27/10/2025
🌅🌞 छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ 🌞🌅
निम्स इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज एंड कैंसर रिसर्च सेंटर, सिवान (बिहार)
की ओर से
नाज़ फाउंडेशन परिवार एवं पूरे बिहारवासियों को
छठ पूजा के इस पावन अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ।
🙏🌸
छठ पर्व सिर्फ एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि संयम, श्रद्धा और शुद्धता का प्रतीक है।
यह पर्व हमें सूर्य देव और छठी मइया की उपासना के माध्यम से प्रकृति, जल और जीवन के प्रति कृतज्ञता और सम्मान का संदेश देता है।
बिहार की इस महान परंपरा ने न केवल हमारे राज्य की संस्कृति और पहचान को विश्व पटल पर चमकाया है, बल्कि यह भी सिखाया है कि
"सच्ची पूजा वही है जो निस्वार्थ भाव से की जाए।"
✨ इस शुभ अवसर पर निम्स कॉलेज परिवार प्रार्थना करता है कि —
छठी मइया सभी के जीवन में
🌞 उजाला,
🌾 सुख-समृद्धि,
💐 स्वास्थ्य और सौभाग्य लेकर आएं।
🙏
यह पर्व हमारे समाज में एकता, शांति और प्रेम का संदेश फैलाए,
और बिहार की संस्कृति यूँ ही विश्व में अपनी पहचान बनाए रखे।
जय छठी मइया!
सूर्य भगवान की कृपा से सबका जीवन आलोकित हो। 🌞🌺
सादर शुभकामनाएँ सहित,
निम्स इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज एंड कैंसर रिसर्च सेंटर, सिवान (बिहार)
💐 डा नाज़ फाउंडेशन परिवार को समर्पित 💐
Naaz Intkhab Institute of Medical Science and Cancer Research Hospital
NIIMS Electro Homeopathy College & Cancer Research Center
NIIMS Group Of Institutions
Dr.Naaz Foundation, All Right to Education,Health And Justice Welfare Aware
Dr Naaz Health Research Laboratory Pvt Ltd
All India Institute of Electrohomeopathy Medical Sciences.AIIEMS. Delhi
Dr-Md Intkhab Perwez
DrMd Intkhab Perwez Bihar Electrohomeopathy Medical Practitioners Associations Siwan Patna. Ndipg Foundaton Naaz