
09/11/2023
Asclepius Wellness Pvt Ltd के सभी फाइटर्स को कंपनी की सफलतापूर्ण 9 वर्ष पूरे होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। 9 नवाब इस बात का सूचक है की देश से बेरोजगारी और बिमारी मिटाने की सामाजिक जिम्मेदारी जो हम सबने मिल कर उठायी है वो हर रोज़ नए कीर्तिमान रच रहा है। ये नौ साल की सफलता हमारी मेहनत, हमारी एकता और समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी का प्रतीक है। उम्मीद है आने वाले वर्षों में भी हम सब इसी तरह आगे बढ़ेंगे और सफलता के नए किस्से लिखेंगे। एक बार फिर आप सब को #9केनवाब होने पर हार्दिक शुभकामनाएं।