Rajnish Hospital Shahpura

Rajnish Hospital Shahpura Rajnish Hospital, a multi-specialty care center in Shahpura, Rajasthan, offers top healthcare with 150 beds, expert doctors, and advanced facilities.

Dedicated to quality care and innovation. Visit Us: https://maps.app.goo.gl/LZusoSU3sWaVLCQm8

“रजनीश हॉस्पिटल के स्थापना दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ। ‘नर सेवा, नारायण सेवा’ की इसी पवित्र भावना के साथ मरीजो...
22/11/2025

“रजनीश हॉस्पिटल के स्थापना दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ। ‘नर सेवा, नारायण सेवा’ की इसी पवित्र भावना के साथ मरीजों की मुस्कान और विश्वास तक पहुंचाने में आप सभी का योगदान अमूल्य है। आगे भी हम इसी समर्पण और एकजुटता के साथ नई ऊँचाइयों को छूते रहें। धन्यवाद!”

जय हिन्द जय भारत 🇮🇳

शाहपुरा की नई SHO श्रीमती रिया चौधरी जी का रजनीश हॉस्पिटल टीम एवं डॉ समृद्धि शर्मा द्वारा सम्मान💐💐शाहपुरा क्षेत्र की नई ...
16/11/2025

शाहपुरा की नई SHO श्रीमती रिया चौधरी जी का रजनीश हॉस्पिटल टीम एवं डॉ समृद्धि शर्मा द्वारा सम्मान💐💐

शाहपुरा क्षेत्र की नई SHO के रूप में नियुक्त श्रीमती रिया चौधरी जी का रजनीश हॉस्पिटल, शाहपुरा की ओर से गरिमामयी स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस अवसर पर जनरल व लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ समृद्धि शर्मा सहित पूरी हॉस्पिटल टीम उपस्थित रही।

रिया चौधरी जी की नियुक्ति को क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है। उनकी कार्यकुशलता, अनुशासन और जनसुरक्षा के प्रति समर्पण ने उन्हें विशेष सम्मान दिलाया है। SHO के रूप में उनका यह नया दायित्व शाहपुरा में कानून-व्यवस्था, सुरक्षा और प्रशासनिक समन्वय को और मजबूत करेगा।

रजनीश हॉस्पिटल और डॉ समृद्धि शर्मा ने शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि उनका नेतृत्व शाहपुरा क्षेत्र में पुलिस सेवाओं को नई दिशा देगा और नागरिकों में सुरक्षा व विश्वास की भावना को और सशक्त करेगा।
हॉस्पिटल टीम ने विश्वास व्यक्त किया कि उनके कार्यकाल में समन्वित विकास के नए मानक स्थापित होंगे।

कार्यक्रम के अंत में हॉस्पिटल परिवार ने उनके उज्ज्वल भविष्य और सफल कार्यकाल के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

14/11/2025

Happy children’s Day

विश्व मधुमेह दिवस पर रजनीश हॉस्पिटल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजनविश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर रजनीश हॉस्पिटल द्वारा निःशु...
14/11/2025

विश्व मधुमेह दिवस पर रजनीश हॉस्पिटल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर रजनीश हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य मधुमेह के बारे में जागरूकता बढ़ाना और लोगों को समय पर जांच के लिए प्रेरित करना था। शिविर में सभी आयु वर्ग के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

शिविर के दौरान अस्पताल की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ रजनीश शर्मा द्वारा डॉक्टर परामर्श प्रदान किया गया। विशेषज्ञों ने मधुमेह की रोकथाम, जीवनशैली में सुधार, संतुलित आहार और नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी।

इसके साथ ही, शिविर में आने वाले सभी लोगों के लिए निःशुल्क ब्लड शुगर परीक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई गई, जिससे प्रतिभागियों को अपने रक्त शर्करा स्तर की जानकारी मिल सकी। जिन व्यक्तियों की शुगर उच्च पाई गई, उन्हें आगे उपचार के लिए मार्गदर्शन दिया गया।

अस्पताल प्रबंधन ने बढ़ते मधुमेह मामलों पर चिंता जताते हुए लोगों से स्वस्थ आदतें अपनाने, नियमित व्यायाम करने और समय-समय पर शुगर जांच कराने की अपील की।

रजनीश हॉस्पिटल ने भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है, ताकि समाज के अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके।

13/11/2025

Rajnish Hospital Health camp at Baalnoi school of Excellence Surana

31/10/2025
Dr Bharat sharma on Doordarshan TV
18/09/2025

Dr Bharat sharma on Doordarshan TV

17/09/2025
छात्राओं को अपने जीवन को सकारात्मकता की ओर मोड़ना चाहिए- डॉ रजनीश शर्मा दिनांक 16.09.2025 को महाविद्यालय मे प्राचार्य प्र...
16/09/2025

छात्राओं को अपने जीवन को सकारात्मकता की ओर मोड़ना चाहिए- डॉ रजनीश शर्मा
दिनांक 16.09.2025 को महाविद्यालय मे प्राचार्य प्रो. नरेश कुमार मीना के निर्देशन में तथा राष्ट्रीय सेवा योजना व महिला प्रकोष्ठ (राज्य महिला नीति) के तत्वावधान में ज्ञान व विज्ञान पर छात्राओं को जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में रजनीश हॉस्पिटल, शाहपुरा के डायरेक्टर डॉ. रजनीश शर्मा, डॉ. समृद्धि शर्मा (जनरल सर्जन) वैभव शर्मा उपस्थित रहे। डॉ. रजनीश शर्मा ने 4 सूत्रों नियमित जीवन शैली, नियमित व्यायाम, संतुलित आहार तथा सकारात्मक सोच पर विस्तृत व्याख्यान के माध्यम से छात्राओं को अपने जीवन को सकारात्मकता की ओर मोडने के लिए प्रेरित किया। वैभव शर्मा द्वारा समय प्रबंधन के गुर छात्राओं को दिए गए।
डॉ. समृद्धि शर्मा द्वारा रक्तदान, हीमोग्लोबिन का उपयुक्त स्तर, मासिक चक्र में अनियमितता इत्यादि पर प्रकाश डाला। डॉ. रजनीश शर्मा द्वारा भविष्य मे भी महाविद्यालय में मेडिकल कैम्प लगाने तथा स्वास्थ्य से संबंध में छात्राओं को जागरूक करने के लिए हर संभव कदम उठाने की बात कही। छात्राओं ने मोबाइल फोन के प्रयोग से लेकर कम उम्र में हार्ट अटैक के पीछे का कारण, अंगदान क्यों किया जाना चाहिए, सडक दुर्घटना में क्या आवश्यक कदम उठाने चाहिए, सीपीआर कैसे दी जानी चाहिए आदि प्रश्न किये जिनका मेडिकल टीम ने विस्तार पूर्वक समझाते हुए छात्राओं की जिज्ञासाओं को शांत किया। इस अवसर पर रामस्वरूप रावतसरे ने भी छात्राओं को संबोधित किया। कार्यक्रम में मंच संचालन महिला प्रकोष्ठ प्रभारी सुश्री ज्योत्स्ना ने किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. राजेश बेनीवाल, डॉ. पुनर्दत्त मीना, डॉ. किरण देशवाल, डॉ. पूजा तरुण, डॉ. पूजा आर्या व उपस्थित रहे।

Address

Rajnish Hospital SHAHPURA, N. H-8
Shahpura
303103

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rajnish Hospital Shahpura posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Rajnish Hospital Shahpura:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category