
25/09/2025
फार्मासिस्ट – हमारे स्वास्थ्य के सच्चे हीरो
महामारी के मुश्किल दिनों में जब सब ठहर सा गया था, तब ये हमारे साथ मज़बूत स्तंभ बनकर खड़े रहे।
सोचिए, डॉक्टर की लिखावट आखिर कौन समझता है?
रात के अजीब पहरों में अचानक तबीयत बिगड़ जाए तो दवा कौन देता है?
जी हां, हमारे अपने भरोसेमंद फार्मासिस्ट।
उजाला सिग्नस हॉस्पिटल्स, इन खामोश नायकों को दिल से सलाम करता है।
ये सिर्फ दवाइयां नहीं देते, बल्कि हमें भरोसा, सहारा और अपनापन भी देते हैं।
इस World Pharmacists Day पर आइए, इनकी अहमियत को महसूस करें और इन्हें एक बड़ा सा ‘धन्यवाद’ कहें।
उस फार्मासिस्ट को टैग कीजिए जिसने आपकी ज़िंदगी में बदलाव लाया हो!
[वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे 2025, फार्मासिस्ट का स्वास्थ्य में योगदान, फार्मासिस्ट महामारी में, सामुदायिक फार्मासिस्ट की भूमिका, स्वास्थ्य के खामोश नायक, भरोसेमंद फार्मासिस्ट, भारत के फार्मासिस्ट, स्वास्थ्यकर्मी का सम्मान, फार्मासिस्ट और सार्वजनिक स्वास्थ्य]