
16/02/2024
डीएनवाईएस कोर्स (DNYS Course) क्या है कैसे करे पूरी जानकारी
दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की डीएनवाईएस कोर्स क्या है (What is DNYS Course in Hindi) डीएनवाईएस कोर्स कैसे करे पूरी जानकारी (How to DO DNYS Course in Hindi) डीएनवाईएस कोर्स करने की योगयता क्या होना चाहिए (Eligibility For DNYS) डी एन वाई एस कोर्स करने के बाद करियर स्कोप (Career scope in DNYS Course) तो आज में आपको पूरी डिटेल्स में बताऊंगी.
दोस्तों आज के समय में सभी लोग चाहते हैं कि वह मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहें. आज हर एक देश और हर सरकार अपने स्वास्थ विभाग को और मजबूत बनाने के लिए बहुत से काम कर रहे हैं. हमारे प्रकृति में जो जड़ी बूटी मौजूद है वह हमारे बहुत जटिल रोगों का इलाज कर सकते हैं और बहुत से ऐसे रोगों का इलाज करती हैं जिनका का इलाज होना मुश्किल है।
दोस्तों आजकल लोग एलोपैथिक दवाइयों का इस्तेमाल बहुत कम करने लगे क्योंकि एलोपैथिक दवाइयां के कारण कुछ कुछ side effect होने लगा जिसके कारण उनके शरीर को और भी नुकसान हो होता है।इसलिए आज के समय में naturopathy में बहुत ही अच्छे अवसर है क्योंकि यह क्षेत्र अभी बहुत ज्यादा विकसित नहीं हुआ है और इस क्षेत्र में अभी बहुत रिसर्च होने बाकी है बहुत से काम होने बाकी है इसलिए इस क्षेत्र में युवाओं को बहुत अच्छा अवसर प्राप्त होगा।
दोस्तों नेचुरोपैथी के द्वारा इलाज करना सस्ता भी हो जाता और कारगर भी हो जाता है क्योंकि उनकी दवाइयों का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है और यह बहुत जल्दी असर करती है।
हमारे देश की सरकार इस क्षेत्र में बहुत ही काम कर रही है ताकि लोग इस क्षेत्र में आए और इस क्षेत्र की नई नई चीजों को खोजें ताकि हमारा स्वास्थ्य विभाग और मजबूत हो।
सरकार आज इस क्षेत्र से संबंधित बहुत से course करवा रही हैं ताकि लोग इन course को करें और इस क्षेत्र के बारे में जाने और इस क्षेत्र में अच्छे से काम करें और अपना भविष्य बनाएं. आज मैं इस क्षेत्र से संबंधित एक ऐसे हि course के बारे में आपको बताऊंगी जिसे करके आप इस क्षेत्र में जा सकते हैं।
डीएनवाईएस का फुल फॉर्म है (Full Form Of DNYS) Diploma in Naturopathy and yoga science.
DNYS course में आपको प्राकृतिक पद्धति द्वारा रोगों का इलाज करने सिखाया जाता है। इस course में आपको प्राकृतिक में मौजूद जड़ी बूटियों के बारे में बताया जाता है जिसके द्वारा इलाज कर सकते हैं।यह प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति पर आधारित कोर्स है। यह आयुष मंत्रालय के अंतर्गत आता है। इस कोर्स के अंतर्गत आपको जड़ी बूटियों, फल, सब