01/12/2025
🌍 विश्व एड्स दिवस — 1 दिसंबर
डा. नाज फाउंडेशन जागरूकता संदेश
विश्व एड्स दिवस हर वर्ष 1 दिसंबर को एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने, मरीजों के प्रति सहानुभूति दिखाने और भेदभाव को समाप्त करने के संकल्प को दोहराने का दिन है।
आज का दिन हमें यह याद दिलाता है कि—
"ज्ञान ही बचाव है, जागरूकता ही सुरक्षा है, और संवेदनशीलता ही मानवता है।"
🔴 एचआईवी/एड्स क्या है?
एचआईवी (Human Immunodeficiency Virus) एक ऐसा संक्रमण है जो इम्यून सिस्टम को कमजोर करता है। यदि समय पर उपचार न हो तो यह एड्स (AIDS) के रूप में विकसित हो सकता है।
लेकिन अच्छी खबर यह है कि—
✔ एचआईवी का इलाज उपलब्ध है
✔ समय पर टेस्ट और दवाइयों से व्यक्ति सामान्य जीवन जी सकता है
✔ जागरूकता और सुरक्षित व्यवहार से इससे बचाव 100% संभव है
🔆 हमारे संकल्प
डा. नाज फाउंडेशन एवं NIMS Electrohomeopathic Medical College & Cancer Research Centre, Siwan
समाज में एचआईवी/एड्स से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने, लोगों को सही जानकारी देने और मरीजों के प्रति सम्मान व संवेदनशीलता बढ़ाने के लिए निरंतर कार्यरत है।
हमारा प्रयास—
💠 निःशुल्क जागरूकता शिविर
💠 काउंसलिंग व समर्थन
💠 सुरक्षित जीवनशैली के लिए शिक्षा
💠 भेदभाव समाप्त करने का संकल्प
🛡 एचआईवी से बचाव कैसे करें?
✔ सुरक्षित संबंध (Protection का प्रयोग)
✔ नियमित हेल्थ चेकअप
✔ सुई/ब्लेड साझा न करें
✔ गर्भावस्था में समय पर जांच
✔ संक्रमित व्यक्ति के प्रति सम्मान व संवेदनशील व्यवहार
❤️ हमारा संदेश
आइए, इस विश्व एड्स दिवस पर हम सब मिलकर संकल्प लें—
"हम जागरूक रहेंगे, जागरूकता फैलाएँगे और किसी भी संक्रमित व्यक्ति के साथ भेदभाव नहीं करेंगे।"
क्योंकि—
एचआईवी रोग है, अपराध नहीं।
और एचआईवी संक्रमित व्यक्ति सम्मान व सहानुभूति के हकदार हैं।
Naaz Intkhab Institute of Medical Science and Cancer Research Hospital
NIIMS Electro Homeopathy College & Cancer Research Center
Dr.Naaz Foundation, All Right to Education,Health And Justice Welfare Aware
NIIMS Group Of Institutions
Dr Naaz Health Research Laboratory Pvt Ltd