
28/12/2020
एक 65 वर्षीय महिला को आयुष्मान भारत (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) के अन्तर्गत बोना मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल शमशाबाद मे भर्ती कराया गया। जॉच करने पर पता चला कि महिला किडनी की बीमारी से ग्रसित है। जिसका इलाज डॉ. बी.एस. जादौन (M.B.B.S., M.D. MEDICINE) की निगरानी में आई. सी. सी. यू. मे किया गया। मरीज आज पूर्ण रूप से स्वस्थ्य है।
अब आपके अपने
बोना मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, शमशाबाद मे आयुष्मान भारत (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) के अन्तर्गत 5 लाख रू. तक का प्रतिवर्ष नि:शुल्क इलाज मिलेगा। जिसके अन्तर्गत हृदय, गुर्दे, फेफड़े, मधुमेह से सम्बंधित सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज एवं सभी प्रकार के ऑपरेशन जैसे- पथरी का ऑपरेशन, हर्निया का ऑपरेशन, अपैन्डिक्स का ऑपरेशन, गर्भवती महिलाओं की नार्मल डिलीवरी एवं ऑपरेशन, रसौली का ऑपरेशन तथा हड्डियों से सम्बन्धित सभी प्रकार के ऑपरेशन, मोतियाबिंद का ऑपरेशन तथा आंखों से सम्बंधित सभी प्रकार की जांच एवं इलाज के दौरान दवा, खून की जांच, एक्सरे नि:शुल्क किये जा रहे हैं ।
Mob:- 6398304254, 9759752839