
26/09/2025
महात्मा गांधी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस में “सशक्त नारी स्वस्थ नारी” चार्ट निर्माण प्रतियोगिता
सीकर, 19 सितम्बर 2025।
महात्मा गांधी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस, सीकर के तत्वावधान में “सशक्त नारी स्वस्थ नारी” विषय पर चार्ट निर्माण प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने रचनात्मक चार्ट्स के माध्यम से महिला सशक्तिकरण और स्वास्थ्य के महत्व को प्रदर्शित किया।
प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में महिलाओं की भूमिका, उनके स्वास्थ्य एवं समाज में उनके योगदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। विद्यार्थियों ने समाज में महिला सशक्तिकरण के विविध आयामों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर महात्मा गांधी ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के निदेशक डालूराम चाहर एवं उपनिदेशक लक्ष्मण जी राणवा उपस्थित रहे। दोनों ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया और कहा कि स्वस्थ एवं सशक्त नारी ही सशक्त समाज की आधारशिला है। उन्होंने इस तरह की प्रतियोगिताओं को विद्यार्थियों की रचनात्मकता और सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ाने वाला कदम बताया।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को आगामी कॉलेज समारोह में सम्मानित किया जाएगा।