Dr.Naaz Foundation, All Right to Education,Health And Justice Welfare Aware

  • Home
  • India
  • Siwan
  • Dr.Naaz Foundation, All Right to Education,Health And Justice Welfare Aware

Dr.Naaz Foundation, All Right to Education,Health And Justice Welfare Aware Dr.Md Intkhab Perwez Alias Dr.Naaz NIIMS "डॉ नाज़ फाउंडेशन,सर्व शिक्षा,स्वास्थ्य एवं न्याय का अधिकार"

27/10/2025

🌅🌞 छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ 🌞🌅

निम्स इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज एंड कैंसर रिसर्च सेंटर, सिवान (बिहार)
की ओर से
नाज़ फाउंडेशन परिवार एवं पूरे बिहारवासियों को
छठ पूजा के इस पावन अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ।

🙏🌸

छठ पर्व सिर्फ एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि संयम, श्रद्धा और शुद्धता का प्रतीक है।
यह पर्व हमें सूर्य देव और छठी मइया की उपासना के माध्यम से प्रकृति, जल और जीवन के प्रति कृतज्ञता और सम्मान का संदेश देता है।

बिहार की इस महान परंपरा ने न केवल हमारे राज्य की संस्कृति और पहचान को विश्व पटल पर चमकाया है, बल्कि यह भी सिखाया है कि
"सच्ची पूजा वही है जो निस्वार्थ भाव से की जाए।"

✨ इस शुभ अवसर पर निम्स कॉलेज परिवार प्रार्थना करता है कि —
छठी मइया सभी के जीवन में
🌞 उजाला,
🌾 सुख-समृद्धि,
💐 स्वास्थ्य और सौभाग्य लेकर आएं।

🙏
यह पर्व हमारे समाज में एकता, शांति और प्रेम का संदेश फैलाए,
और बिहार की संस्कृति यूँ ही विश्व में अपनी पहचान बनाए रखे।

जय छठी मइया!
सूर्य भगवान की कृपा से सबका जीवन आलोकित हो। 🌞🌺

सादर शुभकामनाएँ सहित,
निम्स इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज एंड कैंसर रिसर्च सेंटर, सिवान (बिहार)
💐 डा नाज़ फाउंडेशन परिवार को समर्पित 💐

Naaz Intkhab Institute of Medical Science and Cancer Research Hospital
NIIMS Electro Homeopathy College & Cancer Research Center
NIIMS Group Of Institutions
Dr.Naaz Foundation, All Right to Education,Health And Justice Welfare Aware
Dr Naaz Health Research Laboratory Pvt Ltd
All India Institute of Electrohomeopathy Medical Sciences.AIIEMS. Delhi
Dr-Md Intkhab Perwez
DrMd Intkhab Perwez Bihar Electrohomeopathy Medical Practitioners Associations Siwan Patna. Ndipg Foundaton Naaz

🎇🌸 दीपावली पूजा के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं 🌸🎇 आप सभी देशवासियों को दीपों के इस पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभक...
20/10/2025

🎇🌸 दीपावली पूजा के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं 🌸🎇

आप सभी देशवासियों को दीपों के इस पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

🌟
दीपावली का त्योहार केवल रोशनी का प्रतीक नहीं है,
यह अंधकार पर प्रकाश की विजय, अज्ञान पर ज्ञान की जीत और असत्य पर सत्य की सफलता का संदेश देता है।

इस शुभ अवसर पर हमारी संस्था यह संकल्प लेती है कि

हम शिक्षा, स्वास्थ्य और मानव सेवा के क्षेत्र में निरंतर नई ऊँचाइयों को छूने का प्रयास करते रहेंगे।
NIIMS College के माध्यम से हम Electrohomeopathy चिकित्सा के जरिये
गाँव-गाँव, शहर-शहर में स्वास्थ्य का दीप जलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
वहीं Dr. Naaz Foundation समाज के हर वर्ग तक मानवीय सेवा,
समान अवसर और जागरूकता का संदेश पहुँचाने के लिए सदैव तत्पर है।

🪔
आइए, इस दीपावली पर हम सब मिलकर संकल्प लें कि—
हम अपने जीवन से नकारात्मकता, ईर्ष्या और अंधकार को दूर करें,
और अपने आस-पास खुशियों, सहयोग और करुणा के दीप जलाएँ।

आपके जीवन में सुख, समृद्धि, आरोग्य और आनंद का प्रकाश सदा बना रहे।
ईश्वर से यही प्रार्थना है कि यह दीपोत्सव आपके जीवन में
नई ऊर्जा, नए सपने और नई सफलताओं की किरण लेकर आए।

🌼
"प्रकाश का यह पर्व आपके जीवन में नई उमंग, नई प्रेरणा और अपार खुशियाँ लेकर आए!"

सादर शुभकामनाओं सहित —
Dr. Md Intkhab Perwez (Dr. Naaz)
Chairman – NIIMS Electrohomeopathy Medical College & Cancer Research Hospital, Siwan (Bihar)
Founder – Dr. Naaz Foundation

📞 +91-94722-50677
🌐 www.niims.in
📍 Laxmipur, Siwan – Bihar
Dr Naaz Health Research Laboratory Pvt Ltd
Dr.Naaz Foundation, All Right to Education,Health And Justice Welfare Aware
Naaz Intkhab Institute of Medical Science and Cancer Research Hospital
NIIMS Electro Homeopathy College & Cancer Research Center
Dr-Md Intkhab Perwez
DrMd Intkhab Perwez

🌟 शुभ धनतेरस 2025 🌟🪔 धनतेरस का पर्व आरोग्य, समृद्धि और शुभता का प्रतीक है।यह दिन हमें यह संदेश देता है कि सच्चा धन केवल ...
18/10/2025

🌟 शुभ धनतेरस 2025 🌟
🪔 धनतेरस का पर्व आरोग्य, समृद्धि और शुभता का प्रतीक है।
यह दिन हमें यह संदेश देता है कि सच्चा धन केवल सोना-चाँदी नहीं, बल्कि स्वास्थ्य, शिक्षा और मानवीय सेवा है।

इस पावन अवसर पर
डा. नाज़ फाउंडेशन एवं NIIMS कॉलेज परिवार सभी को यह शुभ संदेश देता है कि —

“स्वस्थ तन, स्वच्छ मन और संवेदनशील समाज ही सच्ची समृद्धि की पहचान है।”

हम सब मिलकर एक ऐसे भारत के निर्माण में योगदान दें
जहाँ शिक्षा, स्वास्थ्य और न्याय हर व्यक्ति का अधिकार हो,
और हर घर में दीपावली की तरह ज्ञान और स्वास्थ्य का दीपक जलता रहे।

✨ ईश्वर से यही प्रार्थना है कि यह धनतेरस आपके जीवन में

असीम स्वास्थ्य लेकर आए 🩺

अपार समृद्धि और सफलता प्रदान करे 💰

और आपके परिवार में सदा खुशियों की रोशनी बनी रहे 🌼

💫
डा. नाज़ फाउंडेशन
(समाज, स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रति समर्पित संस्था)

🏥
NIIMS Electro Homeopathy Medical College & Cancer Research Centre, सीवान (बिहार)
"जहाँ शिक्षा और सेवा है सच्चा धन"

🪔 शुभ धनतेरस! 🪔
आपका जीवन स्वर्णिम हो, स्वास्थ्यमय हो, और हर दिन मंगलमय हो।

17/10/2025
📜 आज के दिन इतिहास के पन्नों में 📜🗓️ 17 अक्टूबर 1817✨ "सर सैय्यद अहमद ख़ान" — एक शख़्स नहीं, एक तहरीक थे...उन्होंने क़लम...
17/10/2025

📜 आज के दिन इतिहास के पन्नों में 📜
🗓️ 17 अक्टूबर 1817

✨ "सर सैय्यद अहमद ख़ान" — एक शख़्स नहीं, एक तहरीक थे...
उन्होंने क़लम को तलवार बना दिया, और अंधेरे में इल्म की वो रौशनी जलाई जो आज तक हमारे रास्तों को रोशन कर रही है।

1857 के इंकलाब के बाद जब हालात बिखरे थे, तब सर सैय्यद ने क़ौम को संभालने की ठानी —
उन्होंने कहा,
🖋️ “क़ौम तलवार से नहीं, क़लम से बचेगी...”

🌿 1863 में Scientific Society
📰 1866 में Aligarh Institute Gazette
🏫 और 1875 में Muslim Anglo Oriental College की बुनियाद रखी —
जो आगे चलकर बनी Aligarh Muslim University,
एक ऐसी तालीमी विरासत जिसने पूरे मुल्क को रौशन किया।

आज वही AMU हिंदुस्तान को दे चुकी है —
🇮🇳 2 भारत रत्न
🎖️ 6 पद्म विभूषण
🏅 8 पद्मभूषण
🌟 53 पद्मश्री
⚖️ 5 सुप्रीम कोर्ट व 47 हाई कोर्ट के जज

हर एक शख्सियत में सर सैय्यद की रोशनी आज भी चमक रही है।

💬 सर सैय्यद का कहना था —
“मैं जो कर रहा हूँ वो दीन के ख़िलाफ़ नहीं, बल्कि दीन की बेहतर फहम के लिए है...”

🌺 डॉ. नाज़ फ़ाउंडेशन, सिवान (बिहार)
की ओर से
सर सैय्यद अहमद ख़ान की जयंती पर दिली ख़िराज-ए-अक़ीदत और मुबारकबाद 💐

🕊️ आपकी तालीमी तहरीक आज भी हम सब के दिलों में ज़िंदा है...


Dr.Naaz Foundation, All Right to Education,Health And Justice Welfare Aware
NIIMS Group Of Institutions
Dr Naaz Health Research Laboratory Pvt Ltd
NIIMS Electro Homeopathy College & Cancer Research Center

राजभवन, बिहारपटना-800022संख्या: PU(HG)-08/2025-/GS(I)दिनांक: …… अक्टूबर, 2025आदेश (ORDER)यह देखा गया है कि प्रोफेसर अजय ...
16/10/2025

राजभवन, बिहार

पटना-800022

संख्या: PU(HG)-08/2025-/GS(I)
दिनांक: …… अक्टूबर, 2025

आदेश (ORDER)

यह देखा गया है कि प्रोफेसर अजय कुमार सिंह, कुलपति, पटना विश्वविद्यालय, ने अतिथि संकाय (Guest Faculties) के नवीनीकरण से संबंधित विधिक प्रावधानों तथा कुलाधिपति सचिवालय, बिहार और शिक्षा विभाग, बिहार सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन नहीं किया है।

कुलाधिपति सचिवालय द्वारा कई अवसर दिए जाने के बावजूद, प्रो. सिंह ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के प्रावधानों, शिक्षा विभाग बिहार सरकार के निर्देशों तथा पटना विश्वविद्यालय के शैक्षणिक हितों के अनुरूप अतिथि संकायों के नवीनीकरण की प्रक्रिया पूरी नहीं की।

प्रो. सिंह ने इस विषय पर कुलाधिपति सचिवालय से प्राप्त बाध्यकारी और बार-बार दिए गए निर्देशों की अनदेखी की है तथा मांगी गई रिपोर्ट भी निर्धारित समय में प्रस्तुत नहीं की है, जो अवज्ञा, लापरवाही तथा UGC व शिक्षा विभाग के प्रावधानों का उल्लंघन है।

इन कार्यों से विश्वविद्यालय का शैक्षणिक वातावरण प्रभावित हुआ है और यह कुलपति पद की गरिमा के अनुरूप नहीं है। यह आचरण पटना विश्वविद्यालय अधिनियम, 1976 की धारा 8(2) के अनुसार पद के अनुचित आचरण के अंतर्गत आता है।

इसलिए, कुलाधिपति द्वारा पटना विश्वविद्यालय अधिनियम, 1976 की धाराओं 10 और 12 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, एक एक-सदस्यीय जांच समिति (One-Member Enquiry Committee) का गठन किया गया है।

यह समिति माननीय डॉ. रवि रंजन, पूर्व मुख्य न्यायाधीश (झारखंड उच्च न्यायालय) की अध्यक्षता में गठित होगी। वे पूरे मामले की जांच करेंगे और दो माह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

जांच पूर्ण होने तक का निर्देश

जांच की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने तथा साक्ष्यों या गवाहों से छेड़छाड़ रोकने हेतु, प्रो. अजय कुमार सिंह को अनिवार्य अवकाश (Compulsory Leave) पर भेजा जाता है।

इस अवधि में वे कुलाधिपति की पूर्व लिखित अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे और जांच में पूर्ण सहयोग करेंगे।

जांच अवधि में, प्रो. (श्रीमती) नमिता सिंह, अंग्रेजी विभाग, ए.एन. कॉलेज, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना को कार्यवाहक कुलपति (Officiating Vice-Chancellor) के रूप में नियुक्त किया गया है।

वे जांच पूरी होने या आगे के आदेश तक इस पद पर कार्य करेंगी और पत्र संख्या BSU (Directive)-45/2019-726/G.S.I दिनांक 08.05.2020 के अनुसार कार्य करेंगी।



जांच के दौरान माननीय डॉ. रवि रंजन की सहायता सुश्री कल्पना श्रीवास्तव, ओएसडी (ज), कुलाधिपति सचिवालय, बिहार और प्रो. नागेन्द्र कुमार झा, विभागाध्यक्ष, एप्लाइड इकोनॉमिक्स एंड कॉमर्स, पटना विश्वविद्यालय करेंगे।

यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

आदेश से —
(हस्ताक्षरित)
रॉबर्ट एल. चोंग्थु
मुख्य सचिव, राजभवन

दिनांक: 16 अक्टूबर, 2025

प्रति भेजा गया:
1. डॉ. रवि रंजन, पूर्व मुख्य न्यायाधीश, झारखंड उच्च न्यायालय – जांच रिपोर्ट दो माह में प्रस्तुत करने हेतु।
2. प्रो. अजय कुमार सिंह, कुलपति, पटना विश्वविद्यालय – आदेश का पालन करने हेतु।
3. प्रो. (श्रीमती) नमिता सिंह – कार्यभार ग्रहण करने हेतु।
4. पटना विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार – जांच समिति को सहयोग देने हेतु।
5. बिहार के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति/रजिस्ट्रार – जानकारी के लिए।
6. भारत सरकार, वित्त विभाग, बिहार – बिहार राजपत्र में प्रकाशन हेतु।

दिनांक: 16.10.2025
मुख्य सचिव, राजभवन, बिहार

15/10/2025
📢 "दवा में ज़हर!" – सिरप में मिला 48.6% डाईएथलीन ग्लायकॉल, जबकि होना चाहिए मात्र 0.01%छिंदवाड़ा में हुई दिल दहला देने वा...
05/10/2025

📢 "दवा में ज़हर!" – सिरप में मिला 48.6% डाईएथलीन ग्लायकॉल, जबकि होना चाहिए मात्र 0.01%

छिंदवाड़ा में हुई दिल दहला देने वाली घटनाओं ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। डेढ़ साल की योगिता सहित अब तक 10 मासूम बच्चों की मौत सिर्फ इसलिए हुई क्योंकि जिस सिरप से उन्हें राहत मिलनी थी, उसमें ज़हर मिला था।

यह डाईएथलीन ग्लायकॉल (Diethylene Glycol) नामक रासायनिक तत्व बच्चों के किडनी, लिवर और हृदय को नुकसान पहुँचाता है। यह वही केमिकल है जो वाहनों की ब्रेक फ्लूइड और एंटी-फ्रीज़ तरल में इस्तेमाल होता है — इंसान के शरीर के लिए बेहद खतरनाक!

📢 "दवा में ज़हर — सावधान रहें, सतर्क रहें!"

छिंदवाड़ा में हुई दर्दनाक घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है — जहाँ कफ़ सिरप में 48.6% डाईएथलीन ग्लायकोल पाया गया, जबकि इसकी मात्रा सिर्फ़ 0.01% होनी चाहिए थी। इस ज़हरीले केमिकल की वजह से अब तक 10 मासूम बच्चों की मौत हो चुकी है। यह रसायन किडनी फेलियर, लिवर डैमेज, हार्ट फेलियर और नर्वस सिस्टम फेल्योर जैसी घातक स्थितियाँ पैदा करता है।

🙏 आइए, मिलकर आवाज़ उठाएँ —
“ज़हरीली दवाओं से बच्चों की जान नहीं जानी चाहिए!”

📍 जनहित में जारी
🌐 स्वास्थ्य, सुरक्षा और जागरूकता के लिए समर्पित

⚠️ सावधानी रखें:
1️⃣ किसी भी अज्ञात या बिना डॉक्टर की सलाह के सिरप या दवा का उपयोग न करें।
2️⃣ बच्चों के लिए दी जाने वाली दवाओं की बैच संख्या और कंपनी का नाम अवश्य जांचें।
3️⃣ किसी दवा के सेवन के बाद उल्टी, बेहोशी, पेशाब में कमी या सूजन जैसे लक्षण दिखें तो तुरंत अस्पताल ले जाएँ।
4️⃣ स्थानीय स्वास्थ्य विभाग या प्रशासन को संदिग्ध दवा की सूचना दें।

🙏 डॉ. नाज़ फाउंडेशन आम जनता से अपील करता है कि दवा खरीदते समय सावधानी बरतें और अपने परिवार, विशेषकर बच्चों की सेहत के साथ कोई जोखिम न लें।

🩺 "दवा जीवन देने के लिए होती है, लेने के लिए नहीं!"

— जनहित में जारी
डॉ. नाज़ फाउंडेशन "सर्व शिक्षा- स्वास्थ्य एवं न्याय का अधिकार"
नीम्स इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज एंड कैंसर रिसर्च सेंटर, सीवान (बिहार)
📞 Helpline:
🌐 www.aiiems.com

हमारे देश के दोनों वीर सपूतों की जयंती पर बहुत बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनायें 🌹❤️🌹
02/10/2025

हमारे देश के दोनों वीर सपूतों की जयंती पर बहुत बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनायें 🌹❤️🌹

Address

Siwan

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr.Naaz Foundation, All Right to Education,Health And Justice Welfare Aware posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Dr.Naaz Foundation, All Right to Education,Health And Justice Welfare Aware:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram