जड़ी बूटियों से इलाज

जड़ी बूटियों से इलाज सभी तरह की बीमारियों का इलाज देसी जड़ी बूटियों से किया जाता है, ऑल इंडिया डिलीवरी फ्री,,, 9412116540

*मर्दाना कमजोरी का इलाज आसान नुस्खों से*1. लगभग 15 दिनों तक बताशे पर 4 बूँद बरगद का दूध डालकर बताशा खाएं।2. आम की कोंपले...
06/11/2024

*मर्दाना कमजोरी का इलाज आसान नुस्खों से*

1. लगभग 15 दिनों तक बताशे पर 4 बूँद बरगद का दूध डालकर बताशा खाएं।

2. आम की कोंपलें 5 ग्राम की मात्रा में सुखाकर दूध के साथ सेवन करने से यौन शक्ति में भारी वृद्धि होती है।

3. सियाह मुसली 10 ग्राम की मात्रा में लेकर दूध के साथ सेवन करें, इससे नपुंसकता दूर होगी।

4. रात में पानी में 2 छुहारे और 5 ग्राम किशमिश भिगो दें। और सुबह पानी से निकालकर दोनों मेवे दूध के साथ खाएं। कुछ दिनों के प्रयोग से पुरुषों की कमजोरी की बीमारी समाप्त हो जाएगी।

5. रोजाना मीठे अनार के 100 ग्राम दाने दोपहर के समय खाएं। यह पुरुष शक्ति को बढ़ाता है।

6. एक चम्मच प्याज का रस और 2 चम्मच शहद मिलाकर चाटें।

7. सफेद प्याज का रस, अदरक का रस, शहद और देसी घी, प्रत्येक को 5-5 ग्राम की मात्रा में लेकर सेवन करें। लगभग 45 दिनों तक इस दवा को चाटने से नपुंसकता और पुरुषों की कमजोरी समाप्त हो जाएगी।

मुकम्मल राज़दारी के साथ पूरे भारत में कोरियर के ज़रिए दवाई भेजी जाती है और कोरियर चार्ज फ्री है
अपना नाम, पता, पिन कोड, बीमारी की तफ़सील भेजें

हकीम सादिक़ क़ासमी ख़ादिम तिब 9412116540

WhatsApp Group Invite

मियाँ बीवी का रिश्ता सबसे खूबसूरत और मजबूत मानव रिश्ता है। मियाँ बीवी एक-दूसरे के दुख-सुख के साथी होते हैं। बीवी सिर्फ घ...
05/11/2024

मियाँ बीवी का रिश्ता सबसे खूबसूरत और मजबूत मानव रिश्ता है। मियाँ बीवी एक-दूसरे के दुख-सुख के साथी होते हैं। बीवी सिर्फ घर के मामलों की जिम्मेदार नहीं होती, बल्कि वह अपने पति की ताकत भी होती है और उसे मजबूत करती है, उसे डगमगाने नहीं देती। महिलाओं के लिए संदेश है कि वे इस बात को समझें और एक अच्छी पत्नी के रूप में सच्चे दिल से अपने पति की ताकत बनें और हर कदम पर उसे मजबूत करें। इस पूरी कोशिश का नतीजा एक खूबसूरत रिश्ता और एक खुशहाल घर के रूप में सामने आता है।

https://chat.whatsapp.com/LOhVPXNyl0e63BeyXB3hKr

*कीमती नुस्खा हकीम अजमल ख़ान मरहूम*चार बादाम, चार मुनक्का, चार काली मिर्च और चार माशा मिश्रीबादाम को रात में पानी में भि...
04/11/2024

*कीमती नुस्खा हकीम अजमल ख़ान मरहूम*

चार बादाम, चार मुनक्का, चार काली मिर्च और चार माशा मिश्री

बादाम को रात में पानी में भिगो दें। सुबह उसका छिलका उतार दें और इन चारों चीजों को सुबह अच्छे से चबाकर खाएं।
जिनका दिमाग कमज़ोर है, जल्दी भूल जाते हैं, जिनको पुराना नज़ला है, नज़ला दिमाग से गले में गिरता हो, यहाँ तक कि दमा वगैरह की बीमारी भी सब ख़त्म हो जाएगी।
ये आजमाया हुआ है।

https://chat.whatsapp.com/LOhVPXNyl0e63BeyXB3hKr

*बीवी से सोहबत कब करना चाहिए?*सोहबत आधी रात गुज़र जाने के बाद करना सेहत के लिए बहुत ही बेहतर है। इसी तरह कुछ देर सोकर सो...
17/10/2024

*बीवी से सोहबत कब करना चाहिए?*

सोहबत आधी रात गुज़र जाने के बाद करना सेहत के लिए बहुत ही बेहतर है। इसी तरह कुछ देर सोकर सोहबत करने से सोहबत के बाद जो थकावट हो जाया करती है, वह नहीं होती। शरीर सुकून और ताज़गी महसूस करता है।
✔️ऐसे लोग जो स्वभाविक रूप से कमज़ोर और दुबले हों, जिनके शरीर में खून कम हो और सूखापन ज़्यादा हो, उनके लिए अधिक सोहबत नुकसानदेह है। ऐसे लोगों को सोहबत संतुलन के साथ करना चाहिए।

✔️खाना खाने के तुरंत बाद सोहबत करने से पेट की समस्याएं, नाभि का खिसकना और सिर दर्द की शिकायत हो जाती है।

✔️खट्टी चीजें, जैसे अचार, खटास आदि खाकर सोहबत करने से दिल के कमजोर होने का खतरा हो जाता है।

✔️ मांस, मसूर की दाल, बैंगन, अधिक चावल और बादी चीज़े खाने के बाद सोहबत करने से सौदावी रोग होने का खतरा बढ़ जाता है।

*अधिक जानकारी*

जल्दी या देर से इंज़ाल का संबंध पुरुष की प्रकृति, उम्र, नसों और शरीर की ताकत पर निर्भर करता है। अगर वीर्य मजबूत और शक्तिशाली होगा तो सेहत भी तंदुरुस्त और नसें मज़बूत होंगी। जितना मजबूत वीर्य होगा, उतना देर से इंज़ाल होगा। और अगर वीर्य कमज़ोर होगा तो स्वाभाविक रूप से सोहबत की इच्छा कम होगी, सोहबत के बाद थकावट और निराशा होगी और जल्दी इंज़ाल की समस्या पैदा हो जाएगी।

कुछ लोग देरी से इंज़ाल के लिए स्टेरॉयड गोलियों का इस्तेमाल करते हैं। ऐसी दवाएं अस्थायी रूप से इंज़ाल में देरी तो कर देती हैं, लेकिन धीरे-धीरे ये नसों को सुन्न कर देती हैं, जिससे शरीर में सूखापन और पुरुष कमज़ोरी हो जाती है। इसलिए स्टेरॉयड और नशे वाली दवाओं से बचना चाहिए ताकि शरीर की प्राकृतिक स्थिति संतुलित रहे।

मुकम्मल राज़दारी के साथ पूरे भारत में कोरियर के ज़रिए दवाई भेजी जाती है और कोरियर चार्ज फ्री है
अपना नाम, पता, पिन कोड, बीमारी की तफ़सील भेजें

हकीम सादिक़ क़ासमी ख़ादिम तिब 9412116540

https://chat.whatsapp.com/LOhVPXNyl0e63BeyXB3hKr

अपनी जिंदगी में फलों को शामिल करें। मशवरा है कि नाश्ते में फल खाना शुरू कर दें और चाय, डबल रोटियां और पराठे छोड़ दें। खू...
07/10/2024

अपनी जिंदगी में फलों को शामिल करें। मशवरा है कि नाश्ते में फल खाना शुरू कर दें और चाय, डबल रोटियां और पराठे छोड़ दें। खूब पानी पिया करें। सेहत की भरपूर फिक्र और कदर करें। अल्लाह रहम करे।

https://chat.whatsapp.com/LOhVPXNyl0e63BeyXB3hKr

*लिकोरिया... लिकोरिया... लिकोरिया...*_(लिकोरिया: ओरतों में शर्मगाह से सफेद पानी निकलने की बिमारी)_*कीमत: 1800* जैसे आजकल...
04/10/2024

*लिकोरिया... लिकोरिया... लिकोरिया...*

_(लिकोरिया: ओरतों में शर्मगाह से सफेद पानी निकलने की बिमारी)_

*कीमत: 1800*

जैसे आजकल पुरुषों में सेक्स लाईन की बीमारियाँ बढ़ती जा रही हैं। ऐसे ही आजकल महिलाओं में भी लिकोरिया की बीमारी बढ़ती जा रही हैं।

लिकोरिया में महिला की पेशाब की जगह से सफेद पानी निकलता है। जो एक जवान, मजबूत महिला को उसकी जवानी में बूढ़ा बना देता है।

क्योंकि इस सफेद पानी के निकलने से महिला बहुत ज्यादा कमजोर हो जाती है।

और कमजोरी हर महिला में अलग-अलग होती है। जैसा के.........

रीङ की हड्डी में दर्द होने लगता है। शरीर दिन भर सुस्त रहता है। काम में मन नहीं लगता। तलवों में जलन रेहती है।......... आदि ........ आदि .........

अगर आपके घर की कोई महिला ऐसी खतरनाक बीमारी से पीड़ित है। तो जितनी जल्दी हो सके इसका इलाज करें।

हम पुरुषों और महिलाओं की सभी अंदरूनी और बाहरी बीमारियों के साथ-साथ घरेलू उपचार के संतोषजनक उपचार प्रदान करते हैं।

पूरी गोपनीयता के साथ पूरे भारत में कूरियर द्वारा दवाई भेजी जाती है

हकीम सादिक कासमी खादिम तिब्ब विशेषज्ञ पेट और स्पर्म 9412116540

सादिक दवाखाना एंड हिजामा सेंटर

नोट: अधिक सलाह और जानकारी तथा गुप्त रोगों से संबंधित इलाज के लिए संपर्क करें।

https://chat.whatsapp.com/LOhVPXNyl0e63BeyXB3hKr

पुदीने के फायदेदेखने में यह एक मामूली सा पत्ता नजर आता है लेकिन खूबियों के लिहाज से पुदीने का कोई सानी नहीं है… पुदीने क...
02/10/2024

पुदीने के फायदे

देखने में यह एक मामूली सा पत्ता नजर आता है लेकिन खूबियों के लिहाज से पुदीने का कोई सानी नहीं है…

पुदीने के फायदे:-

पुदीना खाने को पचाता है।
पुदीना कोलेस्ट्रॉल को कम करने में हमारी मदद करता है।
पुदीना हमारी हड्डियों को मजबूत करता है।
पुदीना जोड़ों के दर्द में फायदेमंद है।
पुदीने का पानी अगर खाली पेट पिया जाए तो यह रंगत को निखारता है।
पुदीना हमारी त्वचा के लिए भी उपयोगी है।
पुदीने का उपयोग अस्थमा के मरीजों के लिए फायदेमंद रहता है।
पुदीना खून को साफ करता है।
पुदीने के उपयोग से मुंह से बदबू आना खत्म हो जाती है।
पुदीना दांतों को सफेद करता है।
पुदीना खुजली को कम करने में मदद करता है।
पुदीना कैंसर में भी उपयोगी है।
पुदीने की चाय मतली को खत्म कर देती है।
पुदीने की चाय बालों को बढ़ाने में मदद करती है।
पुदीने के उपयोग से पेट की बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है।
पुदीने का उपयोग सिर दर्द में आराम पहुंचाता है।
पुदीना चेहरे के दाग-धब्बों और मुंहासों के लिए फायदेमंद है।
पुदीने के उपयोग से पेट और आंतों को ताकत मिलती है।
पुदीना भूख को बढ़ाता है।
पुदीने का उपयोग डकार और गैस में फायदेमंद है।
पुदीना पेट की जलन में फायदेमंद है।

पूरी गोपनीयता के साथ पूरे भारत में कूरियर द्वारा दवाई भेजी जाती है

हकीम सादिक कासमी खादिम तिब्ब विशेषज्ञ पेट और स्पर्म 9412116540

सादिक दवाखाना एंड हिजामा सेंटर सिवहारा बिजनौर

नोट: अधिक सलाह और जानकारी तथा गुप्त रोगों से संबंधित इलाज के लिए संपर्क करें।

https://chat.whatsapp.com/LOhVPXNyl0e63BeyXB3hKr

*लिकोरिया का  💯 गारंटी से ईलाज*अगर किसी की बेटी या बहन या बीवी लिकोरिया की मरीज हे वो जरुर संपर्क करेंलिकोरिया (कमर कटना...
01/10/2024

*लिकोरिया का 💯 गारंटी से ईलाज*

अगर किसी की बेटी या बहन या बीवी लिकोरिया की मरीज हे वो जरुर संपर्क करें

लिकोरिया (कमर कटना)
लिकोरिया में औरत की शर्मगाह से सफेद पानी का निकलना, टांगों में दर्द रहना, कमर में दर्द रहना, काम करने को दिल ना करना, सुस्ती रहना , यह बीमारी औरत को जवानी में ही बूढ़ा कर देती है औरत दिन-ब-दिन कमजोर होती रहती है।
हमारे दवाखाने पर ऐसी दवाई तय्यार की गई है जो पहले दिन से ही दर्द से निजात दिलाएगी । और पहले दिन से ही सफेद पानी के निकलने को रोकने मे मदद करेगी। दर्द खत्म हो जाएगा, चेहरे पर निखार आ जाएगा, और बदन में ताकत पैदा हो जाएगी।
मुकम्मल फायदे के लिए 2 महीने इस्तेमाल करें और इस बीमारी से छुटकारा पाए।
1 महीने का कोर्स सिर्फ ,₹1800 का हे।
मंगवाने के लिए आज ही आर्डर करें
होम डिलीवरी फ्री

मुकम्मल राज़दारी के साथ पूरे भारत में कोरियर द्वारा दवाई भेजी जाती हैं

हकीम सादिक़ क़ासमी WhatsApp करें 9412372269
9412116540

Sadiq Dawakhana and Hijama Centre Seohara Bijnor

नोट: गुप्त रोगों से संबंधित अधिक सलाह एवं जानकारी एवं उपचार के लिए संपर्क करें।

https://chat.whatsapp.com/LOhVPXNyl0e63BeyXB3hKr

WhatsApp Group Invite

..... हस्त मैथुन के नुक़सान .....  हस्तमैथुन कोर्स 3500❌ 2800✅✅✅1 शरीर कमजोर हो जाता है 2 लिंग की नसें ढीली हो जाती है 3...
22/09/2024

..... हस्त मैथुन के नुक़सान .....

हस्तमैथुन कोर्स 3500❌ 2800✅✅✅

1 शरीर कमजोर हो जाता है
2 लिंग की नसें ढीली हो जाती है
3 टाइमिंग कम हो जाती है
4 वीर्य पतला हो जाता है
5 ह्रदय (दिल) कमजोर हो जाता है
6 दिमाग और याद्दाश्त कमजोर हो जाती है
7 नजर धुंधली हो जाती है
8 पेट (पाचनतंत्र) कमजोर हो जाता है
9 लिवर में गर्मी ज्यादा हो जाती है। अच्छा रक्त (खून) नही बनता।
10 गुर्दे कमजोर हो जाते हैं
11 मसाना (मूत्र तंत्र) कमजोर हो जाता है।
12 सिर के बाल कमजोर होकर झड़ने व सफेद होने लगते हैं।
13 हाथ पांव बहुत ज्यादा कांपने लगते हैं।
14 शरीर में गर्मी ज्यादा होने के कारण खाया पिया नही लगता।
15 सीना अंदर धंस जाता है
16 चेहरा बड़ा अजीब हो जाता है
17 मेहनत करने पर सांस फूलता है।
18 कानों में सांयें सांयें की आवाज आने लगती है।
19 अंधेरा और तन्हाई में रहने का मन करता है।
20 स्वप्नदोष ज्यादा होने लगता है। दिन में सोने से भी होता है।
21 कई बार चेहरे पर कील. मुँहासे. दाने निकलने के कारण चेहरा खराब हो जाता है।
22 सबसे बड़ा नुकसान यह है कि अगर कम उम्र में हस्त मैथुन की लत लग जाये तो 25 साल की उम्र तक शारीरिक तौर पर बुढापा आ ही जाता है।
23 गाल पिचक जाते हैं। वीर्य की थैली में गर्मी ज्यादा होने के कारण वीर्य पतला हो जाता है स्वप्नदोष ज्यादा होने लगता है।
24 धात जाने लगती है। आंखों के नीचे काले गहरे धब्बे हो जाते हैं।
25 मेहनत करने पर सांस फूलने लगता है। आंखों के सामने तिरमिरे या अंधेरा आने लगता है। नजर धुंधली हो जाती है। सिर के बाल टूटने लगते हैं।

हस्त मैथुन के बहुत सारे नुकसान शादी के बाद भी नजर आते हैं।

मुकम्मल राज़दारी के साथ पूरे भारत में कोरियर द्वारा दवाई भेजी जाती हैं

हकीम सादिक़ क़ासमी WhatsApp करें 9412372269
9412116540

Sadiq Dawakhana and Hijama Centre Seohara Bijnor

नोट: गुप्त रोगों से संबंधित अधिक सलाह एवं जानकारी एवं उपचार के लिए संपर्क करें।

https://chat.whatsapp.com/LOhVPXNyl0e63BeyXB3hKr

*स्पर्म खीर*कई निःसंतान मरीज इस नुस्खे की बदौलत संतान प्राप्त कर चुके हैं। अल्हम्दुलिल्लाह अल्लाह पाक के फज़ल और करम से ...
20/09/2024

*स्पर्म खीर*

कई निःसंतान मरीज इस नुस्खे की बदौलत संतान प्राप्त कर चुके हैं। अल्हम्दुलिल्लाह अल्लाह पाक के फज़ल और करम से स्पर्म बढ़ाने के लिए सैकड़ों पर आजमाया हुआ नुस्खा, 20 साल से उपयोग में

हुवाशशाफी:

सालब मिस्री: 100 ग्राम
सालब पंजा: 100 ग्राम
मूसली सफेद: 100 ग्राम
मगज़ पंबा दाना: 50 ग्राम
छिलका इसबगोल: 50 ग्राम
दाना इलायची छोटी: 10 ग्राम
तरीका: छिलका छोड़कर सभी सामग्री का पाउडर बना लें और छिलका साबुत मिलाकर सुरक्षित रख लें। रात को 2 चम्मच आधा किलो दूध में डालकर खीर बनाएं। स्वाद अनुसार चीनी मिलाएं। तैयार होने पर रख दें और सुबह खाली पेट सेवन कराएं। 30 से 40 दिन तक उपयोग करें।

मुकम्मल राज़दारी के साथ पूरे भारत में कोरियर के ज़रिए दवाई भेजी जाती है और कोरियर चार्ज फ्री है
अपना नाम, पता, पिन कोड, बीमारी की तफ़सील भेजें

हकीम सादिक़ क़ासमी ख़ादिम तिब 9412116540

https://chat.whatsapp.com/LOhVPXNyl0e63BeyXB3hKr

*आपका माता पिता बनने का अधुरा सपना होगा अब पूरा**आपके घर मे भी गूंजेगी अब बच्चों की किलकारियां*आज बांझपन की समस्या हमारे...
18/09/2024

*आपका माता पिता बनने का अधुरा सपना होगा अब पूरा*

*आपके घर मे भी गूंजेगी अब बच्चों की किलकारियां*

आज बांझपन की समस्या हमारे देश मे लगातार बढ़ती जा रही है। कुछ साल पहले बांझपन की अधिकतर समस्याएं महिलाओ मे पायी जाती थी लेकिन आज infertility के Cases मे 40% समस्याए पुरुषो की तरफ से पायी जा रही है। पुरुषो मे अधिकतर समस्या कम शुक्राणु, निल शुक्राणु या फिर शुक्राणु की Motality को लेकर पायी जा रही है।

ऐसे दोस्त व अहबाब जो औलाद की नेमत से महरूम हैं आज ही अपनी स्पर्म रिपोर्ट के साथ Whats'App करे इंशा अल्लाह खुशी आपका मुक़द्दर होगी

स्पेशल स्पर्म कोर्स 4500
मुद्दत. 40 दिन

मुकम्मल राज़दारी के साथ पूरे भारत में कोरियर के ज़रिए दवाई भेजी जाती है और कोरियर चार्ज फ्री है
अपना नाम, पता, पिन कोड, बीमारी की तफ़सील भेजें

हकीम सादिक़ क़ासमी ख़ादिम तिब 9412116540

https://chat.whatsapp.com/LOhVPXNyl0e63BeyXB3hKr

*कैसर मिला दूध के फायदे*दूध में हल्दी मिलाकर पीने के बारे में तो आपने सुना ही होगा जो कि काफी फायदेमंद भी होता है, *मगर ...
16/09/2024

*कैसर मिला दूध के फायदे*

दूध में हल्दी मिलाकर पीने के बारे में तो आपने सुना ही होगा जो कि काफी फायदेमंद भी होता है,
*मगर क्या कभी चुटकी भर केसर दूध में मिलाने के फायदों के बारे में सुना?*
केसर एक सबसे महंगा मसाला है, हालांकि इसकी मामूली मात्रा भी फायदा पहुंचाने के लिए काफी होती है। इस दूध को बनाना बहुत आसान है और ज्यादा सामग्री की जरूरत भी नहीं होती, बस चुटकी भर केसर को एक गिलास या कप गर्म दूध में मिलाएं और बस। यह एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर मसाला है जिसके कई फायदे हैं, हालांकि दूध में इसे मिलाकर पीने के फायदे निम्नलिखित हैं:

*पुरुषों की शक्ति में बेहतरीन वृद्धि* केसर मिला दूध पुरुषों की शक्ति और यौन शक्ति को बढ़ाने के लिए बहुत प्रभावी है।

*गर्भवती महिलाओं के लिए फायदेमंद* केसर मिला दूध गर्भवती महिलाओं के लिए बहुत फायदेमंद है। यह महिला की कमजोरी को दूर करता है और बच्चे की हड्डियों को मजबूत करता है। केसर मिला दूध महिला को पिलाने से बच्चा भी सुंदर पैदा होता है।

*मौसमी सर्दी-जुकाम से सुरक्षा* केसर मिला दूध मौसमी सर्दी-जुकाम और बुखार से बचाव का प्रभावी उपाय है। चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार, दूध में केसर मिलाना और फिर माथे पर लगाना तुरंत बुखार को दूर करता है।

*याददाश्त बेहतर करे* एक गिलास केसर मिला दूध याददाश्त के सिस्टम को भी बेहतर करता है, उम्र बढ़ने से मानसिक गिरावट से बचाव के लिए यह उपयोगी है और याददाश्त को बेहतर करता है।

*बे ख्वाबी की समस्या दूर करे* क्या आपको रात को सोने में मुश्किल होती है? अगर हां, तो केसर मिला दूध मददगार साबित हो सकता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स विभिन्न चिकित्सा समस्याओं को दूर करते हैं, जिनमें अनिद्रा की समस्या भी है, जबकि यह डिप्रेशन से बचाव के लिए भी मददगार पेय साबित हो सकता है। केसर में मौजूद मैंगनीज जल्दी सोने में मदद देता है।

*दिल के लिए फायदेमंद* चुटकी भर केसर को दूध में मिलाकर पीना दिल की सेहत के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। यह रक्त संचार को बढ़ाकर धमनियों को कठोर होने से रोकता है। इस मसाले में मौजूद तत्व कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करके हृदय रोगों के खतरे में महत्वपूर्ण कमी लाते हैं।

*अस्थमा और एलर्जी से बचाव* एक गिलास केसर मिला दूध जोड़ों के दर्द, अस्थमा और मौसम से जुड़ी एलर्जी को दूर करने में मदद कर सकता है। इसमें मौजूद सूजनरोधी गुण इस मामले में मदद करते हैं।

मुकम्मल राज़दारी के साथ पूरे भारत में कूरियर द्वारा दवाई भेजी जाती हैं

हकीम सादिक़ क़ासमी
9412116540

https://chat.whatsapp.com/LOhVPXNyl0e63BeyXB3hKr

नोट: गुप्त रोगों से संबंधित अधिक सलाह एवं जानकारी एवं उपचार के लिए संपर्क करें।

यह नुस्खा हर तरह के कमजोर पुरुष और महिलाओं के लिए है नुस्खा अक्सीर भी है और बेहतरीन नाश्ता भी।इसके फायदे क्या हैं??? क्य...
13/09/2024

यह नुस्खा हर तरह के कमजोर पुरुष और महिलाओं के लिए है नुस्खा अक्सीर भी है और बेहतरीन नाश्ता भी।

इसके फायदे क्या हैं??? क्या इसका कोई नुकसान तो नहीं??? कितने दिन इस्तेमाल करना है??? यह नुस्खा हर लिहाज से फायदेमंद है। किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं। और इसको स्थायी रूप से इस्तेमाल कीजिए। रोजमर्रा की रूटीन बना लीजिए। खुद पर खर्च कीजिए। फुजूल के खर्चे कम करके। पिज्जा, बर्गर और कोल्ड ड्रिंक को छोड़कर। जिंदगी को गोल्ड बनाइए। और पाएं बेशुमार फायदे। स्वास्थ्य, ताकत, खून की सफाई, पुरुषों की कमजोरी का इलाज। पाचन तंत्र में सुधार, भूख लगना। कमजोरी की वजह से आंखों के आगे अंधेरा आना। दुबलेपन और सुस्ती का बेहतरीन इलाज। मांसपेशियों की मजबूती। महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान होने वाली तकलीफ में कमी। मासिक धर्म की अनियमितता का सुधार। के अलावा बहुत से फायदे हैं।

उपयोग का तरीका:

रोजाना सुबह खाली पेट 8 से 10 दाने काले चने।
8 से 10 किशमिश।
2 से 3 अंजीर
और 4 से 5 बादाम के दाने। इन सभी चीजों को अच्छे से धोकर रात को पानी में भिगो दें और सुबह खाली पेट यह सब खाकर ऊपर से उसी का पानी पी लें। लगभग 30 से 45 मिनट बाद एक गिलास गुनगुने दूध में एक चम्मच शहद और साथ में 5 से 6 दाने खजूर के। दूध फीका भी पी सकते हैं लेकिन चीनी हरगिज़ न डालें।

इस्तेमाल कीजिए और दुआ में याद रखें। 😊

WhatsApp Group Invite

सफूफ मुग़ल्लिज़ मनी (यानी मनी शहद की तरह लैसदार)यह बहुत सी बीमारियों का हल है जिसके फायदे निम्नलिखित हैं:जिगर और मैदा को...
12/09/2024

सफूफ मुग़ल्लिज़ मनी (यानी मनी शहद की तरह लैसदार)

यह बहुत सी बीमारियों का हल है जिसके फायदे निम्नलिखित हैं:

जिगर और मैदा को तंदुरुस्त और स्वस्थ बनाकर हाजमा ठीक हो जाता है जिससे जिगर सालेह खून बनाता है।
जिरयान, एहतलाम, ज़कावत हिस और सूरत-ए-इंजाल के लिए बेहद मुफीद है।
इसके इस्तेमाल से मनी बेहद गाढ़ी हो जाती है जिससे टाइमिंग भी बढ़ जाती है। मनी शहद की तरह लैसदार हो जाती है। जब मनी निकलती है तो उछल कर और गुदगुदी कर के निकलती है जिससे मज़ा ज़्यादा हो जाता है।
इसके इस्तेमाल से मनी की पैदावार में बेहद इज़ाफा हो जाता है।
सुस्ती खत्म हो जाती है और आदमी चाक-चौबंद हो जाता है।
जब एक बार डिस्चार्ज हो जाए और दूसरी बार जिमाअ के लिए दिल नहीं करता, इसके लिए यह बहुत ही फायदेमंद है।
इसके इस्तेमाल से मनी के जरा‍सीम स्वस्थ और ताकतवर हो जाते हैं। बेऔलाद लोगों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं।
टांगों, कमर और पिंडलियों के दर्द के लिए बेहद मुफीद है।
जिगर की गर्मी को दूर करता है।
हाथ-पांव की जलन दूर करता है।
नुस्खा हाज़िर खिदमत है

सालब मिस्री 10 तोला
मस्तगी रूमी 10 तोला
सालब पंजा 10 तोला
तालमखाना 7 तोला
असगंध नागौरी 7 तोला
तुख्म उटंगन 3 तोला
सतावर 3 तोला
समुंदर सूख 3 तोला

नोट: सभी जड़ी-बूटियों का एक नंबर होना ज़रूरी है वरना फायदा की बजाय नुकसान हो सकता है।

तरीका इस्तेमाल:
इन सभी चीज़ों का सफूफ बना लें। सुबह और शाम खाली पेट शरबत बज़ोरी हमदर्द कंपनी या नीम गर्म दूध से इस्तेमाल करें।

मुकम्मल राज़दारी के साथ पूरे भारत में कोरियर के ज़रिए दवाई भेजी जाती है और कोरियर चार्ज फ्री है।

हकीम सादिक कासमी खादिम - त-तिब माहिर मैदा व जरा‍सीम 9412116540

सादिक दवाखाना एंड हिजामा सेंटर

नोट: मजीद मशवरों और मालूमात और पोशीदा अमराज़ से मुताल्लिक इलाज के लिए राब्ता करें।

वॉट्सऐप ग्रुप में जॉइन होने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें: WhatsApp Group

WhatsApp Group Invite

*मुगल्लिज़ खीर* *बे औलाद जोड़ों के लिए तोहफा* जऱासीम पैदा करने के लिए लाजवाब तोहफा है जऱासीम को ताकत देता है स्पर्म काउं...
01/09/2024

*मुगल्लिज़ खीर*

*बे औलाद जोड़ों के लिए तोहफा*

जऱासीम पैदा करने के लिए लाजवाब तोहफा है जऱासीम को ताकत देता है स्पर्म काउंट कम होने की वजह से जो लोग औलाद से महरूम हैं उनके लिए लाजवाब तोहफा है 1 महीने में 20 से 30 प्रतिशत स्पर्म काउंट बढ़ाता है एहतलाम के लिए लाजवाब है मनी को गाढ़ा करता है मनी की मात्रा को बढ़ाता है रिक्कत मनी और मुश्त ज़नी की वजह से जो अंदरूनी कमजोरी आ गई है उसे दूर करता है शादीशुदा और गैर शादीशुदा दोनों के लिए मुफीद नुस्खा है

नुस्खा

मुसली सफेद इंडिया 250 ग्राम, सालब मिस्री 100 ग्राम, मगज बिनौला 250 ग्राम, सालब पंजा 30 ग्राम, सतावर 50 ग्राम, केसर 5 ग्राम, कुल अज्जा 6 अदद हैं

तरीका तैयारी
सब अदविया को अलग-अलग बारीक पीस कर कपड़ा छान कर के मिक्स करलें और किसी मर्तबान में महफूज़ करलें या फिर 20/20 ग्राम की 30 खुराक बना कर रख लें

तरीका इस्तेमाल 1 पाव दूध को अच्छी तरह से गर्म करें और उसमें 20 ग्राम सफूफ मिक्स करके रात को रख दें और सुबह निहार मुंह उठ कर खा लें अगर इसमें चीनी मिक्स करना चाहते हैं तो कर सकते हैं

उम्मीद है यह मददगार साबित होगा! 😊

नुस्खा बनाऐं और दुआ मे याद रखें

बना हुआ हम से भी ले सकते हैं

कीमत 3500

पूरे भारत में कोरियर द्वारा दवाई भेजी जाती हैं
9412116540

WhatsApp Group Invite

क्या आप जल्दी फ़ारिग हो जाते हैं?आप मायूस मत हों। जल्दी फ़ारिग होने वाली बीमारी को सुरत-ए-इंज़ाल कहा जाता है। जो नुस्खा ...
30/08/2024

क्या आप जल्दी फ़ारिग हो जाते हैं?

आप मायूस मत हों। जल्दी फ़ारिग होने वाली बीमारी को सुरत-ए-इंज़ाल कहा जाता है। जो नुस्खा मैं आज लिख रहा हूँ, यह नुस्खा सुरत-ए-इंज़ाल में फ़ायदेमंद होने के साथ-साथ जिरयान, एहतलाम, कमर दर्द, सांस का फूल जाना, दिल की धड़कन का तेज़ होना आदि बीमारियों में भी बेहद मुफ़ीद है। बहरहाल, जल्दी फ़ारिग होना यानी सुरत-ए-इंज़ाल वह बीमारी है जो मर्द को वक़्त-ए-ख़ास पर बीवी के सामने शर्मिंदा कर देती है। मर्द किसी काम का नहीं रहता, कभी-कभी तो दख़ूल तक नहीं होता। अगर दख़ूल हो भी जाए तो चंद सेकंड में ही फ़ारिग हो जाता है। दूसरी बार शहवत ही नहीं आती, जिसकी वजह से नींद का ग़लबा रहता है। सोने के बाद उठने का दिल नहीं करता, सुस्ती रहती है, टांगों, पिंडलियों, कमर दर्द और घुटनों में दर्द रहता है। कोई काम करने का दिल नहीं करता, टेंशन में मुब्तिला रहता है, जिसकी वजह से और भी बीमारियाँ पैदा हो जाती हैं। अगर मर्द औरत को एक साल हाथ न लगाए तो सब्र कर लेती है, और अगर बीवी का ज़ेहन मुबाशरत का बना दिया और बीवी की तसल्ली न हुई तो चूँकि उस वक़्त औरत के फ़ुल जज़्बात होते हैं, उन जज़्बात को ठंडा न किया जाए तो औरत ग़ैर महरम की तरफ़ मुतवज्जेह होना शुरू हो जाती है और बहुत सी ग़लतफ़हमियाँ पैदा होकर बात तलाक़ तक पहुँच जाती है। लोगों के ताने सुनने पड़ते हैं, शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है और मर्द उस वक़्त ख़ुदकुशी करने तक पहुँच जाता है। इस नुस्खे से मर्द अपनी ज़िंदगी ख़ुशहाल गुज़ार सकता है।

नुस्खा

असगंध नागोरी 50 ग्राम
सिंघाड़ा ख़ुश्क 50 ग्राम
सफ़ेद मूसली 50 ग्राम
सियाह मुसली 50 ग्राम
बहमन सुरख़ 50 ग्राम
बहमन सफ़ेद 50 ग्राम
बीज बंद 50 ग्राम
ताल मखाना 50 ग्राम
लाजवंती 50 ग्राम
फूल मखाना 50 ग्राम
कमरकस गोल्डन 50 ग्राम
सालब मिस्री 50 ग्राम
सालब पंजा 50 ग्राम
सालब दाना 50 ग्राम
तुख़्म भंग 50 ग्राम
मस्तगी रूमी 50 ग्राम
अकरकरहा 50 ग्राम

तरीक़ा-ए-इस्तेमाल

सभी चीज़ों को अच्छी तरह साफ़ कर लें, मिट्टी, पत्थर, लकड़ी बिल्कुल न हों और ग्राइंड करके महफ़ूज़ रखें। किसी शीशे के जार में डालकर रखें।

सुबह नाश्ते के एक घंटे बाद
शाम खाने के एक घंटे बाद
नीम गर्म गाय के दूध के साथ इस्तेमाल करें। सभी दवाओं का ख़ालिस होना शर्त है।

मज़ीद मालूमात और राब्ता करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप करें: 9412116540

खुद बनाएं या बनी हुई हमसे भी ले सकते हैं

WhatsApp लिंक

WhatsApp Group Invite

*सेहतमंद जिस्म अल्लाह की बड़ी नेमत है* लेकिन अगर इसी जिस्म का ख्याल ना रखा जाए, लापरवाही बरती जाए, ना क़दरी की जाए तो यह...
26/08/2024

*सेहतमंद जिस्म अल्लाह की बड़ी नेमत है*
लेकिन अगर इसी जिस्म का ख्याल ना रखा जाए, लापरवाही बरती जाए, ना क़दरी की जाए तो यह नेमत किसी भी वक्त छीन ली जाती है
हाई ब्लड शुगर आपके पैरों को कई तरह नुक़सान पहुंचाती है
1 आसाबी नुकसान पहुंचाती है जिससे आसाब बे हिस हो जाते हैं दर्द, ज़ख्म, सर्दी, गर्मी महसूस करने की हिस खत्म हो जाती है
2 खून की नालियों को गाढ़ा करती है जिससे खून की गर्दिश मुतअस्सिर होती है पैरों तक खून ऑक्सीजन और ग़िज़ाई अजज़ा पहुंचने में रुकावट पैदा होती है
3 पैरों में चोट लग जाए तो ज़ख्म नहीं भरता हाई ब्लड शुगर ज़ख्म में इन्फेक्शन का सबब बनती है और पांव का अल्सर पैदा हो जाता है जो ना भरता है और न चलने फिरने के काबिल छोड़ता है
लिहाज़ा शुगर अगर हो गई है तो वापसी का रास्ता अभी भी खुला है लेकिन अगर एक दफा कोई आज़ा नाकारा हो गया तो सिवाय पछतावे के कुछ हाथ नहीं आना।

शुगर दवाई के लिए Whats'App करें 9412116540

शुगर किट 1300
मुद्दत. 2 महीना

*नोट. हमारी ये दवाई सफूफ और कैप्सूल की शकल मे है*

https://www.facebook.com/sadiqdawakhanaaa?mibextid=ZbWKwL

मुकम्मल राज़दारी के साथ पूरे भारत में कोरियर द्वारा दवाई भेजी जाती हैं

हकीम सादिक़ क़ासमी (आयुर्वेदा फ़ार्मेसी मे प्रमाणित)

Sadiq Dawakhana and Hijama Centre Seohara Bijnor

नोट: गुप्त रोगों से संबंधित अधिक सलाह एवं जानकारी एवं उपचार के लिए संपर्क करें।

🌹गैस व पेट फूलने की समस्या को जड़ से खत्म करें🌹🌷 पेट में गैस बनना आम बात है लेकिन कई बार इसकी वजह से सीने में भी दर्द हो...
20/08/2024

🌹गैस व पेट फूलने की समस्या को जड़ से खत्म करें🌹

🌷 पेट में गैस बनना आम बात है लेकिन कई बार इसकी वजह से सीने में भी दर्द होने लगता है। गैस भयंकर तरीके से सिर में चढ़ जाती है और उल्टियां तक आने लगती है। अगर आपको भी खतरनाक तरीके से गैस बनती है तो आप देसी दवाई की जगह घरेलू उपायों के जरिए इस बीमारी को जड़ से खत्म कर सकते हैं।

🌷 दरअसल, गैस बनने से पेट फूलने लगता है और पाचन संबंधी दिक्कत पैदा हो जाती है। अगर आपको ज्यादा गैस बनती है तो इसे बिल्कुल भी हल्के में न लें क्योंकि इसकी वजह से आपको घातक पेट के रोग हो सकते हैं। पेट फूलने और गैस बनने पर आप घर में ही मौजूद चीजों से इसका इलाज कर सकते हैं और इस बीमारी से जड़ से छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानते हैं पेट में बनने वाली गैस को किस तरह से घरेलू नुस्खों से दूर किया जा सकता है…

💐 निंबू और बेकिंग सोडा :

🌷 अगर आप गैस की समस्या से जूझ रहे हैं तो आपको रोजाना खाली पेट एक चम्मच बेकिंग सोडा में नींबू का रस मिलाकर पीना चाहिए। इसे पीते ही आपको गैस की समस्या से पल भर में छुटकारा मिल जाएगा।

💐 हींग

🌷 हींग जहां खाने का स्वाद बढ़ाता है , वहीं हींग गैस की समस्या में भी काफी फायदेमंद है। आप गिलास गर्म पानी में हींग मिलाकर पिएं। इससे आपकी गैस की समस्या दूर हो जाएगी। दिन में करीब दो से तीन हींग का पानी पिएं।

💐 काली मिर्च

🌷 काली मिर्च भी गैस की समस्या को दूर करता है। काली मिर्च का सेवन करने से न केवल गैस की समस्या में राहत मिलती है , बल्कि इससे हाजमा भी सही रहता है। पेट में गैस होने पर आप दूध में काली मिर्च मिलाकर पी सकते हैं।

💐 दालचीनी

🌷 दालचीनी का सेवन करने से भी गैस की समस्या दूर होती है। आप गैस की समस्या में दालचीनी को पानी में उबाल लें और फिर उसे ठंडा कर लें। रोजाना सुबह खाली पेट दालचीनी के पानी का सेवन करें। अगर आपको इसका स्वाद अच्छा न लगे तो आप इसमें शहद भी डाल सकते हैं।

💐 लहसुन

🌷 लहसुन सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। ऐसे ही गैस की समस्या में लहसुन खाने से काफी फायदा मिलता है। जब आपके पेट में गैस हो तो उस समय आप लहसुन को जीरा, खड़ा धनिया के साथ उबाल लें। अब रोजाना दिन में दो बार इसका सेवन करने से गैस की समस्या खत्म हो जाएगी।

💐 छांछ (लस्सी)

🌷 छाछ में काला नमक और अजावइन मिलाकर पीने से गैस की समस्या से तुरंत निजात मिलता है

Hakeem Sadiq qasmi
वाट्स एप नम्बर : 9412116540

WhatsApp Group Invite

Address

Seohara

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when जड़ी बूटियों से इलाज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category