Saket Ayurveda

Saket Ayurveda We are Saket Ayurveda :- the right destination for people who are serious about health and fitness.

30/05/2023

1. बीपी: 120/80
2. पल्स: 70 - 100
3. तापमान: 36.8 - 37
4. सांस : 12-16
5. हीमोग्लोबिन: पुरुष -13.50-18
स्त्री- 11.50 - 16
6. कोलेस्ट्रॉल: 130 - 200
7. पोटेशियम: 3.50 - 5
8. सोडियम: 135 - 145
9. ट्राइग्लिसराइड्स: 220
10. शरीर में खून की मात्रा: पीसीवी 30-40%
11. शुगर लेवल: बच्चों के लिए (70-120) वयस्क: 80- 130
12. आयरन: 8-15 मिलीग्राम
13. श्वेत रक्त कोशिकाएं WBC: 4000 - 11000
14. प्लेटलेट्स: 1,50,000 - 4,00,000
15. लाल रक्त कोशिकाएं RBC: 4.50 - 6 मिलियन.
16. कैल्शियम: 8.6 -10.3 मिलीग्राम/डीएल
17. विटामिन D3: 20 - 50 एनजी/एमएल.
18. विटामिन B12: 200 - 900 पीजी/एमएल.
*वरिष्ठ यानि 40/ 50/ 60 वर्ष वालों के लिए विशेष टिप्स:*

*1- पहला सुझाव:* प्यास न लगे या जरूरत न हो तो भी हमेशा पानी पिएं, सबसे बड़ी स्वास्थ्य समस्याएं और उनमें से ज्यादातर शरीर में पानी की कमी से होती हैं। 3 लीटर न्यूनतम प्रति दिन.
*2- दूसरा सुझाव:* शरीर से अधिक से अधिक काम ले, शरीर को हिलना चाहिए, भले ही केवल पैदल चलकर, या तैराकी या किसी भी प्रकार के खेल से।
*3-तीसरा सुझाव:* खाना कम करो...अधिक भोजन की लालसा को छोड़ दें... क्योंकि यह कभी अच्छा नहीं लाता है। अपने आप को वंचित न करें, लेकिन मात्रा कम करें। प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट आधारित खाद्य पदार्थों का अधिक प्रयोग करें।
*4- चौथा सुझाव:* जितना हो सके वाहनका प्रयोग तब तक न करें जब तक कि अत्यंत आवश्यक न हो. आप कहीं जाते हैं किराना लेने, किसी से मिलने या किसी काम के लिए अपने पैरों पर चलने की कोशिश करें। लिफ्ट, एस्केलेटर का उपयोग करने के बजाय सीढ़ियां चढ़ें।
*5- पांचवां सुझाव* क्रोध छोड़ो, चिंता छोड़ो,चीजों को नज़रअंदाज़ करने की कोशिश करो. विक्षोभ की स्थितियों में स्वयं को शामिल न करें, वे सभी स्वास्थ्य को कम करते हैं और आत्मा के वैभव को छीन लेते हैं। सकारात्मक लोगों से बात करें और उनकी बात सुनें।
*6- छठा सुझाव* सबसे पहले पैसे का मोह छोड़ दे
अपने आस-पास के लोगो से खूब मिलें जुलें हंसें बोलें!पैसा जीने के लिए बनाया गया था, जीवन पैसे के लिए नहीं।
*7-सातवां सुझाव* अपने आप के लिए किसी तरह का अफ़सोस महसूस न करें, न ही किसी ऐसी चीज़ पर जिसे आप हासिल नहीं कर सके, और न ही ऐसी किसी चीज़ पर जिसे आप अपना नहीं सकते।
इसे अनदेखा करें और इसे भूल जाएं।
*8- आठवां सुझाव* पैसा, पद, प्रतिष्ठा, शक्ति, सुन्दरता, जाति की ठसक और प्रभाव;
ये सभी चीजें हैं जो अहंकार से भर देती हैं. विनम्रता वह है जो लोगों को प्यारसे आपके करीब लाती है।
*9- नौवां सुझाव* अगर आपके बाल सफेद हो गए हैं, तो इसका मतलब जीवन का अंत नहीं है। यह एक बेहतर जीवन की शुरुआत हो चुकी है। आशावादी बनो, याद के साथ जियो, यात्रा करो, आनंद लो। यादें बनाओ!
*10- दसवां सुझाव* अपने से छोटों से भी प्रेम, सहानुभूति ओर अपनेपन से मिलें! कोई व्यंग्यात्मक बात न कहें! चेहरे पर मुस्कुराहट बनाकर रखें !
अतीत में आप चाहे कितने ही बड़े पद पर रहे हों वर्तमान में उसे भूल जाये और सबसे मिलजुलकर रहें!

*स्वस्थ रहो, मस्त रहो*
*खूब हँसें और हँसाये*
क्योंकि
*हँसी फ़्री का हेल्थ टॉनिक है , इसका भरपूर उपयोग

*करो योग, रहो निरोगः*

हर्बल और आयुर्वेद इंडस्ट्रीज में व्यापार करने का सुनहरा अवसर। आप अपने क्षेत्र में हर्बल और आयुर्वेद प्रोडक्ट की डीलरशिप ...
25/05/2023

हर्बल और आयुर्वेद इंडस्ट्रीज में व्यापार करने का सुनहरा अवसर। आप अपने क्षेत्र में हर्बल और आयुर्वेद प्रोडक्ट की डीलरशिप प्रारंभ करें। और हर महीने 50000 से लेकर ₹100000 तक सुनिश्चित कमाए। अधिक जानकारी के लिए आप संपर्क करें :- 8503805042 या फिर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके फॉर्म फिल करें :- https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSd0w9I0Pza2XwKui7IA5pfdO1HT20qo66-5Llwdl13Sm_DNiw/viewform

हर्बल और आयुर्वेद इंडस्ट्रीज में व्यापार करने का सुनहरा अवसर। आप अपने क्षेत्र में हर्बल और आयुर्वेद प्रोडक्ट की डीलरशिप ...
23/05/2023

हर्बल और आयुर्वेद इंडस्ट्रीज में व्यापार करने का सुनहरा अवसर। आप अपने क्षेत्र में हर्बल और आयुर्वेद प्रोडक्ट की डीलरशिप प्रारंभ करें। और हर महीने 50000 से लेकर ₹100000 तक सुनिश्चित कमाए। अधिक जानकारी के लिए आप संपर्क करें या फिर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके फॉर्म फिल करें :- https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSd0w9I0Pza2XwKui7IA5pfdO1HT20qo66-5Llwdl13Sm_DNiw/viewform

*छाछ*        *आयुर्वेद शास्त्र में छाछ की तुलना अमृत के साथ की है. शरीर के भीतर के घातक पदार्थ मूत्र के द्वारा बाहर निका...
13/04/2023

*छाछ*

*आयुर्वेद शास्त्र में छाछ की तुलना अमृत के साथ की है. शरीर के भीतर के घातक पदार्थ मूत्र के द्वारा बाहर निकालकर फेंकने की ताकत छाछ (तक्र) में है. शरीर की रोग प्रतिकारक क्षमताओं को बढ़ाने की ताकत इसमें है. छाछ का नियमित सेवन करने से शरीर बलवान होता है.*

*इसमें एक अति महत्व की बात है कि 3 दिन पूर्ण रूप से दूसरा कुछ भी बिना खाए केवल छाछ पर रहने से बहुत ज्यादा लाभ मिलता है. अपने शरीर का पंचकर्म अपने आप हो जाता है. शरीर से अनावश्यक चर्बी झड़ जाती है. इतना ही नहीं चेहरे के ऊपर अच्छा तेज आजाता है और काले दाग निकल जाते हैं. चेहरा तेजपुंज फुर्तीला और तेजस्वी दिखाई देने लगता है.*

*छाछ में विटामिन B - 12, कैल्शियम, पोटेशियम, 'फॉस्फोरस ऐसे अनेक तत्व रहते हैं, जो शरीर के लिए लाभदायक रहते हैं. जिसका पेट साफ नहीं होता, पेट से आवाज निकलती है, उसे छाछ पीने से वह बीमारियां समाप्त होने लगती है. छाछ पीने से शरीर के 90% कमियां भर के निकल आती है. उष्णता तुरंत कम होके अच्छी शांत नींद लगने लगती है. साधारण व्यक्ति भी अगर हर रोज छाछ पिए तो उसके शरीर की उष्णता कम होती है और ताकत बढ़ती है.*

*छाछ पीने के यह 10 फायदे हम जानेंगे और कोल्ड ड्रिंक पीना बंद करेंगे*
1) *छाछ पीने से मोटापा कम होता है*
2) *बार-बार पेशाब की तकलीफ है तो छाछ में नमक डालकर पीने से तकलीफ कम होती है*
3) *दही का पानी या छाछ पीने से मुंह के छाले कम हो जाते हैं*
4) *छाछ में अजवाइन डालकर पीने से पेट के अंदर के जंतु समाप्त हो जाते हैं*
5) *छाछ में गुड़ डालकर पीने से पेशाब में होने वाली जलन की तकलीफ कम होती है*
6) *छाछ में जायफल का पाउडर डालकर पीने से सर दर्द कम होता है*
7) *खाली पेट छाछ पीने से पेट दर्द की तकलीफ कम होती है*
8) *छाछ में शक्कर और काली मिर्च का पाउडर डालकर पीने से पित्त एसिडिटी की तकलीफ कम होती है*
9) *छोटे बच्चों के जब दांत निकलते हैं तो उनको चार चार चम्मच छाछ दिन में तीन चार बार पिलाने से दांत में होने वाली तकलीफ कम होती है*
10) *सबसे महत्व की बात की 3 दिन बिना कुछ खाए पिए छाछ पीने से अपने शरीर का पंचकर्म अपने आप हो जाता है*

*जिन्होंने पहले पैसे खर्च करके पंचकर्म किया है उन्होंने यह 3 दिन का प्रयोग करके देख लेना. आपके स्वयं ध्यान में आ जाएगी बात*

*तबीयत तो ठीक होगी ही और पैसा भी बचेगा, ऐसे 3 दिन का छाछ का प्रयोग 6 महीने में एक बार अवश्य करना चाहिए. भविष्य में होने वाले बड़े बीमारियों से भी टाला जा सकता है. होने वाली तकलीफ और औषधियों का खर्च भी बचेगा*
*तो फिर छाछ 🥛🥛 पीना शुरू करेंगे, आज से ही कोल्ड ड्रिंक को बंद कर देंगे*

09/04/2023
ARTHRITIES * ( साइटिका, गठिया, वातरोग)* की 100% आयुर्वेदिक औषधि, कितना भी पुराना हो, कितना भी जटिल हो, आराम मिलने लगे के...
03/04/2023

ARTHRITIES * ( साइटिका, गठिया, वातरोग)* की 100% आयुर्वेदिक औषधि, कितना भी पुराना हो, कितना भी जटिल हो, आराम मिलने लगे केवल 2 दिन में 4 कैप्सूल से,

अगर आप अपने दोस्त यार, परिवार में ऐसे पीड़ित लोगों को जानते हैं, जो लकवा-साइटिका की वजह से वर्षों से बिस्तर में ही सब कुछ कर रहे हैं, तो ये मौका आपके पास एक पुण्य कमाने का हैं।

जी हाँ, इस दुनिया मे चमत्कार और करिश्मे होते हैं, सुपर आर्थो केयर कैप्सूल समझलो इस दुनिया मे अर्थराइटिस के लिए प्रकृति का एक चमत्कार हैं।

Address

Sanganer

Opening Hours

Monday 10am - 6pm
Tuesday 10am - 6pm
Wednesday 10am - 6pm
Thursday 10am - 6pm
Friday 10am - 6pm
Saturday 10am - 6pm

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Saket Ayurveda posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Saket Ayurveda:

Share