04/04/2019
नयनसुख ऑय ड्राप
नेत्र शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अवयव है। सांसारिक कार्यो को संपूर्णतः सम्पन्न करने के लिए नेत्र सर्वाधिक महत्वपूर्ण अवयव है। अतः नेत्रों का योग्य पोषण और रक्षण अत्यंत आवश्यक प्रक्रिया है। हम सभी को ज्ञात है की बढ़ती उम्र के साथ आँखों की रोशनी भी कमजोर होने लगती है। यघपि आज के आधुनिक युग में रोजमर्रा के जीवन में टी. वी. कम्प्यूटर, स्मार्ट फ़ोन इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से निकलने वाली हानिकारक ब्लू लाइट तथा प्रदूषित वायु के संपर्क में आने के फलस्वरूप कम उम्र में ही हमारी आँखें क्षतिग्रस्त हो जाती है।
नयनसुख ड्राप प्राकृतिक जड़ी बूटियों से बना पूर्णतः आयुर्वेदिक योग है। नयनसुख ड्राप में उपस्थित गुलाब पत्र का अर्क अपने शीतल गुण द्वारा नेत्रों को दैनंदिन तनाव तथा जलन से राहत प्रदान करता है। पुनर्नवा, तुलसी, भृंगराज एवं चक्षुष्य जैसे घटक अपने एंटी ऑक्सीडेंट गुण द्वारा आँखों की सूजन को कम कर नेत्र कला तथा कोशिकाओं के स्वास्थ का वर्धन करते है। टंकण दर्दशामक एवं जीवाणुविरोधी प्रभावयुक्त है। साथ ही कपूर और पोटेशियम अलुमिनियम सल्फेट आखो को आद्रता तथा शीतलता प्रदान करते है। नयन सुख ऑय ड्राप का इस्तेमाल करने से तुरंत नेत्रदाह कम होकर, नेत्रों का तनाव क्षणों में कम हो जाता है तथा नेत्र स्त्राव बढ़ जाने से नेत्रों में उपस्थित दूषित द्रव्यों का परिमार्जन हो जाता है। नयनसुख ड्राप का नियमित प्रयोग नेत्रों को शीतल, तनावरहित एवं स्वच्छ बनाए रखता है।
प्रयोग विधि:दिन में २ बार नयनसुख ऑय ड्राप के १ - २ बूदें आँखों में डालें
Pack of 2 available
Asmi herbal remedies
9821879850