Health BLOCK Badagaon Tikamgarh

Health BLOCK Badagaon Tikamgarh Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Health BLOCK Badagaon Tikamgarh, Medical and health, Tikamgarh.

*9 अगस्त 2024 को आर जी कर मेडिकल कॉलेज में ऑन ड्यूटी मेडिकल रेजिडेंट महिला डॉक्टर के साथ अमानवीय व्यवहार कर उनकी नृशंस  ...
16/08/2024

*9 अगस्त 2024 को आर जी कर मेडिकल कॉलेज में ऑन ड्यूटी मेडिकल रेजिडेंट महिला डॉक्टर के साथ अमानवीय व्यवहार कर उनकी नृशंस हत्या कर दी गई।*

*इस घटना से पूरा चिकित्सा विभाग अत्यधिक दुखी एवमअपनी सुरक्षा पर डरा हुआ एवम भयभीत हैं। इस घटना ने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत दिन-रात कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारी की सुरक्षा पर एक बहुत बड़ा सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। इस घटना। से समस्त अधिकारी कर्मचारियो का अपनी सुरक्षा के प्रति विश्वास अत्यधिक कम हुआ है।*

*इस हृदय विदारक घटना के विरोध में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ा गांव के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों ने संस्था पर स्वास्थ्य सेवाएं बंद कर पीड़िता के लिए न्याय प्रदान करने एवम घटनाएं न हो उसके लिए स्वास्थ्य संस्थायों पर उचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा की मांग की ताकि कर्मचारी भयरहित माहौल में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा सके।*

*इस घटना के विरोध स्वरूप आज सभी अधिकारी कर्मचारियों ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर एवं मोमबत्ती जलाकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया एवं मृत आत्मा की शांति एवं उनके प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने के लिए के लिए दो मिनट का मौन धारण किया।*

20/06/2024
*श्रीमान कलेक्टर महोदय जिला टीकमगढ़ के निर्देशानुसार एवं श्रीमान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला टीकमगढ़ के मा...
11/03/2024

*श्रीमान कलेक्टर महोदय जिला टीकमगढ़ के निर्देशानुसार एवं श्रीमान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला टीकमगढ़ के मार्गदर्शन में पूर्व निर्धारित कार्ययोजना अनुसार दिनांक 11 मार्च 2024 से ग्राम स्तर पर वयस्क बीसीजी टीकाकरण सत्रों का आयोजन प्रारंभ किया गया। किसमे आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा पूर्व में किए गए सरकार सर्वे अनुसार पात्र हितग्राहियों का उनकी सहमति पश्चात वयस्क बीसीजी टीकाकरण कर तत्काल पोर्टल एंट्री पश्चात हितग्राहियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।।*
*निर्धारित पात्रता अनुसार पात्र इच्छुक हितग्राही अपने निकट की संस्था पर जाकर वयस्क बीसीजी टीकाकरण से लाभांवित हो सकते हैं।*

*बड़ागांव संस्थाे लक्ष्या कार्यक्रम अंतर्गत राष्ट्री य मूल्यांाकन पश्चाकत राष्ट्री य स्तमर पर गुणवत्ता  प्रमाणन (Quality...
01/12/2023

*बड़ागांव संस्थाे लक्ष्या कार्यक्रम अंतर्गत राष्ट्री य मूल्यांाकन पश्चाकत राष्ट्री य स्तमर पर गुणवत्ता प्रमाणन (Quality Certified) प्राप्तक करने में हुई सफल*

अपर सचिव एंव मिशन निदेशक राष्ट्री य स्वाfस्य्ष् मिशन, भारत सरकार दिल्लीा के अर्द्वशासकीय पत्र क्रं/डीओएन एनएचएसआरसी/सीयू/23-24/एमपी दिनांक 27 अक्टू बर 2023 के द्वारा संस्थाप बड़ागांव को इस मूल्यांरकन में राष्ट्रीरय स्तंर पर गुणवत्ता प्रमाणन (Quality Certified) प्राप्तस करने पर बधाई दी है। इस पत्र के साथ विस्तृेत रूप से बिदुवार प्रसव कक्ष मूल्यांलकन की जानकादी दी गई है। लक्ष्य कार्यक्रम अंतर्गत गुणवत्ता प्रमाणन (Quality Certified) हेतु प्रदेश में बड़ागांव सीएचसी सहित मात्र सात संस्था्ऐं ही चयनित हुई है।

मातृ मृत्यु और नवजात शिशु मृत्यु में कमी लाने,, प्रसव के दौरान एवम प्रसव पश्चात स्वास्थ सेवा की गुणवत्ता में सुधार लाने हेतु भारत सरकार द्धारा विकसित लक्ष्य कार्यक्रम के National Assessment हेतु राष्ट्र स्तरीय टीम ने दिनाँक 08 सितंबर 2023 को सामुदायिक स्वास्थय केंद्र बड़ागांव का निर्धारित मापदंडों पर मूल्यांकन किया था। इस दल में डॉ एस गुरु प्रसाद एवम डॉ पी बलारमैथी शामिल थी। दल द्वारा संस्था के प्रसव कक्ष द्वारा दी जा रहीं सुविधाएं, उनके व्यवस्थापन और रिकॉर्ड संधारण का निर्धारित मापदंडों पर विस्तृत रूप से मूल्यांकन किया था।

संस्था की इस सफलता पर डॅा शांतनु दीक्षित खण्ड चिकित्साी अधिकारी सामु स्वा। केन्द्रक बड़ागांव द्वारा श्रीमान कलेक्टीर महोदय जिला टीकमगढ़ एंव श्रीमान मुख्या चिकित्साए एंव स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी जिला टीकमगढ़ को उनके मार्गदर्शन एंव समर्थन हेतु संस्थाश द्वारा आभार प्रकट करते हुए भविष्यी में भी अन्यं संस्थाेओं पर और बेहतर सुविधाऐं उपलब्ध कराते हुए राष्ट्री य स्तडर पर इसी प्रकार की सफलता प्राप्ते करने का विश्वायस दिलाया। साथ ही परिणाम के लिए जिला स्तररीय अधिकारियों एंव विकासखण्ड एंव संस्थास के समस्तब अधिकारियों एंव कर्मचारियों को उनकी मेहनत, समर्पण एंव सफल प्रयासों के लिए धन्यसवाद एंव शुभकामनाऐं प्रकट की।

ज्ञात हो कि विकासखण्ड् बड़ागांव अंतर्गत संस्था सीएचसी बड़ागांव एंव उप स्वाय केन्द्र् अमरपुर, नन्नी्टेहरी एंव पठा भी भारत सरकार के NQAS कार्यक्रम अंतर्गत राज्य स्तरीय मूल्यांकन में सफल होकर राष्ट्रीय मूल्यांकन हेतु चिन्हांकित एवम सीएसचसी बड़ागांव कायाकाल्प मूल्यांकन में भी राज्य स्तर पर पुरुस्कृत हो चुकी है।

*NQAS नेशनल असेसमेंट टीम द्वारा विकासखण्‍ड बड़ागांव अंतर्गत किया तीन उप स्‍वा केन्‍द्र पठा,अमरपुर एंव नन्‍नीटेहरी का किय...
01/11/2023

*NQAS नेशनल असेसमेंट टीम द्वारा विकासखण्‍ड बड़ागांव अंतर्गत किया तीन उप स्‍वा केन्‍द्र पठा,अमरपुर एंव नन्‍नीटेहरी का किया मूल्‍यांकन*

भारत सरकार द्वारा निर्धारित राष्‍ट्रीय मापदण्‍ड अनुसार उप स्‍वा केन्‍द्र (हेल्‍थ वेलनेस सेटर) पर स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं की गुणवत्‍तापूर्ण उपलब्‍धता, राष्‍ट्रीय कार्यक्रमों एंव योजनाओ के सुचारू क्रियान्‍वयन एंव कर्मचारियों की कार्यक्षमता वृद्धि हेतु भारत सरकार द्वारा विकसित NQAS मापदण्‍ड अनुसार नेशनल असेसमेंट टीम द्वारा विकासखण्‍ड बड़ागांव के पठा, नन्‍नीटेहरी एंव अमरपुर उप स्‍वा केन्‍द्र का भ्रमण किया।

नेशनल असेसमेंट टीम में लोक स्‍वास्‍थ्‍य एंव परिवार कल्‍याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चयनित प्रतिनिधि डॅा मुश्‍ताक अहमद डार (जम्‍मू कश्‍मीर) एंव डॅा पार्थ प्रीतम गुहा (पश्चिम बंगाल) द्वारा दिनांक 30 अक्‍टूबर 23 को उप स्‍वा केन्‍द्र पठा, 31 अक्‍टूबर 23 को उप स्‍वा केन्‍द्र नन्‍नीटेहरी एंव 01 नवंबर 23 को उप स्‍वा केन्‍द्र अमरपुर का असेसमेंट किया गया। श्रीमान कलेक्‍टर महोदय जिला टीकमगढ़ के निर्देशन NQAS मापदण्‍ड अनुसार विकासखण्‍ड की संस्‍थाओं का उन्‍नयन किया गया है। असेसमेंट में जिला स्‍तर से श्रीमान मुख्‍य चिकित्‍सा एंव स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी जिला टीकमगढ़ डॅा शोभाराम रोशन, जिला स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी प्रथम एंव जिला कार्यक्रम प्रबंधक जिला टीकमगढ़ डॅा पी के माहौर, जिला सीपीएचसी कंसलटेंट, जिला एम एण्‍ड ई एंव जिला समन्‍वयक Madhya pradesh CINI Team सम्मिलित रहें।

असेसमेंट पूर्व उप स्‍वा केन्‍द्र के पूर्ण व्‍यवस्‍थापन, आईईसी प्रदर्शन, कर्मचारियेां की कौशलवृद्वि एंव रिकार्ड संधारण हेतु Madhya pradesh CINI Team की जिला समन्‍वयक सुश्री सौम्‍या श्रीवास्‍तव सहित Madhya pradesh CINI Team की राज्‍य स्‍तरीय टीम द्वारा दो चरणों में मार्गदर्शन एंव सहायता प्रदान की गई। नेशनल असेसमेंट हेतु चयन Madhya pradesh CINI Team द्वारा तीन चरणों में मूल्‍यांकन द्वारा किया गया जिसमें जिला टीकमगढ की 200 से अधिक संस्‍थाओं में से केवल विकासखण्‍ड बड़ागांव की तीन संस्‍था चयनित हुई।

इसके पूर्व भी सामुदायिक स्‍वा केन्‍द्र बड़ागांव कायाकल्‍प अंतर्गत राज्‍य स्‍तरीय पुरूष्‍कार और लक्ष्‍य एंव NQAS नेशनल असेसमेंट हेतु चयनित हो चुकी है।
डॅा शांतनु दीक्षित खण्‍ड चिकित्‍सा अधिकारी सामु स्‍वा केन्‍द्र बड़ाग्रांव के द्वारा जिला स्‍तरीय अधिकारियों एंव Madhya pradesh CINI Team जिला समन्वयक सुश्री सौम्‍या श्रीवास्‍तव एंव राज्‍य स्‍तरीय Madhya pradesh CINI Team की पूरी टीम को मार्गदर्शन एंव सहायता प्रदान करने हेतु आभार प्रकट किया। साथ ही विकासखण्‍ड बड़ागांव अंतर्गत स्‍वास्‍थ्‍य संस्‍थाओं पर निर्धारित मापदण्‍डानुसार स्‍वा सेवाओं की गुणवत्‍तापूर्ण व्‍यापक उपलब्‍धता सुनिश्चित कर राष्‍ट्रीय स्‍तर पर पुरूष्‍कृत होने पर अधीनस्‍थ अधिकारियों एंव कर्मचारियों को शुभकामना एंव बधाई दी।

दिनांक 30 सितंबर 2023 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव अंतर्गत जिला चिकित्सालय टीकमगढ़ में महिला नसबंदी शिविर का आ...
01/10/2023

दिनांक 30 सितंबर 2023 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव अंतर्गत जिला चिकित्सालय टीकमगढ़ में महिला नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर यशस्वी खरे सर्जन द्वारा 12 महिलाओं के नसबंदी ऑपरेशन किए गए

12 सितंबर 2023 को कृमि मुक्ति दिवस और जो बच्चे  अनुपस्थिति के कारण छूट जाएं उन्हें ,15 सिंतबर, 2023 को कृमि नियंत्रण की ...
02/09/2023

12 सितंबर 2023 को कृमि मुक्ति दिवस और जो बच्चे अनुपस्थिति के कारण छूट जाएं उन्हें ,15 सिंतबर, 2023 को कृमि नियंत्रण की दवाई खिलाई जाएगी।


 JAI HIND 🇮🇳
13/08/2023


JAI HIND 🇮🇳

स्वस्थ बचपन, सुरक्षित मातृत्वमिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान का शुभारंभ .!
08/08/2023

स्वस्थ बचपन, सुरक्षित मातृत्व

मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान का शुभारंभ .!

माँ का दूध शिशुओं के लिए प्रथम प्राकृतिक आहार है, जो सभी पोषक तत्वों को प्रदान करता है। इस   पर आइये,   को प्रोत्साहित क...
02/08/2023

माँ का दूध शिशुओं के लिए प्रथम प्राकृतिक आहार है, जो सभी पोषक तत्वों को प्रदान करता है। इस पर आइये, को प्रोत्साहित करें।
जन्म के पहले घंटे से 6 माह तक सिर्फ मां का दूध
नवजात के लिए है जीवन रक्षक बूंद

Address

Tikamgarh
472010

Telephone

+919770910515

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Health BLOCK Badagaon Tikamgarh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Health BLOCK Badagaon Tikamgarh:

Share