
10/09/2022
आज साकेताशा इमरजेंसी हॉस्पिटल में, केचेट विंग (अलकेम) की नई दवा Hiliv (हायलिव) को मैने पुपरी में लॉन्च किया। ये सम्मान देने के लिए मैं अल्केम के कैचेट विंग के समस्त टीम का शुक्रिया अदा करने के साथ साथ उनको इस अनमोल दवा के शुभारंभ के लिए शुभकामना भी देता हूं। लिवर की बीमारी में ट्रांसएमिनाइटिस लक्षण के लिए ये दवा एक रामबाण है। कोस्ट इफेक्टिव मेडिसिन में अलकेम एक मिशाल है।
PC Rishabh Kumar