
29/09/2025
श्री जगदंबा धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय अंधविद्यालय श्री गंगानगर के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएंl जगदंबा धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय की स्थापना भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री पी वी नरसिम्हा राव के कर कमलों से आज ही के दिन 29 सितंबर 1993 को हुई थी l ब्रह्मस्वरूप कर्मयोगी अनंत श्री विभूषित परमहंस स्वामी ब्रह्मदेव जी महाराज की दूरदर्शी सोच, अतुल्य समाज -सेवा, असामान्य- प्रयास, अभूतपूर्व- प्रयोग की अनुसरणीय -मिसाल श्री जगदंबा धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय (अंधविद्यालय श्रीगंगानगर) आज इस सीमांत क्षेत्र के लिए एक वरदान है यहां की अत्याधुनिक चिकित्सा एवं अनुभवी नेत्र विशेषज्ञों से लाखों नेत्र रोगी लाभान्वित हो रहे हैंl यही नहीं इस अस्पताल में अपनी स्थापना के दिन से ही आज तक निरंतर बड़े -बड़े शहरों और दूरदराज के गांवों तक निशुल्क नेत्र जांच -लैंस प्रत्यारोपण शिविर लगाए जा रहे हैंl चिकित्सा शिविर में ऑपरेशन के लिए चिन्हित किए गए मरीजों को अस्पताल श्रीगंगानगर हस्पताल में लाकर निशुल्क ऑपरेशन किए जाते हैंl एवं सफलतापूर्वक ऑपरेशन के बाद चश्मा एवं दवाइयां देखकर मरीज को अपने घर तक वापस पहुंचाया जाता हैl मरीज के रहने खाने की व्यवस्था भी श्री जगदंबा अंध विद्यालय द्वारा प्रदान की जाती हैl स्वामी श्री ब्रह्मदेव जी महाराज के सानिध्य में सभी लोग इस सेवा यज्ञ में निरंतर लगे हुए हैl* Shri Jagdamba Charitable Eye Hospital, Sri Jagdmba Andhvidhyalya Institution Sri Ganganagar Rajasthan Helpline +919784778864