12/10/2022
https://t.me/TheSecretPractice
साथियों आज मैं आपको कुछ ऐसे लोगो के अनुभव साझा करना चाहता हूं, जिन्होंने बिलकुल विपरीत परिस्तियों में भी अपने आप को मजबूती से न ही सिर्फ संभाला बल्कि कुछ विशेष कार्य करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल करी हैं।
ये सब कुछ इन्होंने अपने भावनाओ और अच्छा महसूस करने की कला सीख कर किया है। 15 मिनट रोजाना हम एक दूसरे को याद दिलाए और ऐसी गतिविधियां करे जो हमें भावनाओं की बेहतर आवृत्ति / frequency में रखे तो हम मिलकर इस जीवन को शानदार बना सकते हैं।
इसलिए सभी के वास्तविक अनुभवों को साझा करने के लिए हमने ये चैनल टेलीग्राम पर शुरू किया हैं।
इसमें हम समय समय पर 15 मिनट के लाइव session करेंगे।
और The Secret में बताई गई बातो का लाइव अनुसरण करेंगे।
1. Affirmations / अभिकथन
2. Gratitude / कृतज्ञता
3. Insperation / प्रेरणा
वास्तविक अनुभव, बिना किताबी ज्ञान के, आपके उपर आपके खुद के विश्वास को मजबूत करेंगे।
_अगर किसी के साथ कोई समस्या हैं, तो उसकी बिना पहचान बताए, क्या सॉल्यूशन हैं और उनको डेली क्या करना चाहिए, इसपे चैनल के सदस्यों के वास्तविक अनुभव के अनुसार जानकारी मिलेगी।_
*यहां आपसे कभी भी कोई ट्रेनिंग fee के नाम पर पैसे नही लिए जायेंगे।*
अभी इस चैनल के लिंक को क्लिक करें और टेलीग्राम open हो जायेगा उसके बाद सबसे नीचे दिए गए Join Button पे क्लिक करें।
धन्यवाद।🙏🏻
आपका शुभचिंतक
अंकित खन्ना
Let us practice it daily. Set our frequency High Achieve our Golas It Reminds you what to do everyday