जननायक यूथ क्लब चौटाला

  • Home
  • India
  • Sirsa
  • जननायक यूथ क्लब चौटाला

जननायक यूथ क्लब चौटाला सामाजिक कार्यकर्ता संगठन..

07/10/2022
हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा
09/08/2022

हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा

*नव वर्ष 2022 की शुरूआत शिक्षा व पर्यावरण के साथ:-*जननायक यूथ कल्ब चौटाला व सहयोगी पब्लिक रिलेशन हैल्प फाउडेशन (राष्ट्री...
01/01/2022

*नव वर्ष 2022 की शुरूआत शिक्षा व पर्यावरण के साथ:-*
जननायक यूथ कल्ब चौटाला व सहयोगी पब्लिक रिलेशन हैल्प फाउडेशन (राष्ट्रीय ट्रस्ट) द्वारा नव वर्ष के मौके पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी G.G.S.S.School चौटाला मे स्कूल प्रांगण के सौन्दर्यकरण व पर्यावरण को लेकर फाईक्स के पौधे लगाऐ गऐ।
साथ मे चौटाला गांव के सिखावाली ढाणी स्थित GPS स्कूल में बच्चों को शिक्षा सामग्री स्वरूप किताबें,डोमस किट आदि भेंट की गई,शिक्षा सामग्री स्कूल स्टॉफ को जमा करवाई गई। बुक बैंक बनाया गया है ताकि जरूरत पङने पर बच्चों को स्कूल स्टोर से जरूरत पूरी कर दी जाए ।
सेवकों द्वारा लगातार प्रयास रहा है कि जब भी (किसी का जन्मदिन,शादी की सालगिरह या विशेष शुभ अवसर हो) तब शिक्षा मंदिर में शिक्षा सामग्री भेंट करें या पौधे लगाऐं जाऐं।
इस मौके पर पी.आर.एच.एफ राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मपाल गोयल,प्रिंसीपल श्रीमती पायल, अध्यापक औम सुथार,अध्यापक वेद प्रकाश, अध्यापक नंदलाल छिम्पा,ब्लड मोटीवेटर जेपी गोदारा,चौटालाध्यक्ष रायसाहब गोदारा,Sjks जिला प्रधान रमेश गोदारा,जीव मित्र आनन्द बिश्नोई,JNYC प्रधान अशोक छिम्पा,योगेश आजाद,अनिल बिश्नोई,डोनर गोयल,प्रताप खिंच्ची आदि मौजूद थे।

हमारे यू टयूब चैनल को   करें।
24/10/2021

हमारे यू टयूब चैनल को करें।

जननायक यूथ कल्ब चौटाला द्वारा विश्व स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर विशाल रक्तदान शिविर चौटाला में।
25/09/2021

जननायक यूथ कल्ब चौटाला द्वारा विश्व स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर विशाल रक्तदान शिविर चौटाला में।

गुरुनानक देव चेरिटेबल ब्लड बैंक भठिंडा रक्तदान केम्प 2-9-2021
02/09/2021

गुरुनानक देव चेरिटेबल ब्लड बैंक भठिंडा रक्तदान केम्प 2-9-2021

15 अगस्त पर उप-मण्डल प्रशासन डबवाली द्वारा जननायक यूथ क्लब चौटाला को सम्मानित किया गया ।।पूरे चौटाला गांव का ये सम्मान ह...
15/08/2021

15 अगस्त पर उप-मण्डल प्रशासन डबवाली द्वारा जननायक यूथ क्लब चौटाला को सम्मानित किया गया ।।
पूरे चौटाला गांव का ये सम्मान है ।
जननायक यूथ क्लब चौटाला टीम पूरे ग्रामवासियो को भेंट करता है ये मान सम्मान ।।🙏🏻🇮🇳रक्तवीरो को कोटि कोटि प्रणाम

Today 63 Blood units collected from Singh Sabha Gurudwara Sahab vill.Chotala with the help of Red Cross Society Sirsa. C...
27/07/2021

Today 63 Blood units collected from Singh Sabha Gurudwara Sahab vill.Chotala with the help of Red Cross Society Sirsa.
Camp organised by Jan Nayak Youth Club Chotala with the assistance of VBD MISSION 2020 sirsa and Samajik Janhit Kalyan sewa samiti Chotala 🙏🙏
Heartfelt thanks to all the blood warriors, thank you very much

रक्तवीरो का सघर्ष हमेशा जारी रहेगा ।डबवाली ब्लड बैक मे चल रही रक्त की कमी को पूरा करने रक्तदाता एक आवाज पर मिलकर पहुचे क...
20/07/2021

रक्तवीरो का सघर्ष हमेशा जारी रहेगा ।
डबवाली ब्लड बैक मे चल रही रक्त की कमी को पूरा करने रक्तदाता एक आवाज पर मिलकर पहुचे कई गांव से ब्लड बैक

👉🏾चौटाला गांव का बेटा आकाश दीप(समर) जिंदगी और मौत के बीच खडा है,जिसका आज से चार दिन पहले वंठिडा एक्सिडेट हुआ और सर मे गम...
25/06/2021

👉🏾चौटाला गांव का बेटा आकाश दीप(समर) जिंदगी और मौत के बीच खडा है,जिसका आज से चार दिन पहले वंठिडा एक्सिडेट हुआ और सर मे गम्भीर चोट लगी ।
वंठिडा से रैफर कर गंगानगर भर्ती परिवार द्वारा करवाया गया है।
अब तक मध्यम वर्गाीय परिवार एक से डेढ लाख रूपए खर्च कर चुका है ।
जरूरत मंद परिवार की आप सब भी मद्ददत करे ताकि उसका इलाज सुचारु रूप से आगे बढे ।।

Name akashdeep (Samar)
Father name Dana ram Megwal Near govt hospital chautala
Age 20
PMG Hospital ganaganager near shiv chok

👉🏾आप इस खाता नम्बर व Online सहयोग कर सकते है ।
A.C Name-Seema Rani
A.C account No
37289815193
IFSC Code-
SBIN0004599
गुगल पे-8295290333
फोन पे-8295290333

👉🏾आप सब योगेश आजाद हैयर ड्रैसर या धरमवीर सोनी ज्वैलर्स की दुकान पर अपना स्वैच्छिक सहयोग जमा करवा सकते है (मैन बाजार चौटाला)

सपर्क सूत्र
जननायक यूथ क्लब चौटाला एंव
ग्रामीण सेवक
7700042222
82952 90333
82867 30000
97299 59845
पोस्ट दिंनाक-25-6-2021 वार शुक्रवार ।
पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे व जरूरतमंद परिवार की मद्ददत करे ।।

जननायक यूथ क्लब चौटाला की मुहिम को SJS फाउडेंसन सस्था के साथ मिलकर आगे बढाया ।खेंवाश गोदारा के जन्मदिन पर GPS सरकारी स्क...
22/06/2021

जननायक यूथ क्लब चौटाला की मुहिम को SJS फाउडेंसन सस्था के साथ मिलकर आगे बढाया ।
खेंवाश गोदारा के जन्मदिन पर GPS सरकारी स्कुल चौटाला मे पौधे व पक्षियो के लिए पानी पीने के परींडे लगाए...
इस मौके पर चौटाला चौकि इचार्ज शलैन्द्र सिह जी,अध्यापक राजेन्द्र सुथार,अध्यापक अरविंद शर्मा,SJS जिला प्रधान रमेश गोदारा,धीरु सोलडा ।

ये सम्मान जननायक यूथ क्लब चौटाला के सहयोगी रहे प्रत्येक उस समाज सेवक को भेंट जो समय समय पर अपने बुद्वि,तन मन धन व समय दा...
18/06/2021

ये सम्मान जननायक यूथ क्लब चौटाला के सहयोगी रहे प्रत्येक उस समाज सेवक को भेंट जो समय समय पर अपने बुद्वि,तन मन धन व समय दान से संगठन को मजबूत बनाते है ।

*समाज सेवको ने अनूठी मुहिम साथ विश्व रक्तदान दिवस पर समाज को दिया नया संदेश:-*14 गांव ने एक मंच पर आकर की सेवा लगाया ब्ल...
18/06/2021

*समाज सेवको ने अनूठी मुहिम साथ विश्व रक्तदान दिवस पर समाज को दिया नया संदेश:-*
14 गांव ने एक मंच पर आकर की सेवा लगाया ब्लड बैक मे शिविर और रक्त स्टोर फुल ।।
हमारे लिए हर रोज विश्व रक्तदान दिवस है प्रतिदिन यही सघर्ष जारी रहता है ।
डबवाली मे नए खुले ब्लड बैक को साल भर मे 1400-1500 यूनिट की जरूरत है जो इस इलाके मे बने समाज सेवी सस्थाओ संगठन ने सीधा ब्लड बैक मिलकर पहुचकर संदेश दिया कि हम तैयार है इसको साल भर मे एकता भाईचारे साथ संगठित होकर निभाएगे ।।
एक गांव को सालभर मे सौ युनिट रक्तदान डबवाली ब्लड बैक के लिए करना है जो छोटे बडे गांव मिलकर आसानी से ब्लड बैक के मांग अनुसार कर सकते है ।।
आज विश्व रक्तदान दिवस पर शिविल होस्पीटल डबवाली ब्लड बैक मे VBD Mission 2020 सिरसा द्वारा 14 गांव मिलकर पहुचे जहॉ प्रत्येक गांव से एक रक्तदाता सेवक ने ब्लड डोनेट किया ।
14 जून को 14 गांव ग्रामीण आंचल पर 14 रक्तदाताओ ने रक्तदान कर समाज को संदेश दिया
जिस प्रकार 14 गांव से रक्तदाता आज पहुचे उसी तरह अमरजेंसी मे भी ये साथ खडे होगे व बारी बारि एक चैन स्वरूप ब्लड बैक मांग अनुसार ब्लड बैक मे रक्त की पुर्ति करेगे ।
डबवाली अग्निकांड को ये समाज सेवक भूले नही है पर भविष्य मे कभी रक्त की कमी नही आने देगे ।।
गांव गांव पहल कर चुके है समाज सेवक की ब्लड बैको साथ जुड रहे एक मंच पर आकर सेवा कर रहे है ।
सिरसा जिले मे पचास से अधिक समाज सेवी संगठन मिलकर पिछले वर्ष भी तीस रक्तदान शिविर ब्लड बैक के जरूरत अनुसार लगवाए ।।
स्नैक मैन खुशी मोहम्मद डबवाली एव रमन लखुआना ने बताया की 14 गांव से 14 साथियो ने रक्तदान करना था पर 20 रक्तदाताओ ने जोश जोश मे कर दिया ।
हम सबको समय समय पर रक्तदान जरूर करना चाहिए ताकि समय पर मरीजों को रक्त उपलब्ध हो सके और किसी की जान को खतरा न हो
ब्लड बैक मे कभी कमी नही आने देगे ।।
डॉ महेंद्र कुमार भादू,स्नैक मैन खुशी मोहम्मद डबवाली,रमन लखुआना,हरदीप सिह मटदादू,मास्कमैन जसपाल सिंह ढंडाल,
व जिन रक्तवीर साथियो ने आज रक्तदान किया
सुधीर सोलडा चौटाला,विकास गंगा,सुखदीप अबूबशहर,सुभाष थापन जंडवाला,रमेश डबवाली,विकास कम्बोज नया राजपुरा,सुखमंदर सिह गिदडखेडा,दौलतराम आशाखेडा,सुनीस सहारण कालुआना,अनिल आशाखेडा,अजय मेहला लखुआना,सतपाल सक्ताखेडा,विनोद मेहरडा चौटाला,लविस डबवाली,कुलदीप सिह डबवाली,विनोद कुमार गोबिदगढ,राजेन्द्र सिह डबवाली,व रक्तवीर हैप्पी सिह दारेवाला से पहुचे पर रक्तदान करने मे रिजेक्ट हो गए ।

कोविड 19 मे स्वास्थय सेवा प्रति कदम ऑक्सीजन कांसंट्रेटर मशीन मशीन दानवीर सज्जनो के सहयोग से जुटाकर सरकारी होस्टीटल मे डो...
18/06/2021

कोविड 19 मे स्वास्थय सेवा प्रति कदम ऑक्सीजन कांसंट्रेटर मशीन मशीन दानवीर सज्जनो के सहयोग से जुटाकर सरकारी होस्टीटल मे डोनेट

रक्तदान महादान..
18/06/2021

रक्तदान महादान..

15/06/2021
👉🏾स्वयंसेवक रक्तदान मिशन 2020 सिरसा:-दिंनाक-07-03-2021वार- रवीवार समय- दोपहर 12 बजे स्थान-पंचशील होटल सिरसा (महिला पुलिस...
03/03/2021

👉🏾स्वयंसेवक रक्तदान मिशन 2020 सिरसा:-

दिंनाक-07-03-2021
वार- रवीवार
समय- दोपहर 12 बजे
स्थान-पंचशील होटल सिरसा (महिला पुलिस थाने सामने सिरसा)कोर्ट के पास

सिरसा जिले के प्रत्येक गांव से समाज सेवी सस्थाए क्लब एनजियो समाज सेवी मिलकर एक मंच पर इक्कठे होगे अलग अलग गांव मे कमेटी की कार्यकारणी बनाएगे व जिले और हरियाणा लेवल की कार्यकारणी गठित करेगे ।

पूरे भारत वर्ष मे अनेक समाज सेवी सस्थाओ साथ मिलकर रक्तदान क्षैत्र मे जरूरमंद परिवारो की मद्ददत करनी वाली संस्था ।
(पिछले वर्ष 2020 मे तीस के करीब सरकारी रक्तदान शिविर के आयोजन सिरसा जिले मे किए ।।)

👉🏾नोट:-आप रक्तदान बिग्रेड से जुडे,अपने गांव तहसील व जिले लेवल पर कार्यकारणी बनाए एनजियो से जुडे ।।

👉🏾🇮🇳🩸VBD Mission 2020 Sirsa
🩸7700042222
🩸9717200165
🩸9050268580
🩸9467733305
👉🏾पोस्ट को शेयर करे ताकि प्रत्येक समाज सेवक और प्रत्येक गांव व समाज सेवी सस्थाओ तक पहुचे ।।

Address

VPO Chautala
Sirsa
125101

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when जननायक यूथ क्लब चौटाला posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram