02/06/2025
आम तौर पर घरों में लोग प्राथमिक उपचार लायक दवाएं और मरहम पट्टी आदि की व्यवस्था रखते हैं। इसमें अक्सर ये भी देखा जाता है कि काफी दिनों तक उसकी जरूरत न पड़ने पर दवाएं एक्सपायर भी हो जाती हैं। या फिर बहुत लोग ऐसे होते हैं जिनको एलोपैथिक दवाएं सूट नहीं करती
मन में डोज को लेकर भ्रम भी बना रहता है
और सबसे बड़ी बात बच्चों को तो हर दवाई दी ही नहीं जा सकती
ऐलोपैथिक दवाईयो का साईड ईफैक्ट भी बहुत ज्यादा होता है
हर बार आपको पैनकिलर या एंटीबायोटिक की जरूरत भी नहीं होती है मगर और कोई सोलूशन नहीं होने की वजह से वो दवाई खानी पड़ती है
पर यदि आप ऐसी स्थिति के लिए कुछ होम्योपैथी की दवाएं रखेंगे तो ये हमेशा सही वक्त पर काम देंगी। और ये दवाएं लंबे समय तक एक्सपायर भी नहीं होतीं। इन दवाईयो को बच्चे भी आसानी से ले सकते हैं इनक कोई साईड ईफैकट भी नहीं होते
इस सब को ध्यान में रख कर हमने 24 होम्योपैथिक दवाईयों की एक "फैमिली किट" तैयार की है ( कीमत केवल 990 रू)
इसी तरह सफर के लिए केवल 10 दवाईयों की एक "हौम्यौपैथिक ट्रेवल किट" तैयार की है (कीमत केवल 500रु ) इस किट में थकान,चोट,मोशन सिकनेस,पेट खराब,गला खराब,जुखाम आदि के लिए मेडिसनस हैं
बच्चों के लिए 10 दवाईयों की हौम्योपैथिक "चिल्ड्रन किट" भी तैयार की है ( कीमत केवल 500रू) जैसे पेट दर्द दांत दर्द गला खराब कान दर्द जुखाम खांसी आदि के लिए मेडिसिंस हैं
ये किट आपको हमेशा घर पर रखनी चाहिए
और सफर में अपने साथ
ये सब दवाईयां एक खुबसूरत मजबूत बाक्स में अच्छी तरह से पैक होती है और हर दवाई पर लिखा रहता है कि इसका क्या काम है
हर दवाई का एक नंबर है जैसे एक नंबर या चार नंबर ताकि आप नंबर पढ कर भी दवाई ले सको
इन लेबलस को हिंदी/ इंगलिश/ पंजाबी / मराठी / गुजराती भाषाओं में लिखा गया है ताकि आसानी से घर में कोई भी पढ़ सके
इस किट के साथ हम आपको एक बार कंसलटेशन भी देते हैं साथ ही पहली बार आपको किट घर पहुंचने पर हमारी तरफ से एक वैलकम काल आएगा और समझाया जाएगा कि दवाई को कब कैसे कितना यूज करना है
आप इन किट को मात्र 50 रू अतिरिक्त देकर गिफ्ट पैक भी करवा सकते हैं और अपने मिलने वालों को एक Health Gift के रूप में भेज सकते हैं
ये किट आप पूरे भारत में कहीं भी गांव ढाणी शहर में मंगवा सकते हैं इसमें डाक खर्च शामिल है
ये किट विदेश में भी आप भेज सकते हैं या मंगवा सकते हैं (उसकी कीमत व डाक खर्च अलग रहता है)
आप तीनो किट एक साथ केवल 1500 रू में मंगवा सकते हैं
इस लिंक पर क्लिक करके आप हमसे watsapp पर जुड़ सकते हैं और किट का आर्डर दे सकते हैं
इस कीमत में कोरियर खर्च शामिल है
नोट -यह केवल फर्स्ट एड किट है
https://wa.me/message/NSLJBYPS4WUHF1