Dr Mohit Jain-Pediatrician sikar

Dr Mohit Jain-Pediatrician sikar your children health is our priority

31/07/2025

#चिकित्सक 😍
मोहल्ले का किराने वाला अपने हर छोटे से छोटे सामान के पैसे लेता है डॉक्टर साहब से, पर जब भी डॉक्टर साहब उसे मिल जायें घूमते हुए तो उनसे चिकित्सकीय सलाह फ्री में लेता है।

चिकित्सक के बच्चों के ट्यूशन टीचर पढ़ाने की पूरी फीस लेते हैं चिकित्सक से परन्तु उन्हे जब भी किसी चिकित्सकीय सलाह की आवश्यक्ता होती है उस चिकित्सक से तो वो उन्हे उनसे फ्री में प्राप्त करता है

चिकित्सक के घर में , कार्यक्षेत्र में काम करने वाले सहयोगी कर्मचारी अपने काम के पूरे पैसे लेते हैं चिकित्सक से, परन्तु उन्हे जब भी किसी चिकित्सकीय सलाह की आवश्यक्ता होती है तो वो भी उसे फ्री में ही प्राप्त करते हैं चिकित्सक से

चिकित्सक का दूध वाला दूध में मिलावट भी करेगा और पूरा चार्ज भी लेगा दूध का, पर डॉक्टर साहब जब दूध लेने आयेंगे तो एक दवाई का परचा फ्री में उनसे लिखवा ही लेगा

कोई भी मित्र हो, परिवारीजन हो ,नाते रिश्तेदार या सम्बन्धी
सब चिकित्सक से उसके चिकित्सकीय ज्ञान का लाभ लेते हैं

और मुझे पूरा यकीन है कि कोई भी अच्छा चिकित्सक उनसे किसी भी फोन परामर्श का पैसा नहीं लेता होगा

हर कोई परिचित चिकित्सक से फीस छोडने की उम्मीद रखता है परन्तु जब चिकित्सक उनके सेवा क्षेत्र में पहुँचता है तो उससे पूरा पैसा यहाँ तक कि ज्यादा ही लिया जाता है

इतना सब होने के बाद भी आपातकालीन परिस्थिति में काम आने के बाद भी चिकित्सक ही लुटेरा कहलाता है

कोई अन्य सेवा क्षेत्र बता दीजिये
जहाँ सेवा क्षेत्र का व्यक्ति आपको फ्री में सेवा दे देता हो आपके परिचय देने पर ???

मैने कई समाज सेवकों को चिकित्सकों के खिलाफ आन्दोलन करते देखा है
जबकि उन्हे भी जब किसी चिकित्सकीय परामर्श की आवश्यक्ता होती है तो वो उस परामर्श को अपने मित्र परिचित चिकित्सकों से ही फ्री में प्राप्त करते हैं

शराब के ठेके चलाने वाले लोग ,
खराब सड़कें बनाने वाले ठेकेदार ,
करोडों की योजनाओं का घोटाला करके धन डकार जाने वाले नेता अधिकारी , लाखों रुपए की फीस डकार जाने वाले प्राइवेट स्कूल संचालक
इस समाज में सम्मान पाते मैने देखे हैं ,

लोग उनके साथ सेल्फी लेकर पोस्ट करते हैं सम्मान पाने के लिए परन्तु जो चिकित्सक आपकी जान बचा रहा है सीधे सीधे उसे आप कैसे अपमानित कर लेते हो ???

अजब गजब समाज है

शराब तम्बाकू से अपने शरीर को सडा कर जब व्यक्ति अस्पताल या क्लिनिक जाता है और अगर उसके साथ कोई अनहोनी हो जाती है तो परिजन शराब के ठेके या तम्बाकू बेचने वाले खोखे को तोडने की बजाय चिकित्सक के अस्पताल या क्लिनिक को तोडते हैं
एक परिवारी जन नहीं कहता कि शराब के ठेकेदार ने या तम्बाकू बेचने वाली कम्पनी ने मार दिया हमारा परिवारजन
बल्कि वो कहते हैं कि डॉक्टर की लापरवाही से मर गया

खराब सडक पर दुर्घटना होने के बाद जब घायल मरीज अस्पताल में मरता है , तो अगले दिन अखबार में यह खबर नहीं छपती कि खराब सडक बनाने वाले ठेकेदार की वजह से उस व्यक्ति की जान गयी, बल्कि अखबार में यह खबर छपती है कि " चिकित्सक की लापरवाही से गयी मरीज की जान "

लोग इतनी आसानी से मुह चला देते हैं
कि चिकित्सक ने मरीज मार डाला
मानो वो चिकित्सक घर से कोटा बना कर चलता हो कि उसे आज इतने मरीज मारने हैं

जिस समाज में शराब के ठेके, जुआघर , कैसिनो , बार , मिलावटी फास्ट फूड की दुकानें बिना डरे चलती हों उस समाज में अस्पताल आज डर के साये में चलते हैं

कब कौन मरीज कौन सा आरोप लगा दे

क्यों कि जिसे सही किया है वो मरीज तो सही होने का विडियो नहीं डालेगा पर जो खराब हुआ है वो पक्का वीडियो बनाकर डालेगा कि फलाना अलाना डॉक्टर चोर है

ध्यान रखिये गुरु से ज्ञान और चिकित्सक से चिकित्सा आप जबरदस्ती और गुण्डई से प्राप्त नहीं कर सकते

जो समाज गुरु का और चिकित्सक का अनादर करता है
वो समाज आपातकाल में भटकता हुआ घूमता है

चिकित्सक बिना किसी जातीय , धार्मिक , क्षेत्रवाद , राजनीतिक,अमीर गरीब, भाषा भेदभाव के
अपने मरीज को देखता है
उसके बाद भी इस समाज में चिकित्सक पर ही आरोप लगते हैं कि वो लापरवाह है

इस समाज में पुल गिरते हैं , ट्रेन दुर्घटनाएं होती हैं, अभी एक हवाई जहाज गिर गया जिसमें सेकडों लोग मारे गये पर कोई आन्दोलन नहीं हुआ

परन्तु अभी एक मरीज के साथ कोई अनहोनी हो जाये बस फिर देखो न जाने कहाँ से जिम्मेदार नागरिक निकल निकल कर आयेंगे अस्पताल को तोड़ने

अभी मैं विमान दुर्घटना वाला वीडियो देख रहा था जिसमें लोग विमान दुर्घटना के और जले हुए शवों के वीडियो बना रहे थे , सिर्फ चिकित्सक ही थे जो वीडियो नहीं बना रहे थे
बल्कि उनमें से एक चिकित्सक ने भागते हुए जले हुए नग्न शव को ढकने के लिए कपडा डाला

सोच कर देखिये कि चिकित्सकीय स्टाफ कितना संवेदन शील होता है, जिन परिजनों के सडे गले शरीरों से उनके परिजन तक हाथ नहीं लगाते उन शरीरों के मल मूत्र को चिकित्सकीय स्टाफ साफ करता है , और यह उनका प्रतिदिन का कर्तव्य है

सहेज कर रखिये इस चिकित्सकीय सिस्टम को

विदेश में रहने वाले अपने परिचितों से पूछ लेना
कि जो चिकित्सकीय सुविधायें आपको भारत में इतनी आसानी से मिल जाती हैं उन्हे पाने के लिए विदेशों में कितनी जद्दो-जहद करनी पडती है।

There is nothing free available in today's Era, docters are professional and should not encourage free consultation and indeed WhatsApp free consultation. ✅ Copied

One more critically ill newborn referred from periphery with severe AKI and multiorgan dysfunction was successful discha...
12/06/2024

One more critically ill newborn referred from periphery with severe AKI and multiorgan dysfunction was successful discharged , free treatment given in MAA yojna , Neerja hospital Sikar

One month old child referred from periphery with pneumonia and sevre distress  with abnormal movement discharged success...
11/06/2024

One month old child referred from periphery with pneumonia and sevre distress with abnormal movement discharged successfully after 2 week of treatment

Follow up case.... growing well
17/03/2024

Follow up case.... growing well

17/03/2024

Patient admitted on LD 5 and referred from a pvt hospital with severe meconium aspiration syndrome, Birth asphyxia,shock with pphn. On investigation patient had severe sepsis with both blood and ET culture positive,so kept on higher antibiotics... Patient needed ventilator and HoFv support for next 20 days for poor lung field and thick ET secretion....Patient is now discharged finally after 1 month in stable condition...thanks to our nicu staff team for their tireless efforts and our physiotherapist to make this possible

23/03/2023

स्वास्थ्य का अधिकार. मतलब
सरकारी अस्पताल से भी खराब सुविधा अब आपको प्राइवेट अस्पतालों में मिलेगी कैसे समझ लीजिए
1. सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों के पैकेज एक समान है, लेकिन सरकारी अस्पताल में डॉक्टर ऐ स्टाफ की तनख्वाहों और दवाइयों का खर्चा सरकार उठाती है, लेकिन प्राइवेट में ये सब अस्पताल को उठाना पड़ता है to क्या वो आपको अच्छी दवाइयाँ, साफ सुथरा अस्पताल, 24 घंटे स्टाफ व डॉक्टर उपलब्ध करा पाएगा?
2. चूंकि package तय हैं और आपके मरीज़ को यदि emergency me महंगी दवाइयां की आवश्यकता हुई तो उस package me उपलब्ध हों पाएंगी?
3. Right to हेल्थ ke अनुसार आप मरीज़ से महंगी दवाइयां बाहर से मरीज़ से मंगवा नहीं सकते चाहे उसको जरूरत हो, आप को इलाज उसी तय package में करना है, तो मरीज़ का क्या होगा?
4. क्या सरकार ने पैकेज के अतिरिक्त होने वाले ख़र्चे का कोई प्रावधान किया हैं, जी नहीं
5. अगर आप के पास पैसा हैं भी सही तो और आप चाहें की पैसा देके इलाज करा ले, तो भूल जाइए डॉक्टर पैसे लेकर भी इलाज नहीं कर सकता क्यूंकि सरकारी कमिटी अस्पताल और डाक्टर पर कार्यवाही कर सकती हैं, तो बताइए नुकसान किसका हुआ?
6. आप प्राइवेट अस्पतालों में फ्री इलाज के लिए जाते हैं या तुरंत और अच्छे इलाज के लिए?
7. क्या नयी और महंगी तकनीक वाले साधन आप के लिए पैसा देकर भी उपलब्ध होंगे?
8. आपको स्वास्थ्य का अधिकार दिया है या अच्छे इलाज का अधिकार छीन लिया हैं?
9. सरकार को इलाज की गुणवत्ता से कोई मतलब नहीं है सिर्फ फ्री देने से मतलब है।
10. सरकार अपने वंचित वर्ग के वोट बैंक के लिए समाज के प्रबुद्ध और समृद्ध वर्ग की आवश्यकताओं के लिए वर्षों की मेहनत से विकसित निजी चिकित्सा क्षेत्र का विनाश कर रही है।

Happy new year to all
01/01/2023

Happy new year to all

Address

Sikar
332001

Telephone

+919462007287

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr Mohit Jain-Pediatrician sikar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Dr Mohit Jain-Pediatrician sikar:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category