Ayurveda & Unani

Ayurveda & Unani Natural Remedies & Medicines ( Ayurvedic & Unani Medicines and Formulations)

04/04/2024

कफ नाशक शरबत

जिन लोगों को कफ और बलगम की शिकायत रहती है वो ये शरबत बना कर आजमाएं जरूर फायदा होगा ।।

अंजीर 100 ग्राम
काली किशमिश 100 ग्राम
बनाफसा फूल 100 ग्राम
मुलहटी 50 ग्राम
पानी 1 लीटर

सारी चीजों को रात भर भिगो कर रखें । सुबह उबाल कर जब 400 ग्राम तक रह जाए तब छान कर उसमे150 ग्राम शकर मिला कर
उबाल कर शरबत बना लें।।

20 ml थोड़े से गरम पानी में मिला कर लें।। साथ में सीतोपलादी चूर्ण और लवंगादी चूर्ण 125 –125 मिलीग्राम दोनों में से ले कर इस शरबत के साथ लें।।

कैसी भी नई पुरानी खांसी को ठीक करता हे।
सुकी खानी में बहुत उपयोगी ही।।

हमारे यहां हर तरह की बीमारियों का इलाज रीजनेबल और आयुर्वेदा एक्सपर्ट्स के द्वारा मरीज की 360 डिग्री एनालिसिस करके मरीज की पूरी संतुष्टि के साथ किया जाता हे।

HM RAFE PHARMACEUTICALS

Surat ,Gujarat

hakeemrafe@gmail.com

7043237360

WhatsApp group joining link

30/03/2024

केश रसायन चूर्ण

काले तिल 50 ग्राम
ब्रह्म दंडी पंचांग 50 ग्राम
लोह भस्म 10 ग्राम
भृंग राज 50 ग्राम
काली मूसली 50 ग्राम
गोरख मुंडी 50 ग्राम
चॉबचीनी 50 ग्राम

सारी चीजों का बारीक चूर्ण करके उसमे लोह भस्म मिला देना हे।।

सुबह भूखे पेट 10 ग्राम घी और शक्कर के साथ खा कर ऊपर से दूध पीना हे ।।

ये दवा लंबे समय तक खाने से बाल काले और घने हो जाते हैं ।। सफेद बालों की जड़ों में असर कर के उनको पुनः काला करता हे। साथ में खून और वीर्य को भी बढ़ाती है ।। सौंदर्य को बढ़ाता है। सुजाक को ठीक करता हे। शरीर को हष्ट पुष्ट करता हैं।।।

हमारे यहां हर तरह की बीमारियों का इलाज रीजनेबल और आयुर्वेदा एक्सपर्ट्स के द्वारा मरीज की 360 डिग्री एनालिसिस करके मरीज की पूरी संतुष्टि के साथ किया जाता हे।

HM RAFE PHARMACEUTICALS

Surat ,Gujarat

hakeemrafe@gmail.com

7043237360

WhatsApp group joining link

29/03/2024

स्त्री रोगों (women problems) के लिए पूरा आयुर्वेदिक और इफेक्टिव कोर्स

हमने अपने यहां
महिलाओं से संबंधित सारी बीमारियों के लिए इस कोर्स को डिजाइन किया है जिसमे स्त्रीयों को होने वाली सारी बीमारियों को कवर किया है जैसे मासिक ज्यादा या कम आना , या बिलकुल भी ना आना या बहुत तकलीफ से आना , बच्चेदानी या अंडादानी में कोई गांठ ,रसोली का बनना, महिलाओं के रिप्रोडक्टिव हार्मोन्स में असंतुलन, PCOD, अंडे का मैच्योर न होना जिस से बच्चे होने में कोई समस्या हो, महिलाओं में खून की कमी ,सुस्ती ,चिड़चिड़ापन,गुस्सा,दिमाग की कमजोरी ,शारीरिक कमजोरी, leucorrhoea (कमर धुलना, चिकनाहट का जाना नीचे के रास्ते) सांस फूलना,बहुत जल्दी थकान लगना, मोटापा,बाल झड़ना , चेहरे का रंग फीका पड़ जाना , किसी भी काम में मन ना लगना, इन सारी बीमारियों में स्त्रीयों के लिए ये कोर्स बहुत ही इफेक्टिव हे ।7 दिनों में ही आप को बहुत अच्छा इंप्रूवमेंट दिखने लगेगा ।। स्त्रीयों में अगर उनका मासिक रेगुलर और ठीक ठाक रहता हे तो ये कई सारी मानसिक और शारीरिक बीमारियों से उनको बचा कर रखता हे और लंबे समय तक उनको सुंदर रखता हे ।।।

हमारे यहां हर तरह की बीमारियों का इलाज रीजनेबल और आयुर्वेदा एक्सपर्ट्स के द्वारा मरीज की 360 डिग्री एनालिसिस करके मरीज की पूरी संतुष्टि के साथ किया जाता हे।

HM RAFE PHARMACEUTICALS

Surat ,Gujarat

hakeemrafe@gmail.com

7043237360

WhatsApp group joining link

Heart attack due to Myocardial infarction, atherosclerosis, hyperlipidemia, coronary artery disease,  ( हर्ट अटैक, शरीर ...
21/03/2024

Heart attack due to Myocardial infarction, atherosclerosis, hyperlipidemia, coronary artery disease, ( हर्ट अटैक, शरीर में कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना , बायपास सर्जरी, स्टेंट इंप्लांटेशन

आज के दौर में गलत खान पान और फैक्ट्रीज के कुकिंग ऑयल की वजह से दिल की बीमारियों का बढ़ना और शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा का बढ़ना और दिल की रगों का ब्लॉक होना और परिणाम रूप हर्ट अटैक आ कर मृत्यु हो जाना आम होता जा रहा है ।। जवानों से ले कर बड़ी उम्र वाले लोगों में सब ये समस्या आम हो रही है ।। ये दवा आप के दिल ( ह्रदय) की बंद रगों को खोल कर पूरी बॉडी में चर्बी और फैट्स को कम करके अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाती है साथ ही में ह्रदय के myocardial cells को मजबूत करती हे ।। जो लोग खून के गाढ़े हो जाने से परेशान है मतलब खून में फैट का प्रमाण बढ़ गया है तो उनमें खून को पतला करके आप के दिल को स्वास्थ्य रखती हे।।।

२०० से ३०० ml पानी में ३ से ४ ग्राम दारचिनी का पाउडर डाल कर उबालें और हल्का गरम रह जाने पर इस दवा में से १५ ml उस कहवा में मिला कर सुबह सुबह नहार मुंह सेवन करें।। १५ दिनों में आप को रिजल्ट मिल जाए गा और शरीर में इंप्रूवमेंट दिखने लगे गा।।

१ –१ कैप्सूल सुबह शाम भूखे पेट हल्के गरम पानी से लें ।।

हमारे यहां हर तरह की बीमारियों का इलाज रीजनेबल और आयुर्वेदा एक्सपर्ट्स के द्वारा मरीज की 360 डिग्री एनालिसिस करके मरीज की पूरी संतुष्टि के साथ किया जाता हे।

HM RAFE PHARMACEUTICALS

Surat ,Gujarat

hakeemrafe@gmail.com

7043237360

WhatsApp group joining link

https://chat.whatsapp.com/HVFRBCbN4OaEmHpIpjy4Xx

20/03/2024

सौभाग्यादि वटी ( स्त्रीयों में मासिक संबंधित बीमारियों के लिए)

सुहागा ( जिस को भुन कर फुला दिया गया हो) 10 gram
शुद्ध हीरा कसीस 10 gram
काली मिर्च. 30 gram
भुनी हुई हींग 10 gram
अजवाइन. 20 gram
एल्वा. 50 gram

सब को बराबर मिला कर कूट कर एलोवेरा के रस में घूंट कर 125 मिलीग्राम की गोलियां बना लें ।।।

से गोली पानी के साथ

यदि किसी स्त्री को मासिक साफ नहीं आता ,या मासिक के समय असहनीय दर्द होता है, समय पर नहीं आता, या मासिक में कोई विकार ( इंफेक्शन) होता हे,या कमर में दर्द रहता है, या पेट साफ नहीं होता तो इन सारी बीमारियों को दूर करने में ये गोलियां बहुत ही लाभदायक है।।

अगर लंबे टाइम तक ये दवा लेनी पड़े तो रोज रात को 2 गोली सौंफ के अर्क के साथ लें और अगर दस्त ( लूज मोशन ) जैसा लगे तो मात्रा कम कर के 1 गोली कर दें।।

हमारे यहां हर तरह की बीमारियों का इलाज रीजनेबल और आयुर्वेदा एक्सपर्ट्स के द्वारा मरीज की 360 डिग्री एनालिसिस करके मरीज की पूरी संतुष्टि के साथ किया जाता हे।

HM RAFE PHARMACEUTICALS

Surat ,Gujarat

hakeemrafe@gmail.com

7043237360

WhatsApp group joining link

19/03/2024

अकसीर मुकव्विये बाह

ये दवा हाजमे की ताकत ( digestive power ) को बहुत ही ज्यादा तेज करती है ।। और कुव्वते बाह (उत्तेजना, libido,sexual desire) को बे हद बढ़ा देती है ।। जिन लोगों को महीनों तक सेक्सुअल फीलिंग्स , और चाहत नही होती उनके लिए अल्टीमेट सॉल्यूशन हे।। पूरे शरीर को भरपूर एनर्जी प्रदान करता हे ।। खून की कमी को दूर करता हे । ठंडे प्रकृति वालों के लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन है।। डायबिटीज से उत्पन्न शारीरिक कमजोरी को जड़ से दूर करता हे ।। पेशाब को कंट्रोल करता हे ।। और भी कई अनगिनत फायदे हे।।

नुस्खा
कुश्ता शंगरफ शुद्ध 10 gram
कुश्ता फौलाद फर्स्ट क्लास 50gram
कुश्ता बारा सिंघा 50 gram
कुश्ता बैजा मुर्ग 20 gram
कुश्ता मरजान 10 gram
माल कंगनी का रस 200 gram

सब दवाओं को माल कंगनी के रस में खरल ( घिस, पिस) करें। जब बिल्कुल सुख कर पाउडर हो जाए तो किसी एअर टाईट शीशी में भर दे।।

खुराक: २५० मिलीग्राम दवा सुबह और २५० मिलीग्राम शाम को मलाई या मक्खन में डाल कर लें।।
H।M। Rafe
Contact number
7043237360

18/03/2024

रोचक वटी

धनिया। 50 ग्राम
सुंठ। 20 ग्राम
अजवाइन। 20 ग्राम
तज। 10 ग्राम
छोटी हरड़। 30 ग्राम
सिंधव नमक। 20 ग्राम
सत लिमू। 20 ग्राम
ज़िरा। 50 ग्राम
चित्रक। 20 ग्राम
खुलंजन। 20 ग्राम
आंवला। 30 ग्राम
नौशादर 20 ग्राम
शुद्ध हींग। 10 ग्राम

सब का बारीक चूर्ण बना लें और फिर काली किशमिश 400 ग्राम ले कर उसमे से बीज निकाल लें।। ऊपर वाले पाउडर को उस किशमिश में कूट कर घुंट कर बैर के बराबर गोलियां बना लें।।

2 गोली पानी के साथ या ऐसे ही खा लें।।

ये गोलियां जिन लोगों को भूख नहीं लगती उनमें भूख को जगाती हैं।। खाने की तरफ रुचि बढ़ाती हैं।। पेट में गैस और अफारा की शिकायत को दूर करती हैं।।
पेट को साफ करती और साफ रखती हैं।। पेट की चर्बी को दूर करती हैं ।।शरीर के वैट मैनेजमेंट में उपयोगी हैं।।


हमारे यहां हर तरह की बीमारियों का इलाज रीजनेबल और आयुर्वेदा एक्सपर्ट्स के द्वारा मरीज की 360 डिग्री एनालिसिस करके मरीज की पूरी संतुष्टि के साथ किया जाता हे।

स्किन डिजीज जैसे एक्ने, पिंपल्स, ब्लेमिश, डार्क स्पॉट्स, डार्क सर्कल्स, रिंकल्स, दाद, खाज, खुजली, जैसी बीमारियों का इलाज १०० परसेंट satisfaction के साथ किया जाता हे

HM RAFE PHARMACEUTICALS

Surat ,Gujarat

hakeemrafe@gmail.com

7043237360

WhatsApp group joining link

स्पर्म बूस्टर कैप्सूल्स यदि आप अपनी स्पर्म क्वालिटी और क्वांटिटी को को ले कर परेशान है, स्पर्म में किसी प्रकार के विकार ...
17/03/2024

स्पर्म बूस्टर कैप्सूल्स

यदि आप अपनी स्पर्म क्वालिटी और क्वांटिटी को को ले कर परेशान है, स्पर्म में किसी प्रकार के विकार या कमी से आप को बच्चें नही हो रहे हैं तो ये कैप्सूल्स आप को १०० प्रतिशत फायदा करेगी इन कैप्सूल्स का रेगुलर सेवन आप के स्वास्थ्य को अनगिनत लाभ प्रदान करता हे।।
अन फायदों मे से कुछ निम्न लिखित हैं।।।🔢

1⃣ ये आप के वीर्य मक्खन की तरह गाढ़ा करती है।
2⃣ वीर्य में मौजूद शुक्राणुओं ( s***ms) की क्वालिटी और क्वांटिटी को बढ़ाती है जिस से निसंतान लोगों की गोद में भी बच्चों की बहार आती है।।
3⃣ ये आप के लिंग की हाइपर सेंसिटिविटी को दूर करके आप के दिमाग को कंट्रोल करके टाइमिंग के प्रोब्लम को दूर करती हे और लंबे समय तक सेक्स का आनंद देती है।।
4⃣ सुस्त और ढीले लिंग में जान डाल कर उसको सख्त और कड़ा करके संभोग के बीच लिंग के ढीले हो जाने को दूर करती हे।।

5⃣ शरीर में ताकत डालती है , हड्डियों और जोड़ों के दर्द और मांशपेशियों के दर्द को दूर करती हे ।।
6⃣खून बढ़ाती है, दिमाग की कमजोरी को दूर करती हे ,इसका नियमित सेवन सर्दी जुकाम और सरदर्द में लाभकारी है।। किसी भी प्रकार की न्यूरोलॉजिकल वीकनेस को दूर करती हे।।
7⃣बालों को पोषण दे कर काला और घना करती हे।।
8⃣ बड़ी उम्र में सेक्स की तरफ रुचि खत्म हो जाती है ये उस रुचि को दो बार उत्पन्न करके फिर से जवानी सा जोश पैदा करती हे।।
9⃣सबसे बड़ी बात ये है के ये बहुत ज्यादा पॉकेट फ्रेंडली है, जो आम बाजार में मिलने वाली दवाओं की तुलना में रिलायबल और इफेक्टिव हे।।


हमारे यहां हर तरह की बीमारियों का इलाज रीजनेबल और आयुर्वेदा एक्सपर्ट्स के द्वारा मरीज की 360 डिग्री एनालिसिस करके मरीज की पूरी संतुष्टि के साथ किया जाता हे।

स्किन डिजीज जैसे एक्ने, पिंपल्स, ब्लेमिश, डार्क स्पॉट्स, डार्क सर्कल्स, रिंकल्स, दाद, खाज, खुजली, जैसी बीमारियों का इलाज १०० परसेंट satisfaction के साथ किया जाता हे

HM RAFE PHARMACEUTICALS

Surat ,Gujarat

hakeemrafe@gmail.com

7043237360

WhatsApp group joining link

https://chat.whatsapp.com/HVFRBCbN4OaEmHpIpjy4Xx

15/03/2024

लबूब कबीर विथ एक्स्ट्रा अंबर और मुश्क

३३ हर्ब्स (जड़ी बूटियों) से बना ये माजून अपने आप में एक जनरल टॉनिक है।। शरीर में सुस्ती, कमजोरी, थकान, को दूर करता हे । मन को शांत कर के दिमाग के कंसंट्रेशन को एक जुट करता हे ।न्यूरॉन्स को स्ट्रॉन्ग कर के मेमोरी पावर को बढ़ाता हे। डिप्रेशन में फायदेमंद है।। दिल में फड़क , डर, ऐंक्जाइटी, को दूर करता हे ।। दिल की बीमारियों से बचाता है। बॉडी बिल्डिंग और gym के शौकीन लोगों के लिए नेचुरल स्टीरॉयड जैसा काम करता हे। मसल्स और हड्डियों की डेंसिटी को बढ़ाता हे।। बालों को पोषण दे कर उनमें काले पन को मेनटेन करता हे। जोड़ों और हड्डियों के दर्द को दूर करता हे। कमर दर्द और साइटिका जैसी न्यूरोलॉजिकल वीकनेस और डिसऑर्डरस को ठीक करता हे।। उस के और भी अनगिनत फायदे हे जो आप को चौंका देंगे।। सर के बालो से ले कर पैरों तक ये एनर्जी को बनाता है ।। सेक्सुअल हेल्थ को इंप्रूव करता हे इरेक्टाइल डिस्फंक्शन को दूर करता हे जो बहुत बड़ा प्रॉब्लम हे और वीर्य को गाढ़ा करता हे

H।M Rafe

7043237360

अगर आप  के चेहरे पे एक्ने, पिंपल्स, हाइपर पिगमेंटेशन, ब्लेमेशिस,ओपन पोर्स, ऑयली स्किन, क्लॉग पोर्सहै, या आप के शरीर में ...
15/03/2024

अगर आप के चेहरे पे एक्ने, पिंपल्स, हाइपर पिगमेंटेशन, ब्लेमेशिस,ओपन पोर्स, ऑयली स्किन, क्लॉग पोर्सहै, या आप के शरीर में कही दाद, खाज, खुजली, से परेशान है , खून की खराबी से स्किन डिजीज हो रहे है।। तो ये दवा आप के खून को शुद्ध कर के पूरे शरीर को किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट के डिटॉक्सिफाई करे गी।। चेहरे और शरीर के रंग को निखारती है।। शादी से पहले यदि आप को अपने आउटर अपीयरेंस को फेयर और क्लीन करना ही तो महेंगे महेंगे फेशियल करने की बजाए आप हमारा (कंप्लीट स्किन केयर ) प्रोडक्ट्स आजमाएं जो आप को अंदर और बाहर दोनों से क्लीन करे गा और परमानेंट करेगा ).

hakeemrafe@gmail.com
070432 37360

09/03/2024

शिलाजीत गुगूल वटी

शिलाजीत
स्वर्ण भस्म
अभ्रक भस्म
लौह भस्म
शुद्ध गुगुल
सुहागा ( जो भुन कर फूला दिया गया हो)

सारी दवाओं और जड़ी बूटियों को १० –१० ग्राम ले कर भृंग राज का रस डाल कर ३ दिन तक खरल में पीस कर घूंट कर १२५ मिलीग्राम की गोलियां बना लें।।

सुबह शाम एक एक गोली दूध के साथ सेवन करें।।।

ये दवा Night fall (स्वप्न दोष), early discharge, timing, problem( शीघ्र पतन),शुक्रस्त्राव (s***matorrhea),पेशाब में चिकास जाना, गर्मी, कमजोरी,दिमाग की कमजोरी,पेशाब की गर्मी ,
शरीर की शक्ति को बढ़ाती है और कॉन्फिडेंस बनाती है।।।


हमारे यहां हर तरह की बीमारियों का इलाज रीजनेबल और आयुर्वेदा एक्सपर्ट्स के द्वारा मरीज की 360 डिग्री एनालिसिस करके मरीज की पूरी संतुष्टि के साथ किया जाता हे।

स्किन डिजीज जैसे एक्ने, पिंपल्स, ब्लेमिश, डार्क स्पॉट्स, डार्क सर्कल्स, रिंकल्स, दाद, खाज, खुजली, जैसी बीमारियों का इलाज १०० परसेंट satisfaction के साथ किया जाता हे

HM RAFE PHARMACEUTICALS

Surat ,Gujarat

hakeemrafe@gmail.com

WhatsApp group joining link

21/10/2023

रोगने जुंदबेदस्तीर ( लिंग पेनिस के लिए )

मर्दों के बाह्य ( extarnal) सेक्सुअल ऑर्गन में लिंग का एक विशेष महत्व है।। इसी से जीवन की उत्पत्ति करने वाले वीर्य और शुक्राणु ( semen and s***m) स्त्री की रिप्रोडक्टिव ऑर्गन ( गर्भाशय, uterus) में पहुंचते हैं। साथ ही साथ इस का स्वास्थ पुरुष और स्त्री दोनो के लिए सेक्सुअल डिजायर पूरा करने के लिए जरूरी है ।। यदि लिंग में तनाव नहीं आता या संभोग ( sexual in*******se) के बीच तनाव खत्म हो जाता है तो ये मर्द की मर्दानगी पे प्रश्न चिन्ह है और दोनो साइड से संतुष्टि प्राप्त न होने से बाहरी जीवन में भी तनाव हो जाता है ।। और मेंटल डिस्कंफर्ट का कारण बनता है ।। ये समस्या बहुत ज्यादा हस्थमैथुन ( ma********on) से उत्पन्न होती है ।। जिस में नीली रगें उभर आती हे और लिंग में कड़ापन( tightness) खत्म हो जाती हे और लिंग का आकार भी टेढ़ा हो जाता हे ।। तो में आज आप को एक शानदार मसाज ऑयल के बारे में बताऊंगा जो आप के लिंग में ब्लड सर्कुलेशन को सुचारू रूप से कर के उसमे जान डाल देगा और लोहे के रॉड के समान वो सख्त हो जाए गा ।। तो चलते ही नुस्खे की और

मालकांगनी ऑयल 5 ml
जुंदबेदस्तर ऑयल 5 ml
बेर बूटी ऑयल 5 ml
खरातीन ऑयल 5 ml
सांढा ऑयल 5ml
रोगन बैजे मुर्ग 5ml
Goat testies extract 5 ml

रात को सोते समय हल्का गरम लिंग पे सिर्फ ऊपर और दोनों साइड मसाज करें।। लिंग का अगला हिस्सा और निचले हिस्से में मसाज ना करें।। लिंग की जड़ में विशेष रूप से मसाज करें।। और ऊपर से पान का पत्ता बांध लें।।

H।M।Rafe

7043237360

Address

Surat

Telephone

+917043237360

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ayurveda & Unani posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Ayurveda & Unani:

Share