
13/03/2023
*दातों संबंधी जानकारी*
अगर बच्चों मे दूध के दांत आ चुके है और बच्चा फिर भी अंगूठा चूसने की आदत से ग्रसित है या आदत छूटी नही है तो बच्चे के दांत टेढ़े मेढ़े या ज्यादा बाहर आ सकते है जिससे भविश्य मे उसके चेहरे पर असर पड़ता हुआ दिख सकता है.
अतः ये आदत छुड़वाने के लिए ध्यान दे.
अगर फिर भी दांत टेढ़े मेढ़े या बाहर आ चुके है तो दांत के डॉक्टर की सलाह ले और उचित समय पर उपचार करवाये जिससे बच्चे के चेहरे को और भी बेहतर और आकर्षक बनाया जा सकता है.
धन्यवाद!
डॉ. अनुराग आर्यन
*टिप्पणी* - यह जानकारी मात्र लोगों को जागरूक करने के लिए है.