Bhupesh Dixit

Bhupesh Dixit Public Health Professional │Mental Health Worker │Convenor- Aatamhatya Mukt Rajasthan Abhiyan

     मानसिक स्वास्थ्य के प्रति विद्यार्थियों को किया जागरूक, कलंक और भेदभाव मिटाने की दिलाई शपथसरदारशहर (चुरू) 14-07-202...
15/07/2025




मानसिक स्वास्थ्य के प्रति विद्यार्थियों को किया जागरूक, कलंक और भेदभाव मिटाने की दिलाई शपथ

सरदारशहर (चुरू) 14-07-2025 । शाकम्भरी विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय, सरदारशहर में "मनोजागरण" शीर्षक से एक विशेष मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र का उद्देश्य विद्यार्थियों में मानसिक स्वास्थ्य, मनोवैज्ञानिक विकास एवं जीवन कौशल को प्रोत्साहित करना और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े कलंक एवं भेदभाव को समाप्त करने हेतु उन्हें जागरूक बनाना था। प्रधानाचार्य भरत गौड़ ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में विद्यार्थियों में तनाव, चिंता, अवसाद, नशा और स्क्रीन एडिक्शन तेजी से बढ़ रहा है जिसका नकारात्मक असर विधार्थियों के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य पर पड़ रहा है जिससे बचने के लिए शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने की बहुत जरुरत है।

मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित जनस्वास्थ्य विशेषज्ञ भूपेश दीक्षित ने विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व, भावनात्मक बुद्धिमत्ता, आत्म-नियंत्रण, पोष्टिक आहार, नींद के महत्व तथा सकारात्मक जीवनशैली के विविध पहलुओं पर जागरूक किया । दीक्षित ने बताया कि मानसिक रूप से स्वस्थ विद्यार्थी ही अपने लक्ष्यों को बेहतर ढंग से प्राप्त कर सकता है और जीवन में उचित निर्णय ले सकता है। उन्होंने छात्र-छात्रों को बताया कि मन की बात साझा करने, संतुलित आहार, योग अभ्यास, व्यायाम और नियमित दिनचर्या अपनाकर वे तनावमुक्त और खुशहाल जीवन जी सकते हैं। उन्होंने विधार्थियों को बताया कि मानसिक एवं भावनात्मक परामर्श हेतु भारत सरकार द्वारा संचालित टेलीमानस टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 14416 अथवा 18008914416 पर किसी भी समय कॉल कर दक्ष परामर्शदाता से काउंसलिंग प्राप्त की जा सकती है।

सत्र के अंत में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े कलंक और भेदभाव को समाप्त करने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर सभी ने यह संकल्प लिया कि वे मानसिक रोगों को लेकर समाज में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करेंगे और मानसिक रूप से संघर्षरत व्यक्तियों के प्रति सहानुभूतिपूर्ण और सहयोगात्मक दृष्टिकोण अपनाएंगे। कार्यक्रम में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के 250 से अधिक विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया । विधार्थियों ने मानसिक स्वास्थ्य के प्रति अपने विचार एवं अनुभव भी साझा किए। विद्यालय प्रशासन ने आशा व्यक्त कि इस प्रकार की पहल विद्यार्थियों को मानसिक रूप से सशक्त बनाएंगी और विद्यालय एक समावेशी एवं सहायक वातावरण तैयार करने की दिशा में अग्रसर होगा। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

दिनांक - 12-07-2025, सरदारशहर में स्थित शाकम्भरी विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 11वीं एवं 12वीं में अध्ययनरत...
13/07/2025

दिनांक - 12-07-2025, सरदारशहर में स्थित शाकम्भरी विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 11वीं एवं 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य कल्याण एवं टेलिमानस टोल फ्री हेल्पलाइन नं 14416 के बारें में जागरूक किया।

https://youtu.be/cboQrhaUKdA?si=41ufp8IZkUxnAQd9जीवन का आधार मानसिक स्वास्थ्य भेंट वार्ता - भूपेश दीक्षित प्रस्तुतकर्ता ...
02/04/2025

https://youtu.be/cboQrhaUKdA?si=41ufp8IZkUxnAQd9
जीवन का आधार मानसिक स्वास्थ्य
भेंट वार्ता - भूपेश दीक्षित
प्रस्तुतकर्ता - आकाशवाणी जयपुर

Jeewan Ka Aadhar-Mansik Swaasthya || BhentVaarta With Dr. Bhupesh Dixit || Mahila Jagat Program || Akashwani Jaipur

The "Sandwich Generation" (35-54 yrs) is under immense pressure! 🥪 Low income, high expenses, and the burden of debt are...
28/02/2025

The "Sandwich Generation" (35-54 yrs) is under immense pressure! 🥪 Low income, high expenses, and the burden of debt are leading to serious mental stress. From caring for aging parents to the pressure of providing a comfortable lifestyle for their kids, this generation is struggling to balance it all.
Are you feeling the pressure? Share your thoughts below.

There is No Health without Mental Health. मेरे पसंदीदा विभाग (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग) और मानसिक स्वास्थ्य के पक्ष ...
25/02/2025

There is No Health without Mental Health.
मेरे पसंदीदा विभाग (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग) और मानसिक स्वास्थ्य के पक्ष में आवाज उठाई है। बजट में विशेष प्रावधान करने हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी और माननीय वित्तमंत्री जी से निवेदन। 🙏
Bhajanlal Sharma Diya Kumari Gajendra Singh Khimsar

Jaipur - 20.02.2025 (FY - 2024-25) As part of the National Mental Health Programme, training on 'Su***de Prevention and ...
20/02/2025

Jaipur - 20.02.2025 (FY - 2024-25)
As part of the National Mental Health Programme, training on 'Su***de Prevention and Management' was provided to medical officers at SIHFW, Jaipur.

Economic Survey 2024-25 states that it is time to find viable, impactful preventing strategies and interventions as Indi...
18/02/2025

Economic Survey 2024-25 states that it is time to find viable, impactful preventing strategies and interventions as India's demographic dividend is riding on skills, education, physical health and Above All, Mental Health of its Youth.

जयपुर - 13-02-2025 (FY - 2024-25)       राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम   के अंतर्गत चिकित्सकों (मेडिकल ऑफिसर) के ल...
13/02/2025

जयपुर - 13-02-2025 (FY - 2024-25)

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत चिकित्सकों (मेडिकल ऑफिसर) के लिए आयोजित 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान, जयपुर (SIHFW Rajasthan) में चिकित्सकों को 'आत्महत्या रोकथाम एंव प्रबंधन' विषय पर प्रशिक्षण प्रदान किया ।

आपका कोटि कोटि आभार माननीय प्रधानमंत्री जी Narendra Modi 🙏धन्यवाद Ministry of Education Ministry of Health and Family We...
12/02/2025

आपका कोटि कोटि आभार माननीय प्रधानमंत्री जी Narendra Modi 🙏
धन्यवाद Ministry of Education Ministry of Health and Family Welfare, Government of India Tele MANAS Apex Medical and Health Department, Rajasthan

एक वर्ष पूर्व मैंने माननीय प्रधानमंत्री जी को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान मानसिक स्वास्थ्य परामर्श एवं भावनात्मक सहयोग हेतु संचालित टेलिमानस टोल फ्री हैल्पलाईन नं 14416 Or 1800-89-14416 की जानकारी प्रदान करने हेतु निवेदन किया था‌। प्रधानमंत्री जी ने सुझाव पर विचार कर शिक्षा मंत्रालय को दिशानिर्देश दिए और वहाँ से जवाब आया। तत्पश्चात इस वर्ष मैंने शिक्षा मंत्रालय से निवेदन किया और जनहित में निर्णय लेते हुए परीक्षा पर चर्चा 2025 कार्यक्रम में टेलिमानस नं 14416 प्रसारित/ प्रचारित हुआ।

जयपुर - 23-01-2025 (FY - 2024-25)       राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम   के अंतर्गत चिकित्सकों (मेडिकल ऑफिसर) के ल...
23/01/2025

जयपुर - 23-01-2025 (FY - 2024-25)

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत चिकित्सकों (मेडिकल ऑफिसर) के लिए आयोजित 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान, जयपुर (SIHFW Rajasthan) में चिकित्सकों को 'आत्महत्या रोकथाम एंव प्रबंधन' विषय पर प्रशिक्षण प्रदान किया ।

Address

Sardarshahr

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhupesh Dixit posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Bhupesh Dixit:

Share