
19/07/2025
आज हमारा आईसीयू का सफलतापूर्वक 4 साल पूरे हुए इस 4 साल में न जाने कितने गंभीर मरीजों की जान हम लोग हम लोग बचाए हैं, बहुत बार हम लोगों को मेहनत करते हुए भी निराशा हाथ लगी है फिर भी हम लोग निराश नहीं हुए और एक नया उम्मीद लेकर एक नई जिंदगी को बचाने में दिन-रात एक कर दिए, हमारे डॉक्टर गण जो अपनी निजी जिंदगी की सुख - चैन छोड़कर हमेशा मरीजों की सेवा में समर्पित रहे आज उनका यह समर्पण एक नया आयाम पर लाकर पहुंचाया है । हम धन्यवाद देना चाहते हैं अपने सभी नर्सिंग टीम जो अपनी तात्पर्य अपनी काबिलियत से से दिन - रात एक कर मरीज की सेवा में लगे रहे ,हम इसी संकल्प के साथ आगे भी सेवा भाव का काम करते रहेंगे ।
धन्यवाद।🙏🙏