Yashi Medical Store

Yashi Medical Store Distributor of Allopathic, Unani, Ayurvedic & Veternary Medicine

कुत्तों की दौड़ में एक मर्तबा एक चीते को शामिल किया गया,लेकिन ताज्जुब की बात यह है कि जब मुकाबला शुरु हुआ तोचीता अपनी जग...
28/05/2025

कुत्तों की दौड़ में एक मर्तबा
एक चीते को शामिल किया गया,
लेकिन ताज्जुब की बात यह है कि जब मुकाबला शुरु हुआ तो
चीता अपनी जगह से हिला भी नहीं,
और कुत्ते अपनी पूरी कोशिश से मुकाबला जीतने में लगे रहे,
और चीता देखता रहा।
जब मालिक से पूछा गया कि चीते ने मुकाबले में शिरकत क्यों नहीं की तो उसने एक दिलचस्प जवाब दिया:
कभी कभी ख़ुद को बेहतरीन साबित करना दरअसल अपनी ही तोहीन होती है, हर जगह ख़ुद को साबित करने की ज़रूरत नहीं होती है, कुछ लोगों के सामने खामोश रहना ही बेहतरीन जवाब होता है,
कुत्तों के साथ कुत्ते दौड़ते हैं शेर चीते नहीं, इस लिए अगर हमें खुद पर यकीन हो कि हम बेहतरीन हैं तो इसके लिए ज़रूरी नहीं है कि हम ख़ुद को बेहतरीन साबित करने के लिए कुत्तों के साथ मुकाबला कर लें, बल्कि खामोश रह लें।
एसी कई जगह खामोश रेहना ही बेहतर है क्यू कि ऐसी दौड़ में शामिल होना ख़ुद की तोहीन है...

नोट:-कुत्तो से सावधान

  💯
16/01/2025

💯

   #
07/09/2023

#

रक्षाबंधन पर्व पर आप सभी लोगो को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं 💐🎉
30/08/2023

रक्षाबंधन पर्व पर आप सभी लोगो को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं 💐🎉

11/06/2023
05/06/2023

आपके अंतिम संस्कार के बाद क्या होगा❓कुछ ही घंटों में रोने की आवाज पूरी तरह से बंद हो जाएगीरिश्तेदारों के लिए खाना बनवाने...
28/04/2023

आपके अंतिम संस्कार के बाद क्या होगा❓

कुछ ही घंटों में रोने की आवाज पूरी तरह से बंद हो जाएगी

रिश्तेदारों के लिए खाना बनवाने या मंगवाने में जुटे जायेगा परिवार,

कुछ पुरुष सोने से पहले चाय की दुकान पर टहलने निकल जाएंगे।

कोई रिश्तेदार आपके बेटे या बेटी से फोन पर बात करेगा कि आपात स्थिति के कारण वह व्यक्तिगत रूप से नहीं आ पा रहा है।

और तो और इधर आपका मृत शरीर चिता पर जल रहा होगा, उधर आपको अंतिम विदाई देने आए लोगों में से कोई फोन पर किसी से बतिया रहा होगा, कोई वाट्स एप, फेसबुक पर व्यस्त होगा तो दूर झुंड बनाकर बैठे कुछ लोग घर परिवार, व्यवसाय, खेल आदि अन्य विषयों पर चर्चा कर रहे होंगे।

अगले दिन रात के खाने के बाद, कुछ रिश्तेदार कम हो जाएंगे, और कुछ लोग सब्जी में पर्याप्त नमक नहीं होने की शिकायत करते होंगे।

भीड़ धीरे धीरे छंटने लगेगी ,

आपका कार्यालय या आपकी दुकान आपकी जगह लेने के लिए किसी ओर को ढूंढने में जल्दबाजी करेगा।

महीने के अंत तक आपका जीवनसाथी कोई कॉमेडी शो देख कर हंसने लगेगा।

सबका जीवन सामान्य हो जाएगा। आपको इस दुनिया में आश्चर्यजनक गति से भुला दिया जाएगा। इस बीच आपकी प्रथम वर्ष पुण्यतिथि भव्य तरीके से मनाई जाएगी। पलक झपकते ही साल बीत गए और आपके बारे में बात करने वाला कोई नहीं है।

एक दिन बस पुरानी तस्वीरों को देखकर आपका कोई बेहद करीबी आपको याद कर सकता है।

लोग आपको आसानी से भूलने का इंतजार कर रहे हैं, फिर आप किसके लिए दौड़ रहे हो? और आप किसके लिए चिंतित हैं?

क्या आप अपने घर, परिवार, रिश्तेदार को संतुष्ट करने के लिए जीवन जी रहे हैं?

जिंदगी एक बार ही होती है, बस इसे जी भर के जी लो… और जितना हो सके इसके परम उद्देश्य के जितना निकट पहुंच सको, पहुंचने का कोशिश करें ।

सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया .... 🌹
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत् ....🌹

Address

Near Shukrit Hospital Patkui Bararu Sagar
Sagar
470001

Opening Hours

Monday 9am - 9:30pm
Tuesday 9am - 9:30pm
Wednesday 9am - 9:30pm
Thursday 9am - 9:30pm
Friday 9am - 9:30pm
Saturday 9am - 9:30pm
Sunday 3pm - 10pm

Telephone

+919039964398

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Yashi Medical Store posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share