25/09/2025
यूपी के मिर्जापुर में रहने वाली विवादित बिरहा गायिका सरोज सरगम के बारे में कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. पुलिस के मुताबिक, सरोज सरगम और उसका पति राममिलन बिंद हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई बन चुके हैं. राजवीर सिंह यादव नाम के लेखक के संपर्क में आने के बाद उन्होंने आपत्तिजनक वीडियो बनाने शुरू किए.
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की रहने वाली बिरहा गायिका सरोज सरगम और उसके पति की गिरफ्तारी के बाद अब उनके साथियों पर भी शिकंजा कसा गया है. पुलिस ने बिरहा मंडली के 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, सरोज सरगम द्वारा मां दुर्गा पर आपत्तिजनक गाना सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था. वीडियो को बनाने और अपलोड करने का काम गायिका का पति राममिलन बिंद करता था.