Be Positive, and Never give up.

Be Positive, and Never give up. Be Optimistic Just Focus on Positive and Bright Side of The Situation, and Enjoy Life to it's Fullest. Never Give Up.

04/09/2025

टैरिफ मामू Lotus (कमल) को देखकर फ्लावर समझे क्या?
फायर है अपुन।

17/07/2025
04/07/2025

*मराठीची सक्ती का?*
मीरा भाईंदर ची घटना आज देशात खूप वायरल होतं आहे, हिंदी ही भारताची राष्ट्रभाषा आहे हे कोणीही अमान्य करू शकत नाही, ही भाषा देशाला एकजूट करू शकते यातही काही वाद नसावा, मग मराठी बोलण्याची सक्ती फक्त व्यापारी किंवा गोरगरिबावरच का? ह्याला तुम्ही मर्दानगीच काम म्हणत असाल तर चुकतंय तुमचं, हिंमत असेल तर बॉलिवूडच्या मोठमोठ्या स्टार्स ना मराठी बोलायला भाग पाडा ना, अडाणी अंबानी ह्यांना मी कधी मराठीत बोलताना ऐकलेले नाही, मुंबई किंवा महाराष्ट्राच्या अर्थव्यवस्थेत मराठी माणूस आणि इतर भाषिक यांची तुलना केली तर कोणाचा किती वाटा आहे याची जाणीव सर्वांनाच आहे,

महाराष्ट्र शिवाजी महाराजांनी घडवला, पेशवे, आंबेडकर, फुले, लोकमान्य, सावरकर, लतादीदी, सचिन तेंडुलकर, दादासाहेब फाळके, यांचे आदर्श आपण जपतो, मी पण मराठी भाषिक आहे, मराठी भाषेचा मला नक्कीच अभिमान आहे, परंतु मी मराठी सक्ती विरोधात आहे आणि राहणार. मराठी भाषेची सक्ती करून हे काम होणार नाही, यासाठी मराठी भाषा समृद्ध करावी लागेल, परप्रांतीयांच्या मनात मराठीबद्दल आपुलकी निर्माण करावी लागेल, गुजरातमध्ये आपली माणसं स्वतःहून गुजराती शिकतात, त्यांना सक्ती करावी लागत नाही, जे लोक मराठीची सक्ती करत फिरत आहेत, यांची मुल मराठी शाळेत शिकत आहेत का? किती पालक जागरूक आहेत की त्यांची मुलं मोबाईल किंवा टीवी वर मराठी कार्यक्रम बघतात, आपण घरी दिवसभर मराठी कार्यक्रम बघतो का?, आणि सर्वात महत्त्वाचं हिंदीचा विरोध केलाच तर, तुमची मुलं आजच्या स्पर्धेच्या युगात पुढे जाऊ शकतील का?

जर विरोधच करायचा तर अडाणी, अंबानी, बॉलीवूड यांचा विरोध करून बघा, त्यांची जागा घेण्यासाठी तुमच्याजवळ काय पर्याय आहेत?

किशोरकुमार मोहम्मद रफी, कुमार सानू, हरिहरन, पंकज उदास, अनुप जलोटा, यांची हिंदी गाणी का ऐकताय? मुंबई किंवा महाराष्टात परप्रांतीयांच वाटा वजा करून बघा काय शिल्लक उरतं आणि मग पुढे काय ते ठरवावं, असं माझं मत आहे.

केवळ विरोधासाठी विरोध किंवा राजकीय फायद्यासाठी विरोध करणे नेहमी चुकीचंच.

पटलं तर घ्या नाहीतर द्या सोडून.

09/06/2025

Wish you all a very happy INTERNATIONAL FRIENDSHIP DAY

फाइनल 09/03/2025                           भारत vs न्यूजीलैंड                      चैंपियंस ऑफ चैंपियन ट्रॉफीटॉस में लगा...
12/03/2025

फाइनल 09/03/2025
भारत vs न्यूजीलैंड
चैंपियंस ऑफ चैंपियन ट्रॉफी

टॉस में लगातार पांचवीं हार और मैच में लगातार पांचवीं जीत, भाई मजा आ गया। जो सोचा था वही हुआ, रोहित शर्मा को टॉस से पहले वह सिक्का जरूर चेक कर लेना चाहिए, कही ये शोले वाला सिक्का तो नहीं।

फाइनल में कप्तान ने अपना जलवा दिखाया।, 20 ओवर तक मैच एकतरफा लग रहा था, लेकिन अगले 30 ओवर न्यूजीलैंड ने फाइटिंग स्पिरिट दिखाई, और रोमांच को कायम रखा, ग्लैन फिलिप्स ने इस सीरीज में जो कैचेज लपके उनका जवाब नहीं, सब के सब कमाल थे। राचीन रविंद्र, केन विलियमसन सेंटनर सबने पूरा जोर लगाया, सच बताए तो न्यूजीलैंड एक जेंटलमैन टीम है, इनको हराने में वह मजा नहीं आता जो पाकिस्तान, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड को हराने में आता है, उल्टा अफसोस वाली फीलिंग आती है। मगर हराना आवश्यक था।

पूरी श्रृंखला में हर मैच में हमारे किसी एक खिलाड़ी ने मैच को आगे ले जानी की जिम्मेदारी ली, फिर वो टॉप ऑर्डर हो, मिडिल ऑर्डर हो, या फिर बोलिंग अटैक, सब एकदम झकास।

रोहित शर्मा को ओवरवेट के लिए ट्रोल करनेवालों को कहना चाहता हूं कि अल्टीमेटली रिजल्ट मैटर करता है, यह वो कप्तान है जिसने ICC की सभी फॉर्मेट का टाइटल जीता है, भारत में भी और भारत के बाहर भी, और कुछ कप्तान है जो भारत में जीरो का रिकॉर्ड बना रहे है।

कुछ महानुभाव यह कह रहे है कि भारत को एक ही वेन्यू में खेलने का फायदा मिला है, भाईसाहब 2009 चैंपियंस ट्रॉफी साउथ अफ्रीका ने होस्ट किया था, अपने सभी मैचेस सेंचुरियन में खेले थे, फिर भी फाइनल में क्वालीफाई नहीं कर पाए। और आपके मैच आपके होम ग्राउंड में हुए वहां आपको फायदा क्यों नहीं हुआ, कोई समझाएगा ?

एक समय था जब क्रिकेट जगत में वेस्ट इंडीज की दहशत थी, फिर हमने ऑस्ट्रेलिया की दादागिरी देखी, लेकिन आज हमारा दौर है, इंडियन क्रिकेट दुनिया पर हावी है। एक वो समय था जब सचिन के आउट होते ही कई टीवी बंद हो जाते थे। लेकिन आज हमारे पास कई मैच विनर्स है। आज अगर भारतीय टीम एक तरफ और रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड एक तरफ हो जाए तो भी भारत का पलड़ा भारी होगा, क्यों कि यह टीम लड़ना जानती है, जितना जानती है, हार नहीं मानती है।

हमारे तारा सिंह ने पहले तो सकीना भाभी फिर अपनी बहू को भी पाकिस्तान से भारत ले आया, फिर सचिन सीमा को वाया नेपाल भारत ले आया। और अब रोहित चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान से वाया दुबई भारत ले आए है।

चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान ने होस्ट की भारत ने ट्रॉफी जीती लेकिन फाइनल प्रजेंटेशन सेरेमनी में विनर्स को बधाई देने पाकिस्तानी बोर्ड मेंबर्स ही गायब थे, यह तो वैसे ही है, जैसे बेटी की शादी में कन्यादान के समय वधू पिता ही गायब हो।

क्या यही खेल भावना है, अगर भारत हार जाता तो क्या आते ? उत्तर है हां। क्या यह खुन्नस नहीं है।, अगर यह खुन्नस है, तो पाकिस्तान में न खेलने का हमारा निर्णय बिलकुल सही था।

भाई दुनिया सब देख रही है, आपके दोहरे मापदंड और दोगलेपन को समझ भी रही है। फिर आप यह क्यों भूल जाते हो कि आपके दादा परदादा भारतीय ही कहलाते थे। रमजान के पाक महीने में तो बड़ा दिल दिखाते भाईजान।

अपने हमारा झंडा अपने अपने देश के स्टेडियम में नहीं लहराया, कोई बात नहीं, वोही झंडा हमने सभी देशों को हराकर लहरा दिया। हमारा स्टाइल अलग है रे।

हम चाहेंगे कि ऐसी मानसिकता वालों को ऊपरवाला सदबुद्धी प्रदान करे।

07/03/2025

😁 HAPPY WOMEN'S DAY 😁

इसकी डेट 6 मार्च तय हुई थी लेकिन महिलाओं ने तैयार होने में दो दिन लगा दिए इसलिए 8 मार्च को मनाया जाता है।
😲😲

06/03/2025

😁😁😁 जमाना सचमुच बदल गया है भैया 😁😁😁

पिताजी गाते थे, "मेरा नाम करेगा रोशन जग में मेरा राजदुलारा।"

हम गाते थे "पापा कहते है बड़ा नाम करेगा, बेटा हमारा ऐसा काम करेगा।"

हमारे बच्चे गाते है "बापू सेहत के लिए तू तो हानिकारक हैं।"

05/03/2025

चैंपियंस ट्रॉफी #2025 #
भारत vs ऑस्ट्रेलिया 04/03/2025

19 नवंबर 2023,ऑस्ट्रेलिया ने वो घाव दिया था जिससे करोड़ों हिन्दुस्तानियों का दिल टूटा था, करोड़ों आंखे रोई थी, आज बदला लेने का दिन था, और ठीक 1 साल 5 महीने और 13 दिन बाद वो दिन आ गया, जब हमारे दिग्गजों ने हिसाब फ़िट्टूस कर दिया, एक वो दिन था जब करोड़ों आंखे ग़म में रोई थी आज वही करोड़ों आंखे फिर रोई लेकिन इस बार आंसू खुशी के थे। करोड़ों हाथों ने तालिया बजाई।

आज फिर रोहित टॉस हार गए। यह भी एक संयोग ही कहा जाएगा कि इस इवेंट में अबतक जब जब हम टॉस हारे है, मैच जीते है, इसलिए मैं प्रार्थना करता हूं कि फाइनल में भी हम टॉस हारे और मैच जीते।

ऑस्ट्रेलिया हमेशा ही टफ प्रतिद्वंद्वी रहा है, वर्ल्ड कप 2023 का हमारा सरदर्द, ट्रैविस हेड और नया नवेला कूपर सस्ते में निपट गए, मगर स्मिथ और केरी के हॉफ सेंच्युरी ने भारतीय बॉलर्स को पका दिया। अक्षर और शमी ने बैक टू बैक ओवर्स में इन दोनों को चलता किया और ऑस्ट्रेलिया जो एक्सीलेटर को दबाके आगे बढ़ रहा था उसपर ब्रेक लग गया। ऑस्ट्रेलिया की पारी 264 पर पार्क हो गई।

भारत की गाड़ी भी स्टार्ट होते ही दो झटके लग गए रोहित और शुभमन की विकेट जल्दी गिर गई, लेकिन विराट फिर एक बार संकटमोचक बने और आवश्यक रन रेट के अनुसार सिंगल पर जोर देते हुए अगले तीन चार ओवर का टारगेट सेट करते हुए स्कोर को 264 के करीब पहुंचाया, उनके 84 रनों की पारी में 56 सिंगल्स थे। श्रेयस, अक्षर,और हार्दिक ने विजय को दहलीज तक लाया और लंबे बाल वाले विकेट कीपर राहुल ने लंबे बालों वाले विकेट कीपर माही की स्टाईल में लंबा छक्का लगाकर मैच को जिताया। और हमारी होली रंगीन कर दी।

पड़ोसियों का भी दिल आज टूटा होगा, ICC इवेंट में शायद यह पहली बार हुआ होगा कि होस्ट कंट्री को अपना मैच खेलने के लिए देश से बाहर जाना पड़ा हो। फाइनल मैच उस देश में न हो रहा हो।

इस जीत ने ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया से अपना बदला पूरा किया बल्कि हमारे पड़ोसियों को भी चोट पहुंचाई है। पहले हमने पाकिस्तान को सेमी फाइनल से बाहर कर दिया फिर फाइनल मैच को भी पाकिस्तान से बाहर कर दिया।

मैं पड़ोसियों से निवेदन करता हूं कि फाइनल में चिल्लाना है तो इंडिया इंडिया चिल्लाओ, क्यों की पाक पाक तो मुर्गी भी करती है। हम चाहेंगे कि फाइनल और होली में आप हमें सपोर्ट करे क्यों कि बसंतीजी ने कहा है, " होली के दिन दिल खिल जाते है, रंगों में रंग मिल जाते है, गिले शिकवे भूलकर दोस्तो दुश्मन भी गले मिल जाते है।" वरना उसी ने यह भी कहा है। "दुनिया जब जलती है, हाय रे बड़ा मजा आता है।"

07/12/2024

अगर आपकी आंखोमे आंसु आए तो दस लोग पोछने आ जायेंगे, लेकिन अगर सर्दी जुकाम हो जाए तो नाक पोछने कोई नहीं आएगा, सर्दी बढ़नेवाली है। सोचा बता दू।

06/12/2024

मॉर्निंग वॉक बॉयकॉट गैंग की तरफ से कुछ चौंकानेवाले तथ्य सामने आए है कि मॉर्निंग वॉक क्यों नहीं करना चाहिए।
बात यह है कि एक तो सुबह की नींद बहुत अच्छी मानी जाती है, क्यों की आप बहुत अच्छे सपने देख रहे होते हो, और कईयों का यह भी मानना है, सुबह के सपने कई बार सच भी होते है। तो भई हमारा भविष्य हमारे सामने होता है, और हम कही और भटकने के लिए क्यों जाए?

दूसरी बात खरगोश बहुत भागदौड़ करता है, बहुत एक्सरसाइज करता है, और जीता सिर्फ 5/10 साल है, और दूसरी तरफ कछुआ ज्यादातर आराम करता है बहुत आवश्यक होनेपर ही मूवमेंट करता है और सब जानते है 100/150 साल तक आराम से जीता है।

चूहा कितनी उछलकूद करता है, और जीता सिर्फ 2/3 साल, अजगर को देख लो सुस्त पड़ा रहता है और 100 साल तक जीता है।

भप्पी दा ने भी एक गाने में यह संदेश दिया है कि "बंबई से आया मेरा दोस्त दोस्त को सलाम करो, रातको खाओ पियो दिनको आराम करो"

अंतिम और सबसे जरूरी बात हम सब मानते भगवान ने सबको गिनती की सांसे दी है, उससे ज्यादा कोई नहीं ले सकता है, जब हम मॉर्निंग वॉक करते है, एक्सरसाइज करते है, सांसे फुल जाती है, हम जल्दी जल्दी ज्यादा सांसे लेते है, और अपनी निर्धारित सांसों में कटौती कर लेते है। यह कहा कि समझदारी है आप ही बताइए।

क्या इतना सब बताने के बाद भी आप मॉर्निंग वॉक पर जाएंगे।

अंधश्रद्धा पर विश्वास मत कीजिए मेरी मानिए सुस्त रहिए मस्त रहिए।

मेरा काम है आपको आगाह करना, बाकी आप सब समझदार हो।

Address

Silvassa

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Be Positive, and Never give up. posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram