Andhvidyalaya Ganganagar

Andhvidyalaya Ganganagar Jagdamba Andhvidhalaya Has Free Education and Hostel for Disabled & Charitable Eye Hospital for Needy

परमहंस स्वामी ब्रह्मदेव जी महाराज के पावन सानिध्य में श्री जगदंबा अंधविद्यालय श्री नागेश्वर महादेव ज्योतिर्लिंग शिव मंदि...
23/07/2025

परमहंस स्वामी ब्रह्मदेव जी महाराज के पावन सानिध्य में श्री जगदंबा अंधविद्यालय श्री नागेश्वर महादेव ज्योतिर्लिंग शिव मंदिर में शिवरात्रि महोत्सव बड़े श्रद्धा भाव से मनाया गया , स्वामी ब्रह्मदेव जी महाराज ने सभी देशवासियों को शिवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान शिव कल्याण स्वरूप हैं। सबका कल्याण करेंगे, स्वामी निजानंद जी महाराज ने प्रातः काल पहले पहर शिव मंदिर में पूजन एवं रुद्राभिषेक आरंभ किया एवं विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की, अंध विद्यालय प्रांगण में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई, ओम नमः शिवाय हर हर महादेव के जयकारों से अंध विद्यालय प्रांगण गूंजता रहा, भक्तों ने बेलपत्र, भांग, धतूरा, कमलपुष्प, दूध, दही, शहद और गंगाजल से भोलेनाथ का जलाभिषेक किया।, श्री गंगानगर की विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं द्वारा लंगर चलाए ,श्री नागेश्वर महादेव ज्योतिर्लिंग मंदिर में प्रतिस्थापित विश्व के अद्भुत एवं अद्वितीय पारदर्शी स्फटिक मणि शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए श्रद्धालु यहां दर्शन करने आते हैं और जलाभिषेक कर मन्नतें मांगते हैं, श्री जगदंबा अंध विद्यालय एवं मूकबधिर विद्यालय के दृष्टिबाधित एवं मूकबधिर विद्यार्थियों द्वारा शिव बारात निकली जाएगी, श्री जगदंबा अंध विद्यालय प्रांगण में काफी विद्युत साज-सज्जा की गई है। इसके अलावा श्रद्धालुओं को आने जाने के लिए वाहन पार्किंग की भी सभी ओर व्यवस्थित तरीके से व्यवस्था की गई है और श्रृद्धालुओं को आसानी से दर्शन हो सके इसके लिए भी समुचित व्यवस्था करते हुए स्वयंसेवक की तैनाती की गई है। संध्याकाल महाआरती की गई Shivratri 2025

18/07/2025

हर शिशु के लिए नवजात श्रवण जांच (Newborn Hearing Screening) अत्यंत आवश्यक है। जन्म के बाद से लेकर शुरुआती वर्षों तक के बच्चों में सुनने की समस्या पाई जा सकती है, लेकिन वे अपनी समस्या को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकते। ऐसे में यदि समय रहते बहरेपन या श्रवण क्षमता में कमी का पता नहीं लगाया गया, तो बच्चे की भाषा विकास, संप्रेषण और सामाजिक व्यवहार पर गंभीर असर पड़ सकता है। इसी आवश्यकता को समझते हुए श्री जगदंबा धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय एवं अंध विद्यालय के ऑडियोलॉजी विभाग में नवजात एवं बाल्यावस्था के बच्चों के लिए नवजात श्रवण जांच की सेवाएं नियमित रूप से उपलब्ध कराई जा रही हैं। यह जांच पूरी तरह से सुरक्षित, दर्दरहित और कुछ ही मिनटों में पूरी की जा सकती है।यदि आपके परिवार में कोई नवजात शिशु है, तो समय रहते उसकी श्रवण जांच अवश्य कराएं।
अधिक जानकारी व परामर्श के लिए संपर्क करें
:Helpline – 9784778864,
श्रीमती मंशा परमार मिगलानी ,
ऑडियोलॉजिस्ट एवं स्पीच थेरेपिस्ट,
श्री जगदंबा धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय एवं अंध विद्यालय (ऑडियोलॉजी विभाग)

गुरुर्ब्रह्मा, गुरुर्विष्णु गुरुर्देवो महेश्वर:।गुरुर्साक्षात् परब्रह्म तस्मै श्री गुरुवे नम।। परम पूज्य श्री स्वामी ब्र...
10/07/2025

गुरुर्ब्रह्मा, गुरुर्विष्णु गुरुर्देवो महेश्वर:।
गुरुर्साक्षात् परब्रह्म तस्मै श्री गुरुवे नम।।
परम पूज्य श्री स्वामी ब्रह्मदेव जी महाराज Swami Brahmdev Ji Maharaj गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं l आपका सानिध्य, आपका अनुग्रह, आपका मार्गदर्शन, आपका आशीर्वाद सदैव यूं ही मिलता रहे, यही कामना है l Shri Jagdamba Andhvidhyalya Institution Sri Ganganagar Rajasthan

स्वामी ब्रह्मदेव जी महाराज के पावन सानिध्य में समाना मंडी (पंजाब) में गुरु पूर्णिमा महोत्सव 10 जुलाई 2025  सुबह 7:00 बजे...
09/07/2025

स्वामी ब्रह्मदेव जी महाराज के पावन सानिध्य में समाना मंडी (पंजाब) में गुरु पूर्णिमा महोत्सव 10 जुलाई 2025 सुबह 7:00 बजे श्री अग्रवाल धर्मशाला समाना मंडी पंजाब में बड़े धूमधाम एवं श्रद्धा भाव से आयोजित किए जा रहे हैंl संगत द्वारा परम पूज्य स्वामी ब्रह्मदेव जी महाराज एवं उनके परम शिष्य स्वामी निजानंद जी महाराज जी का सामना पहुंचने पर पुष्प वर्षा से जोरदार स्वागत किया गयाl जगदंबा आश्रम समाना के सभी सेवक गुरु पूर्णिमा महोत्सव की तैयारी में जोर शोर से लगे हुए हैं*

श्री जगदंबा अंध विद्यालय में स्थित श्री जगदंबा दंत चिकित्सालय के डॉ.जसमोहन सिंह का भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल...
08/07/2025

श्री जगदंबा अंध विद्यालय में स्थित श्री जगदंबा दंत चिकित्सालय के डॉ.जसमोहन सिंह का भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के NHSRC में राष्ट्रीय बाहयं सहायक के रूप में सूचीबद्ध होने पर बहुत-बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं Sri Jagdmba Andhvidhyalya Institution Sri Ganganagar Rajasthan

07/07/2025

Admission Alert !! श्री जगदंबा अंध विद्यालय गंगानगर द्वारा संचालित Shri Jagdamba Education and Research Institute (RJ002) महाविद्यालय में डीएड विशेष शिक्षा Special Education आरसीआई (Rehabilitation Council of India) द्वारा मान्यता प्राप्त hearing impaired and visually impaired (HI/VI)(दृष्टि बाधितर्थ एवं श्रवण बाधितर्थ) कोर्स में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 12 जुलाई 2025 हैl किसी भी विषय में 50% अंकों से 12वीं पास स्टूडेंट RCI की वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, पिछले कई वर्षों से इस महाविद्यालय Code RJ 002 में अध्ययन प्राप्त करके अनेकों विद्यार्थी सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं में अपनी सेवाएं दे रहे हैं इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आप इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं Website Sjeri.com Helpline 154-2464077,2464458

03/07/2025

बारिश के दिनों में अपनी आंखों का ख्याल कैसे रखें? Dr. Garima Gupta (Eye Specialist) Sri Jagdamba Charitable Eye Hospital, Andhvidhyalya Shri Ganganagar, Rajasthan Helpline 9784778864

Happy National Doctor's Day *नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान देने वाले  अंधविद्यालय के सभी डॉक्टर्स का आभ...
01/07/2025

Happy National Doctor's Day *नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान देने वाले अंधविद्यालय के सभी डॉक्टर्स का आभार Sri Jagdmba Charitable Eye Hospital Andhvidhyalya Institution Sri Ganganagar Rajasthan

योगः समत्वं उच्यते। योग का अर्थ है, समानता और संतुलन : स्वास्थ्य सिर्फ शारीरिक नहीं है, योग मन और आत्मा को भी पोषित करता...
21/06/2025

योगः समत्वं उच्यते। योग का अर्थ है, समानता और संतुलन : स्वास्थ्य सिर्फ शारीरिक नहीं है, योग मन और आत्मा को भी पोषित करता है, अपने शरीर को स्वस्थ रखें, अपने मन को शांत करें - प्रतिदिन योग का अभ्यास करें। International Yoga Day

श्री गंगानगर के विधायक श्री जयदीप बिहाणी अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर आज श्री जगदंबा अंध विद्यालय गंगानगर में पहुंचेl उन्...
17/06/2025

श्री गंगानगर के विधायक श्री जयदीप बिहाणी अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर आज श्री जगदंबा अंध विद्यालय गंगानगर में पहुंचेl उन्होंने स्वामी ब्रह्मदेव जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त कर शिष्टाचार भेंट कीl*

श्री जगदम्बा अंधविद्यालय श्रीगंगानगर एवं राजस्थान ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क समर कैंप अ...
20/05/2025

श्री जगदम्बा अंधविद्यालय श्रीगंगानगर एवं राजस्थान ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क समर कैंप अंध विद्यालय में चलाया जा रहा हैl स्वामी निजानंद जी की अध्यक्षता में उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया , इस अवसर पर स्वामी निजानंद जी महाराज ने कहा कि शारीरिक एवं मानसिक संतुलन के लिए योग महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता हैl अब छुट्टियों के दिन है l इसीलिए ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को इस समर कैंप का लाभ उठाना चाहिएl कैंप के पहले दिन लगभग 100 बच्चे (जूडो /योगा) के शामिल हुए। कार्यक्रम में देवेंद्र मित्तल, हरमिंदर सिंह जाखड़, मालचंद योगी, श्रीमती विभा जी एवं सतनाम सिंह द्वारा समर कैंप के बारे में जानकारियां दी गईl समर कैंप दिनांक 19 मई से 15 जून तक सुबह 7 से 9 बजे वा शाम 5 से 7 बजे तक लगातार चलता रहेगा। Free Yoga Camp

Address

Hanumangarh Road
Sri Ganganagar
335001

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 10am - 1pm

Telephone

+911542464358

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Andhvidyalaya Ganganagar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Andhvidyalaya Ganganagar:

Share