21/10/2023
*खग्रास चंद्र ग्रहण*
संवत 2080 आश्विन शुक्ल पूर्णिमा शनिवार दिनांक 28-10-2023 को खंडग्रास चन्द ग्रहण होगा। भारतीय समय से विरल छाया प्रवेश रात्रि 11 बजकर 32 मिनट पर, ग्रहण का स्पर्श रात्रि 9 बजकर 05 मिनट, मध्य रात्रि 1बजकर 44 मिनट, मोक्ष रात्रि 2 बजकर 23 मिनट, विरल छाया निर्मम रात्रि 3 बजकर 56 मिनट पर होगा। इसके सूतक भारतीय समय से दिन में 4 बजकर 05 मिनट से प्रारंभ होगा। यह ग्रहण उतरी अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका का पश्चिम भाग को छोड़कर सम्पूर्ण विश्व में दृश्य होगा। जहां ग्रहण दृश्य होगा उन्हीं स्थानों पर ग्रहण से सम्बंधित वेध,सूतक,स्नान, दान-पुण्य, कर्म यम नियम मान्य होगा। *विविध राशियों पर ग्रहण का शुभाशुभ प्रभाव यह है* ★ मेष, वृषभ, कन्या, मकर,------नेष्ट, अशुभ ★ सिंह, तुला, धनु, मीन,------ सामान्य, मध्यम ★ मिथुन, कर्क, वृश्चिक, कुंभ ------- शुभ, सुखद इस ग्रहण से भारत के कई राज्यों में व इंग्लैंड, डेनमार्क, श्रीलंका, सीरिया, नेपाल, पोलेंड, फिलीपीन्स व पूर्वी प्रान्त में रोग हो, पशुओं में बीमारी हो, झगड़े हो,प्रत्येक प्रकार के अन्न में मंदी, तूफान, अच्छी वर्षा, सरसों, अलसी, गुड़, शक्कर, सोना, चांदी, शेयर, घी, रुई,मसूर, खांड, वेजिटेबल, रसदार पदार्थ, सूत में तेजी हो। यह ग्रहण अश्विनी नक्षत्र एवं मेष राशि पर हो रहा है इससे इस नक्षत्र एवं राशि वालो को रोग, कष्ट,पीड़ा,आदि फल हो। जिन राशियों वालो को ग्रहण अशुभ फलकारक हैं उन को ग्रहण का दर्शन करना उपयुक्त नहीं है।
✍️ ज्योतिषाचार्य
खेतेश्वर भारद्वाज
श्री लक्ष्मी ज्योतिष कार्यालय,
अर्जियाना (बालोतरा)