27/09/2025
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा Next Gen GST Reforms के लिए आज शनिवार को शिमला में आयोजित धन्यवाद सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया।
कार्यक्रम में GST दरों में कटौती और नये GST स्लैब पर विस्तार से चर्चा हुई।
* GST की दरों में कटौती से व्यापारी वर्ग के साथ आम उपभोक्ता को भी लाभ मिलना शुरू हो गया है।
* खाने-पीने और रोजमर्रा की वस्तुओं पर GST शून्य होने से इनके दाम भी कम हो गए हैं।
* जीएसटी में रिफॉर्म आजादी से आज तक का सबसे बड़ा रिफॉर्म है।
* जीएसटी में हुए बदलाव से जनता की जेब में प्रति वर्ष 2 लाख 5 हजार करोड रुपए जाएंगे।
* कांग्रेस ने इनकम टैक्स में 7 लाख रुपए की रिबेट की मांग की थी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12.50 लाख का रिबेट दिया
इस कार्यक्रम का आयोजन भाजपा शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र द्वारा किया गया।