ राय हॉस्पिटल 10 वीं बटालियन रोड मकरोनियाँ सागर (म. प्र.)

हृदय एवं कैंसर रोगियों के लिए नि:शुल्क परामर्श एवं इलाज की ओपीडी का विधायक जैन ने किया भव्य शुभारंभसागर। डॉक्टर राय हॉस्...
24/07/2025

हृदय एवं कैंसर रोगियों के लिए नि:शुल्क परामर्श एवं इलाज की ओपीडी का विधायक जैन ने किया भव्य शुभारंभ

सागर। डॉक्टर राय हॉस्पिटल द्वारा आयोजित हृदय एवं कैंसर रोगियों के लिए नि:शुल्क परामर्श एवं इलाज की विशेष ओपीडी, एवं निशुल्क चलित दंत चिकित्सा एंबुलेंस वैन का शुभारंभ जिला चिकित्सालय परिसर में इस कार्यक्रम के प्रेरणाश्रोत मार्गदर्शक एवं मुख्यअतिथि क्षेत्रीय विधायक माननीय श्री शैलेन्द्र जैन द्वारा किया गया।
इस निशुल्क परामर्श एवं इलाज चिकित्सा शिविर में

फोर्टिस एस्कॉर्ट दिल्ली से आए
डॉ राकेश टिकादार
कार्डियोलॉजिस्ट , जो डॉक्टर राय हॉस्पिटल में प्रतिदिन उपलब्ध है प्रत्येक बुधवार को 11:00 से 2:00 बजे तक निशुल्क परामर्श एवं निशुल्क जांचों के अंतर्गत ईसीजी , ईको ,टीएमटी ,हॉल्टर, एवं पीए फटी जैसी सुविधाएं निशुल्क प्रदान करेंगे।

गुजरात रिसर्च सेंटर अहमदाबाद से आए
डॉक्टर सिद्धार्थ राव
मेडिकल एवं हेमेटो ऑंकोलॉजिस्ट विशेषज्ञ माह के प्रत्येक शुक्रवार समय 11:00 से 2:00 बजे तक कैंसर रोग से पीड़ित मरीजों के लिए विशेष परामर्श देंगे।

टीम को विशेष रूप से डॉक्टर राय कैंसर हॉस्पिटल की ओर से बुलाया गया था, जिससे हृदय एवं कैंसर से पीड़ित मरीजों को उच्चस्तरीय चिकित्सा परामर्श एवं प्रारंभिक इलाज आयुष्मान योजना द्वारा पूर्ण रूप से निशुल्क किया जाएगा। शुभारंभ समारोह में बड़ी संख्या में मरीजों ने भाग लिया और विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श लिया। इस कार्यक्रम में डॉ राय हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ संतोष राय, डॉ मनीष राय ,श्रीकांत जैन, आकाश बजाज,
क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉक्टर निना गिडियन, डॉ सुशीला यादव जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ आर एस जयंत , डॉ अभिषेक ठाकुर, डॉ देवेश पटेरिया डॉ अजय यादव, डॉ आदित्य दुबे, रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मुकेश साहू अजीत जैन, नमन समैया ,भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी पूर्व अध्यक्ष गौरव सिरोठिया नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार जगन्नाथ गुरैया ,
डॉ राय हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ संतोष राय जी ने कहा की निशुल्क परामर्श एवं निशुल्क इलाज आयुष्मान योजना से समाज के जरूरतमंद मरीजों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने कहा कि.

डॉ. राय कैंसर हॉस्पिटल की यह पहल आमजन के स्वास्थ्य कल्याण हेतु एक अनुकरणीय प्रयास है ! एवं विश्वसनीय सुविधाओं का लाभ सागर की आम जनता को मिलेगा।

🌷आप सभी को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं🌷ज्ञान और संस्कार से हमारे जीवन को सार्थक स्वरूप प्रदान करने वाले गुरु के ...
10/07/2025

🌷आप सभी को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं🌷
ज्ञान और संस्कार से हमारे जीवन को सार्थक स्वरूप प्रदान करने वाले गुरु के चरणों में बारंबार प्रणाम।🙏🏻


📍 पता: डॉक्टर राय हॉस्पिटल 10 वीं बटालियन,
रोड मकरोनिया, सागर मध्य प्रदेश

Happy Birthday Dr. Santosh Rai Sir 💐Wishing you a day filled with happiness, good health, and success.Your guidance and ...
08/07/2025

Happy Birthday
Dr. Santosh Rai Sir 💐
Wishing you a day filled with happiness, good health, and success.
Your guidance and wisdom continue to inspire us every day.
May this year bring you new achievements and well-deserved happiness ❤️
☎️ संपर्क करे : 8305119910, 07582-297297

📍 पता: डॉक्टर राय हॉस्पिटल 10वीं बटालियन रोड मकरोनिया सागर मध्य प्रदेश

डॉ. संतोष कुमार राय सर एवं उनकी डॉक्टर्स की विशिष्ट टीम  को उनके अतुलनीय स्वास्थ्य सेवाओं एवं योगदान के लिए  राष्ट्रीय ड...
01/07/2025

डॉ. संतोष कुमार राय सर एवं उनकी डॉक्टर्स की विशिष्ट टीम को उनके अतुलनीय स्वास्थ्य सेवाओं एवं योगदान के लिए राष्ट्रीय डॉक्टर्स दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

अब हर माह के चौथे गुरुवार को कैंसर रोग एवं हृदय रोग परामर्श शिविर, आपके अपने शहर ललितपुर में. पूर्व चिकित्सक गुजरात कैंस...
25/06/2025

अब हर माह के चौथे गुरुवार को कैंसर रोग एवं हृदय रोग परामर्श शिविर, आपके अपने शहर ललितपुर में.

पूर्व चिकित्सक गुजरात कैंसर एवं अनुसंधान संस्थान, अहमदाबाद
पूर्व चिकित्सक फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीटयूट, नई दिल्ली

स्थान:आयुष्मान हॉस्पिटल रामराजा मंदिर, लक्ष्मीपुरा, ललितपुर
समय : 12:00 से दोपहर 2:00 तक
रजिस्ट्रेशन हेतु संपर्क करें: 05176-273918, 8810970075, 8810887909

__________
कैंसर से संबंधित हमारे विशेषज्ञ
डॉ. सिद्धार्थ राव
एम.बी.बी.एस., डी.एन.बी., डी.एम., ई.एस.एम.ओ.
(मेडिकल एंड हिमेटो ऑन्कोलॉजिस्ट-जीसीआरआई)

__________
हृदय से संबंधित हमारे विशेषज्ञ
डॉ. राकेश टिकादार
एम.बी.बी.एस., एम.डी., डी.एन.बी. (हृदय रोग विभाग)
(पूर्व चिकित्सक फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीटयूट नई दिल्ली)

सिकाई (रेडिएशन), कीमोथेरेपी, ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध

आयुष्मान योजना से नि:शुल्क इलाज एवं बीमा के तहत कैशलेस उपचार सुविधा उपलब्ध है।

☎️ संपर्क करे : 8305119910, 07582-297297
📍 पता: डॉक्टर राय हॉस्पिटल 10वीं बटालियन रोड मकरोनिया सागर मध्य प्रदेश

अब हर माह के तीसरे शनिवार को कैंसर रोग एवं हृदय रोग परामर्श शिविर, आपके अपने नगर खुरई में. पूर्व चिकित्सक टाटा मेमोरियल ...
24/06/2025

अब हर माह के तीसरे शनिवार को कैंसर रोग एवं हृदय रोग परामर्श शिविर, आपके अपने नगर खुरई में.

पूर्व चिकित्सक टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, मुंबई
पूर्व चिकित्सक फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीटयूट, नई दिल्ली

स्थान: पारस हॉस्पिटल इंद्रप्रस्थ कॉलोनी खुरई
समय 12:00 से दोपहर 2:00 तक
रजिस्ट्रेशन हेतु संपर्क करें: 9893801052/54 07581240052/54

__________
कैंसर से संबंधित हमारे विशेषज्ञ
डॉ. विजय कुमार कोंथम
एम.बी.बी.एस., डी.एन.बी. (रेडिएशन)
एफआईएपीसी रेडिएशन और क्लिनिकल ऑन्कोलॉजिस्ट

__________
हृदय से संबंधित हमारे विशेषज्ञ
डॉ. राकेश टिकादार
एम.बी.बी.एस., एम.डी., डी.एन.बी. (हृदय रोग विभाग)
(पूर्व चिकित्सक फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीटयूट नई दिल्ली)

सिकाई (रेडिएशन), कीमोथेरेपी, ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध

आयुष्मान योजना से नि:शुल्क इलाज एवं बीमा के तहत कैशलेस उपचार सुविधा उपलब्ध है।

☎️ संपर्क करे : 8305119910, 07582-297297
📍 पता: डॉक्टर राय हॉस्पिटल 10वीं बटालियन रोड मकरोनिया सागर मध्य प्रदेश

अब आपके अपने डॉक्टर राय हॉस्पिटल में न्यूरोलॉजिस्ट (मस्तिष्क एवं रीड की हड्डी रोग विशेषज्ञ) उपलब्ध हैंसही सलाह एवं सही उ...
20/06/2025

अब आपके अपने डॉक्टर राय हॉस्पिटल में न्यूरोलॉजिस्ट (मस्तिष्क एवं रीड की हड्डी रोग विशेषज्ञ) उपलब्ध हैं
सही सलाह एवं सही उपचार के लिए आज ही हमारे अनुभवी विशेषज्ञ से मिलें...

डॉ. श्रीधाम सूत्रधार
एम.बी.बी.एस., एम.एस., एम.सी.एच. ( न्यूरो सर्जरी )
( मस्तिष्क एवं रीढ़ की हड्डी रोग विशेषज्ञ )

⏰ओ पी डी समय:
सुबह 10:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक
📍पता: डॉ. राय हॉस्पिटल दसवीं बटालियन रोड मकरोनिया सागर मध्य प्रदेश.

डॉ. राय का एक ही सपना कैंसर मुक्त हो सागर अपना...डॉ. राय कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर यूनिट ऑफ डॉ. राय हॉस्पिटलसंभाग ...
30/05/2025

डॉ. राय का एक ही सपना कैंसर मुक्त हो सागर अपना...
डॉ. राय कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर यूनिट ऑफ डॉ. राय हॉस्पिटल
संभाग का एकमात्र संपूर्ण सर्व सुविधा युक्त कैंसर हॉस्पिटल, जिसमें सिकाई (रेडिएशन), कीमोथेरेपी एवं ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध।
-----------------
कैंसर के रोग के लिए हमारे अनुमति विशेषज्ञ से परामर्श ले सकते हैं।
रेडिएशन विभाग
डॉ. सिद्धार्थ राव
एम.बी.बी.एस., डी.एन.बी., डी.एम., ई.एस.एम.ओ.
(मेडिकल एंड हिमेटो ऑन्कोलॉजिस्ट-जीसीआरआई)
कैंसर के इलाज में 10 साल से ज़्यादा का अनुभव।
10 लाख से ज़्यादा मरीज़ों का सफल इलाज, उच्च इलाज दर।
---------------------------------------------
डॉ. विजय कुमार कोंथम
एम.बी.बी.एस., डी.एन.बी. (कैंसर रोग विशेषज्ञ)
कंसल्टेंट रेडिएशन एवं क्लिनिकल ऑन्कोलॉजिस्ट
(टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, मुंबई)
कैंसर के इलाज में 12 साल से ज़्यादा का अनुभव।
--------------------------------------------
डॉ. मनीष राय
एम.एस., एम.सीएच. (कोलकाता) सीनियर प्लास्टिक एंड कैंसर रिकंस्ट्रक्शन सर्जन कैंसर के इलाज में 10 साल से ज़्यादा का अनुभव।
--------------------------------------------
डॉ. प्रशांत कुमार जैन
एम.एस., एम.सीएच. (ओन्को सर्जन) टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल मुंबई (वरिष्ठ कैंसर सर्जन) कैंसर के इलाज में 10 साल से ज़्यादा का अनुभव।
--------------------------------------------
डॉ. बी.एस. राजपूत
एम.बी.बी.एस., चिकित्सा अधीक्षक (वरिष्ठ चिकित्सक अधिकारी, जवाहरलाल नेहरू, भोपाल) कैंसर के इलाज में 17 साल से ज़्यादा का अनुभव।
देश की सर्वश्रेष्ठ अत्याधुनिक मशीनों के साथ...
उपलब्ध सुविधाएँ :- आईसीयू, सीसीयू, मॉड्यूलर ओटी, सीटी स्कैनर, एमआरआई, कैथ लैब, डिजिटल एक्स-रे, ब्लड बैंक, पैथोलॉजी, फार्मेसी
--------------------------
हमारा प्रयास स्वास्थ्य का, खुशहाल कल हो आपका |
कैंसर के समाधान के लिए संपर्क करें:
8305119910, 07582-297297
----------------------------
पता - डॉ राय हॉस्पिटल,10 वीं बटालियन रोड, मकरोनिया, सागर (म.प्र.)

Address

Dr Rai Hospital, 10th Bataliyan Road, Makronia, Sagar.
Sagar
470004

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr. Rai Hospital & Dr. Rai Cancer Hospital posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Dr. Rai Hospital & Dr. Rai Cancer Hospital:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category