01/11/2023
*NQAS नेशनल असेसमेंट टीम द्वारा विकासखण्ड बड़ागांव अंतर्गत किया तीन उप स्वा केन्द्र पठा,अमरपुर एंव नन्नीटेहरी का किया मूल्यांकन*
भारत सरकार द्वारा निर्धारित राष्ट्रीय मापदण्ड अनुसार उप स्वा केन्द्र (हेल्थ वेलनेस सेटर) पर स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्तापूर्ण उपलब्धता, राष्ट्रीय कार्यक्रमों एंव योजनाओ के सुचारू क्रियान्वयन एंव कर्मचारियों की कार्यक्षमता वृद्धि हेतु भारत सरकार द्वारा विकसित NQAS मापदण्ड अनुसार नेशनल असेसमेंट टीम द्वारा विकासखण्ड बड़ागांव के पठा, नन्नीटेहरी एंव अमरपुर उप स्वा केन्द्र का भ्रमण किया।
नेशनल असेसमेंट टीम में लोक स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चयनित प्रतिनिधि डॅा मुश्ताक अहमद डार (जम्मू कश्मीर) एंव डॅा पार्थ प्रीतम गुहा (पश्चिम बंगाल) द्वारा दिनांक 30 अक्टूबर 23 को उप स्वा केन्द्र पठा, 31 अक्टूबर 23 को उप स्वा केन्द्र नन्नीटेहरी एंव 01 नवंबर 23 को उप स्वा केन्द्र अमरपुर का असेसमेंट किया गया। श्रीमान कलेक्टर महोदय जिला टीकमगढ़ के निर्देशन NQAS मापदण्ड अनुसार विकासखण्ड की संस्थाओं का उन्नयन किया गया है। असेसमेंट में जिला स्तर से श्रीमान मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी जिला टीकमगढ़ डॅा शोभाराम रोशन, जिला स्वास्थ्य अधिकारी प्रथम एंव जिला कार्यक्रम प्रबंधक जिला टीकमगढ़ डॅा पी के माहौर, जिला सीपीएचसी कंसलटेंट, जिला एम एण्ड ई एंव जिला समन्वयक Madhya pradesh CINI Team सम्मिलित रहें।
असेसमेंट पूर्व उप स्वा केन्द्र के पूर्ण व्यवस्थापन, आईईसी प्रदर्शन, कर्मचारियेां की कौशलवृद्वि एंव रिकार्ड संधारण हेतु Madhya pradesh CINI Team की जिला समन्वयक सुश्री सौम्या श्रीवास्तव सहित Madhya pradesh CINI Team की राज्य स्तरीय टीम द्वारा दो चरणों में मार्गदर्शन एंव सहायता प्रदान की गई। नेशनल असेसमेंट हेतु चयन Madhya pradesh CINI Team द्वारा तीन चरणों में मूल्यांकन द्वारा किया गया जिसमें जिला टीकमगढ की 200 से अधिक संस्थाओं में से केवल विकासखण्ड बड़ागांव की तीन संस्था चयनित हुई।
इसके पूर्व भी सामुदायिक स्वा केन्द्र बड़ागांव कायाकल्प अंतर्गत राज्य स्तरीय पुरूष्कार और लक्ष्य एंव NQAS नेशनल असेसमेंट हेतु चयनित हो चुकी है।
डॅा शांतनु दीक्षित खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामु स्वा केन्द्र बड़ाग्रांव के द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों एंव Madhya pradesh CINI Team जिला समन्वयक सुश्री सौम्या श्रीवास्तव एंव राज्य स्तरीय Madhya pradesh CINI Team की पूरी टीम को मार्गदर्शन एंव सहायता प्रदान करने हेतु आभार प्रकट किया। साथ ही विकासखण्ड बड़ागांव अंतर्गत स्वास्थ्य संस्थाओं पर निर्धारित मापदण्डानुसार स्वा सेवाओं की गुणवत्तापूर्ण व्यापक उपलब्धता सुनिश्चित कर राष्ट्रीय स्तर पर पुरूष्कृत होने पर अधीनस्थ अधिकारियों एंव कर्मचारियों को शुभकामना एंव बधाई दी।