27/07/2025
एक पेड़
आपलोग भी कभी न कभी सुना होगा एक पेड़ की कहानी,
हो सकता है,आप के दादा जी सुनाए होगे,या नाना जी,
जिस में एक दादा अपने पिता से बोलते हैं,
पढ़ाई करो , डाटते है,
बच्चा को तकलीफ होती है,
तो वो अपने दादा से बोलता है आप हमे हर समय डाटते राते है,
तो क्यों डांटते रहते हैं ये बताने के लिये एक काम करवाते हैं,
बोलते हैं दो बरगद के छोटे पेड़ लाओ,
एक को घर के अंदर अच्छे से देख रेख में रखो
ओर दूसरा बाहर गार्डेन में लगादो
दोनों को बराबर पानी और ऊर्वरक देना,
कुछ दिन बाद, देखते हैं कि घर का पेड़ सूख गया है,
बाहर गार्डेन वाला पेड़ बड़ा होगया है
ऐसा इसलिए होता हैं कि हर परिस्थिति को झेलने से मजबूत हुआ।
अभी सब लोग अपने बच्चे को सुविधा देते हैं,कभी स्ट्रगल नही करने देते हैं,
एक वक्त के बाद खुद भी ताना मारते हैं कि वो ये करता हैं वो वो करता , उसके मेहनत नहीं देखती है,
बच्चा को खुद काम चोर बनाते हैं, दोष बच्चा पे दे गे की सब कुछ था कुछ नहीं कर पाया।