10/12/2025
फेफड़ों के कैंसर से बचाव — जागरूक बनें, सुरक्षित रहें!
क्या आप जानते हैं❓
फेफड़ों का कैंसर भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाला कैंसर है
और इसका सबसे बड़ा कारण— तंबाकू 🚭
सिगरेट, बीड़ी, गुटखा, खैनी… हर रूप में तंबाकू फेफड़ों को धीरे-धीरे जला देता है।
⚠️ तंबाकू = फेफड़ों का कैंसर
तंबाकू में मौजूद हानिकारक रसायन
👉 सांस की नलियों को नुकसान पहुंचाते हैं
👉 फेफड़ों की कोशिकाओं को नष्ट करते हैं
👉 और कैंसर का खतरा कई गुना बढ़ा देते हैं
🛑 अभी भी समय है — तंबाकू को ना कहें!
✔ अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें
✔ फेफड़ों की जांच नियमित कराते रहें
✔ हर रूप में तंबाकू से दूरी बनाएं
💚 स्वस्थ फेफड़े, स्वस्थ जीवन!
फेफड़ों का कैंसर रोका जा सकता है — बस जागरूक होने की जरूरत है।