28/10/2017
** एक ग़रीब.शख़्स **
•
एक ग़रीब शख़्स की शादी निहायत हसीन-ओ-जमील औरत से हो गई।
उस औरत के हुस्न की सबसे बड़ी वजह उसके लंबे घने स्याह बाल थे,
जिनकी फ़िक्र सिर्फ़ उसे ही नहीं बल्कि उन दोनों को रहती थी।
एक दिन बीवी ने अपने शौहर से कहा कि "कल वापसी पर आते हुए रास्ते में दुकान से एक कंघी तो लेते आना, क्योंकि बालों को लंबे और घने रखने के लिए उन्हें बनाना सँवारना बहुत ज़रूरी है। और फिर मैं कितने दिन हमसायों से कंघी माँगती रहूंगी.?
"ग़रीब शख़्स के पास एक क़ीमती घड़ी थी जिसकी चैन टूटी हुई थी, उसने अपनी बीवी से माज़रत करली और बोला: मेरी तो अपनी घड़ी की चैन टूटी हुई है, मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं कि उसे ठीक करवा सकूँ, तो मैं भला कंघी कैसे ला सकता हूँ...। तुम कुछ दिन मज़ीद हमसाइयों की कंघी से गुज़ारा करो, जब पैसे होंगे तो ले आउंगा!
"बीवी अपने शौहर की मजबूरी को समझ रही थी, इसलिए ज़्यादा इसरार नहीं किया।
उस शख़्स ने उस वक़्त तो बीवी को चुप करवा दिया, लेकिन फिर अंदर ही अंदर अपने आपको कोसने लगा कि, मैं भी कितना बद-बख़्त हूँ कि अपनी अहेलिया की एक छोटी सी ख़ाहिश भी पूरी नहीं कर सकता।
दूसरे दिन वो घड़ियों की दुकान पर गया, और अपनी क़ीमती घड़ी को औने-पौने दामों में बेची, और उससे मिलने वाले पैसों से एक अच्छी सी कंघी ख़रीदी, और बड़ी राज़-दारी से छिपा कर घर की तरफ़ रवाना हुआ। उसने सोचा घर जा कर बीवी को तोहफ़ा दूंगा तो वो बहुत ख़ुश होगी। जब वो घर गया तो क्या देखा उसकी बीवी ने अपने लंबे बाल कटवा दिए थे। और मुस्कुराते हुए उसकी तरफ़ देख रही थी।
उस शख़्स ने हैरत से पूछा: "ये क्या-किया तुमने, अपने बाल क्यों कटवा दिये.?, पता है वो तुम्हारे ऊपर कितने ख़ूबसूरत लगते थे.?
"बीवी बोली: "कल जब आपने कहा कि आपके पास घड़ी ठीक करवाने के
पैसे भी नहीं हैं तो मैं बहुत अफ़्सुर्दा हो गई।
चुनाँचे आज मैं क़रीब के ब्यूटी पार्लर पर गई थी, वहाँ अपने बाल बेच कर आपके लिए ये घड़ी की चीन लाई हूँ...।
"जब उस शख्स ने अपनी बीवी को कंघी दिखाई तो फर्त-ए-जज़बात में दोनों की आँखें नम हो गईं...।
•
प्यार सिर्फ़ कुछ देने और लेने को ही नहीं कहते, बल्कि प्यार एक क़ुर्बानी और इसार का नाम है,
जिसमें अक्सर अपनी ख़ाहिशात और जज़बात को सिर्फ़ इसलिए क़ुर्बान कर दिया जाता है ताकि रिश्तों का तक़द्दुस और अहतिराम बरक़रार रहे...।
•
पोस्ट ज़रूर पढ़ें और शेयर करें..
•
दीन की बातें और इस्लाम के बारे में अहम् बातों से रूबरू होने के लिए हमारे इस पेज को ज़रूर लाइक करे,