
03/07/2025
आप हाईवे पर हैं और गाड़ी बिना आपके हाथ लगाए खुद लेन बदल रही है, सामने रुक रही है और खुद ब्रेक भी लगा रही है!
ये जादू नहीं, BMW की ADAS (Advanced Driver Assistance System) तकनीक है।
🚗 Lane Follow Assist
BMW अब खुद ही लेन को पहचानती है और उसी में बनी रहती है। अगर आप ध्यान हटाएं, तो ये सिस्टम खुद स्टीयरिंग को कंट्रोल करता है।
🧠 ADAS फीचर क्या करता है?
खुद ब्रेक लगाता है
गाड़ी को ट्रैफिक में खुद चलाता है
लेन डिपार्चर होने पर अलर्ट देता है
सामने गाड़ी हो तो Safe Distance बनाए रखता है
अब BMW सिर्फ लग्ज़री नहीं, सेफ्टी और स्मार्टनेस की पहचान बन चुकी है।