05/07/2024
सफलता की कहानी ।
जन्म से लेकर जीवन के 28 दिनों तक का सफर
1000 ग्राम से 1230 ग्राम तक का सफर।
Pre term delivery 29 wk
8 जून 2024 को आशा की सात महीने की प्रेग्नेंसी थी leaking होने पर एप्पल हॉस्पिटल, सीकर में एडमिट हुई।🤰 आशा को दर्द नहीं चल रहे थे।
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.किशोर कुमार जाँगिड़ (test tube baby specialist) ने भर्ती करके 8 जून को आशा की ऑपरेशन से डिलीवरी करवाई।
डॉ. कपिल शर्मा(बाल व शिशु रोग विशेषज्ञ) ने बच्चे को नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (NICU) में भर्ती कर बच्चे का ईलाज प्रारंभ किया। 👨⚕️
उम्मीद खो चुके अभिभावकों को विश्वास दिलाया कि बच्चे को बचा लेंगे।
फेफड़े पूर्ण रूप से विकसित नहीं होने से बच्चे को सांस नली से फेफड़े विकसित होने की दवाई दी गई... 15 दिन ऑक्सीजन सपोर्ट...
28 दिन नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (NICU) में संघर्ष का बिताने के बाद आज 5 जुलाई को बच्चे को छुट्टी दे दी गई।🥳☺️✌️
सभी NICU STAFF को उनकी कड़ी मेहनत और समर्थन के लिए धन्यवाद।
पिछले 28 दिनों से हमारी टीम पर धैर्य और विश्वास रखने के लिए अभिभावकों को धन्यवाद।✌️
एप्पल हॉस्पिटल
बद्रीविहार के सामने वाली रोड,सीताराम पारीक मार्ग,सीकर
Phone:- 01572-255051
डॉ कपिल शर्मा (Pediatrician & neonatologist)
Mo.9727763991
डॉ किशोर कुमार जाँगिड़
(Test tube baby specialist)
Mo.9314652503