16/09/2025
छात्राओं को अपने जीवन को सकारात्मकता की ओर मोड़ना चाहिए- डॉ रजनीश शर्मा
दिनांक 16.09.2025 को महाविद्यालय मे प्राचार्य प्रो. नरेश कुमार मीना के निर्देशन में तथा राष्ट्रीय सेवा योजना व महिला प्रकोष्ठ (राज्य महिला नीति) के तत्वावधान में ज्ञान व विज्ञान पर छात्राओं को जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में रजनीश हॉस्पिटल, शाहपुरा के डायरेक्टर डॉ. रजनीश शर्मा, डॉ. समृद्धि शर्मा (जनरल सर्जन) वैभव शर्मा उपस्थित रहे। डॉ. रजनीश शर्मा ने 4 सूत्रों नियमित जीवन शैली, नियमित व्यायाम, संतुलित आहार तथा सकारात्मक सोच पर विस्तृत व्याख्यान के माध्यम से छात्राओं को अपने जीवन को सकारात्मकता की ओर मोडने के लिए प्रेरित किया। वैभव शर्मा द्वारा समय प्रबंधन के गुर छात्राओं को दिए गए।
डॉ. समृद्धि शर्मा द्वारा रक्तदान, हीमोग्लोबिन का उपयुक्त स्तर, मासिक चक्र में अनियमितता इत्यादि पर प्रकाश डाला। डॉ. रजनीश शर्मा द्वारा भविष्य मे भी महाविद्यालय में मेडिकल कैम्प लगाने तथा स्वास्थ्य से संबंध में छात्राओं को जागरूक करने के लिए हर संभव कदम उठाने की बात कही। छात्राओं ने मोबाइल फोन के प्रयोग से लेकर कम उम्र में हार्ट अटैक के पीछे का कारण, अंगदान क्यों किया जाना चाहिए, सडक दुर्घटना में क्या आवश्यक कदम उठाने चाहिए, सीपीआर कैसे दी जानी चाहिए आदि प्रश्न किये जिनका मेडिकल टीम ने विस्तार पूर्वक समझाते हुए छात्राओं की जिज्ञासाओं को शांत किया। इस अवसर पर रामस्वरूप रावतसरे ने भी छात्राओं को संबोधित किया। कार्यक्रम में मंच संचालन महिला प्रकोष्ठ प्रभारी सुश्री ज्योत्स्ना ने किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. राजेश बेनीवाल, डॉ. पुनर्दत्त मीना, डॉ. किरण देशवाल, डॉ. पूजा तरुण, डॉ. पूजा आर्या व उपस्थित रहे।