
08/08/2025
आज के समय में डॉक्टर बनने का सपना लाखों युवाओं के दिल में बसता है, लेकिन इसकी पढ़ाई का खर्च कई बार इस सपने को अधूरा कर देता है।
भारत में एमबीबीएस:
देश के कई निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की फीस लगभग 1 करोड़ रुपये या उससे भी अधिक होती है। सरकारी मेडिकल कॉलेजों में फीस कम है, लेकिन सीमित सीटों और कठिन प्रतियोगी परीक्षा के कारण वहां प्रवेश पाना मुश्किल होता है।
विदेश में एमबीबीएस:
कई देशों (जैसे रूस, यूक्रेन, फिलीपींस, कज़ाखस्तान, जॉर्जिया आदि) में एमबीबीएस की पढ़ाई लगभग 40 से 50 लाख रुपये में पूरी हो जाती है। वहां की शिक्षा व्यवस्था, भाषा और इंफ्रास्ट्रक्चर भी अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार होती है।
महत्वपूर्ण संदेश:
अगर आप विदेश में एमबीबीएस करने की सोच रहे हैं, तो केवल फीस ही नहीं, बल्कि वहाँ की मान्यता (MCI/NMC Approval), भाषा, सुरक्षा, और रहने-खाने के खर्च को भी ध्यान में रखें। सही मार्गदर्शन और मान्यता प्राप्त संस्थानों से ही प्रवेश लें, ताकि आपकी डिग्री भारत में भी मान्य हो।
— डॉ॰ नाज़ फाउंडेशन
"सर्व शिक्षा, स्वास्थ्य एवं न्याय का अधिकार"
सिवान, बिहार
Naaz Intkhab Institute of Medical Science and Cancer Research Hospital NIIMS Group Of Institutions NIIMS Electro Homeopathy College & Cancer Research Center All India Institute of Electrohomeopathy Medical Sciences.AIIEMS. Delhi Dr.Naaz Foundation, All Right to Education,Health And Justice Welfare Aware Dr Naaz Health Research Laboratory Pvt Ltd
#