
10/01/2023
ये एक प्रकार का cold injuries है। जाड़े के मौसम में तापक्रम में तेज गिरावट होने पर कुछ लोगों में ये समस्या होती है । इसका चमत्कारिक इलाज के लिए Ferrum Phos. 6x biochemic दवा किसी नजदीक के होमियोपैथी दुकान से खरीदें और चार - चार टिकिया चार घंटे पर दिन में चार बार चबा कर खाएं कोई बाहरी मलहम बिलकुल न लगाएं सिर्फ सरसों का तेल या vasline लगाएं, आपकी सारी तालीफें 12 घंटे में घट जाएंगी ।दवा 15 दिन तक लेना है । कोई घरेलू उपाय नहीं करना है ।
Swelling hands and Toes in Winter: सर्दियों (Winter) का सितम जारी है. जनवरी शुरू होने के साथ ही पारा भी लुढ़कता जा रहा है. ऐसे में कई तरह की मौसमी ...