25/07/2024
यह मरीज सुशील कुमार जी थाना भवन सहारनपुर से हैं। इनको अब से तीन माह पहले रात को सोते समय Brain stroke (paralysis) हुआ था, जिसके कारण सुबह को उठने पर इनका एक आंख से बहुत कम दिखाई देना शुरू हुआ। आंखों की रोशनी पर काफी प्रभाव पड़ चुका था और एक तरफ के चेहरे पर भी काफी प्रभाव पड़ चुका था। इसके लिए इन्होंने तुरंत saharanpur के एक न्यूरो डॉक्टर को दिखाया, लेकिन 2 महीने तक भी इलाज लेने से कोई फायदा नहीं हुआ। आंखों की रोशनी दिन प्रतिदिन घटते जा रही थी। उसके बाद इन्होंने मेरठ में एक न्यूरोसर्जन को दिखाया, लेकिन वहां से भी इनका कोई लाभ नहीं मिला। उसके बाद उनके एक परिचय डॉक्टर ननौता से, उन्होंने डॉक्टर उमाकांत शर्मा (Pain nivaran clinic and Neuro-panchkarma center सहारनपुर) के बारे में इनको बताया। उसके बाद यह हमारे पास आए। यहां पर इन्होंने अपना 20 दिन का लिए इलाज कराया और आज 20 दिन के बाद इनको इनकी आंखों की रोशनी पूरी तरह वापस आ गई है। यह मरीज की दूर की और पास की नजर भी पहले से अच्छी हो गई है। इनको न्यूरो डॉक्टर ने बोला था कि आपको 2 साल से भी ज्यादा का समय इसमें सही होने में लग सकता है। लेकिन आयुर्वेद की मदद से मात्र 20 days में इनको चक्कर आना, सर में दर्द और आंखों की पास और दूर की रोशनी में पूरी तरह से आराम आ गया। इसलिए अगर आप लोग भी फैसियल पैरालिसिस( fascial paralysis),vocal cord paralysis, eye paralysis से ग्रसित हैं तो आज ही संपर्क करें। Dr.Umakant sharma call, whatsapp- 7895408271