Sakha Wellness

Sakha Wellness Welcome to the Official page of Sakha Wellness. This page is updated & managed by Team Sakha Sakha Wellness is Therapy Center originated in Chandigarh.

We are curing every disease with No Medicine, No Diet plans, No Operation & No Yoga/Exercises. We are curing Neuro problems, Spine Problems, Lung Problems, IBS, Acidity, Gas, Eczema, Liver Problems, Cancer, Arthritis, Migraine, Depression, Anxiety, Stress, Insomnia, CP, Bone Issues. Drug & Alcohol Addictions, Dementia, Alzheimer. Diseases are cured with the help of Hydrogen Therapy, Raga Therapy, Jyotish Chikitsa & Sakha's Yog Nidra. Our main center is in Chandigarh, Branches in Roorkee, Shahjahanpur & Kathmandu, Nepal. The therapy of Sakha Wellness is the invention of Enlightened Guru "SAKHA" aka Spiritually Genius Sakha. For more details feel free to contact us on: +91-8288863788, +91-9878887980

26/08/2025

क्या आप जानते हैं?
Meditation सिर्फ़ मन को शांत नहीं करता, बल्कि शरीर को भी 10% से लेकर 44% तक खुद-ब-खुद Heal करता है।

* रिसर्च बताती है कि Meditation से शरीर के दर्द में लगभग 27% तक कमी आती है,
और भावनात्मक दर्द 44% तक घट जाता है।

* वहीं, मानसिक स्वास्थ्य पर इसका असर इतना गहरा है कि Mindfulness Therapies से 40% तक बेहतर परिणाम देखे गए हैं।

इस वीडियो में हम आपके लिए लाए हैं Meditation की दो बिल्कुल नई तकनीकें -
जो न सिर्फ़ मन की शांति देंगी बल्कि आपके शरीर की प्राकृतिक Healing क्षमता को भी सक्रिय करेंगी।

Sakha Wellness
जब सब जगह से हार जाओ
संपर्क: +91 9878887980 | 8288863788


#ध्यान

मौन क्या है ?मौन —पाँच दिन बिना किसी भूमिका के।न कोई पहचान, न संवाद, न काम, न योजना।न आगे बढ़ना, न पीछे रुकना,न कुछ बदलन...
21/08/2025

मौन क्या है ?
मौन —
पाँच दिन बिना किसी भूमिका के।
न कोई पहचान, न संवाद, न काम, न योजना।
न आगे बढ़ना, न पीछे रुकना,
न कुछ बदलना, न किसी से बचना।
न कोई किताब, न डायरी,
न कोई जानकारी, न ज्ञान की बात।

बस थोड़ी देर के लिए —
“कुछ भी न करने” की संपूर्ण अनुमति।
एक रिक्त स्थान… जहाँ आप स्वयं से मिलते हैं।
प्रकृति की गोद में, खुली स्वच्छ हवा,
पक्षियों की आवाजों का प्राकृतिक संगीत।

Q 1. कौन आ सकता है?
वह जो सच में कुछ नहीं करना चाहता।
• मोबाइल, किताब, घड़ी, आवाज़ — सब वहीं छोड़ आइए जहाँ आपने खुद को छोड़ा था।
• कोई कुछ नहीं समझाएगा, कोई कुछ नहीं पूछेगा।
• न बात, न सलाह, न कोई नई शुरुआत।
• हर दिन, सिर्फ उसी दिन में रहें — न भविष्य, न अतीत।
• कोई नशा, कोई व्यायाम, कोई व्यवधान नहीं।
यह साधना नहीं, शिविर नहीं, उत्तर नहीं —
बस एक रिक्त स्थान,
जहाँ सिर्फ़ मौन के सिवा कुछ नहीं होता।

Q 2. कौन नहीं आ सकता?
यह अनुभव उनके लिए नहीं है:
1. जो जल्दी बदलाव चाहते हैं – यहाँ कोई वादा, उपाय या समाधान नहीं है।
2. जो आध्यात्मिक पहचान बनाना चाहते हैं – यहाँ न कोई प्रमाणपत्र है, न कोई पद।
3. जो विचार साझा करना चाहते हैं – यहाँ मौन के भीतर भी संवाद वर्जित है।
4. जिन्हें अनुशासन असहज करता है – समय, आहार और मौन का पालन अनिवार्य है।
5. जो मानसिक रूप से अस्थिर हैं – यह मौन भीतर की तीव्रता बढ़ा सकता है।
6. जो तुलना करने आते हैं – यहाँ कोई “गुरु” या “वहाँ जैसा” कुछ नहीं है।
7. जो सोचते हैं कि यहाँ कुछ सिखाया जाएगा – यहाँ कुछ भी नहीं सिखाया जाता।
यह स्थान केवल उनके लिए है जो “कुछ न होने” को भी सहजता से स्वीकार सकते हैं।

Q 3. दिनचर्या क्या होगी?
• दिन की शुरुआत मौन भोर से होगी।
• वातावरण शांत होगा — भीतर और बाहर।
• भोजन सीमित होगा — सात्विक और संयमित।
• आप चलेंगे, बैठेंगे, साँस लेंगे — पर कुछ नहीं कहेंगे।
• प्रतिदिन दो बार सामूहिक मौन में बैठना अनिवार्य होगा।
हर क्षण – केवल मौन, सादगी और सहज उपस्थिति में जीया जाएगा।

🔔 Sakha Wellness मौन Retreat के नियम

🧘 साधक के लिए नियम (आंतरिक अनुशासन)
• पूर्ण मौन – बोलना, इशारा, दृष्टि-संवाद वर्जित
• ब्रह्मचर्य – विचार, दृष्टि, स्पर्श व कर्म की शुद्धता
• सात्विक भोजन – दिन में 2 बार + संध्या नींबू जल
• एकांत – समूह में बिल्कुल नहीं बैठना।
• मानसिक स्वच्छता – मोबाइल, किताब, लेखन निषेध
• केवल सखा निर्देशित ध्यान विधियाँ मान्य।

---

🏕️ आश्रम व्यवस्था के लिए नियम (बाह्य अनुशासन)

• दिनचर्या: 6 बजे उठना – 10 बजे सोना
• स्वच्छता व सेवा: अपने क्षेत्र की सफ़ाई व सहयोग
• परिसर सीमित – बाहर जाना निषेध
• संवाद केवल Office में (अति आवश्यक होने पर)
• सफेद, सादा वस्त्र – शरीर ढकने वाले, मर्यादित
• स्त्री-पुरुष के लिए सामूहिक व्यवस्था।
• कैमरा व रिकॉर्डिंग पूरी तरह वर्जित, मोबाईल जमा होंगे पहले दिन।
हर नियम मौन, ध्यान और गहराई की रक्षा के लिए है।

💡 विशेष नोट:

यह आयोजन निःशुल्क है।
केवल ₹1100 रजिस्ट्रेशन राशि जमा करनी होगी,
जो 5 दिवसीय मौन में पूर्णतः हाजिर होने पर आखिरी दिन वापिस जाने से पहले वापस कर दी जाएगी।
यदि आप रिफंड नहीं चाहते, तो राशि सीधे सखा परिवार ट्रस्ट में जमा करें:

Sakha Parivar Trust
A/C: 072588700000400
IFSC: YESB0000725
UPI: sakhaparivartrust@ybl / sakhaparivartrust@okicici
स्क्रीनशॉट भेजना अनिवार्य।

यदि आप रिफंड लेना चाहते हैं, तो राशि इस खाते में जमा करें:

Lalit Bhardwaj
A/C: 405901501637
IFSC: ICIC0004354
Gpay/PhonePe: 9522025358
Email: lalitbhardwaj219@yahoo.co.uk

नोट:-
1. रजिस्ट्रेशन रद्द करने पर राशि वापस नहीं की जाएगी।
2. राशि आपको 5 दिन पूर्णतः उपस्थिति के बाद आखिरी दिन वापिस दी जाएगी ।
3. दो पासपोर्ट साइज फ़ोटो व पहचान पत्र लाना अनिवार्य है।
4. मौन शुरू होने से एक दिन पहले पहुंचना अनिवार्य है।
5. रजिस्ट्रैशन प्रक्रिया के तुरंत बाद मौन शुरू होगा व मोबाईल जमा हो जाएंगे।

इच्छुक सहयोगकर्ता कृपया अपना दान सखा ट्रस्ट में ही दें।
सखा स्वयं मौन में होंगे, उनसे मिलने का आग्रह न करें।
रजिस्ट्रेशन व जानकारी: निलेश – 9773100250
यह यात्रा व्यक्तिगत है — सिर्फ अकेले आने वाले ही स्वीकारे जाएंगे।

September 2025
मौन Dates
06 September (शनिवार) से 10 September (मंगलवार)

October 2025
मौन Dates
1 October (बुधवार) से 5 October (रविवार)

November 2025
मौन Dates
19 November (बुधवार) से 23 November (रविवार)

December 2025
मौन Dates
24 December (बुधवार) से 28 December (रविवार)

-प्रबंधन
Sakha Wellness - A divine Healing Resort.






Let's Celebrate Our healthFrom this Independence dayHeal your Mind,Body and SoulWithSakha Wellness जब सब जगह से हार जाओ ...
15/08/2025

Let's Celebrate
Our health
From this
Independence day
Heal your
Mind,Body and Soul
With
Sakha Wellness
जब सब जगह से हार जाओ

+91 9878887980
82888 63788

Symptoms are your body’s language.Our task is to understand, not suppress. Let's Diagnose your health with Sakha Wellnes...
11/08/2025

Symptoms are your body’s language.

Our task is to understand, not suppress.

Let's Diagnose your health with
Sakha Wellness
जब सब जगह से हार जाओ।
+919878887980
8288863788




परिवर्तन सिर्फ़ नए रूटीन से नहीं आता,चाहे दिनचर्या में हो या सेहत में बल्कि उन पुराने बहानों को छोड़ने से आता हैजो हमें ...
08/08/2025

परिवर्तन सिर्फ़ नए रूटीन से नहीं आता,
चाहे दिनचर्या में हो या सेहत में
बल्कि उन पुराने बहानों को छोड़ने से आता है
जो हमें रोकते हैं,
खुद को बदलने से, comfort zone से बाहर आने से

अब वक़्त है बहानों को डाउनग्रेड करने का
और एक नए जीवन की शुरुआत करने का...

Sakha Wellness
जब सब जगह से हार जाओ ।
+91 98788 87980
82888 63788

9/30 Wellness Tips by our Beloved Sakha. Diet-chart के पिछे भाग रहा आज का युवा कहीं न कहीं से सही Diet-chart तो प्राप्त ...
04/08/2025

9/30 Wellness Tips by our Beloved Sakha.

Diet-chart के पिछे भाग रहा आज का युवा कहीं न कहीं से सही Diet-chart तो प्राप्त कर लेता है लेकिन उसे अपनी असली जरूरत तो पता ही नहीं है जोकि है
Decision-Chart.

Are you agree with it?

Do comment your opinion.

Sakha Wellness
जब सब जगह से हार जाओ।
+91 098788 87980
82888 63788

Sakha Wellness क्या ? एक जागरूक आध्यात्मिक चेतना Sakha की करुणा और सामाजिक उत्थान की सोच सेजन्मा है Sakha Wellness … 🌱 S...
03/08/2025

Sakha Wellness क्या ?

एक जागरूक आध्यात्मिक चेतना Sakha की करुणा और सामाजिक उत्थान की सोच से
जन्मा है Sakha Wellness …

🌱 Sakha Wellness

Saharanpur, UP 🇮🇳 में 4 एकड़ के प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर, आधुनिक सुविधाओं से युक्त, एक फलता-फूलता संस्थान है।

जिसके चार प्रमुख स्तंभ है -

1. वैकल्पिक चिकित्सा पद्धिति

Sakha Wellness में Sakha के दिशा निर्देश में उनके द्वारा खोजी गई चिकित्सा पद्धिति द्वारा गंभीर से गंभीर रोगों का इलाज गंभीरता के साथ

बिना दवा 💊

बिना योगा

बिना ऑपरेशन

बिना डाइट चार्ट के किया जाता है।

आज तक सामान्य रोगों के अलावा
✔ Cerebral Palsy ✔ Autism ✔ Migraine

✔ Depression ✔ Cancer (supportive)

✔ Psoriasis ✔ Arthritis ✔ IBD

✔️ IVF ✔️ IBS &more

जैसे असाध्य रोगों का भी सफलता पूर्वक इलाज किया जा चुका है।

इसी आधार पर हम मुस्कुरा कर कहते हैं -

जब सब जगह से हार जाओ,
तब Sakha wellness आओ।

2. मौन -

आध्यात्मिक यात्रा पर निकले साधकों के लिए Sakha Wellness में हर माह पाँच दिन के मौन का भी निशुल्क आयोजन किया जाता है।

Sakha की देशना है कि आध्यात्मिक यात्रा में किसी भी राह पर निकला यात्री हो जब तक वो मौन में स्वयं से परिचित नहीं होता उसकी नज़र को अतेंद्रिय मार्गदर्शन प्राप्त नहीं होता। इसलिए Sakha wellness किसी भी उम्र, धर्म, जात, या पंथ का भेदभाव नहीं करता और सबको मौन का समान अवसर उपलब्ध कराता है।

ये मौन आपकी अभी तक की यात्रा की परीक्षा भी लेता है कि आप कैसे साधक है और साथ ही नये साधकों को सहजता के साथ उस आध्यात्मिकता से जोड़ता है जहाँ कोई प्रवचन, माला, गुरु, या कोई किसी भी प्रकार के नियम आपकी चेतना को बांधते नहीं सिवाय उन नियमों के जो आपके और अन्य साधकों की सुविधा के लिए आवश्यक है।

इन पाँच दिनों के मौन के अतिरिक्त भी यदि कोई साधक यहाँ रहकर केवल मौन में अपनी साधना करना चाहता है
तो निर्धारित न्यूनतम शुल्क देकर भी यहाँ रह सकता है ।

3. सखा परिवार -

Sakha की देशना का सबसे महत्वपूर्ण पहलू है जिसके बगैर Sakha wellnes अधूरा है।

“सखा परिवार" बिना खून के रिश्तों का एक ऐसा परिवार है जहाँ वो लोग जो समाज और परिवार में रहकर उसकी व्यर्थता को जान चुके है और अपनी ज़िंदगी को एक नया आयाम देना चाहते है उनके लिए सखा ने इस सखा परिवार को बनाया है।

जिसमें चुने जाने पर आप सखा के साथ सखा के सानिध्य में जीवन जीते हैं। इसे आप आधुनिक समय का गुरुकुल ही कह सकते है जहाँ सखा के सानिध्य में उनके मार्गदर्शन के साथ आपके उन गुणों को निखरा जाता है जो आपके अंतस् में मौजूद है क्यूंकि सखा का मानना है कि जो आपका स्वभाव है केवल वही आपकी यात्रा को पूरी करने में सहयोग देने वाली नाव है।
और ये बात Sakha बखूबी समझते है कि किस साधक का क्या स्वभाव है और किस साधक को किस प्रकार का कार्य ध्यान दिया जाना चाहिए।

इस परिवार की सबसे बड़ी खासियत ये भी है कि यहाँ किसी को भी आर्थिक रूप से सखा परिवार को कोई सहयोग नहीं करना है बल्कि उनकी सारी आवश्यक आवश्यकताओं की पूर्ति का काम सखा ही करते है।

इसके लिए किसी से भी किसी प्रकार का चंदा न लेना पड़े इसके लिए ही Sakha ने उस वैकल्पिक चिकित्सा पद्धिति को खोजा जिससे आने वाला धन हमारे उस स्वाभिमान को भी ज़िंदा रखता है जिसमे हम ये कह सकते है कि हम किसी के ऊपर आश्रित नहीं हैं।

साथ ही “सखा परिवार" के सभी सदस्यों की देख रेख में ही Sakha Wellness के सभी कार्य किए जाते है जिसका सबसे बड़ा लाभ उन साधकों और रोगियो को मिलता है जो यहाँ आकर मौन और उपचार का लाभ लेते है।

सखा परिवार में सखा की ये चाह है कि दो प्रकार के लोग ही आए...
एक वो जो यहाँ पर अपने जागरण के लिए काम करे और जाग्रत होकर समाज को कुछ ऐसा सहयोग करे जो उनको नहीं मिला।

और दूसरे वो लोग आए जो स्वयं के जागरण की चिंता छोड़ अन्य साधकों के जागरण में सहयोगी होने का कार्य करे और ऐसे साधकों के लिए सखा कहते है कि वो जाग्रत ही है जिसे जाग्रति नहीं चाहिए।

4. सखा परिवार ट्रस्ट -

सखा परिवार ट्रस्ट भविष्य को देखते हुए निर्माण किया गया है जो समाज को बेहतर बनाने के उद्देश्य से वो कार्य करती है जिससे समाज को आगे बढ़ने में सहयोग मिले।

इसके द्वारा ही निशुल्क ध्यान शिविर व अन्य कई ऐसे कार्य किए जाते है जो गुप्त-दान की श्रेणी में आते है इसलिए सखा कभी उन बातो का ज़िक्र नहीं करते।

Sakha Wellness Contact Number-
+91 9878887980 | 8288863788

For 'मौन' booking
+91 97731 00250

सहयोग के लिए -
Sakha Parivar Trust
A/C No.: 072588700000400
IFSC Code: YESB0000725
YES BANK

Phone Pe
UPI ID: sakhaparivartrust@ybl

Gpay: sakhaparivartrust@okicici

Do Visit once
Sakha Wellness A Divine Healing Resort
आत्मिक, मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का अनूठा केंद्र।

8/30 Wellness Tips by our Beloved Sakha. मन की अनदेखी हुई गांठें, एक दिन शरीर में बीमारियों का रूप ले लेती हैं। तनाव को ...
28/07/2025

8/30 Wellness Tips by our Beloved Sakha.

मन की अनदेखी हुई गांठें, एक दिन शरीर में बीमारियों का रूप ले लेती हैं। तनाव को समय रहते सुलझाइए, वरना यही गांठें केंसर तक बन सकती हैं। इसलिए हम देते हैं मानसिक शांति को पहली प्राथमिकता – क्योंकि असली उपचार वहीं से शुरू होता है।

We believe in natural healing and mental wellness. Our focus is on reducing stress and promoting peace through non-medical therapies. Our content aims to spread awareness, not fear.

Sakha Wellness
जब सब जगह से हार जाओ
+91 98788 87980
82888 63788

7/30 Wellness tip by our Beloved Sakha.आपका शरीर... आपकी सबसे बड़ी दवा है। क्या आप जानते हैं?हमारी बॉडी में एक प्राकृतिक...
27/07/2025

7/30 Wellness tip by our Beloved Sakha.

आपका शरीर... आपकी सबसे बड़ी दवा है।

क्या आप जानते हैं?
हमारी बॉडी में एक प्राकृतिक शक्ति होती है — रोग-प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) — जो हर दिन चुपचाप हमें बीमारियों से बचा रही होती है।

जब हम थक जाते हैं, तनाव में होते हैं, या असंतुलित जीवन जीते हैं – यही शक्ति धीरे-धीरे कमज़ोर पड़ जाता है।
लेकिन जब हम सही खानपान, ध्यान और प्राकृतिक चिकित्सा अपनाते हैं – शरीर खुद को स्वस्थ करने लगता है।

इलाज केवल बाहर से नहीं, भीतर से शुरू होता है।
कभी-कभी आपको दवा की नहीं, खुद पर भरोसे की ज़रूरत होती है।

Sakha Wellness में हम इसी विश्वास को जीते हैं –
जहाँ शरीर को खुद अपनी क्षमता से ठीक होने दिया जाता है,
बिना दवा, बिना ऑपरेशन, बिना साइड इफेक्ट।

अगर आप भी बार-बार बीमार पड़ रहे हैं, तो शायद शरीर आपको एक संकेत दे रहा है —
"अब मुझे सुनो…"

📞 संपर्क करें: 9878887980, 8288863788
🌿 Sakha Wellness – जब सब जगह से हार जाओ।

HealingNaturally








6/30 Wellness Tips by our Beloved Sakha. जिंदगी की भागदौड़, आगे निकलने की होड़, घरों में अनचाहा छोर जिस कारण अनजाने में ...
26/07/2025

6/30 Wellness Tips by our Beloved Sakha.

जिंदगी की भागदौड़, आगे निकलने की होड़, घरों में अनचाहा छोर जिस कारण अनजाने में ही परंतु आज का मनुष्य सामाजिक, आर्थिक, मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर तो हो गया है
हालांकि उसे भ्रम है कि वो पहले से ज्यादा मजबूत और ताक़तवर है

आप अपने जीवन की किस स्थिति में हैं ये तो आप से बेहतर कोई नहीं जानता
तो यदि
आपको चाहिए
शांति,
स्वास्थ्य,
स्पष्टीकरण,
तो आज ही संपर्क करें
क्योंकि
Sakha Wellness के पास है असली समाधान
तो
जब सब जगह से हार जाओ
Contact
+91 98788 87980
82888 63788

12/07/2025

Raga Therapy से करें BP (blood pressure) को balance

बिना किसी दवाई
बिना Exercise
बिना किसी ख़र्चे के
और
बिना किसी जगह visit किए

तो यदि
आप भी हाई या लो BP से परेशान हैं
दवाइयाँ अब असर नहीं कर रहीं हैं?
और आप जीवन-भर गोली खाने की बजाय बिना दवाइयों के स्थायी समाधान की तलाश में हैं?

तो पहली बार, Sakha Wellness आपके लिए लाया है राग चिकित्सा (Sakha Wellness की Therapy का 1 स्तंभ) में से —
BP के रोगियों के लिए निशुल्क विशेष 2 राग जिसे सुबह या शाम जो भी समय आप चुनें उसे 90 दिन लगातार सुनना होगा ।

आप चाहे तो दोनों राग भी सुन सकते है ।

इस राग को नीचे बताए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए
✅ बिना दवाइयों के
✅ बिना साइड इफेक्ट के
✅ केवल सुनने मात्र से BP नियंत्रित होना शुरू होकर balance होने लग जाएगा।

हमारे विशेषज्ञों ने प्राचीन रागों और आधुनिक रिसर्च के समन्वय से दो विशिष्ट रागों का चुनाव किया है जो रक्तचाप को संतुलित करने में मदद करता है।

राग सुनते समय ध्यान देने योग्य जरूरी दिशानिर्देश -

1. ⁠इस प्रयोग को करने से पहले स्नान करना या वज़ू करना लाभप्रद होगा !

2. ⁠इस प्रयोग को करने के सुबह और शाम के दो समय निर्धारित हैं, दोनों समय सुनना ज्यादा लाभप्रद होगा!

3. ⁠प्रयोग करते वक्त एक ही रंग की बेडशीट का उपयोग करना लाभप्रद होगा, साथ ही बेडशीट साफ़ व बिना सिलवटो की होनी चाहिए !

4. प्रयोग करते वक्त उसमे किसी प्रकार का व्यवधान न आए उसके लिए आपको अपने मोबाइल को एअर प्लेन मोड पर कर लेना अच्छा होगा !

5. प्रयोग करते वक्त हल्के व साफ़ वस्त्र का इस्तेमाल करें !

6. इस प्रयोग को बिना किसी व्यवधान के लगातार करना ज्यादा लाभप्रद होगा।

7. ध्यान रखें ये प्रयोग आपकी चेतना ने आपके लिए चुना है इसलिए इसका सुझाव किसी अन्य व्यक्ति को देने से पहले उसे इस प्रयोग की सभी सावधानियो से परीचित कराने के लिए ये पोस्ट अवश्य शेयर करें!

8. प्रयोग को करने से पाँच मिनट पहले ही इसकी तैयारी के रूप में आँख बंद करके लेट जाये और कुछ देर अपने चित्त को शांत कर अपने अंदर से चेहरे पर मुस्कान को आने दे, चित्त को शांत और प्रफुल्लित करने के बाद ही इस प्रयोग को आरम्भ करे !

9. प्रयोग से लाभ प्राप्त होने के बाद यथासंभव दान अवश्य करें। दान आप हमारी Sakha Parivar Trust में भी कर सकते या अपने आसपास किसी गरीब की मदद कर के भी कर सकते हैं।

10. हमारी Trust में दान करने के लिए
Sakha Parivar Trust
A/C No.: 072588700000400
IFSC Code: YESB0000725
YES BANK

Phone Pe
UPI ID: sakhaparivartrust@ybl

Gpay: sakhaparivartrust@okicici

का इस्तेमाल करें।

राग download करने के लिए नीचे दिए गए link पर क्लिक करें...
दोनों राग के साथ उसको सुनने का समय भी दिया गया है ।

Morning (सुबह के समय सुने) -
https://youtu.be/Yza7Q3wS18w?si=kUGYOMFap45LlkEY

Evening (शाम के समय सुने) -
https://youtu.be/wYI2xPVWV9Q?si=kwtMdCKuZjFn2XOR

Sakha Wellness
जब सब जगह से हार जाओ
‪+91 098788 87980‬
82888 63788

Address

Sakha Wellness A Divine Healing Resort
Saharanpur
247120

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sakha Wellness posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Sakha Wellness:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram