Upkar Ayurvedic and Panchakarma Hospital

  • Home
  • Upkar Ayurvedic and Panchakarma Hospital

Upkar Ayurvedic and Panchakarma Hospital Joints pain , skin Disease,Hair fall Panchakarma,cupping Therapy, All types of Asadhya Disease

01/08/2025

ये पेशेंट अरुण कुमार जी है जो कि पिछले सात साल से गठिया (Gout) से पीड़ित थे इनके घुटनों में दर्द, उठने बैठने में परेशानी खड़े रहने में परेशानी होती थी और चलने में बहुत दिक्कत आती थी इस बीच इन्होंने कई जगह पर इलाज करवाया लेकिन कोई फ़ायदा नही मिला और फिर ये मेरे पास और इनका पंचकर्म के द्वारा इलाज किया गया और 15 दिनों में ही पूर्णरूप से स्वस्थ होकर घर गए ।
उपकार हॉस्पिटल राबर्ट्सगंज (कम्हारी) घोरावल रोड सोनभद्र
संपर्क-9473805775

27/07/2025

ये पेशेंट राजाराम जी है जो पिछले 8 वर्षों से प्लांटर फेशिआइटिस( एड़ी में दर्द, खासकर सुबह उठने पर या लंबे समय तक खड़े रहने के बाद.पैर के तलवे में दर्द.पैर में अकड़न.चलने में कठिनाई) की समस्या से परेशाशन थे जो कि कई जगहों पर इलाज़ करवाया मगर कोई फ़ायदा नहीं हुआ फिर ये मेरे पास आए और पंचकर्म विधि से ट्रीटमेंट किया गया और फिर 14दिनों में ही पूर्ण रूप से आराम मिला |
पता- उपकार हॉस्पिटल राबर्ट्सगंज (कम्हारी) घोरावल रोड सोनभद्र
संपर्क-9473805775

24/07/2025

ये पेशेंट प्रतिमा जी है जो की पिछले 9 वर्षों से ऑस्टियोआर्थराइटिस दोनों घुटनों में समस्या से ग्रसित थी इनको बैठने में दिक्कत उठने में बहुत तकलीफ़ होती थी पैर को मोड़ नहीं पाती थीं हर समय दोनों घुटनों में दर्द होता रहता था इस बीच इन्होंने पीजीआई, मेदांता ,बी एच यू , और अन्य कई जगह पर इलाज करवाया लेकिन कोई फ़ायदा नहीं हुआ फिर ये मेरे पास आयी और पंचकर्म के माध्यम से इलाज किया गया और पंद्रह दिन में ही ये अपने से उठने बैठने और पैरों को मोड़ने लगी और पूरी तरह से स्वस्थ हो गईं ।
पता- उपकार हॉस्पिटल, राबर्ट्सगंज ( कम्हारी) घोरावल रोड सोनभद्र
संपर्क 9473805775

20/07/2025

ये पेशेंट दुर्गावती जी है जो की पिछले दस सालों से लगभग (Gout) गठिया दोनों घुटने में था इनको उठने-बैठने,चलने में दिक्कत, खड़े होने में परेशानी और पैर नहीं मोड़ पाती थी । इस बिच इन्होंने कई जगह पर अपना इलाज करवाया मगर आराम बिल्कुल भी नहीं हुआ और सारे डॉक्टर इनको बोले की आपरेशन से घुटना बदलेगा तभी आराम मिलेगा फिर ये मेरे पास आयी और पंचकर्म विधि से इलाज किया गया सिर्फ 15 दिन में ही पूरी तरह से ठीक हो गई और अपना सारा काम उठना बैठना चलना सब कुछ ठीक ढंग से कर रही है |. पता- उपकार हॉस्पिटल राबर्ट्सगंज (कम्हारी) घोरावल रोड सोनभद्र। संपर्क-9473805775

18/07/2025

ये बच्चा बचपन से ही मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पिड़ित था जीससे हिलने-डुलने, चलने और दैनिक गतिविधियों को करने की क्षमता प्रभावित हो गई थी बिल्कुल भी उठ नही पा रहा था चल नहीं पा रहा था और ना ही सही से बैठ पा रहा था और ये संभव हुआ तो पंचकर्म से जो की 21 दिनों में ही आराम मिला ।
उपकार हॉस्पिटल राबर्ट्सगंज कम्हारी घोरावल रोड सोनभद्र
संपर्क 9473805775

10/07/2025

ये पेशेंट लंबर डिस्क हर्नियेशन (कमर में बहुत तेज दर्द, पैरों में दर्द और झुनझुनी, उठने बैठने में दर्द,खड़े रहने में तकलीफ़ होती थी )जो कि पिछले बारह 12 वर्षों से परेशान थी और ये कई जगहों पर इलाज़ करवाई थी लेकिन आराम नहीं मिल पाया जो की मेरे यहाँ आयी और जिनका पंचकर्म के द्वारा इलाज किया गया और एक सेटिंग में ही 80% आराम मिला ।
उपकार हॉस्पिटल राबर्ट्सगंज (कम्हारी) घोरावल रोड सोनभद्र
संपर्क 9473805775

07/07/2025

ये पेशेंट सुमन जी है जिनको याददाश्त भूलने की समस्या,नींद कि समस्या,चिड़चिड़ापन की समस्या, बार बार गुस्सा आने की समस्या, किसी भी काम में मन लगना, काम करती कुछ रहती भूल कर दूसरा काम करना आदि ये इन सभी परेशानियों से लगभग एक साल से परेशान थी और कई जगहों पर ट्रीटमेंट करवाया भी था लेकिन आराम नहीं मिल पा रहा था फिर इनको मेरे बारे में पता चला और आयी इनका इलाज किया गया पंचकर्म की थेरेपी और मेडिसिन चली और सिर्फ़ चौदह दिन में ही ये पूरी तरह स्वस्थ्य हो गई ।
अगर आप लोगों के बीच में भी इस तरह की बीमारी से कोई पीड़ित हो तो बताए- उपकार हॉस्पिटल राबर्ट्सगंज (कम्हारी) घोरावल रोड सोनभद्र
संपर्क 9473805775

03/07/2025

एक पेशेंट गौरा जी जो की सोनभद्र की निवासी है उनको पिछले चार 4 साल से गले में परेशानी होती थी जो बनारस और आसपास के सभी जगहों पर इलाज करवाई मगर आराम कहीं नही मिल पाया तब इनको मेरे बारे में पता चला और आयी अब १० दिनों के बाद ही पूरी तरह स्वस्थ हो गई है इनको जो समस्या थी- ( गला पूरा जाम जैसा लगता था, साँस लेने में कठिनाई की समस्या, कुछ भी खाने पीते समय गले तक जा पता था उसके बाद गले में लगता था की फ़स गया है और गले में सूजन की समस्या होती थी ) इस तरह के लक्षण के लोग अगर आपलोगों की जानकारी में हो तो- उपकार हॉस्पिटल राबर्ट्सगंज (कम्हारी) घोरावल रोड पर दिखाये संपर्क-9473805775

ये पेशेंट पिछले १० वर्षों से विटिलिगो (ल्यूकोडर्मा) से पीड़ित थी और कई जगहों पर इलाज करवा मगर और बढ़ता गया मेरे यहाँ सिर...
17/06/2025

ये पेशेंट पिछले १० वर्षों से विटिलिगो (ल्यूकोडर्मा) से पीड़ित थी और कई जगहों पर इलाज करवा मगर और बढ़ता गया मेरे यहाँ सिर्फ़ डेढ़ महीने के इलाज़ में ही लगभग 80% आराम हो गया है ।
संपर्क 9473805775
उपकार हॉस्पिटल राबर्ट्सगंज कम्हारी

09/06/2025

ये पेशेंट दिखाने आये थे इनको कमर में दर्द और पैरों में दर्द से काफ़ी परेशान थे चलने में दिक़्क़त उठने में दिक्कत बैठने में दिक्कत औआर पैरों में झुन झुनी होती थी सिर्फ़ पाँच दिनों में ही दवा और थेरेपी से आराम मिला । संपर्क 9473805775

02/06/2025

ये पेशेंट कंधे में दर्द (फ्रोजेन शोल्डर) और गर्दन में दर्द (सर्वाइकल स्पांडलाइटिस) से पीड़ित थी एक ही सेटिंग में 90% आराम हुआ ।संपर्क-9473805775

29/05/2025

एक पेशेंट शकुंतला देवी जी दिखाने आयी थी जिनको (फ्रोजेन शोल्डर) की परेशानीं थी जीसमे कंधे का जाम होना और हाथ बिल्कुल भी नहीं उठना और हमेशा दर्द बन बना रहता था ।ये पिछलें आठ महिने से परेशान थी और लागातार इलाज़ भी करवा रही थी लेकिन आराम नही मिल पा रहा था इनको लगता था कि अब हाथ नही उठ पायेगा फिर ये मेरे पास आयी और इनका पंचकर्मा विधि द्वारा इलाज किया गया और ये 14 दिनों में ही पूरी तरह ठीक हो गई और हाथ पूरा उठने लगा ।आप लोगों के भी जानकारी में अगर कोई इस बीमारी से पीड़ित है तो उसे आप बताए - उपकार हॉस्पिटल,राबर्ट्सगंज, कम्हारी, घोरावल रोड पर क़मर दर्द , घुटने का दर्द , सर्वाइकल या शरीर में कहीं भी दर्द हो या पुरानी बीमारी जो दवा कराते कराते परेशान हो गये है तो संपर्क करे 9473805775

Address

Upkar Ayurvedic And Panchakarma Hospital, Robartasganj , Kamhari, Ghorawal Road Sonbhadra

231216

Telephone

+919473805775

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Upkar Ayurvedic and Panchakarma Hospital posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Upkar Ayurvedic and Panchakarma Hospital:

  • Want your practice to be the top-listed Clinic?

Share