SONI Health CARE Centre

SONI Health CARE Centre An Alternative Treatment Centre
Therapist- Yashpal Singh Soni
- CCAT,MD(Acu.), Osteopath

22/08/2025
Logo update.. सोनी हेल्थ केयर सेंटर का लोगो समग्र उपचार (Holistic Healing) की उस परंपरा को सुंदर रूप से दर्शाता है, जिसम...
19/08/2025

Logo update..

सोनी हेल्थ केयर सेंटर का लोगो समग्र उपचार (Holistic Healing) की उस परंपरा को सुंदर रूप से दर्शाता है, जिसमें ऑस्टियोपैथी, एक्यूप्रेशर और आयुर्वेद – इन तीनों चिकित्सा पद्धतियों का संतुलित समावेश है। यह लोगो केवल एक प्रतीक नहीं, बल्कि स्वास्थ्य और जीवनशक्ति के प्रति केंद्र की विचारधारा का प्रतिनिधित्व करता है।
• मानव आकृति और रीढ़ की हड्डी का चित्रण → ऑस्टियोपैथी और एक्यूप्रेशर का प्रतीक है। यह शरीर के संतुलन, संरचना के सही संरेखण और प्राकृतिक तरीके से उपचार की प्रक्रिया को दर्शाता है।
• हरे पत्ते → आयुर्वेद का प्रतीक हैं, जो प्रकृति के माध्यम से स्वास्थ्य की पुनःस्थापना, औषधीय पौधों के महत्व और प्राकृतिक ऊर्जा के संरक्षण की भावना को दर्शाते हैं।
• ओखली और मूसल (मोर्टार एंड पेस्टल) → पारंपरिक आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति और जड़ी-बूटी आधारित प्राकृतिक औषधियों के निर्माण का प्रतीक है।
• ज्यामितीय मेहराब (Geometric Arch) → सामंजस्य और संतुलन को दर्शाती है। यह समग्र चिकित्सा पद्धतियों के एकीकरण और केंद्र के व्यवस्थित व संरचित स्वास्थ्य दृष्टिकोण का प्रतीक है, जो रोगी को सम्पूर्ण स्वास्थ्य और कल्याण प्रदान करने का संकल्प दर्शाता है।

यह लोगो समग्र रूप से यह संदेश देता है कि सोनी हेल्थ केयर सेंटर आधुनिक व पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों के संगम के माध्यम से लोगों को शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक संतुलन प्रदान करने के लिए समर्पित है।

18/08/2025
06/08/2025

1 रात में पीरियड लाने का तरीका

1 गिलास पानी में अदरक, जीरा, गुड और 1 काली मिर्च उबाल ले फिर जब ये गुनगुना हो जाए तो इसे पी ले, इससे रुके हुए पीरियड्स अगले दिन आ जाएँगे

30/07/2025

🌼⚜️ आयुर्वेद में नाड़ी परीक्षण का विज्ञान ⚜️🌼
अंत तक जरुर पढ़े🧵
नाडी परीक्षण के बारे में चरक संहिता, सुश्रुत संहिता, शारंगधर संहिता, भावप्रकाश, योगरत्नाकर आदि ग्रंथों में वर्णन है। महर्षि सुश्रुत अपनी योगिक शक्ति से समस्त शरीर की सभी नाड़ियाँ देख सकते थे ऐलोपेथी में तो पल्स सिर्फ दिल की धड़कन का पता लगाती है;
पर ये इससे कहीं अधिक बताती है आयुर्वेद में पारंगत वैद्य नाडी परीक्षा से रोगों का पता लगाते है इससे ये पता चलता है की कौन सा दोष शरीर में दूषित है ये बिना किसी महँगी और तकलीफदायक डायग्नोस्टिक तकनीक के बिलकुल सही निदान करती है। जैसे कि शरीर में कहाँ कितने साइज़ का ट्यूमर है,
किडनी खराब है या ऐसा ही कोई भी जटिल से जटिल रोग का पता चल जाता है। दक्ष वैद्य हफ्ते भर पहले क्या खाया था ये भी बता देतें है। भविष्य में क्या रोग होने की संभावना है ये भी पता चलता है।
1. महिलाओं का बांया और पुरुषों का दाँया हाथ देखा जाता है।
2. कलाई के अन्दर अंगूठे के नीचे जहां पल्स महसूस होती है तीन उंगलियाँ रखी जाती है।
3. अंगूठे के पास की ऊँगली में वात, मध्य वाली ऊँगली में पित्त और अंगूठे से तीसरी ऊँगली में कफ महसूस किया जा सकता है।
4. वात की पल्स अनियमित और मध्यम तेज चलती है ।
5. पित्त की बहुत तेज पल्स महसूस होगी।
6. कफ की बहुत कम और धीमी पल्स महसूस होगी।
7. तीनो उंगलियाँ एक साथ रखने से हमें ये पता चलेगा कि कौन सा दोष अधिक है।
8. प्रारम्भिक अवस्था में ही उस दोष को कम कर देने से रोग होता ही नहीं।
9. हर एक दोष की भी 8 प्रकार की पल्स होती है; जिससे रोग का पता चलता है, इसके लिए अभ्यास की ज़रुरत होती है।
10. कभी कभी 2 या 3 दोष एक साथ हो सकते है।
11. नाडी परीक्षा अधिकतर सुबह उठकर आधे एक घंटे बाद करते है जिससे हमें अपनी प्रकृति के बारे में पता चलता है। ये भूख प्यास, नींद, धुप में घुमने, रात्री में टहलने से, मानसिक स्थिति से, भोजन से, दिन के अलग अलग समय और मौसम से बदलती है।
12. चिकित्सक को थोड़ा आध्यात्मिक और योगी होने से मदद मिलती है। सही निदान करने वाले नाडी पकड़ते ही तीन सेकण्ड में दोष का पता लगा लेते है। वैसे 30 सेकण्ड तक देखना चाहिए।
13. मृत्यु नाडी से कुशल वैद्य भावी मृत्यु के बारे में भी बता सकते है।
14. आप किस प्रकृति के है? वात प्रधान, पित्त प्रधान या कफ प्रधान या फिर मिश्रित । यह भी नाड़ी विज्ञान द्वारा जाना जा सकता है
आज भारत में एलोपैथी चिकित्सा आने तथा उसे बढ़ावा मिलने के कारण नाड़ी वैद्य बहुत कम रह गए हैं किंतु इस विद्या को बचाने की आवश्यकता है आयुर्वेद का अध्ययन कर रहे युवाओं को इसे पुराने वैद्यों से अवश्य सीखना चाहिए..

30/07/2025
26/07/2025

Address

76-Vinayak Nagar , W. No./14 , Bikaner Road , Opp. Jaat Vikas Parishad Bhawan , Near Abhinav School
Sardarshahr
331403

Opening Hours

Monday 10am - 6pm
Tuesday 10am - 6pm
Wednesday 10am - 6pm
Thursday 10am - 6pm
Friday 10am - 6pm
Saturday 10am - 6pm
Sunday 10am - 6pm

Telephone

9782554550

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SONI Health CARE Centre posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to SONI Health CARE Centre:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram