13/12/2025
श्री जगदंबा अंध विद्यालय का स्थापना दिवस महोत्सव आज श्री अंध विद्यालय में प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गयाl संस्थापक स्वामी ब्रह्मदेव जी महाराज ने स्थापना दिवस के अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दीl स्वामी निजानंद जी महाराज के सानिध्य में जगदंबा माता मंदिर में पूजन अर्चन किया गयाl दृष्टि बाधित बच्चों ने 101 बार हनुमान चालीसा के पाठ कियाl इस अवसर पर श्री जगदंबा अंध विद्यालय प्रांगण फूल, रंग-बिरंगे गुब्बारे एवं पेंटिंग से विशेष रूप से सजाया गयाl प्रात काल 10:00 बजे दिव्यांग बच्चों द्वारा मार्च पास्ट परेड करते हुए स्वामी जी का स्वागत कियाl श्री जगदंबा अंध विद्यालय के दृष्टिबाधित विद्यार्थियों श्री जगदंबा मूकबधिर विद्यालय के मूकबधिर विद्यार्थियों एवं श्री जगदंबा एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट के प्रशिक्षणार्थियों एवं श्री जगदंबा धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय के स्टाफ द्वारा सामूहिक रूप से रेड कार्पेट पर स्वामी ब्रह्मदेव जी महाराज को पुष्प वर्षा करते हुए श्री जगदंबा माता मंदिर में लाया गयाl स्वामी ब्रह्मदेव जी महाराज ने प्राचीन श्री जगदंबा माता मंदिर प्रार्थना की उन्होंने बताया कि श्री जगदंबा अंध विद्यालय स्थापना से पूर्व यहां पर सिर्फ यह मंदिर थाl आज जो कुछ भी है मां भगवती की कृपा श्री गंगानगर वासियों के सहयोग, एवं स्नेह से ही यह सब कुछ संभव हुआ हैl मुख्य कार्यक्रम श्री जगदंबा अंध विद्यालय के प्रांगण में रखा गयाl यहां पर स्वामी निजानंद जी महाराज ने स्वामी ब्रह्मदेव जी महाराज का तिलक लगाकर अभिनंदन कियाl ब्राह्मणों द्वारा मंगलच्चारण श्लोक पढ़े गएl इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों ने केक काटकर खुशियां मनाई गईl स्वामी ब्रह्मदेव जी महाराज ने संस्थान के 45 वर्ष पूर्ण होने पर संस्थान से जुड़े हुए हर एक सहयोगी, स्टाफ कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया उन्होंने 13 दिसंबर 1980 कि उस घड़ी का स्मरण कियाl आज से 45 वर्ष पूर्व ऐसा ही दिन था और यही समय था उनके पूज्य गुरुदेव संत बाबा करनैल दास जी महाराज ने यहां अंध विद्यालय का नींव पत्थर रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया कि यह अंध विद्यालय एक दिन बहुत बड़ा वटवृक्ष संस्थान बनेगा आज संतों के वचन पूर्ण हुएl उन्होंने उस दिन उनके द्वारा लिए गए अपने संकल्प को दोहराया कि दृढ़ इच्छा शक्ति एवं लगन से दूसरों की सेवा और कल्याण के प्रति लिया गया संकल्प हमेशा पूर्ण होता है सारी प्रकृति एवं भगवान स्वयं उसकी सहायता के लिए लग जाते हैंl अंध विद्यालय संस्थान आज इस संकल्प का जीता जागता प्रमाण हैl उन्होंने अपने परम शिष्य स्वामी निजानंद जी के नेतृत्व में श्री जगदंबा अंध विद्यालय की आगे निरंतर सफलता का आशीर्वाद दियाl स्वामी निजानंद जी महाराज ने स्वामी ब्रह्मदेव जी महाराज का आशीर्वाद लेते हुए विश्वास जताया कि आपकी कृपा दृष्टि एवं मार्गदर्शन से श्री जगदंबा अंध विद्यालय एक संस्थान नहीं बल्कि यज्ञशाला है l यहां का हर एक सदस्य मानव सेवा और कल्याण में सच्ची श्रद्धा से कर्म के माध्यम से सेवा करके आहुतियां डाल रहा हैl उन्होंने संस्था77 के हर सहयोगी का आभार व्यक्त कियाl इस अवसर पर संस्थान से जुड़े सदस्य एवं शहर के वरिष्ठजन उपस्थित रहेl सभी के लिए अल्पाहार का आयोजन किया गया*