
24/03/2025
Gathiya (Arthritis)अगर आपके घुटनों, कूल्हों, हाथ व शरीर के अन्य किसी जोड़ पर दर्द होता है, तो समझ लीजीये कि आपको गठिया की परेशानी है. गठिया की बीमारी से परेशान लोगों को इतना भयानक दर्द होता है, कि वे बैचैन हो जाते है. दर्द को कोई स्पष्ट कारण नहीं है, और फिर ये धीरे धीरे गठिया का रोग बन जाता है. आज के समय में ये बहुत आम बीमारी है, जो किसी भी प्रकार से हो सकती है. साधारण शब्दों में कहा जाये तो अगर आपके एक या एक से अधिक जोड़ों में दर्द व् सुजन रहती है तो आप गठिया रोग से पीढित है.
गठिया के लक्षण (Gathiya rog lakshan)- दर्द के साथ साथ कुछ और लक्षण होते है, जैसे
सुजन,
जोड़ो के आस पास लाल होना,
शरीर के उस हिस्से को हिलाने में तकलीफ होना,
जकड़न.
गठिया में तकलीफ इतनी बढ़ जाती है कि ये शरीर के जोड़ो को छुने से भी दर्द का अहसास होता है. गठिया का रोग मुख्यतः 100 से ज्यादा प्रकार का होता है. गठिया हलके से गंभीर स्तिथि में अलग होता है.
गठिया का कारण (Gathiya / Arthritis rog karan) –
गठिया शरीर में यूरिक एसिड के बढ़ जाने से भी होता है. यह वह विषेला पदार्थ है जिसे शरीर, मूत्र के माध्यम से बाहर निकाल देता है. इस प्रक्रिया को करने में किडनी मुख्य भूमिका निभाती है. जब किडनी अपना काम सुचारू रूप से नहीं करती है, तब ये पदार्थ शरीर में ही इक्कठा होने लगता है. और फिर ये जोड़ो में जाकर दर्द का कारण बनता है. यह रोग अनुवांशिक भी होता है, मतलब परिवार के एक सदस्य से दुसरे में जाता है.