sambhog se samadhi by osho guru ji

sambhog se samadhi by osho guru ji As a student of pharmacy

27/07/2025

एक पेड़
आपलोग भी कभी न कभी सुना होगा एक पेड़ की कहानी,
हो सकता है,आप के दादा जी सुनाए होगे,या नाना जी,
जिस में एक दादा अपने पिता से बोलते हैं,
पढ़ाई करो , डाटते है,
बच्चा को तकलीफ होती है,
तो वो अपने दादा से बोलता है आप हमे हर समय डाटते राते है,
तो क्यों डांटते रहते हैं ये बताने के लिये एक काम करवाते हैं,
बोलते हैं दो बरगद के छोटे पेड़ लाओ,
एक को घर के अंदर अच्छे से देख रेख में रखो
ओर दूसरा बाहर गार्डेन में लगादो
दोनों को बराबर पानी और ऊर्वरक देना,
कुछ दिन बाद, देखते हैं कि घर का पेड़ सूख गया है,
बाहर गार्डेन वाला पेड़ बड़ा होगया है
ऐसा इसलिए होता हैं कि हर परिस्थिति को झेलने से मजबूत हुआ।
अभी सब लोग अपने बच्चे को सुविधा देते हैं,कभी स्ट्रगल नही करने देते हैं,
एक वक्त के बाद खुद भी ताना मारते हैं कि वो ये करता हैं वो वो करता , उसके मेहनत नहीं देखती है,
बच्चा को खुद काम चोर बनाते हैं, दोष बच्चा पे दे गे की सब कुछ था कुछ नहीं कर पाया।

25/07/2025

प्यार क्या है?
प्यार एक इमोशनल स्थिति या भावना है जो कि किसी व्यक्ति, वस्तु या किसी विचार के प्रति हो सकता है ये उन्हें खुशी देती हैं 😊😊इस इमोशनल स्थिति में इंसान को अपनी प्रति रुची नहीं रहती है,वो सिर्फ अपने प्यार को सोचते हैं,उसी का भला सोचते हैं। उस व्यक्ति, वस्तु या विचार का बिछड़ना अंदर से तोड़ देता है, उसे लगता है कि जीवन का अब कोई उद्देश्य नहीं रहा,
इस इमोशनल स्थिति में,
कोई सुसाईड कर लेते हैं,
कोई खुद को भूल के साधू बन जाते हैं,
कोई पागल हो जाते हैं,
और,
कुछ मजबूर होते हैं, दर्द को छुपाकर , परिवार के स्थिति को देखते हु मजबूरन जीना शुरू कर देते हैं।

05/07/2025

Flow of fluid
Fluid is a substance that have ability to flow and change their shape
P=ρgh
P =fluid pressure
ρ=density
g=acceleration due to the gravity
h=hight
Pressure is known as force per unit area
P=F/A
F=Mg
M=mass
g=acceleration due to gravity
M=ρ*v
V=volume
V=h*A
P=ρhAg/A
P=ρhg

जिंदगी एक दरिया है,जिसका मंजिल सब को पता है,फिर भी उलझ जाते हैं मोह माया में।☺️☺️☺️
07/05/2025

जिंदगी एक दरिया है,
जिसका मंजिल सब को पता है,
फिर भी उलझ जाते हैं मोह माया में।☺️☺️☺️

आज 8 फेब्रुअरी हैं, इस दिन कई लोगों आपने पसंदीदा इंसान को अपने प्यार का इजहार करते हैं, बताते हैं कि वो, उनकी जीवन में क...
08/02/2025

आज 8 फेब्रुअरी हैं, इस दिन कई लोगों आपने पसंदीदा इंसान को अपने प्यार का इजहार करते हैं, बताते हैं कि वो, उनकी जीवन में क्या महत्व रखते हैं,
चाहे वे खुद अंदर से खाली हो, खुद से जरा भी प्यार ना हो,
और जो खुद से प्यार ना करता हो,वो दूसरों से क्या प्यार करेंगे, जिसके अंदर प्रेम ना पनपा हो, वो किसी से क्या प्रेम करेगा।

07/02/2025

ऐसा क्या है, जो नास्तिक को,
आस्था की ओर खींच लाती हैं,
हैं प्रेम हैं तो ठीक हैं, मोह हैं तो क्यों,

Address

Samastipur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when sambhog se samadhi by osho guru ji posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram