Sarveshwari jankalyan sansthan

Sarveshwari jankalyan sansthan We Alert On Health, Education & Agriculture

19/11/2014

स्वच्छ भारत , स्वस्थ भारत , धन-धान्य से सम्पूर्ण भारत , विकसित गाँव विकसित भारत.

14/07/2014

उद्देश्य : सर्वे भवन्तु सुखिनः| सर्वे सन्तु निरामयाः|
सम्पूर्ण भारतवर्ष में स्वास्थ्य रक्षा हेतु प्राकृतिक एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा तथा योग से प्रतेक जन को लाभान्वित व प्रशिक्षित करना |
लोगों के स्वास्थ रक्षा हेतु स्वास्थ सेवा उपलब्ध कराना । परिवार कल्याण शिविर, टिकाकरण शिविर एवं अन्य स्वास्थ शिविर का अयोजन करना । असाध्य रोग, एड्स, कैंसर, टी0 बी0, कालाजार, हेपेटाईटिस आदि से बचने हेतु आवश्यक जानकारी देना एवं ग्रसित लोगो को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना ।
राजनीति ,जाति, धर्म ,व्यक्ति विशेष से ऊपर उठकर समाज और राष्टहित में शोषित मानवों कि सेवा एवं मार्गदर्शन करना |
समाज में वयाप्त निरक्षरता उन्मूलन हेतु शिक्षा के विभिन्न कार्याकर्मों का संचालन करना |
समाज के गरीब, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछडा, अल्पसंख्यकों ,कमजोर वर्गों के आर्थिक समाजिक, शैक्षणिक, संस्कृतिक, नैतिक विकास हेतु विभिन्न कार्यकर्मों का संचालन करना ।
समाज के गरीब एवं नि:सहाय लोगों के अर्थिक विकास हेतु लधु उधोग, कुटिर उधोग, गृह उद्धोग, खादि ग्रामोद्धोय, मत्स्यपालन, मधुमक्खीपालन, रेश्मकीट पालन, पशुपालन, डेयरी उद्धोग, फल एवं खाध प्रसंस्करण का प्रशिक्षण देना ।
महिलाओं एवं बच्चों के चौमुखी विकास हेतु महिला मंडल, स्वयं सहायता समूह, पालना ग्रह ,पौस्टिक आहार केन्द्र, महिला सशक्तिकरण आदि कार्यक्रमों का संचालन करना ।
महिलाओं को रोजगारोन्मुख बनाने हेतु सिलाई, कटाई, बुनाई, पेन्टिंग, मधुबनी पेन्टिंग, एपलिक, सौन्दर्य एवं प्रसाधन एवं अन्य व्यवसायिक प्रशिक्षण देना एवं स्वावलम्बी बनाने मे मदद करना ।
समाज मे वयाप्त कुरीतियों जैसे – बाल विवाह, वेश्यावृति, दहेज प्रथा, सम्प्रदाय वाद इत्यादि की समाप्ति करने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों, संगोष्ठियों, शिविर, पद यात्रा, प्रतियोगितायें का आयोजन करना । आदर्श विवाह को प्रोत्साहित करना ।
संस्था द्वारा वृद्धों, अनाथ बच्चों, विधवाओं, वेश्याओं, प्राताडित, परित्यक्ता, असहाय लोगों के लिये कल्याणकारी कार्यो का संचालन करना । उनके लिये आश्रय स्थल, भोजन, शिक्षा, चिकित्सा आदि उपलब्ध कराना । बाल-श्रमिकों के कल्याणार्थ कार्यक्रमों का संचालन करना उनके शिक्षा ,भोजन एवं पुर्नवास सेवागृह का व्यवस्था करना । अस्पृश्यता निवारन हेतु व्यापक स्तर पर काम करना ।
कृषि एवं बागवानी हेतु कृषकों को आधुनिक औजार ,उन्नत बीज, उन्नत खाद ,वर्मी कम्पोस्ट ,सिचाई के उपयुक्त साधन, जलसंचय, नलकुप, तालाब, पोखर आदि उपलब्ध कराना । औषधीय पौधों के उत्पादन हेतु आवश्यक उपलब्ध करना । कृषक क्लब का संचालन करना ।
शिक्षित युवक, युवतियों को स्वावलम्बी बनाने हेतु टंकण कला आशुलिपि, कम्प्यूटर, इलेक्ट्रोनिक्स एवं तकनीकी, गैर तकनीकी शिक्षा के विकास का प्रशिक्षण देना ।
उर्जा के संरक्षण हेतु बायो गैस प्लांट, सौर ऊर्जा, ऊर्जा के गैर पारम्परिक श्रोतों की जानकारी देना एवं उपलब्ध कराना ।पर्यावरण को प्रदषण मुक्त बनाने हेतु बृक्षारोपण एवं अन्य कार्यक्रमों का संचालन करना । ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र मे स्व्छ्ता अभियान का संचालन करना । लोगो को स्वच्छ पेयजल स्वचालय आदि उपलब्ध कराना ।
प्राकृतिक आपदा एवं अन्य अपातकाल मे अनेकानेक जन कल्याणकारी कार्यक्रमों का संचालन करना । प्राकृतिक प्रकोपों से पीडित जन समुदाय का हर संभव सहयोग करना ।
पुस्तकालय, वाचनालय, संगीतालय का संचालन करना । पत्र-पत्रिकाओं का प्रकाशन वितरण एवं संग्रह करना । नाटक नृत्य संगीत, वाद्य का प्रशिक्षण देना ।
राष्ट्रीय एकता, आपसी सदभावना, ध्रर्म निरपेक्षता के लिये लोगों को जागरुक करना । जातिय भेद भाव को समाप्त हेतु सभी प्रकार के कार्यक्रमों का संचालन करना ।

Address

Veernagar, Chenari
Sasaram
821104

Opening Hours

Monday 10am - 3pm
Tuesday 10am - 3pm
Wednesday 10am - 3pm
Thursday 10am - 3pm
Friday 10am - 12pm

Telephone

9973008361

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sarveshwari jankalyan sansthan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram