22/08/2025
मरीज़ के लिए एक चमत्कार
आज मैंने मरीज़ के चेहरे पर वह सुकून देखा, जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। अल्हम्दुलिल्लाह, ऐसे ही सुकून भरे चेहरे अल्लाह तआला बार-बार दिखाते रहते हैं।
यह मरीज़ सोरायसिस से पीड़ित था। न जाने कितने बड़े-बड़े MD डर्मेटोलॉजिस्ट्स को दिखाया, तरह-तरह की थेरैपीज़ करवाईं, लेकिन राहत नहीं मिली।
करीब 23 जून को पहली बार ACME HEALTH CARE, शाहडोल ब्रांच में आया था। जिसकी उस समय की तस्वीर और कंडीशन इसी पेज में उसी तारीख में दिख जाएगी —और आज की तस्वीर खुद बयां कर रही है कि होम्योपैथी की करामात और अल्लाह की मदद से कैसी बेहतरीन हीलिंग हुई है।