Dr D S Chauhan

Dr D S Chauhan श्री कृष्ण ने कहा है, अगर तुम्हें किसी ने दुखी किया है तो बुरा मत मानना। लोग उसी पेड़ पर पत्थर मारते है, जिस पेड़ पर ज्यादा मीठे फल होते है।
(1)

10/09/2025

26/08/2025

हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे।हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे॥सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकाम...
16/08/2025

हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे।

हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे॥

सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

Wishing you a joyous and loving Raksha Bandhan! May your bond always be filled with happiness and care..💐Wish you a very...
08/08/2025

Wishing you a joyous and loving Raksha Bandhan! May your bond always be filled with happiness and care..
💐Wish you a very happy Raksha Bandhan.💐

12/07/2025

Punjab ke ₹10 लाख हेल्थ कार्ड (मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना) को बनवाने की आसान प्रक्रिया एकदम सरल भाषा में समझाता हूँ:✅ क...
11/07/2025

Punjab ke ₹10 लाख हेल्थ कार्ड (मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना) को बनवाने की आसान प्रक्रिया एकदम सरल भाषा में समझाता हूँ:

✅ कौन पात्र है?

• हर पंजाब का परिवार – चाहे अमीर हो या गरीब – सबको मिलेगा ₹10 लाख सालाना तक इलाज बिलकुल मुफ्त।
• कोई उम्र, आय, जाति की बाध्यता नहीं।
• पहले से जिनके पास Ayushman Card या Smart Ration Card है, वे भी इस योजना में आ जाएंगे।

📄 जरूरी दस्तावेज़

1. Aadhaar कार्ड (सब परिवार के सदस्य का)
2. Voter ID या Ration Card
3. मोबाइल नंबर
4. अगर है – पुराना Ayushman Card या Smart Ration Card

🏥 हेल्थ कार्ड बनवाने की प्रक्रिया

✔️ Option 1: सेवा केंद्र या CSC पर जाकर

1. अपने नजदीकी Seva Kendra या CSC (Common Service Centre) पर जाएं।
2. वहां बताएं कि आपको “Sehat Card under Mukh Mantri Sehat Bima Yojana” बनवाना है।
3. आधार कार्ड दें, आपकी परिवार जानकारी देखी जाएगी।
4. वहीं कार्ड बनकर मिल जाएगा या SMS से सूचित किया जाएगा।

✔️ Option 2: ऑनलाइन तरीका (जल्द सक्रिय)

• सरकार जल्दी ही एक पोर्टल चालू करेगी (जैसे Ayushman Bharat का https://beneficiary.nha.gov.in) – वहां से खुद भी कार्ड बनवा सकेंगे।
• अभी ज़्यादातर कार्ड Seva Kendra से ही बन रहे हैं।

🏥 इलाज कहां मिलेगा?

• पंजाब के सभी सरकारी अस्पताल और जल्द ही 500+ प्राइवेट अस्पताल इस योजना में जुड़ रहे हैं।
• इलाज पूरी तरह कैशलेस होगा – कुछ भी पैसे नहीं देने होंगे।

ℹ️ हेल्पलाइन या जानकारी के लिए:

• आप कॉल कर सकते हैं: 📞 104 (Punjab Health Helpline)

• या विजिट करें: https://sha.punjab.gov.in

Punjab सरकार ने हाल ही में ‘मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना’ (Mukh Mantri Sehat Bima Yojana) को मंजूरी दी है, जिसके तहत...
11/07/2025

Punjab सरकार ने हाल ही में ‘मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना’ (Mukh Mantri Sehat Bima Yojana) को मंजूरी दी है, जिसके तहत प्रति परिवार ₹10 लाख प्रति वर्ष तक की नकद‑रहित (cashless) स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान की जाएगी – यह योजना 2 अक्टूबर 2025 से राज्यभर में लागू होगी

✅ हेल्थ कार्ड (सहत कार्ड) बनवाने की प्रक्रिया:

1. Seva Kendra या Common Service Centre

• आपका सेहत कार्ड Seva Kendra (सरकारी सेवा केंद्र) या नजदीकी Common Service Centre (CSC) पर जाकर बनवा सकते हैं। कार्ड नि:शुल्क जारी किया जाएगा और इसके लिए Aadhaar कार्ड या Voter ID आवश्यक होगा ।

2. ऑनलाइन पंजीकरण:

• आप Aadhaar कार्ड या Voter ID के आधार पर घर बैठे ऑनलाइन भी अपना कार्ड जेनरेट कर सकते हैं।

• मौजूदा वाह्य स्वास्थ्य कार्ड जैसे Ayushman Bharat या पूर्व की राज्य‑केंद्रित योजनाओं के लाभार्थी भी इस योजना के लिए अपग्रेड हो सकते हैं ()।

3. पंजीकरण दस्तावेज:

• आवश्यक: Aadhaar कार्ड या Voter ID, राशन कार्ड (या पारिवारिक घोषणा पत्र), परिवार पहचान पत्र इत्यादि।

• Ayushman Bharat या Smart Ration Card आदि के तहत मौजूदा लाभार्थी इन्हीं विवरणों से कार्ड बना सकते हैं ।

🏥 कार्ड प्राप्त करने के बाद:

• हेल्थ कार्ड मिलने के बाद आप राज्य सरकार द्वारा एंपैनल अस्पतालों (सरकारी एवं निजी) में जाकर ₹10 लाख तक की नकद‑रहित उपचार सुविधा प्राप्त कर सकते हैं ।

• योजना में लगभग 550 से 1,000 निजी अस्पताल जुड़ने की योजना है, साथ ही सभी सरकारी अस्पताल इसमें शामिल हैं ।

Address

House No 16, First Floor, Jagrati Apartment, Ganesh Vihar Phase I, Dhakoli, Zirakpur
Sas Nagar
160104

Telephone

+919646083909

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr D S Chauhan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Dr D S Chauhan:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category