02/08/2023
"नशे की लत - एक बिमारी है और इसका ईलाज संभव है। " ा_निवारण_एंव_पुनर्वास_केंद्र
भट्टाकुभर,संजौली,शिमला हि.प्र.
"ब्रिटेन की महशूर गायिका नशे की लत में किस कद्र अपना सब कुछ गँवा बैठी"
इन दोनों तस्वीरों में सिर्फ आठ साल और तीन माह का फर्क है।यह तस्वीर मशहूर ब्रिटिश सिंगर एमी वाइनहाउस की है।
इन 8 सालों में एमी वाइनहाउस ने जिंदगी के कई रूप देखे। ब्रिटेन में सुबह का सूरज निकलते ही एमी के गाने हर दुकान, रेडियो स्टेशन, कॉफी कार्नर और गाड़ियों के स्टीरियो में बजना शुरू हो जाते थे। उसकी जज्बात से लबरेज आवाज हर आईपैड और हेडफोन में गूंज रही होती। वह लग्जरी गाड़ियों,आलीशान होटलों, अमीरों की महफिलों की भीड़ में दिखाई देती थी।
फिर यह वक़्त भी आया जब रात गए लंदन की तारीक़ गलियों में औंधे मुंह पड़ी हुई नजर आती। बार और क्लब ने उनकी एंट्री पर पाबंदी लगा रखी थी। नशे और डिप्रेशन के कारण एमी का हुस्न, शोहरत, इज्जत, आलीशान जिंदगी सब खा गया।
आठ सालों में एमी ने जिंदगी का हर रूप देखा अधूरे रिश्ते, अपनों की बेमुरौवती, मतलबी दोस्त उन सब से एमी तन्हाई और डिप्रेशन का शिकार होती गई।
उसके जज्बात उसके गानों में भी मिलते। वह जिंदगी की रंगीनियों से दूर होती गई।अपने आखिरी वक़्त में वह बिल्कुल तन्हा हो गई थी!
23 जुलाई की सुबह 27 साल की एमी वाइनहाउस की लाश अपने फ्लैट से इस हालत में मिली कि पूरा कमरा शराब की खाली बोतलों से भरा पड़ा था।
एमी की दिल दहलाने वाली पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई, जिसमें उसके जिस्म में अल्कोहल की मात्रा खून की मात्रा से ज्यादा था।
नशे की लत से दूर रहें, यह आपकी जिंदगी को खा जाती है।