24/10/2025
बिहार में स्वास्थ्य सेवा की नई सुबह — डॉ. सतीश कुमार सिंह द्वारा डॉ. प्रभात मेमोरियल हीरामती हॉस्पिटल की जनहितकारी पहल
बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नई दिशा और नई उम्मीद लेकर आए हैं डॉ. सतीश कुमार सिंह, जिन्होंने डॉ. प्रभात मेमोरियल हीरामती हॉस्पिटल, पटना के माध्यम से जनसेवा की एक अनोखी मिसाल कायम की है।
जब इलाज की ऊँची लागत आम आदमी की पहुँच से बाहर होती जा रही है, तब इस अस्पताल ने सरकार की योजनाओं — आयुष्मान भारत कार्ड, मुख्यमंत्री राहत कोष, और अन्य स्वास्थ्य सहायता योजनाओं — को जन-जन तक पहुँचाने का जिम्मा उठाया है।
यह पहल पहली बार बिहार में कॉर्पोरेट स्तर की चिकित्सा सेवाओं को निःशुल्क आम नागरिकों तक पहुँचाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। यहाँ न केवल इलाज होता है, बल्कि हर रोगी को सम्मान और उम्मीद भी दी जाती है।
डॉ. सतीश कुमार सिंह का यह प्रयास साबित करता है कि जब नीयत सेवा की हो, तो सीमाएँ मिट जाती हैं और स्वास्थ्य सबका अधिकार बन जाता है।
डॉ. सतीश कुमार सिंह और डॉ. प्रभात मेमोरियल हीरामती हॉस्पिटल को इस मानवता से भरे अभियान के लिए हृदय से साधुवाद —
आपके प्रयासों से बिहार का हर घर स्वस्थ और हर चेहरा खुशियों से दमक रहा है।