Department of Yoga Education, Sagar-MP

Department of Yoga Education, Sagar-MP First full fledged Department in the WORLD, at the University level in Yoga, established in 1959.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह- 2025योग शिक्षा विभाग, महर्षि पतंजलि भवन, डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर मध्य प्रदेश
22/06/2025

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह- 2025
योग शिक्षा विभाग, महर्षि पतंजलि भवन, डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर मध्य प्रदेश

मनुष्य जीवन में आवष्यकताऐं अनंत हैं। जब हम कुछ प्राप्त कर लेते हैं तब उससे कुछ ज्यादा प्राप्त करने की इच्छा होती फिर कुछ...
21/06/2025

मनुष्य जीवन में आवष्यकताऐं अनंत हैं। जब हम कुछ प्राप्त कर लेते हैं तब उससे कुछ ज्यादा प्राप्त करने की इच्छा होती फिर कुछ और। लेकिन जब हमारी कोई इच्छा की पूर्ति नहीं होती, यदि हम सोचा हुआ नहीं प्राप्त कर पाते तब सबसे पहले मन अस्वस्थ हो जाता है। अस्वस्थ मन शरीर के स्वास्थ्य को प्रभावित कर शरीर को भी रोगी बना देता है। योग से मन शरीर बुद्धि और आत्मा संतुलित होती है। उक्त उद्गार कुलाधिपति श्री कन्हैयालाल बेरवाल ने योग षिक्षा विभाग डॉक्टर हरीसिंह गौर विष्वविद्यालय द्वारा आयोजित ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मे मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। कुलाधिपति ने कहा कि योग के माध्यम से हम सभी एकात्म होने का संकल्प लेते हुए विष्व कल्याण की कामना करते हैं तथा जीवनचर्या में योग अपनाने के साथ ही दूसरों को भी जागरूक करने का प्रयत्न करे तभी योग दिवस मनाने की सार्थकता सिद्ध होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विष्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि हमारे विष्वविद्यालय को योग विषय में पहली स्नातक उपाधि, पहली पीएचडी उपाधि तथा डी.लिट् उपाधि प्रदान करने का गौरव प्राप्त है। हमारे विद्यार्थियों ने नेट परीक्षा में शानदार प्रदर्षन किया है जिससे यह स्पष्ट होता है कि यहाँ के विद्यार्थी मेहनती हैं। इस योग दिवस पर हम सभी संकल्पित हों कि हम मानवता के कल्याण के लिए समर्पित भाव से कार्य करेंगे।
कार्यक्रम के विषिष्ट अतिथि एनसीसी के गु्रप कमाण्डेंट ब्रिगेडियर विकास बहुगुणा ने अपने वक्तव्य में कहा कि योग भारत की जीवन पद्धति है। हमारी जीवनचार्य में योग शामिल है। इसके शारीरिक मानसिक लाभों के प्रति आज समस्त विष्व जागरूक हो रहा है, इसीलिए 21 जून को आज लगभग समस्त विष्व के देषों में योग दिवस मनाया जा रहा हैं। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की प्रेरणा से अनेक प्रषिक्षित विद्यार्थी देष विदेष में आजीविका उपार्जित कर रहें है। विषय विषेषज्ञ देव संस्कृति विष्वविद्यालय हरिद्वार के योग विभागाध्यक्ष डॉ. कामता प्रसाद साहू ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम योग द्वारा एक विष्व एक स्वास्थ्य की संकल्पना पर प्रकाष डालते हुए कहा कि मानव के स्वभाव की विकृति के कारण प्रकृति में असंतुलन पैदा हो गया है। ऐसे में योग के माध्यम से हम मनुष्य के आचार विचार आहार विहार को संतुलित कर प्रकृति में संतुलन पुनः स्थापित कर सकते हैं। इसलिये योग दिवस मनाने की प्रासंगिकता और महत्त्व बढ़ जाता है।
शिक्षा अध्ययन शाला के अधिष्ठाता प्रो. अनिल कुमार जैन ने कहा कि प्राचीन भारतीय ज्ञान परंपरा में योग का बडा महत्त्वपूर्ण स्थान हैं। वर्तमान षासन व्यवस्था और षिक्षा नीति में भारतीय ज्ञान परंपरा को पर्याप्त महत्त्व मिलने के कारण योग दिवस के प्रति लोगों का रूझान भी बढ़ा है साथ ही लोगों की जीवन षैली में योग स्थान बनाने लग गया हैं।
योग षिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रो. भवतोष इंद्र गुरू ने स्वागत भाषण में कहा कि योग का सार हैं कि हम ज्ञान में अपने आप को प्रतिष्ठित करें, कर्म में प्रतिष्ठित करें, भक्ति में अपने आप को प्रतिष्ठित करें, उसका अंतरण करते हुए हम प्रतिज्ञा लें कि हम ज्ञान में प्रतिष्ठित होंगे, कर्म में प्रतिष्ठित होंगे तथा भक्ति में प्रतिष्ठित होंगे एवं इन्हीें तीन मार्गो के द्वारा हम प्रस्थान करेंगे। जीवन का उद्देष्य प्रस्थान है, यह प्रस्थान अर्थात ब्रह्म की प्राप्ति योग के सरल मार्ग से संभव है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ.नितिन कोरपाल ने कहा कि आज का दिन भारत एवं योग के लिये ऐतिहासिक दिन है क्योंकि एक साथ तीन लाख पचास हजार से ज्यादा स्थानों पर योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. नितिन कोरपाल ने कहा कि आज का दिन भारत एवं योग के लिये ऐतिहासिक दिन है क्योंकि एक साथ तीन लाख पचास हजार से ज्यादा स्थानों पर योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। कार्यक्रम में योग विभाग के विद्यार्थियों ने महाभारत की थीम पर योग का संदेष देने वाली योगाभ्यास फ्यूजन की प्रस्तुति दी। विद्यार्थियों द्वारा ही छत्तीसगढ़ी नृत्य, षिव स्तुति प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम के अंत में डॉ. अरूण कुमार साव ने आभार ज्ञापित किया।

InvitationCelebration of International Day of Yoga 2025Theme: Yoga for One Earth One HealthDate: 21 June 2025Venue: Depa...
20/06/2025

Invitation

Celebration of International Day of Yoga 2025

Theme: Yoga for One Earth One Health

Date: 21 June 2025
Venue: Deparment of Yoga Education
Maharshi Patanjali Bhavan
Doctor Hari Singh Gour Vishwavidyalaya, Sagar MP

पंद्रह दिवसीय  योग एवं स्वास्थ्य  शिविर स्थान: केन्द्रीय जेल, सागर (म. प्र. )दिनाँक: 15.05.2025 से 30.05.2025 तक आयोजक: ...
03/06/2025

पंद्रह दिवसीय योग एवं स्वास्थ्य शिविर
स्थान: केन्द्रीय जेल, सागर (म. प्र. )
दिनाँक: 15.05.2025 से 30.05.2025 तक
आयोजक: योग शिक्षा विभाग, डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर (म. प्र. )

🧘‍♂️ योग और प्रेरणा के साथ करें दिन की शुरुआत 🌞

सागर शहर के विभिन्न स्थानों पर योग शिक्षा विभाग, डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर द्वारा आयोजित योग एवं वेलनेस शिविर स...
21/05/2025

सागर शहर के विभिन्न स्थानों पर योग शिक्षा विभाग, डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर द्वारा आयोजित योग एवं वेलनेस शिविर

स्थान: सागर (म.प्र.)
दिनाँक: 15.04.2025 से 15.05.2025 तक
आयोजक: योग शिक्षा विभाग, डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर (म. प्र. )

🧘‍♂️ योग और प्रेरणा के साथ करें दिन की शुरुआत 🌞

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह – 2025 "एक पृथ्वी - एक स्वास्थ्य "सामान्य योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण कार्यशाला “आओ हम सब मिल...
21/05/2025

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह – 2025
"एक पृथ्वी - एक स्वास्थ्य "
सामान्य योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण कार्यशाला
“आओ हम सब मिल कर योग करें”
दिनाँक: 21 मई से 21 जून 2025
समय: प्रातः 6.00 से 8.00 बजे तक
स्थान : महर्षि पतंजलि भवन
:आयोजक: योग शिक्षा विभाग
डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर (म. प्र.)

🧘‍♂️ योग और प्रेरणा के साथ करें दिन की शुरुआत 🌞

One Day Workshop on Wellness through Yoga & Naturopathy Date:11.02.2025Venue: Department of Yoga Education, Maharshi Pat...
11/02/2025

One Day Workshop on Wellness through Yoga & Naturopathy
Date:11.02.2025
Venue: Department of Yoga Education, Maharshi Patanjali Bhavan, Dr. Hari Singh Gour Vishwavidyalaya, Sagar, MP

योग चिकित्सा क्लिनिक का उद्घाटनदिनाँक: 09.01.2025 स्थान: योग एवं ध्यान केंद्र,  अब्दुल गनी खाँ स्टेडियम, डॉ. हरीसिंह गौर...
10/01/2025

योग चिकित्सा क्लिनिक का उद्घाटन
दिनाँक: 09.01.2025
स्थान: योग एवं ध्यान केंद्र, अब्दुल गनी खाँ स्टेडियम, डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर (म. प्र.)
योग शिक्षा विभाग तथा योग ध्यान केन्द्र डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के द्वारा समाज के लिए निःशुल्क योग आधारित उपचारों और परामर्शों के माध्यम से स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए जो यह योग चिकित्सा क्लिनिक स्थापित किया गया है वह आने वाले समय में बहुत व्यापक स्वरूप में आम जनमानस के जीवन को खुशहाल बनाने में मील का पत्थर साबित होगा। उक्त उद्गार विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने योग चिकित्सा केंद्र का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किए। प्रो. गुप्ता ने आगे कहा कि आज योग के प्रभावों को विश्व ने स्वीकार कर लिया है ऐसे में हमारा दायित्व और ज्यादा बढ जाता है, इसलिए हम प्रयास कर रहे हैं कि अल्प कालिक प्रमाणपत्र तथा आनलाईन पाठ्यक्रम जनसाधारण हेतु प्रारंभ किए जाय।
इस अवसर पर प्रजापिता ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय के प्रशासन विभाग के सहयोग से बी के डॉ. रीना दीदी ने मन प्रबंधन से उत्कृष्ट प्रशासन पर एक प्रायोगिक कार्यशाला सत्र का संचालन किया। डॉ. रीना दीदी ने एकाग्रता के लिए चित्रकार और खिलाडी का उदाहरण देते हुए मन की स्थिरता की आवश्यकता और महत्व को रेखांकित किया। स्वागत भाषण देते हुए शिक्षा अध्ययन शाला के अधिष्ठाता प्रो. अनिल कुमार जैन ने नैतिक चारित्रिक और शैक्षिक प्रगति में योग की भूमिका पर प्रकाश डाला। विभागाध्यक्ष प्रो. भवतोष इंद्र गुरू ने कहा कि यह निःशुल्क चिकित्सा केन्द्र सप्ताह में दो दिन सोमवार एवं मंगलवार को दोपहर में संचालित होगा तथा इसके संदर्भ में प्रायोगिक सत्र सोमवार से शुक्रवार प्रातः 6:30 से 8:00 बजे तक होगा।कार्यक्रम का संचालन डॉ. नितिन कोरपाल ने तथा आभार ज्ञापन डॉ. अरूण साव ने किया। क्लिनिक का संचालन करने वाली डॉ. मीनाक्षी ने बताया कि इसमें योग चिकित्सा सत्र,
आयुर्वेद परामर्श, जीवनशैली परामर्श और आध्यात्मिक परामर्श के माध्यम से जीवन को सरल और सुखी बनाने का प्रयास होगा। अधिक जानकारी हेतु विभाग में संपर्क किया जा सकता है। इस अवसर पर वित्ताधिकारी कुलदीप शर्मा, शारीरिक शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. विवेक साठे, महेंद्र बाथम, प्रो राजेंद्र यादव, बी के रिचा दीदी, लक्ष्मी दीदी, दीपिका दीदी, बी के राम भाई, सुनील भाई, राहुल भाई, डॉ ब्रजेश सिंह, डॉ महेंद्र शर्मा, प्रज्ञा साव, मनीष जैन, अनवर खान, प्रवीण राठौर, शंकर पटेल सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

03/01/2025
प्रथम ध्यान दिवस 21 दिस. 2024थीम: आंतरिक शांति,वैश्विक सद्भावआयोजक: योग शिक्षा विभाग, डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, साग...
24/12/2024

प्रथम ध्यान दिवस 21 दिस. 2024
थीम: आंतरिक शांति,वैश्विक सद्भाव
आयोजक: योग शिक्षा विभाग, डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर म. प्र.

साधक जब तल्लीन होकर खो जाता है तब एक विशिष्ट घटना घटित होती है, यही ध्यान है। उक्त उद्गार देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के योग विशेषज्ञ डॉ. कामता प्रसाद साहू ने प्रथम विश्व ध्यान दिवस पर विश्वविद्यालय के योग विभाग में व्यक्त किए। डॉ साहू ने आगे कहा कि अब यह परिस्थिति पर निर्भर करता है कि व्यक्ति किस रूप स्वरूप में था, उस आधार पर उसके ध्यान के स्तर का आंकलन किया जाए। ध्यान के माध्यम से चंचल चित्त को एकाग्र कर तुरीयावस्था को प्राप्त कर सकता है।
विशिष्ट अतिथि विचार समीति के संस्थापक श्री कपिल मलैया ने कहा कि जैसे हम तन के लिए स्नान करते हैं वैसे ही मन का स्नान भी आवश्यक है जिसके लिए ध्यान एक सशक्त माध्यम है। व्यावहारिक स्तर पर वैचारिक ध्यान होता है तो निज कल्याण के लिए आध्यात्मिक ध्यान करना चाहिए। कपिल मलैया ने आगे कहा कि ध्यान मानव चेतना को परिष्कृत कर उच्च साधना की नीव रखता है।
अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए शिक्षा अध्ययन शाला के अधिष्ठाता प्रो. अनिल कुमार जैन ने कहा कि विश्व में शांति और सौहार्द स्थापित करना है तो भारतीय ज्ञान परंपरा की महती आवश्यकता है। ऐसे में ज्ञान के सागर में भारत ने दो बूंद सेवा के रूप में 2015 में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस और अब 2024 विश्व ध्यान दिवस की संकल्पना के समर्पित किए हैं। इसके माध्यम से स्वस्थ शरीर, मन मस्तिष्क का निर्माण कर वैश्विक सद्भाव का मार्ग प्रशस्त किया है। योग एवं ध्यान के अभ्यास से आधि-व्याधि पर नियंत्रण रखा जाता है जिससे मनुष्य का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होता है।
स्वागत भाषण देते हुए डॉ अरूण कुमार साव ने कहा कि भारत के नेतृत्व में संयुक्त राष्ट्र महासंघ द्वारा प्रतिवर्ष 21 दिसम्बर को विश्व ध्यान दिवस मनाने का संकल्प पारित किया गया है यह हमारे लिए गौरव की बात है। डॉ. नितिन कोरपाल ने संचालन करते हुए कहा कि हमारी सनातन संस्कृति को वैश्विक संस्कृति बनाने में देश के शीर्ष नेतृत्व ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के बाद अब विश्व ध्यान दिवस का संकल्प पारित कराकर पूरे विश्व को एकसूत्र में पिरोने का महत्वपूर्ण कार्य किया है।
डॉ. महेंद्र शर्मा ने कार्यक्रम में ध्यान का अभ्यास कराया।

हर घर .......तिरंगायोग शिक्षा विभाग, महर्षि पतंजलि भवनडॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर
14/08/2024

हर घर .......तिरंगा
योग शिक्षा विभाग, महर्षि पतंजलि भवन
डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर

Address

Sagar

Telephone

+917582297150

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Department of Yoga Education, Sagar-MP posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Department of Yoga Education, Sagar-MP:

Share

Category