Dhaanak Welfare Society

Dhaanak Welfare Society SUD (Substance Use Disorder) Treatment & Rehabilitation Centre

Pschylogical Intervention, Yoga & Meditation, CBT(Cognative Behavioral Therapy),Massage & Physio Therapy, Indvidual Counseling Sessions, Rejuvenation & Rehabilitation, Peer Group Therapies and many more.

 ा_निवारण_एंव_पुनर्वास_केंद्र।  098053 - 62525,94181-20876 नशे की लत एक लगातार बढ़ती हुई बिमारी है। लेकिन इसका ईलाज संभव...
18/09/2023

ा_निवारण_एंव_पुनर्वास_केंद्र।
098053 - 62525,94181-20876

नशे की लत एक लगातार बढ़ती हुई बिमारी है। लेकिन इसका ईलाज संभव है। इस बिमारी से निजात पाने के लिए उचित परामर्श,चिकित्सक व मनोवैज्ञानिक उपचार की आवश्यकता रहती है। इसलिए इस बिमारी से पीड़ित वयक्ति के शीघ्र व उचित उपचार के लिए संपर्क करे।

ा_निवारण_एंव_पुनर्वास_केंद्र।
098053 62525

नशे की लत से छुटकारा पाया जा सकता है। इसका    ईलाज संभव है। हमारा उद्देश्य एक नशा मुक्त और   स्वस्थ समाज का निर्माण करना...
12/09/2023

नशे की लत से छुटकारा पाया जा सकता है। इसका
ईलाज संभव है। हमारा उद्देश्य एक नशा मुक्त और
स्वस्थ समाज का निर्माण करना है।

"नशे की लत - एक बिमारी है और इसका ईलाज संभव है। "  ा_निवारण_एंव_पुनर्वास_केंद्र                 भट्टाकुभर,संजौली,शिमला ह...
02/08/2023

"नशे की लत - एक बिमारी है और इसका ईलाज संभव है। " ा_निवारण_एंव_पुनर्वास_केंद्र
भट्टाकुभर,संजौली,शिमला हि.प्र.
"ब्रिटेन की महशूर गायिका नशे की लत में किस कद्र अपना सब कुछ गँवा बैठी"
इन दोनों तस्वीरों में सिर्फ आठ साल और तीन माह का फर्क है।यह तस्वीर मशहूर ब्रिटिश सिंगर एमी वाइनहाउस की है।
इन 8 सालों में एमी वाइनहाउस ने जिंदगी के कई रूप देखे। ब्रिटेन में सुबह का सूरज निकलते ही एमी के गाने हर दुकान, रेडियो स्टेशन, कॉफी कार्नर और गाड़ियों के स्टीरियो में बजना शुरू हो जाते थे। उसकी जज्बात से लबरेज आवाज हर आईपैड और हेडफोन में गूंज रही होती। वह लग्जरी गाड़ियों,आलीशान होटलों, अमीरों की महफिलों की भीड़ में दिखाई देती थी।
फिर यह वक़्त भी आया जब रात गए लंदन की तारीक़ गलियों में औंधे मुंह पड़ी हुई नजर आती। बार और क्लब ने उनकी एंट्री पर पाबंदी लगा रखी थी। नशे और डिप्रेशन के कारण एमी का हुस्न, शोहरत, इज्जत, आलीशान जिंदगी सब खा गया।
आठ सालों में एमी ने जिंदगी का हर रूप देखा अधूरे रिश्ते, अपनों की बेमुरौवती, मतलबी दोस्त उन सब से एमी तन्हाई और डिप्रेशन का शिकार होती गई।
उसके जज्बात उसके गानों में भी मिलते। वह जिंदगी की रंगीनियों से दूर होती गई।अपने आखिरी वक़्त में वह बिल्कुल तन्हा हो गई थी!
23 जुलाई की सुबह 27 साल की एमी वाइनहाउस की लाश अपने फ्लैट से इस हालत में मिली कि पूरा कमरा शराब की खाली बोतलों से भरा पड़ा था।
एमी की दिल दहलाने वाली पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई, जिसमें उसके जिस्म में अल्कोहल की मात्रा खून की मात्रा से ज्यादा था।
नशे की लत से दूर रहें, यह आपकी जिंदगी को खा जाती है।

दिनाक 24/05/2023 को दीन दयाल हस्पताल,शिमला एंव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,संजौली, जिला शिमला (हि.प्र.) के संयुक्त दल द्वा...
25/05/2023

दिनाक 24/05/2023 को दीन दयाल हस्पताल,शिमला एंव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,संजौली, जिला शिमला (हि.प्र.) के संयुक्त दल द्वारा हमारे नशा निवारण एंव पुनर्वास केंद्र में उपचाराधीन सभी रोगीयों की स्वास्थ्य की जाँच की गयी। इसके लिए हमारी संस्थान के सभी सदस्य उनका तहे दिल से आभार प्रकट करते है।
#नशा_मुक्त_हो_हिमाचल_प्यारा_यही_संकल्प_हमारा ।

धनक नशा निवारण एंव पुनर्वास केंद्र भट्टाकुभर, संजौली,शिमला (हि.प्र.) +91 98053 62525 ,94181-20876
11/03/2023

धनक नशा निवारण एंव पुनर्वास केंद्र
भट्टाकुभर, संजौली,शिमला (हि.प्र.)
+91 98053 62525 ,94181-20876

धनक नशा निवारण एंव पुनर्वास केंद्र।  भट्टाकुभर,संजौली, शिमला (हि.प्र.) 98053-62525, 94181-20876
07/03/2023

धनक नशा निवारण एंव पुनर्वास केंद्र।
भट्टाकुभर,संजौली, शिमला (हि.प्र.)
98053-62525, 94181-20876

04/01/2023

।।नशा मुक्त हो हिमाचल प्यारा,यही है संकल्प हमारा।।
ा_निवारण_एंव_पुनर्वास_केंद्र ।
भट्टाकुभर, शिमला (हि.प्र)
98053-62525;94181-20876

धनक परिवार की तरफ से सभी प्रदेश वासियों को     नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाँए।
31/12/2022

धनक परिवार की तरफ से सभी प्रदेश वासियों को
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाँए।

30/12/2022
16/12/2022

ंदेश_को_ध्यानपूर्वक_पढ़े
नशा हमारे समाज को भीतर से खोखला करता जा रहा है। इस समस्या से निपटने हेतु हर वर्ग को अपनी भागादारी सुनिश्चित करनी होगी। यह एक बिमारी है। आज नशे से पीड़ित व्यक्ति की मानसिकता को समझने की जरूरत है। इसके हेतु आज सम्पूर्ण समाज का दायित्व है कि नशे से पीड़ित व्यक्ति के दर्द को समझा जाया। अक्सर हमारे समाज में नशे की लत पीड़ित व्यक्ति को नकारा जाता है एंव उसका बहिष्कार किया जाता है। परिणामस्वरूप वह अकेलेपन में चला जाता है और अपनी एक दुनिया बना लेता है। इससे वह नशे के जंजाल में धसँता चला जाता है। अतः मैं आप सभी निवेदन करता हूँ कि इस लड़ाई मैं बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें ।
#वीरेन्द्र_सिंह_डोगरा,मुख्य संयोजक
ा_निवारण_एंव_पुनर्वास_केंद्र
ानव_कल्याण_संस्थान।
98053-62525
धनक मानव कल्याण संस्था ।

Address

Fruit Mandi Bhattakufar
Shimla
171006

Telephone

+918627060900

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dhaanak Welfare Society posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Dhaanak Welfare Society:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram