कोशी रक्तदानी महादानी सहरसा बिहार

  • Home
  • India
  • Saharsa
  • कोशी रक्तदानी महादानी सहरसा बिहार

कोशी रक्तदानी महादानी सहरसा बिहार रक्तदान करके देखिए... अच्छा लगता है।
हम?

27/09/24 की रात दो मरीज को अत्यंत आवश्यकता थी B+ औऱ AB+ रक्त की, कोशी रक्तदानी महादानी सहरसा बिहार के दो सदस्य Sonu Kuma...
29/09/2024

27/09/24 की रात दो मरीज को अत्यंत आवश्यकता थी B+ औऱ AB+ रक्त की, कोशी रक्तदानी महादानी सहरसा बिहार के दो सदस्य Sonu Kumar एवं Rakesh Ranjan Singh ने रात में झमाझम बारिश के बीच बरसाती(Rain Coat) पहन के बाइक से सिमरी बख्तियारपुर से सहरसा जा कर रक्तदान किया।

पूरी टीम रक्तवीर के हौंसले को नमन करती है और ईश्वर से हमेशा स्वास्थ्य जीवन की प्रार्थना करती है।

#रक्तदानजीवनदान #रक्तदान

चेंज फ़ॉर स्योर की तरफ से आयोजित सम्मान समारोह में, कोशी रक्तदानी महादानी सहरसा बिहार को भी सम्मानित किया गया, यह सम्मान ...
11/03/2024

चेंज फ़ॉर स्योर की तरफ से आयोजित सम्मान समारोह में, कोशी रक्तदानी महादानी सहरसा बिहार को भी सम्मानित किया गया, यह सम्मान टीम की तरफ से Rakesh Ranjan Singh द्वारा ग्रहण किया गया।

पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं।

रायपुरा निवासी कैलाश रजक को B+ रक्त की आवश्यकता थी , जिसे टीम के सक्रिय रक्तदाता Rakesh Ranjan Singh के रक्तदाता कार्ड स...
10/03/2024

रायपुरा निवासी कैलाश रजक को B+ रक्त की आवश्यकता थी , जिसे टीम के सक्रिय रक्तदाता Rakesh Ranjan Singh के रक्तदाता कार्ड से ब्लड बैंक से रक्तपुर्ति किया गया।

हम मरीज के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते है एवं रक्तदाता के दीर्घायु होने की कामना करते है।

हटिया गाछी, सिमरी बख्तियारपुर निवासी धीरज भगत की पत्नी को 1 यूनिट रक्त की आवश्यकता थी, उन्होंने हमारे टीम के  Kumar से स...
06/12/2023

हटिया गाछी, सिमरी बख्तियारपुर निवासी धीरज भगत की पत्नी को 1 यूनिट रक्त की आवश्यकता थी, उन्होंने हमारे टीम के Kumar से सम्पर्क किया उन्होंने तुरंत रक्तदाता कार्ड से उन्हें रक्त उपलब्ध करवाया।

ज्ञात हो कि धीरज भगत ने कोशी रक्तदानी महादानी सहरसा बिहार द्वारा 24/Sep/2023 को लगाए रक्तदान शिविर में रक्तदान किया था। इसके लिए पूरी टीम रक्तदानी के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते है कि मरीज को अब रक्त की आवश्यकता न हो।

शिविर में आये रक्तदानी के परिजन के लिए हमारा अथक प्रयास होता है की रक्त की कमी न हो।

मरीज का नाम - *** कुमारीपति - डबलू कुमारपता- गोरियारीबीमारी का प्रकार- डिलीवरीब्लड ग्रुप- A+कितना यूनिट- 1हॉस्पिटल का ना...
14/10/2023

मरीज का नाम - *** कुमारी
पति - डबलू कुमार
पता- गोरियारी
बीमारी का प्रकार- डिलीवरी
ब्लड ग्रुप- A+
कितना यूनिट- 1
हॉस्पिटल का नाम - अलमास हॉस्पिटल, सिमरी बख्तियारपुर
अटेंडर का नाम - सौरव कुमार
अटेंडर का मोबाइल नं- *******
मरीज से अटेंडर का सम्बंध- दोस्त की पत्नी।

उपरोक्त मरीज को रक्त की आवश्यकता थी जिसकी सूचना संस्था के Sonu Kumar को मिली, रक्त की आपूर्ति Sumit Gupta के रक्तदाता कार्ड से पूरी की गयी।

पूरी टीम आभार व्यक्त करती है रक्तदाता का जिन्होंने रक्तदान शिविर में अपना रक्तदान किये और औऱ आज एक बहुमलुय जान बच पाई।
हम ईश्वर से रक्तदाता के स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामना करते है जच्चा और बच्चा दोनों के स्वस्थ होने की कामना करते है।
एवं

21/09/2023
उर्मिला कुमारी,  पति - जयप्रकाश गुप्ता (बलुआहा, सहरसा) को आज AB+ रक्त की आवश्यकता डिलीवरी के समय थी।हमारे टीम के सक्रिय ...
01/07/2023

उर्मिला कुमारी, पति - जयप्रकाश गुप्ता (बलुआहा, सहरसा) को आज AB+ रक्त की आवश्यकता डिलीवरी के समय थी।
हमारे टीम के सक्रिय साथी ranjan singh ने सहरसा जा कर अपना 14वाँ रक्तदान किया।
रक्तदानी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते है एवं ईश्वर से प्रार्थना है कि जच्चा बच्चा दोनों हमेशा स्वस्थ रहे।

#रक्तदानजीवनदान #रक्तदान

Address

Saharsa

Telephone

9304948044

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when कोशी रक्तदानी महादानी सहरसा बिहार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to कोशी रक्तदानी महादानी सहरसा बिहार:

Share