Abhijit Sultanpuri

  • Home
  • Abhijit Sultanpuri

Abhijit Sultanpuri एक सामान्य प्राणी|ईश्वर की अमानत! साहित्य अनुष्ठान का अनुयायी!

तेरे ख़्वाबों में मुहब्बत  की दुहाई  दूंगाजब कोई और न होगा तो दिखाई दूंगाकोई इंसान नज़र आए तो बुलाओ उसेमैं इस दौर में उस...
19/11/2024

तेरे ख़्वाबों में मुहब्बत की दुहाई दूंगा
जब कोई और न होगा तो दिखाई दूंगा
कोई इंसान नज़र आए तो बुलाओ उसे
मैं इस दौर में उसे जीने की बधाई दूंगा

कमर

प्रश्न, अयोध्या जाने का मन हैउत्तर, राम से मिलने का मन है!शबरी के फल खाने का मन हैपिछड़ों से फिर मिलने का मन हैसब रिश्तो...
07/02/2024

प्रश्न, अयोध्या जाने का मन है
उत्तर, राम से मिलने का मन है!

शबरी के फल खाने का मन है
पिछड़ों से फिर मिलने का मन है
सब रिश्तों में मिश्रण अवयव
त्याग तपस्या करूण नयन है

उत्सुकता में सब आनन-फानन है
उत्तर राम से मिलने का मन है

चहुंओर जटायु आतुरता का
बानर,केवट की चातुरता का
थोड़ा सा बदलाव करो तुम
अग्निपथ पर कलम कविता का

वही मुहावरा वही बिभीषन,आलिंगन है
उत्तर राम से मिलने का मन है

राम शक्ति ही सबकी विनय है
बदल गया भूगोल सही समय है
त्रेता, द्वापर ,सत, कलयुग पर
मानवता का फिर अभिनय है

कहो! रावणों अब क्या? प्रण है!
उत्तर राम से मिलने का मन है

Abhijit Sultanpuri

21/09/2023

तीन टिकट और महाविकट एक कहावत इतना गम
मात-पिता और गुरु में उलझी है ये सारी सृष्टि नियम
उठती है उंगली दूजे पर अक्सर तीन हमारी ओर सदा
चलो मिला तीनों का उत्तर साफी, गिट्टक और चिलम

कितने रोधी अवरोधी हो पर देख विरोधी का संगम
तन संन्यासी होने को आतुर लेकिन मन है चकित भ्रम
महफ़िल महफ़िल धुआं धुआं आखिर इसने कर डाला
स्वर्ग धरा सब एक करेगी साफी, गिट्टक और चिलम

तिलक धारियों टोपी वालों सच कहता हूं खुदा कसम
नफ़रत के इस दौर में देखो अपनी अपनी नग्न फिल्म
मेरे साथ चलो तुम भी और कविता का सानिध्य करो
सब परिभाषित कर देगी ये साफी, गिट्टक और चिलम

सुरापान से अतिशोभित वसुधा के सब दृश्य अनूपम
देवलोक भी आतुर है जपता सत्यम शिवम सुंदरम
किंचित न संदेह करो तुम जरा पास आकर बैठो
तुम्हें चुनौती दे देगी ये मेरी साफी, गिट्टक और चिलम

अंतिम सत्य मान सुन ले लिख कागज ले हाथ कलम
रिश्ते नाते प्यार वफा सब टूट चुका दुनिया का दम
कितना भी अन्वेषण कर लो जले सभी इक तीली में
राख हुए अनुबंध तुम्हारे साफी, गिट्टक और चिलम

इतने मृदुभाषी इस जग में बात बात पर राम कसम
नया नहीं फिर भी ये जग मिथ्याओ का अद्भुत संगम
राम तुम्हारे होने का भय है राज त्याग वनवास चलो
वहीं मिलेगा फिर सिंहासन साफी गिट्टक और चिलम

Abhijit Agrahari

 #मणिपुर_______________________चौड़ी सड़कों परछातियों को चौड़ी करने वालोंजरा एक नजर डालो तो सहीउन तमाम "छप्पन इंची" छाति...
22/07/2023

#मणिपुर
_______________________
चौड़ी सड़कों पर
छातियों को चौड़ी
करने वालों
जरा एक नजर डालो तो सही
उन तमाम "छप्पन इंची" छातियों पर.....
जिसकी एक एक बूंद का हमारे पौरुष कर्जदार है
चकनाचूर कर दिया उसे
तुम्हारी मात्र हवस की भूख ने
दबे कुचले तपको की तरह

क्या हुआ..??
खुद की छातियां आत्मघाती हो गई
या
अपने पौरुष के दमखम को देखकर
छातियां,,चौड़ी ,,नहीं कर पाए तुम

वाकई गजब
कभी नारों से पैमाइश
तो कभी दुशासन वाली निगाहें
विश्व की छातियां मसलने
का सलीका...
सहसा इन छातियों की दुर्दशा

इस वीभत्स रस का सेवन करने वाले
नरपिशाचों
क्या छातियों का कोई स्टेडियम नहीं..?
कोई मैदान नहीं,, कोई मानक नही
सरे राह यूं ही मशल दिए जाते हैं
आखिर इसका जिम्मेदार कौन‌,, है??

मुझे लगता है
छातियां नेताओं और नरभक्षियो
के भाषणों और शोषणों की
आभारी रहेगी....
____________ Abhijit Agrahari

हे माधव कितने और कबूतर है..?हे चक्र सुदर्शन खोल तर्जनी न्यायतले आडम्बर हैहर बार वही शिशुपाल खड़ा गाली सौ के ऊपर हैदुशासन...
17/09/2022

हे माधव कितने और कबूतर है..?
हे चक्र सुदर्शन खोल तर्जनी न्यायतले आडम्बर है
हर बार वही शिशुपाल खड़ा गाली सौ के ऊपर है
दुशासन भी चीरहरण कर अब अट्टहास करता है
श्याम तेरी गलियों में वह भरसक प्रयास करता है
योगी है तू योगेश्वर है धरा गगन का ईश्वर है??
हे माधव कितने और कबूतर है..?
युधिष्ठिर तो धर्मराज है राजधर्म में मस्त मिले
शकुनि के पासे तो अमरीका से अश्वस्त मिले
अर्जुन का गांडीव धनुष अहंकार में डूब गया
लक्ष्मन से उम्मीद रही उनसे भी मन ऊब गया
अब कैसे मैं मानूं तुझको वीरभूमि का सावरकर है??
हे माधव कितने और कबूतर है...???
बलशाली तो भीम रहे पर न्यायप्रकिया तोड़ दिया
बलदाऊ तो अपने थे दुर्योधन ने क्यूं जोड़ लिया
पुत्रमोह के कई सिपाही दशरथ शांतनु दोण मिले
मित्रमोह के धनी सुदामा कैसे दुर्योधन-कर्ण मिलें
मूकधरा का वाचाली है या आज यहां निरूत्तर है.....??
हे माधव कितने और कबूतर है..??
अंगुलिमाल बाल्मीकि सत्संगी कहीं महात्मा बुद्ध मिले
कहीं आचरण के बड़बोले उच्चारण में गिद्ध मिले
सारा खेल तुम्हारा है प्रश्न खड़े क्यूं कण-कण में है
राम नहीं है जगत में क्या जितना प्रेम कि रावण में हैं
साधुवेश के सभी अराधक क्यूं इन्हें बनाते विस्तर हैं..??
हे माधव कितने और कबूतर है...??
वह कुरूक्षेत्र का महाप्राण जहां गीता तुमने वाची है
वह अग्नि ज्वाल की महापरीक्षा सीता जिसकी साक्षी है
इतिहासों के कालखंड से मन मेरा अवरूद्ध हुआ है
रावण से अल्प मेरा विभीषण से भीषण युद्ध हुआ है
युद्धकला का मृग है या दिव्यपांच्य का वृहद स्वर हैं..??
हे माधव कितने और कबूतर है......???
Abhijit sultanpuri

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Abhijit Sultanpuri posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Abhijit Sultanpuri:

  • Want your practice to be the top-listed Clinic?

Share