Shatayu Ayurved Panchkarm

Shatayu Ayurved  Panchkarm It's an online consultation website. You can get Ayurved Consultation with Dr. Ved Prakash Dwivedi .

भारतीय पौराणिक दृष्टि से धनतेरस को स्वास्थ्य के देवता का दिवस माना जाता है। भगवान धन्वंतरि आरोग्य, सेहत, आयु और तेज के आराध्य देवता हैं। भगवान धन्वंतरि से आज के दिन प्रार्थना की जाती है कि वे समस्त जगत को निरोग कर मानव समाज को दीर्घायुष्य प्रदान करें। भगवान धन्वंतरि आयुर्वेद जगत के प्रणेता तथा वैद्यक शास्त्र के देवता माने जाते हैं। आदिकाल में आयुर्वेद की उत्पत्ति ब्रह्मा से ही मानते हैं। आदि काल क

े ग्रंथों में रामायण-महाभारत तथा विविध पुराणों की रचना हुई है, जिसमें सभी ग्रंथों ने आयुर्वेदावतरण के प्रसंग में भगवान धन्वंतरि का उल्लेख किया है। भगवान धन्वंतरि प्रथम तथा द्वितीय का वर्णन पुराणों के अतिरिक्त आयुर्वेद ग्रंथों में भी छुट-पुट मिलता है। जिसमें आयुर्वेद के आदि ग्रंथों सुश्रुत्र संहिता चरक संहिता, काश्यप संहिता तथा अष्टांग हृदय में विभिन्न रूपों में उल्लेख मिलता है।

The HbA1c test, also known as glycated hemoglobin, is crucial for diagnosing and managing diabetes. By measuring the per...
30/05/2024

The HbA1c test, also known as glycated hemoglobin, is crucial for diagnosing and managing diabetes. By measuring the percentage of hemoglobin bound with glucose, it provides an average blood glucose level over the past two to three months. Normal HbA1c levels are below 5.7%, while values between 5.7% and 6.4% indicate prediabetes, and levels of 6.5% or higher suggest diabetes. Factors such as age, ethnicity, and certain medical conditions can affect results. Managing HbA1c involves regular physical activity, stress management, and a balanced diet rich in complex carbohydrates, fiber, lean proteins, and healthy fats. Avoiding sugary drinks and processed foods is also essential. Effective HbA1c management reduces the risk of diabetes-related complications and promotes overall health.

Read more

Please click the link below

https://lnkd.in/gTi_JTHv

Histopathology, the microscopic examination of tissue, plays a pivotal role in cancer diagnosis and management. Through ...
24/05/2024

Histopathology, the microscopic examination of tissue, plays a pivotal role in cancer diagnosis and management. Through a biopsy, a small tissue sample is collected, processed, and examined by a pathologist to identify the presence, type, and extent of disease. This procedure is crucial for differentiating between benign and malignant tumors, determining the specific cancer type, and assessing its aggressiveness. Common biopsy techniques include needle, incisional, excisional, endoscopic, and skin biopsies. Histopathology is essential not only in diagnosing cancers like breast, lung, prostate, colorectal, and skin cancers but also in non-cancerous conditions such as inflammatory bowel disease, liver and kidney diseases, and autoimmune disorders. Despite its importance, biopsies carry risks and contraindications, including infection, bleeding disorders, and poor general health. However, the benefits of accurate diagnosis typically outweigh these risks, solidifying histopathology’s role as a cornerstone of modern medicine.

Read more ...

Go to my blog

Click the link below

https://reportdescriber.com/what-is-the-importance-of-a-histopathology-biopsy-test-during-cancer-diagnosis/

🎉 Introducing Report Describer: Your One-Stop Solution for Comprehensive Medical Support! 🎉Are you tired of deciphering ...
13/05/2024

🎉 Introducing Report Describer: Your One-Stop Solution for Comprehensive Medical Support! 🎉

Are you tired of deciphering complex medical reports? Struggling to understand what your doctor is conveying? Look no further! Report Describer is here to simplify your healthcare journey with our cutting-edge services tailored just for you.

Pathological and Radiological Report Description:
Say goodbye to confusion! Our team of expert medical professionals meticulously analyzes your pathological and radiological reports, providing clear and concise descriptions that you can easily comprehend. Understand your health status like never before with Report Describer.

Online Doctor Consultation:
Need medical advice but can't make it to the clinic? No problem! With our online doctor consultation service, you can connect with experienced physicians from the comfort of your home. Receive personalized recommendations and treatment plans without the hassle of appointments.

Tailored Diet Plans:
Achieve your health goals with precision-crafted diet plans designed by nutrition experts. Whether you're aiming for weight loss, managing a medical condition, or simply striving for a healthier lifestyle, our diet plans cater to your unique needs and preferences.

Lifestyle Coaching:
Empower yourself to live your best life with our lifestyle coaching sessions. From stress management to fitness guidance, our certified coaches provide the support and motivation you need to make positive changes and thrive.

And the best part? All of these exceptional services are available at an unbeatable price of just 99 rupees!

Ready to take control of your health journey? Visit www.reportdescriber.com to learn more and sign up today! For quick assistance, reach out to us on WhatsApp at 9584437302. Don't let confusion hold you back—choose Report Describer for clarity, convenience, and confidence in your healthcare decisions.

🎉 Introducing Report Describer: Your Comprehensive Health Companion! 🎉Are you tired of deciphering complex medical repor...
11/05/2024

🎉 Introducing Report Describer: Your Comprehensive Health Companion! 🎉

Are you tired of deciphering complex medical reports? Do you long for clear, concise explanations of your pathology and radiology reports? Look no further! Report Describer is here to simplify your healthcare journey and empower you with knowledge.

🔬 Pathological and Radiological Report Description: Our team of experienced medical professionals meticulously analyze your reports and provide easy-to-understand explanations, ensuring you grasp every detail of your health status.

💬 Online Doctor Consultation: Concerned about your health findings? Connect with certified doctors through our online consultation platform. Receive personalized guidance and answers to all your medical queries from the comfort of your home.

🍎 Tailored Diet Plans: Nutrition plays a crucial role in maintaining good health. Get customized diet plans crafted by nutrition experts to support your specific health needs and goals.

🏃 Lifestyle Coaching: Achieve holistic well-being with our lifestyle coaching sessions. Our coaches will guide you through practical strategies to adopt healthier habits and lead a happier, more fulfilling life.

And the best part? All these exceptional services are available at an unbeatable price of just 99 rupees!

🌐 Visit www.reportdescriber.com to take control of your health today! For inquiries and consultations, reach out to us on WhatsApp at 9584437302.

Invest in your health with Report Describer – because understanding your health reports shouldn't be a hassle, it should be a breeze! 🌟

 #महान_सप्तर्षिऋग्वेद में लगभग एक हजार सूक्त हैं, याने लगभग दस हजार मन्त्र हैं। चारों वेदों में करीब बीस हजार से ज्यादा ...
05/10/2023

#महान_सप्तर्षि
ऋग्वेद में लगभग एक हजार सूक्त हैं, याने लगभग दस हजार मन्त्र हैं। चारों वेदों में करीब बीस हजार से ज्यादा मंत्र हैं और इन मन्त्रों के रचयिता कवियों को हम ऋषि कहते हैं।

बाकी तीन वेदों के मन्त्रों की तरह ऋग्वेद के मन्त्रों की रचना में भी अनेकानेक ऋषियों का योगदान रहा है। पर इनमें भी सात ऋषि ऐसे हैं जिनके कुलों में मन्त्र रचयिता ऋषियों की एक लम्बी परम्परा रही। ये कुल परंपरा ऋग्वेद के सूक्त दस मंडलों में संग्रहित हैं और इनमें दो से सात यानी छह मंडल ऐसे हैं जिन्हें हम परम्परा से वंशमंडल कहते हैं क्योंकि इनमें छह ऋषिकुलों के ऋषियों के मन्त्र इकट्ठा कर दिए गए हैं।

आकाश में सात तारों का एक मंडल नजर आता है उन्हें सप्तर्षियों का मंडल कहा जाता है। उक्त मंडल के तारों के नाम भारत के महान सात संतों के नाम पर ही रखे गए हैं। वेदों में उक्त मंडल की स्थिति, गति, दूरी और विस्तार की विस्तृत चर्चा मिलती है। प्रत्येक मनवंतर में अलग- अलग सप्त‍ऋषि हुए हैं। यहां प्रस्तुत है वैवस्वत मनु के काल के सप्तऋषियों का परिचय।

1. सप्तऋषि के पहले ऋषि जिनके पास थी कामधेनु गाय,

#वशिष्ठ :- राजा दशरथ के कुलगुरु ऋषि वशिष्ठ को कौन नहीं जानता। ये दशरथ के चारों पुत्रों के गुरु थे। वशिष्ठ के कहने पर दशरथ ने अपने चारों पुत्रों को ऋषि विश्वामित्र के साथ आश्रम में राक्षसों का वध करने के लिए भेज दिया था।
कामधेनु गाय के लिए वशिष्ठ और विश्वामित्र में युद्ध भी हुआ था। वशिष्ठ ने राजसत्ता पर अंकुश का विचार दिया तो उन्हीं के कुल के मैत्रावरूण वशिष्ठ ने सरस्वती नदी के किनारे सौ सूक्त एक साथ रचकर नया इतिहास बनाया।

2. दूसरे महान ऋषि मंत्र शक्ति के ज्ञाता और स्वर्ग निर्माता,

#विश्वामित्र:- ऋषि होने के पूर्व विश्वामित्र राजा थे और ऋषि वशिष्ठ से कामधेनु गाय को हड़पने के लिए उन्होंने युद्ध किया था, लेकिन वे हार गए। इस हार ने ही उन्हें घोर तपस्या के लिए प्रेरित किया। विश्वामित्र की तपस्या और मेनका द्वारा उनकी तपस्या भंग करने की कथा जगत प्रसिद्ध है। विश्वामित्र ने अपनी तपस्या के बल पर त्रिशंकु को सशरीर स्वर्ग भेज दिया था। लेकिन स्वर्ग में उन्हें जगह नहीं मिली तो विश्वामित्र ने एक नए स्वर्ग की रचना कर डाली थी। इस तरह ऋषि विश्वामित्र के असंख्य किस्से हैं।

माना जाता है कि हरिद्वार में आज जहां शांतिकुंज हैं उसी स्थान पर विश्वामित्र ने घोर तपस्या करके इंद्र से रुष्ठ होकर एक अलग ही स्वर्ग लोक की रचना कर दी थी। विश्वामित्र ने इस देश को ऋचा बनाने की विद्या दी और गायत्री मन्त्र की रचना की जो भारत के हृदय में और जिह्ना पर हजारों सालों से आज तक अनवरत निवास कर रहा है।

3. तीसरे महान ऋषि ने बताया ज्ञान विज्ञान तथा अनिष्ट निवारण का मार्ग,

#कण्व:- माना जाता है इस देश के सबसे महत्वपूर्ण यज्ञ सोमयज्ञ को कण्वों ने व्यवस्थित किया। कण्व वैदिक काल के ऋषि थे। इन्हीं के आश्रम में हस्तिनापुर के राजा दुष्यंत की पत्नी शकुंतला एवं उनके पुत्र भरत का पालन-पोषण हुआ था।

103 सूक्तवाले ऋग्वेद के आठवें मण्डल के अधिकांश मन्त्र महर्षि कण्व तथा उनके वंशजों तथा गोत्रजों द्वारा दृष्ट हैं। कुछ सूक्तों के अन्य भी द्रष्ट ऋषि हैं, किंतु 'प्राधान्येन व्यपदेशा भवन्ति' के अनुसार महर्षि कण्व अष्टम मण्डल के द्रष्टा ऋषि कहे गए हैं। इनमें लौकिक ज्ञान विज्ञान तथा अनिष्ट निवारण सम्बन्धी उपयोगी मन्त्र हैं।

सोनभद्र में जिला मुख्यालय से आठ किलो मीटर की दूरी पर कैमूर श्रृंखला के शीर्ष स्थल पर स्थित कण्व ऋषि की तपस्थली है जो कंडाकोट नाम से जानी जाती है।

4. चौथे महान ऋषि जिन्होंने दुनिया को बताया विमान उड़ाना,

#भारद्वाज:- वैदिक ऋषियों में भारद्वाज ऋषि का उच्च स्थान है। भारद्वाज के पिता बृहस्पति और माता ममता थीं। भारद्वाज ऋषि राम के पूर्व हुए थे, लेकिन एक उल्लेख अनुसार उनकी लंबी आयु का पता चलता है कि वनवास के समय श्रीराम इनके आश्रम में गए थे, जो ऐतिहासिक दृष्टि से त्रेता द्वापर का सन्धिकाल था। माना जाता है कि भरद्वाजों में से एक भारद्वाज विदथ ने दुष्यन्त पुत्र भरत का उत्तराधिकारी बन राजकाज करते हुए मन्त्र रचना जारी रखी।

ऋषि भारद्वाज के पुत्रों में 10 ऋषि ऋग्वेद के मन्त्रदृष्टा हैं और एक पुत्री जिसका नाम 'रात्रि' था, वह भी रात्रि सूक्त की मन्त्रदृष्टा मानी गई हैं। ॠग्वेद के छठे मण्डल के द्रष्टा भारद्वाज ऋषि हैं। इस मण्डल में भारद्वाज के 765 मन्त्र हैं। अथर्ववेद में भी भारद्वाज के 23 मन्त्र मिलते हैं। 'भारद्वाज स्मृति' एवं 'भारद्वाज संहिता' के रचनाकार भी ऋषि भारद्वाज ही थे।

ऋषि भारद्वाज ने 'यन्त्र-सर्वस्व' नामक बृहद् ग्रन्थ की रचना की थी। इस ग्रन्थ का कुछ भाग स्वामी ब्रह्ममुनि ने 'विमान शास्त्र' के नाम से प्रकाशित कराया है। इस ग्रन्थ में उच्च और निम्न स्तर पर विचरने वाले विमानों के लिए विविध धातुओं के निर्माण का वर्णन मिलता है।

5. पांचवें महान ऋषि पारसी धर्म संस्थापक कुल के और जिन्होंने बताया खेती करना,

#अत्रि:- ऋग्वेद के पंचम मण्डल के द्रष्टा महर्षि अत्रि ब्रह्मा के पुत्र, सोम के पिता और कर्दम प्रजापति व देवहूति की पुत्री अनुसूया के पति थे। अत्रि जब बाहर गए थे तब त्रिदेव अनसूया के घर ब्राह्मण के भेष में भिक्षा माँगने लगे और अनुसूया से कहा कि जब आप अपने संपूर्ण वस्त्र उतार देंगी तभी हम भिक्षा स्वीकार करेंगे, तब अनुसूया ने अपने सतित्व के बल पर उक्त तीनों देवों को अबोध बालक बनाकर उन्हें भिक्षा दी। माता अनुसूया ने देवी सीता को पतिव्रत का उपदेश दिया था।

अत्रि ऋषि ने इस देश में कृषि के विकास में पृथु और ऋषभ की तरह योगदान दिया था। अत्रि लोग ही सिन्धु पार करके पारस (आज का ईरान) चले गए थे, जहाँ उन्होंने यज्ञ का प्रचार किया। अत्रियों के कारण ही अग्निपूजकों के धर्म पारसी धर्म का सूत्रपात हुआ।

अत्रि ऋषि का आश्रम चित्रकूट में था। मान्यता है कि अत्रि दम्पति की तपस्या और त्रिदेवों की प्रसन्नता के फलस्वरूप विष्णु के अंश से महायोगी दत्तात्रेय, ब्रह्मा के अंश से चन्द्रमा तथा शंकर के अंश से महामुनि दुर्वासा महर्षि अत्रि एवं देवी अनुसूया के पुत्र रूप में जन्मे। ऋषि अत्रि पर अश्विनीकुमारों की भी कृपा थी।

6. छठवें ऋषि शास्त्रीय संगीत के रचनाकार

#वामदेव:- वामदेव ने इस देश को सामगान (अर्थात् संगीत) दिया। वामदेव ऋग्वेद के चतुर्थ मंडल के सूत्तद्रष्टा, गौतम ऋषि के पुत्र तथा जन्मत्रयी के तत्ववेत्ता माने जाते हैं। भरत मुनि द्वारा रचित भरत नाट्य शास्त्र सामवेद से ही प्रेरित है। हजारों वर्ष पूर्व लिखे गए सामवेद में संगीत और वाद्य यंत्रों की संपूर्ण जानकारी मिलती है।

वामदेव जब मां के गर्भ में थे तभी से उन्हें अपने पूर्वजन्म आदि का ज्ञान हो गया था। उन्होंने सोचा, मां की योनि से तो सभी जन्म लेते हैं और यह कष्टकर है, अत: मां का पेट फाड़ कर बाहर निकलना चाहिए। वामदेव की मां को इसका आभास हो गया।
अत: उसने अपने जीवन को संकट में पड़ा जानकर देवी अदिति से रक्षा की कामना की। तब वामदेव ने इंद्र को अपने समस्त ज्ञान का परिचय देकर योग से श्येन पक्षी का रूप धारण किया तथा अपनी माता के उदर से बिना कष्ट दिए बाहर निकल आए।

7. सातवें ऋषि गुरुकुल परंपरा के अग्रज

#शौनक:- शौनक ने दस हजार विद्यार्थियों के गुरुकुल को चलाकर कुलपति का विलक्षण सम्मान हासिल किया और किसी भी ऋषि ने ऐसा सम्मान पहली बार हासिल किया। वैदिक आचार्य और ऋषि जो शुनक ऋषि के पुत्र थे।

फिर से बताएं तो वशिष्ठ, विश्वामित्र, कण्व, भरद्वाज, अत्रि, वामदेव और शौनक; ये हैं वे सात ऋषि जिन्होंने इस देश को इतना कुछ दे डाला कि कृतज्ञ देश ने इन्हें आकाश के तारामंडल में बिठाकर एक ऐसा अमरत्व दे दिया कि सप्तर्षि शब्द सुनते ही हमारी कल्पना आकाश के तारामंडलों पर टिक जाती है।

इसके अलावा मान्यता हैं कि अगस्त्य, कष्यप, अष्टावक्र, याज्ञवल्क्य, कात्यायन, ऐतरेय, कपिल, जेमिनी, गौतम आदि सभी ऋषि उक्त सात ऋषियों के कुल के होने के कारण इन्हें भी वही दर्जा प्राप्त है।

वेदों का अध्ययन करने पर जिन सात ऋषियों या ऋषि कुल के नामों का पता चलता है वे नाम क्रमश: इस प्रकार है:-
1. वशिष्ठ, 2. विश्वामित्र, 3. कण्व, 4. भारद्वाज,
5. अत्रि, 6. वामदेव 7. शौनक।

पुराणों में सप्त ऋषि के नाम पर भिन्न भिन्न नामावली मिलती है। विष्णु पुराण अनुसार इस मन्वन्तर के सप्तऋषि इस प्रकार है:-

वशिष्ठकाश्यपो यात्रिर्जमदग्निस्सगौत।
विश्वामित्रभारद्वजौ सप्त सप्तर्षयोभवन्।।

अर्थात् सातवें मन्वन्तर में सप्तऋषि इस प्रकार हैं:-
वशिष्ठ, कश्यप, अत्रि, जमदग्नि, गौतम, विश्वामित्र और
भारद्वाज।

इसके अलावा पुराणों की अन्य नामावली इस प्रकार है:- ये क्रमशः केतु, पुलह, पुलस्त्य, अत्रि, अंगिरा, वशिष्ट तथा मारीचि है।

महाभारत में सप्तर्षियों की दो नामावलियां मिलती हैं।

एक नामावली में कश्यप, अत्रि, भारद्वाज, विश्वामित्र, गौतम, जमदग्नि और वशिष्ठ के नाम आते हैं तो दूसरी नामावली में पांच नाम बदल जाते हैं। कश्यप और वशिष्ठ वहीं रहते हैं पर बाकी के बदले मरीचि, अंगिरस, पुलस्त्य, पुलह और क्रतु नाम आ जाते हैं। कुछ पुराणों में कश्यप और मरीचि को एक माना गया है तो कहीं कश्यप और कण्व को पर्यायवाची माना गया है।
वैदिक मैथ गुरु
मनीष प्रकाश

12/08/2023
Shree Krishna ayurveda clinic sagar madhya pradesh
07/08/2023

Shree Krishna ayurveda clinic sagar madhya pradesh

•●Importance of Research for world wide acceptance of Ayurveda Classical & Patent formulations.●••●आयुर्वेद की शास्त्रीय...
17/06/2023

•●Importance of Research for world wide acceptance of Ayurveda Classical & Patent formulations.●•
•●आयुर्वेद की शास्त्रीय और पेटेंट मेडिसिन की विश्वव्यापी स्वीकार्यता के लिए रिसर्च का महत्व●•

आज बाजार में नित प्रतिदिन नई नई फार्मेसीयां खुल रही हैं । उनके द्वारा बहुत बड़े बड़े दावे कर नई नई औषधियां बनाकर भारतीय बाजार में खपाई जा रही हैं। लेकिन जब बारी आती है वैश्विक बाजार में उसे बेचने की तब इनकी कोई तकनीक और जुगाड़ काम नहीं आता।

भारत जो कि भूमि है आयुर्वेद के जनन की, जिसके वैद्यों ने दिनचर्या, आहार विहार, सदवृत को घर घर बसाया था। लोग साधारण औषधि वैद्य से पाकर भी स्वस्थ हो जाता था। आज वही भारत के लोग आयुर्वेद, होम्योपैथी, एलोपैथी, नैचरोपैथी और न जाने कौन कौन सी पैथी की दवा लेने के बाद भी स्वस्थ नहीं हो रहे।

औषधियां शास्त्रों में बहुत हैं। उनकी फलश्रुति भी उत्तम हैं। लेकिन क्या उन फलश्रुतियों के आधार पर ही आप अपने फार्मसीयों मे उस दवा को कैसे भी बनाकर बाजार खपा सकते हैं! आप यह रिफरेन्स दिखा दिखा कर अपनी कमियों को छुपा सकते हैं! आप विश्व को कहेंगे हमने इस रेफरेन्स से दवा बनाई है हमारी दवा सबसे बेहतर है आपको इसे ऐसे ही स्वीकार करना होगा।

मुझे लगता है अब यह समय जा चुका है। अब आपको अपने हर बैच का सेफ्टी सर्टिफिकेट देना होगा। आपको अपने दावों के लिए क्लीनिकल रिसर्च, एनिमल रिसर्च का डेटा लोगों के सामने दिखाना होगा। आप भावनाएं दिखाकर, शास्त्रों की दुहाई देकर नहीं बच सकते।

भारत में बहुत कम फार्मेसीयां हैं जिनके पास इंटरनल रिसर्च बोर्ड है। वे अपनी बहुत बड़ी राशी रिसर्च पर ख़र्च करती हों। छात्रों को आयुर्वेद क्षेत्र में रिसर्च के लिए इकोनोमिकल, ऑपरेशनल, अकैडमिक सहायता प्रदान करते हों। उस रिसर्च के लिए बहुत गम्भीर हों।

भारत सरकार को यदि आयुर्वेद को सम्मान दिलाना है तो किसी भी फार्मेसी को बिना रिसर्च सेंटर बनाये, उसका बिना अलग बजट बनाये रेजिस्ट्रेशन की अनुमति नहीं देना चाहिए। यह कागजों पर नहीं धरातल पर होना चाहिए।

आयुर्वेद क्षेत्र में यदि कोई रिसर्च कर रहा उसके सहयोग और प्रोत्साहन देना चाहिए।

आज मैं अगर अपने आस पास देखता हूँ तो कुछ प्राचीन फार्मेसीयां जैसे बैद्यनाथ, पतञ्जलि, डाबर, jrk siddha इत्यादि ही गंभीरता से रिसर्च को आगे ले जा रहीं हैं। इनमें भी बैद्यनाथ आयुर्वेद पिछले 30 दशकों से ऑफिसियल लगातार आयुर्वेद क्षेत्र में रिसर्च कर रहा है। जबकि वैद्य वर स्वर्गीय श्री राम नारायण शर्मा जी ने रिसर्च का बीज अपने समय मे आज़ादी के बाद ही रोप दिया था।

फार्मसीयों को आपसी प्रतियोगिता में रिसर्च को भी केन्द्र में रखना चाहिए न कि केवल मुनाफ़े को। मैं आज आह्वान करूँगा की सभी पुरानी और नई फार्मेसीयां एक संगठन बनाकर सुनिश्चित करें कि आयुर्वेद क्षेत्र में बिना रिसर्च या सेफ्टी प्रोटोकॉल फ़ॉलो किए बिना औषधियां न ही बनाएंगे न बनने देंगे।

आयुर्वेद महाविद्यालयों में भी ऐसा माहौल बनना चाहिए कि छात्र रिसर्च की ओर आकर्षित हो सकें। इसके इसे ग्रेजुएशन के पाठ्यक्रम में शामिल करने के साँथ ही उसके लिए अलग से बोनस अंक का प्रावधान और वरीयता में ऊपर रखना होगा। जिससे जब वो प्रैक्टिस के लिए भी जाएं तो औषधियों का फार्मसीयों का सटीक चुनाव कर सकें।

नोट: आप सभी विद्वदजनो और गुरु जनों से सुझाव आमंत्रित हैं।

डॉ वेद प्रकाश द्विवेदी

Address

Sagar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shatayu Ayurved Panchkarm posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share