02/06/2025
नाम सत्यवान जागलान, पेशा प्राकृतिक चिकित्सा फोन नंबर 7015064596, आज़ बच्चों की छुट्टी शुरू हुई है तो बच्चों से सम्बंधित एक बिमारी है, नाम है डायबिटीज टाइप 1, मतलब पैंक्रियाज गैलंड इंसुलिन नहीं बनाती तो कुछ भी खाएं तो पहले पेट में टिका लगाकर इंसुलिन लेना होगा फिर खाना खाएं। फिर भी दिक्कत है जैसे पहले पूछा जाता है बेटा-बेटी को कि कितने भूखे हो, कितनी रोटियां खाओगे, बेटा-बेटी बोल देते हैं चार लेकिन खाते हैं दो, तो इंसुलिन खाने से पहले ज्यादा दे दिया, खाना कम खाया तो अब डर रहता है कि शुगर लेवल कम ना हो जाए, कम हो गया तो मौत भी हो सकती है, शुगर चैक करते रहे, कम हो गया तो चीनी दें।
मतलब जो ऐसे बच्चों को देख लेता है तो मन ही मन ऐसी कामना करते हैं कि ऐसी बिमारी तो दुश्मन को भी ना दें।
इस बिमारी के मैं विस्तार में नहीं जा रहा लेकिन यदि ऐसे बच्चे आपके आसपास है तो उन्हें आप मेरा नंबर दे सकते हैं ओर उनको मैं अपने पास रखकर ठीक कर सकता हूं, कम से कम 20/21 दिन रहना होगा, । यह बात भी मैं क्लियर कर देता हूं कि आजकल हस्पताल भी फाइव स्टार होटलों जैसे बन गये है, जबकि हमें समझना चाहिए कि हमें क्या यहां बसना है। अपना इलाज कराएं ओर घर जाएं तो ऐसी फाइव स्टार सुविधा मेरे पास नहीं है,। बेटा-बेटी ठीक हो जाएंगे यह गारंटी है।
सभी जेटीसी के भाई बहनों से निवेदन है कि पोस्ट को शेयर करें,। ऐसा कोई बच्चा आपके आसपास है तो उनके माता-पिता को बताएं। क्योंकि बिमारी को ठीक करने का मौसम भी होता है जैसे आजकल पथरी निकल नहीं सकती क्योंकि जितना भी हम पानी पीते हैं वो शरीर को ठंडा रखने में ही खर्च हो जाता है, पेशाब नहीं बनता लेकिन अक्तूबर सही समय होता है पथरी निकलने का।इसी तरह इस बिमारी को ठीक करने का यह सही समय है।तो दोबारा रिक्वेस्ट है कि शेयर करें पोस्ट को, पैसे की ज्यादा चिंता मत करें वैसे तो 21 दिन के तीस हजार रुपए है लेकिन कोई भाई जेटीसी पर है या नहीं भी है यदि पैसे की दिक्कत है तो फ्री भी है।