Upkar Ayurvedic and Panchakarma Hospital

Upkar Ayurvedic and Panchakarma Hospital Joints pain , skin Disease,Hair fall Panchakarma,cupping Therapy, All types of Asadhya Disease

23/09/2025

ये पेशेंट रुकसार जहाँ जी है जो की पिछले एक साल से कमर दर्द से परेशान थी (लंबर डिस्क हर्नियेशन L3,L4,L5)कमर में बहुत तेज दर्द, पैरों में दर्द और झुनझुनी, उठने बैठने में दर्द,खड़े रहने में तकलीफ़ होती थी और ये कई जगहों पर इलाज़ करवाई थी लेकिन आराम नहीं मिल पाया जो की मेरे यहाँ आयी और जिनका पंचकर्म के द्वारा इलाज किया गया और मात्र पंद्रह 15 दिनों में ही पूर्ण रूप से ठीक हो गई ।
पता
उपकार हॉस्पिटल राबर्ट्सगंज (कम्हारी) घोरावल रोड सोनभद्र
संपर्क 9473805775

ये मिथिलेश जी है जो की पिछले २वर्ष से लेग अल्सर (Leg Ulcer) पैर का घाव से ग्रसित थे जो त्वचा पर होने वाला एक गहरा और लंब...
03/09/2025

ये मिथिलेश जी है जो की पिछले २वर्ष से लेग अल्सर (Leg Ulcer) पैर का घाव से ग्रसित थे जो त्वचा पर होने वाला एक गहरा और लंबे समय तक न भरने वाला घाव होता है इनको पैर में सूजन, दर्द, खुजली, और घाव से तरल पदार्थ (मवाद) का रिसाव हो रहा था ।
घाव के आसपास की त्वचा का रंग फीका पड़ना और त्वचा कड़ी होना, सूजन और दर्द, खुजली और जलन, घाव से दुर्गंध आ रही थी और ये अपने पैरों से चलने मेंअसमर्थ हो गए थे ।
इनका (पंचकर्म विधी )रक्तमोक्षण के द्वारा इलाज़ किया गया और सिर्फ़ १० दिनों में ही इनका घाव भर गया और ये अपना कार्य करने लगे ।
पता - उपकार हॉस्पिटल, राबर्ट्सगंज, कम्हारी , घोरावल रोड , सोनभद्र
संपर्क -9473805775

26/08/2025

ये पेशेंट प्रेम प्रकाश जी है जो पिछले दो महीनों से Frozen Shoulder( कंधे का जमना या जकड़न)कंधे में दर्द, खासकर ऊपरी बांह और कंधे के बाहरी हिस्से में कंधे को हिलाने में कठिनाई और अकड़न धीरे-धीरे कंधे की गति कम होना आदि समस्या से ग्रसित थे इस दौरान ये कई जगहों पर इलाज भी कराया मगर आराम नहीं मिला फिर ये मेरे पास आए और सिर्फ़ 8-10 दिनों में ही पूर्ण रूप से ठीक हो कर गए ।
पता-उपकार हॉस्पिटल,राबर्ट्सगंज, कम्हारी, घोरावल रोड सोनभद्र
संपर्क-9473805775

22/08/2025

ये पेशेंट लालती जी जो की पिछले पंद्रह 15सालों से PCOD की समस्या से पीड़ित थी (पॉलीसिस्टिक ओवेरियन डिजीज Polycystic Ovarian Disease)जो की ये एक हार्मोनल समस्या समस्या है जिसमें अंडाशय में कई छोटी-छोटी गांठे (सिस्ट) बन जाती हैं और पुरुष हार्मोन (एंड्रोजन) का स्तर बढ़ जाता है. इसके कारण मासिक धर्म अनियमित हो गया था , इनके शरीर पर अनचाहे बाल आ गए थे (चेहरे पीठ छाती पेट )मुँहासे हो गए थे और वजन भी बढ़ गया था , बाल झड़ने की समस्या हो गई थी और गर्भ धारण करने में परेशानी आ गई थी । इनका उपचार (पंचकर्म शरीर का शोधन और उत्तर बस्ती)द्वारा किया गया और तीन महीने के बाद ये पूरी तरह स्वस्थ होकर गई । पता- उपकार हॉस्पिटल, राबर्ट्सगंज,कम्हारी, राबर्ट्सगंज सोनभद्र संपर्क-9473805775

ये पेशेंट एक U.P.S. के टीचर है जो की पिछले एक साल से तनाव,अनिद्रा,चिड़चिड़ापन, बहुत ज़्यादा गुस्सा होना , कीसी भी  कार्य...
17/08/2025

ये पेशेंट एक U.P.S. के टीचर है जो की पिछले एक साल से तनाव,अनिद्रा,चिड़चिड़ापन, बहुत ज़्यादा गुस्सा होना , कीसी भी कार्य me मन न लगने और शरीर में जगह बदल-बदल के दर्द होना आदि कारण से परेशान थे जिनके शरीर का शोधन किया गया व पंचकर्म विधि द्वारा इलाज किया गया और 21 दिनों में ही ये अपने समस्त बीमारियों से स्वस्थ्य होकर अपने घर गए ।
उपकार हॉस्पिटल राबर्ट्सगंज (कम्हारी) घोरावल रोड, सोनभद्र
संपर्क 9473805775

12/08/2025

ये पेशेंट विनती सिंह जी है जो की एक सामाजिक कार्यकर्ता भी है । ये पिछले चार सालों से लगातार स्लिप डिस्क, टेनिस एल्बो और आर्थराइटिस जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रही थी जिसमे इनको कमर में दर्द,घुटने में दर्द,उठने बैठने में तकलीफ़ खड़े होने में पैरों में तकलीफ़ और झुनझुनी और हाथ में दर्द और झुनझुनी हाथ मुड़ नहीं पा रहा था ।ये दिखाने के लिए आई और इनका पंचकर्म विधि द्वारा इलाज किया गया और पंद्रह दिनों के अंदर ही ये सभी बीमारी से छुटकारा पा गई और अब ये पूर्ण रूप से स्वस्थ हो गई है और अपना सारा काम स्वयं ही कर रही है है ।पता- उपकार हॉस्पिटल, राबर्ट्सगंज, घोरावल रोड (कम्हारी) सोनभद्र संपर्क-9473805775

01/08/2025

ये पेशेंट अरुण कुमार जी है जो कि पिछले सात साल से गठिया (Gout) से पीड़ित थे इनके घुटनों में दर्द, उठने बैठने में परेशानी खड़े रहने में परेशानी होती थी और चलने में बहुत दिक्कत आती थी इस बीच इन्होंने कई जगह पर इलाज करवाया लेकिन कोई फ़ायदा नही मिला और फिर ये मेरे पास और इनका पंचकर्म के द्वारा इलाज किया गया और 15 दिनों में ही पूर्णरूप से स्वस्थ होकर घर गए ।
उपकार हॉस्पिटल राबर्ट्सगंज (कम्हारी) घोरावल रोड सोनभद्र
संपर्क-9473805775

27/07/2025

ये पेशेंट राजाराम जी है जो पिछले 8 वर्षों से प्लांटर फेशिआइटिस( एड़ी में दर्द, खासकर सुबह उठने पर या लंबे समय तक खड़े रहने के बाद.पैर के तलवे में दर्द.पैर में अकड़न.चलने में कठिनाई) की समस्या से परेशाशन थे जो कि कई जगहों पर इलाज़ करवाया मगर कोई फ़ायदा नहीं हुआ फिर ये मेरे पास आए और पंचकर्म विधि से ट्रीटमेंट किया गया और फिर 14दिनों में ही पूर्ण रूप से आराम मिला |
पता- उपकार हॉस्पिटल राबर्ट्सगंज (कम्हारी) घोरावल रोड सोनभद्र
संपर्क-9473805775

24/07/2025

ये पेशेंट प्रतिमा जी है जो की पिछले 9 वर्षों से ऑस्टियोआर्थराइटिस दोनों घुटनों में समस्या से ग्रसित थी इनको बैठने में दिक्कत उठने में बहुत तकलीफ़ होती थी पैर को मोड़ नहीं पाती थीं हर समय दोनों घुटनों में दर्द होता रहता था इस बीच इन्होंने पीजीआई, मेदांता ,बी एच यू , और अन्य कई जगह पर इलाज करवाया लेकिन कोई फ़ायदा नहीं हुआ फिर ये मेरे पास आयी और पंचकर्म के माध्यम से इलाज किया गया और पंद्रह दिन में ही ये अपने से उठने बैठने और पैरों को मोड़ने लगी और पूरी तरह से स्वस्थ हो गईं ।
पता- उपकार हॉस्पिटल, राबर्ट्सगंज ( कम्हारी) घोरावल रोड सोनभद्र
संपर्क 9473805775

20/07/2025

ये पेशेंट दुर्गावती जी है जो की पिछले दस सालों से लगभग (Gout) गठिया दोनों घुटने में था इनको उठने-बैठने,चलने में दिक्कत, खड़े होने में परेशानी और पैर नहीं मोड़ पाती थी । इस बिच इन्होंने कई जगह पर अपना इलाज करवाया मगर आराम बिल्कुल भी नहीं हुआ और सारे डॉक्टर इनको बोले की आपरेशन से घुटना बदलेगा तभी आराम मिलेगा फिर ये मेरे पास आयी और पंचकर्म विधि से इलाज किया गया सिर्फ 15 दिन में ही पूरी तरह से ठीक हो गई और अपना सारा काम उठना बैठना चलना सब कुछ ठीक ढंग से कर रही है |. पता- उपकार हॉस्पिटल राबर्ट्सगंज (कम्हारी) घोरावल रोड सोनभद्र। संपर्क-9473805775

18/07/2025

ये बच्चा बचपन से ही मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पिड़ित था जीससे हिलने-डुलने, चलने और दैनिक गतिविधियों को करने की क्षमता प्रभावित हो गई थी बिल्कुल भी उठ नही पा रहा था चल नहीं पा रहा था और ना ही सही से बैठ पा रहा था और ये संभव हुआ तो पंचकर्म से जो की 21 दिनों में ही आराम मिला ।
उपकार हॉस्पिटल राबर्ट्सगंज कम्हारी घोरावल रोड सोनभद्र
संपर्क 9473805775

10/07/2025

ये पेशेंट लंबर डिस्क हर्नियेशन (कमर में बहुत तेज दर्द, पैरों में दर्द और झुनझुनी, उठने बैठने में दर्द,खड़े रहने में तकलीफ़ होती थी )जो कि पिछले बारह 12 वर्षों से परेशान थी और ये कई जगहों पर इलाज़ करवाई थी लेकिन आराम नहीं मिल पाया जो की मेरे यहाँ आयी और जिनका पंचकर्म के द्वारा इलाज किया गया और एक सेटिंग में ही 80% आराम मिला ।
उपकार हॉस्पिटल राबर्ट्सगंज (कम्हारी) घोरावल रोड सोनभद्र
संपर्क 9473805775

Address

Upkar Ayurvedic And Panchakarma Hospital, Robartasganj , Kamhari, Ghorawal Road Sonbhadra
Sonbhadra
231216

Telephone

+919473805775

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Upkar Ayurvedic and Panchakarma Hospital posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Upkar Ayurvedic and Panchakarma Hospital:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram