IEC Health Department Tonk

IEC Health Department Tonk Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from IEC Health Department Tonk, Medical and health, Tonk.

तंबाकू मुक्त युवा कैंपेन 2.0 के तहत जयपुर निदेशालय में माननीय डायरेक्टर  आईईसी की अध्यक्षता में कार्यक्रम की समीक्षा बैठ...
10/10/2024

तंबाकू मुक्त युवा कैंपेन 2.0 के तहत जयपुर निदेशालय में माननीय डायरेक्टर आईईसी की अध्यक्षता में कार्यक्रम की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया

03/10/2024

मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के तहत जागरुकता गतिविधियां 4 अक्टूबर से

जयपुर, 3 अक्टूबर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर की पहल पर प्रदेश में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार सुदृढ़ किया जा रहा है। इसी क्रम में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर प्रदेशभर में 4 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह आयोजित कर निर्धारित थीम पर विभिन्न जन-जागरुकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की थीम –इट इज टाईम टु प्रायोरटाईज मेंटल हैल्थ एट वर्क प्लेस- निर्धारित की गयी है।

निदेशक जन-स्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने बताया कि आज के दौर में मानसिक स्वास्थ्य एक बहुत महत्वपूर्ण पहलू है। आज प्रत्येक आयुवर्ग में व्यक्ति अवसाद जैसी विभिन्न मानसिक स्वास्थ्य बीमारियों से ग्रस्त रहने लगा है। लेकिन आज भी मानसिक स्वास्थ्य विषय पर लोग उतनी चर्चा नहीं कर पाते हैं और भविष्य में उनको बड़ी परेशानियों, यहां तक कि आत्महत्या करने पर उतारू हो जाते हैं। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के दौरान राज्य व जिला स्तर पर कार्यालयों, विद्यार्थियों एवं अन्य स्थानों पर चर्चा संगोष्ठियों एवं अऩ्य गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

डॉ. माथुर ने बताया कि 4 अक्टूबर को राज्य व जिला स्तर पर ‘ग्रीन रिबन गेट मीटिंग’ का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर प्रभावशाली व्यक्तों के साथ इस विषय पर चर्चा का आयोजन किया जाएगा। एसएमएस मेडिकल कॉलेज में मनो चिकित्सकों की मौजूदगी में कार्यस्थल पर तनाव प्रबंधन एवं विद्यार्थियों के लिए सकारात्मक मानसिक स्वास्थ्य विषय पर सत्र आयोजित किए जाएंगे। साथ ही राज्य स्तर पर राजकीय महिला पॉलोटेक्निक कॉलेज, राजकीय महाराज संस्कृत महाविद्यालय तथा कनोडिया कॉलेज एवं जिलों में भी सत्र आयोजित किए जाएंगे। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 10 अक्टूबर के अवसर पर विभिन्न हितधारकों की मानसिक स्वास्थ्य विषय में भूमिका विषय पर चर्चा बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कार्य स्थल पर हस्ताक्षर अभियान भी संचालित किया जाएगा।

जिलों में सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को शिक्षण संस्थानों में मानसिक स्वास्थ्य पर वार्ता संगोष्ठी, स्लोगन, पोस्टर व निबंध लेखन तथा विद्यार्थियों के अभिभावकों से संवाद कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।

ऽ 60 दिवसीय टोबेको फ्री यूथ कैंपेन 2.0ऽ तम्बाकु नियन्त्रण जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक संपन्नऽ तंबाकू उत्पादों के दु...
30/09/2024

ऽ 60 दिवसीय टोबेको फ्री यूथ कैंपेन 2.0
ऽ तम्बाकु नियन्त्रण जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न
ऽ तंबाकू उत्पादों के दुष्प्रभावो की जागरूकता हेतु करे सामूहिक प्रयास- सीएमएचओ

द्वितीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव 2024
17/09/2024

द्वितीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव 2024

”स्वास्थ्य दल, आपके द्वार“ अभियान के प्रथम चरण के सफल संचालन हेतु राज्य स्तर से उपनिदेषक मलेरिया, निदेषालय चिकित्सा एवं ...
06/08/2024

”स्वास्थ्य दल, आपके द्वार“ अभियान के प्रथम चरण के सफल संचालन हेतु राज्य स्तर से उपनिदेषक मलेरिया, निदेषालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाये जयपुर श्रीमति निर्मला शर्मा ने सीएमएचओ कार्यालय में अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

टोंक। अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर सीएमएचओ dr Ashok Kumar yadav द्वारा , आयोजित कार्यक्रम में स्कूल विद्या...
31/05/2024

टोंक। अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर सीएमएचओ dr Ashok Kumar yadav द्वारा , आयोजित कार्यक्रम में स्कूल विद्यार्थियों को तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव एवं उनसे संबंधित कानून की जानकारी दी गई।

राज्य नोडल अधिकारी एनयूएचएम डॉ देवेश्वर देव में जिला साआदत अस्पताल का निरीक्षण किया एवं लू ताप घात  अंतर्गत व्यवस्थाओं क...
29/05/2024

राज्य नोडल अधिकारी एनयूएचएम डॉ देवेश्वर देव में जिला साआदत अस्पताल का निरीक्षण किया एवं लू ताप घात अंतर्गत व्यवस्थाओं का जायजा लिया

आज दिनांक 9 मई 2024 को सीएचसी पीपलू और उसकी AWC का ओचक निरीक्षण respected स्टेट मॉनिटर Dr Devindra Sondhi, Dr Gopal Jang...
09/05/2024

आज दिनांक 9 मई 2024 को सीएचसी पीपलू और उसकी AWC का ओचक निरीक्षण respected स्टेट मॉनिटर Dr Devindra Sondhi, Dr Gopal Jangid डीआरसीएचओ, Dr Pawan kumar Hathiwal बीसीएमओ और बीपीओ Javed Ali टोंक द्वारा PMSMA, MCHN Session और ODK Online CHC Monitoring की गई।

9 मई 2024 को सीएचसी पीपलू और उसकी AWC का ओचक निरीक्षण respected स्टेट मॉनिटर Dr Devindra Sondhi, Dr Gopal Jangid डीआरसीए...
09/05/2024

9 मई 2024 को सीएचसी पीपलू और उसकी AWC का ओचक निरीक्षण respected स्टेट मॉनिटर Dr Devindra Sondhi, Dr Gopal Jangid डीआरसीएचओ, Dr Pawan kumar Hathiwal बीसीएमओ और बीपीओ Javed Ali टोंक द्वारा PMSMA, MCHN Session और ODK Online CHC Monitoring की गई।

जलवायु परिवर्तन पर गठित मल्टी-सेक्टोरल स्टेट लेवल टास्क फोर्स की बैठक,ंलू-तापघात से बचाव के लिए विभाग बनायेंगे एक्शन प्ल...
23/04/2024

जलवायु परिवर्तन पर गठित मल्टी-सेक्टोरल स्टेट लेवल टास्क फोर्स की बैठक,ं
लू-तापघात से बचाव के लिए विभाग बनायेंगे एक्शन प्लान

जयपुर, 23 अप्रेल। अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्रीमती शुभ्रा सिंह ने प्रदेश में लू-तापघात की स्थिति से निपटने के लिए संबंधित विभागों को उनसे जुडे़ दायित्वों के लिए एक्शन प्लान बनाने तथा नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग पूर्ण समन्वय के साथ कार्य करते हुए लू एवं तापघात से बचाव के लिए प्रभावी उपाय एवं व्यापक जनजागरूकता गतिविधियांे का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।

श्रीमती शुभ्रा सिंह मंगलवार को शासन सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में जलवायु परिवर्तन पर गठित मल्टी-सेक्टोरल स्टेट लेवल टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। उन्हांेेने कहा कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा प्रदेश में भीषण गर्मी एवं अत्यधिक लू की चेतावनी दी गई है। इसे ध्यान में रखते हुए विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। साथ ही, केन्द्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार लू-तापघात जैसी स्थितियों से निपटने के लिए व्यापक कार्यवाही सुनिश्चित की जानी है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि वन विभाग जंगलों में आगजनी की घटनाओं को रोकने तथा आगजनी से बचाव के लिए आवश्यक उपाय करने के साथ ही वन क्षेत्र में रह रहे परिवारों को जागरूक करें। उन्होंने स्थानीय निकाय विभाग को निर्देश दिये कि राजकीय एवं निजी अस्पतालों के साथ ही अन्य संस्थानों में फायर ऑडिट एवं फायर एनओसी के कार्य को अभियान चलाकर यथाशीघ्र पूरा करें।

श्रीमती सिंह ने कहा कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को लू-तापघात से बचाने के लिए आश्रय स्थल एवं छायादार स्थानों की व्यवस्था सुनिश्चित करें। मनरेगा साइट्स पर श्रमिकों के लिए छाया, पानी एवं मेडिकल किट इत्यादि की पर्याप्त उपलब्धता हो। आमजन को लू-तापघात तथा मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए ग्राम सभाओं में आवश्यक जानकारी दी जाये। लोगों को गर्मीजनित बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक किया जाये।

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की घर-घर तक पहंुच है। वे आमजन को गर्मीजनित बीमारियों के संबंध में आवश्यक जानकारियां उपलब्ध करवाएं तथा बीमारी के लक्षण पाये जाने पर उन्हें उपचार के लिए प्रेरित करने में सहयोग करें। उन्हांेने स्कूलों में नो-बैग-डे के अवसर पर विभिन्न आईईसी गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को गर्मीजनित बीमारियों के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिये। उन्होंने आईईसी एवं अन्य गतिविधियों में एनसीसी व स्काउट-गाइड, एनजीओ, सिविल सोसायटीज इत्यादि संगठनों का सहयोग लेने पर भी बल दिया।

श्रीमती सिंह ने मौसम विभाग को तापमान एवं हीटवेव के संबंध में समय-समय पर अलर्ट जारी करने, आपदा प्रबंधन विभाग को आगजनी व अन्य आपदाओं से निपटने के लिए आवश्यक तैयारियां रखने तथा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को स्वच्छ पेयजल की सुचारू आपूर्ति करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपनी-अपनी गतिविधियों की नियमित मॉनीटरिंग करें और स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना प्रेषित करें।

बैठक में मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, चिकित्सा शिक्षा आयुक्त श्री इकबाल खान, निदेशक जन स्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश माथुर, अतिरिक्त निदेशक अस्पताल प्रशासन डॉ. सुशील कुमार परमार सहित संबंधित विभागों एवं यूनिसेफ के अधिकारीगण मौजूद रहे। ...............

खाद्य व्यापारियों के लिये आयोजित किया गया फोस्टेक प्रषिक्षण षिविर।टोंक, 15 मार्च। राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे विषेष ...
15/03/2024

खाद्य व्यापारियों के लिये आयोजित किया गया फोस्टेक प्रषिक्षण षिविर।

टोंक, 15 मार्च। राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे विषेष अभियान शुद्व आहार मिलावट पर वार के तहत श्रीमान आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण जयपुर श्री इकबाल खाॅन के निर्देषानुसार जिले के मालपुरा उपखण्ड में शुक्रवार दिनांक 15.03.24 को महेष सेवा सदन में प्रातः 11 बजे से राज्य सरकार की 100 दिवसीय गांरटी योजना के अन्तर्गत फूड सैफ्टी स्टैण्डर्ड विभाग दिल्ली और खाद्य सुरक्षा व औषधि नियत्रंण विभाग टोंक के संयुक्त तत्वाधान में खाद्य व्यापारियों का प्रषिक्षण षिविर आयोजित किया गया। षिविर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एस.एस. अग्रवाल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यनारायण गुर्जर व सुरेष कुमार शर्मा एवं राज्य सरकार द्वारा गठित संस्था नेसो के प्रतिनिधी श्री जहाॅगीर नें खाद्य सुरक्षा व मानक अधिनियम के अन्तर्गत निहित प्रावधानों अनुसार खाद्य व्यापारियों को फोस्टेक प्रषिक्षण देकर खाद्य व्यापार के बारे में जानकारी देकर खाद्य व्यापारियों को प्रषिक्षित किया।
षिविर में खुदरा किराणा व्यापार संघ एवं आॅयल इण्डस्ट्रीज एसोसियेषन का सहयोग रहा। षिविर में श्री धीरज कुमार जैन, श्री किषन अग्रवाल, द्वारका प्रसाद आगीवाल आदि उपस्थित रहे।

शुद्व आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत खाद्य अनुज्ञा षिविर में खाद्य/फुटकर व्यापारियों के प्राप्त हुये 338 आवेदन जिसमें ...
05/03/2024

शुद्व आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत खाद्य अनुज्ञा षिविर में खाद्य/फुटकर व्यापारियों के प्राप्त हुये 338 आवेदन जिसमें से मौके पर 68 खाद्य अनुज्ञा लाईसेंस जारी किये गये।

Address

Tonk
304001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when IEC Health Department Tonk posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram