Dr Mani Uikey

Dr Mani Uikey BPT, MPT Orthopaedic
स्ट्रोक, पार्किंसंस रोग ,स्लिप डिस्क, जोड़ों का दर्द, Sciatica, लकवा,

"CVI" शब्द दो अलग-अलग चिकित्सा स्थितियों को संदर्भित कर सकता है: क्रोनिक वेनस इनसफिशिएंसी (Chronic Venous Insufficiency)...
23/07/2025

"CVI" शब्द दो अलग-अलग चिकित्सा स्थितियों को संदर्भित कर सकता है: क्रोनिक वेनस इनसफिशिएंसी (Chronic Venous Insufficiency) और कॉर्टिकल विज़ुअल इंपेयरमेंट (Cortical Visual Impairment).
क्रोनिक वेनस इनसफिशिएंसी (CVI):
यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें नसों को रक्त को हृदय तक वापस ले जाने में समस्या होती है.
यह आमतौर पर पैरों की नसों को प्रभावित करता है, लेकिन बाहों में भी हो सकता है.
CVI के कारण, पैरों में रक्त जमा हो जाता है, जिससे सूजन, त्वचा में परिवर्तन और अल्सर हो सकते हैं.
CVI के सामान्य कारणों में कमजोर या क्षतिग्रस्त शिरा वाल्व, रक्त के थक्के और लंबे समय तक खड़े या बैठे रहना शामिल हैं.

16/07/2025
24/10/2024
जिले में 1 अक्टूबर 2024 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा संचालित वृद्धजन स्वास्थ्य एवं देखभाल कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला ...
29/09/2024

जिले में 1 अक्टूबर 2024 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा संचालित वृद्धजन स्वास्थ्य एवं देखभाल कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला चिकित्सालय ट्रामा सेंटर Waidhan Singrauli में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष में वृद्धजन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
यह शिविर मंगलवार 1 अक्टूबर 2024 को प्रात 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा।
इस शिविर में नोडल अधिकारी डॉ गंगा वैस Medicine, डॉ मनीराम उइके भौतिक चिकित्सक, डॉ रोशन प्रजापति भौतिक चिकित्सक, डॉ नीशू यादव भौतिक चिकित्सक की देख रेख में थीम Ageing with Dignity, मतलब बुजुर्गों के समानता और अधिकारों पर आधारित होगा।
शिविर के दौरान निःशुल्क दावा और जाँचों की भी व्यवस्था होगी।
साथ ही physiotherapy विशेषज्ञ द्वारा physiotherapy सेवायें भी प्रदान की जाएगी जिसमें वृद्धजन लाभान्वित होंगे

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा संचालित राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य एवं देखभाल कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला चिकित्सालय ट्र...
06/09/2024

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा संचालित राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य एवं देखभाल कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला चिकित्सालय ट्रामा सेंटर बैढ़न जिला सिंगरौली में संचालित फिजियोथेरेपी यूनिट में विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर सोमवार 9 September को वृद्धजन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है.......
जिसमें
हड्डी रोग विशेषज्ञ ,
मेडिसिन विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी द्वारा सेवायें ,
फिजियोथेरेपी सेवायें प्रदान की जाएगी,
स्वास्थ्य संबंधी जन जागरुकता एवं संवाद
निःशुल्क Medicines एवं जाँच की व्यवस्था

स्थान जिला चिकित्सालय ट्रामा सेंटर Waidhan Singrauli

समय 9 september सोमवार
9 बजे से 4 बजे तक

होलिका दहन के इस पावन पर्व पर आपके समस्त दु:खों का नाश हो! इस अग्नि में दु:ख, घृणा, घमंड की होली जले। सभी देशवासियों के ...
24/03/2024

होलिका दहन के इस पावन पर्व पर आपके समस्त दु:खों का नाश हो! इस अग्नि में दु:ख, घृणा, घमंड की होली जले। सभी देशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि और आनंद का एक नया उजाला आये। यह पर्व आपके जीवन में खुशियों के नये द्वार खोले। सभी देशवासियों को #होलिका_दहन की हार्दिक शुभकामनाएँ🙏🏻🌈
#होलिका_दहन

19/11/2023

क्या लगता है india match जीतेगा aaj

Address

Singrauli

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr Mani Uikey posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share