03/08/2025
100 लोगों ने रक्तदान कर पेश की मानवता की मिसाल
रजनीश हॉस्पिटल युवा टीम के दवारा दिनांक 02-08-2025 को रजनीश हॉस्पिटल में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य ज़रूरतमंद रोगियों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना था। शिविर में कुल 100 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं अतिथियों के स्वागत से हुई। डॉ रजनीश शर्मा डायरेक्टर रजनीश हॉस्पिटल के अपने संबोधन में कहा कि “रक्तदान – महादान है, डॉ भारत शर्मा ने कहा रक्तदान करने वाले को लाभ भी लाभ होता है और रक्त प्राप्त करने वाले को लाभ मिलता ही है l और यह एक ऐसा पुण्य कार्य है जिससे न केवल दूसरों का जीवन बचाया जा सकता है बल्कि स्वयं रक्तदाता को भी कई लाभ होते हैं। शिविर में डॉक्टरों की टीम ने संपूर्ण चिकित्सकीय जाँच के बाद रक्त संग्रह किया। स्वच्छता, सुरक्षा और सभी स्वास्थ्य मानकों का विशेष ध्यान रखा गया। रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र व पौष्टिक खाद्य सामग्री भी दी गई। रजनीश हॉस्पिटल युवा टीम ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डॉ मेनका कपिल ,सुशीला चौधरी करणी प्रताप सिंह ,कुलादित्य शर्मा, सचिन राठौर ,अक्षय कुमार ,अंकित कुमार रुन्डला ,राहुल गुर्लिया ,सुरेन्द्र कुमार सारण ,गोवर्धन सारण,संतोष सिंह शेखावत ,अर्जुन सिंह ,बिशन सिंह ,मंजीत ,श्याम ,अंकित चौधरी ,कानाराम सैनी ,रणजीत चौधरी ,जीतेन्द्र भुरान, विमलेंद्र शर्मा , शीशराम बासनिवाल , विक्रम गुर्जर , मोहन कुम्हार, मनोज कुमार जाट , मनोज कुम्हार , पंकज पारीक , सचिन सिंह , बाबूलाल मीणा ,सुनील वर्मा और रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि “समाज को स्वस्थ और सुरक्षित रखने के लिए हर व्यक्ति को साल में कम से कम दो बार रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान शिविर की यह पहल समाज के लिए एक प्रेरणा है और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की आवश्यकता है।